धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा “पिछड़ा वर्ग परिवर्तन यात्रा” का स्वागत और विचार गोष्ठी का आयोजन एस-52 लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया, महात्मा गांधी हाल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी विकास पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहे, संचालन एस0 एस0 प्रसाद अध्यक्ष उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति ने, आयोजन कृष्णानंद यादव महासचिव ने किया, गोष्ठी में मौलाना अब्बास, सिद्धार्थ मौर्य, राम शरण गौतम, सुभाष चंद एडवोकेट, राम अवतार एडवोकेट, राम प्यारे यादव, मदन सिंह, जितेन्द्र सिद्धार्थ, किशन पाल यादव, हाजी नूर हसन, भानु प्रकाश यादव, डॉ0 अवनीश यादव, डॉ0 अरुणेश यादव, राजेन्द्र यादव एडवोकेट,लक्ष्मी यादव (महासचिव) महिला सभा, डॉ0 अंबेडकर जन कल्याण पारिषद उ0 प्र0 के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया लोगों ने बहुत सराहना की, शिव शंकर यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछड़े, अति पिछड़े, भाई-बहनों को, बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ राजनैतिक रूप से एक जुट होने की आवश्यकता है, तभी आप को हक मिल सकता है, उन्होने केंद्र सरकार से मांग की जन-गणना करवा कर पिछड़ों की गिनती जाति के आधार पर होनी चाहिए, जिससे 52% आबादी से यह पता लग सके कि मेरी जाति के लोगों की कितनी आबादी है इस आधार पर ही जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी भागीदारी के आधार पर सरकार से हर-तरह की मांग पिछड़ों के कल्याण में रख कर उसका लाभ ले सकते हैं, सरकार पिछड़ों को जाति आधारित गिनती में आना-कानी कर रही, इस परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य पिछड़ों की एक जुट कर जागरुकता पैदा कर, राजनैतिक ताकत हासिल कर, उनके अधिकारों की रक्षा कर उन्हें हर क्षेत्र में न्याय दिलवाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि हम संत कबीर, भगवान बुद्ध डॉ0 राम मनोहर लोहिया, जगदेव बाबू कुशवाहा, कर्पूरी ठाकुर, ज्योतिराव फ़ूले, छत्रपति शाहू जी महराज, पेरियार रामा स्वामी, नारायण गुरु बाबा, संत गाडगे, ललई सिंह यादव, राम स्वरूप वर्मा, के विचार से प्रेरणा ले समाज के कमजोर वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना चाहिए तथा राजनैतिक ताकत हासिल करने के लिए एक जुट होकर कार्य करना चाहिए जब सत्ता मध्यम वर्ग और कमजोर वर्ग के पास आएगी तभी आपका भला संभव हो सकता है क्योंकि राजनीतिक ताकत से ही आपका भला होगा मास्टर चाभी से ही सारे ताले खोले जा सकते है, उदासीनता को त्याग, कठिन परिश्रम कर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रहे देवमन यादव, रेनू पुरी, शबाना, इशरत जहां, विनोद यादव, रघुवीर यादव, ठाकुर प्रसाद यादव, राम दुलार, राम नारायण, रहमुद्दीन, रमेश गौतम, गोपाल यादव, विश्वनाथ यादव, राजेश, विजय यादव, फ़ूलचंद पटेल, अली खां, फ़ौजुद्दीन, शमशेर सिंह, सुभाष यादव, रामबृक्ष मौर्य, प्रेम चंद पटेल, हरि किशन, अजय यादव आदि।