Posts

Showing posts from August, 2021

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक  समीक्षा न्यूज  नोएडा। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा,  कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व     गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,  सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप , दीपेंद्र सिंह विहिप, नरेश ठाकुर, रामकुमार तोमर एन एस यादव ,मुकेश यादव , राजेश पंडित,  मोहित तोमर आदि मौजूद रहे

मां दुर्गा मंदिर शिव पार्क में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न

Image
  दीपेन्द्र सिंह— उप सम्पादक समीक्षा न्यूज    नोएडा ।। यतेंद नागर एनक्लेव जीडीए कालोनी तिगडी में बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भांजे अनिल सिंह उपस्थित रहे साथ ही विशिष्ट अतिथियों मे पंकज त्यागी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि , यतेंद नागर पूर्व  भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ,सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, कान्हा जी के बाल रूप का आनंद लिया व झूला झुलाया व गरिमाई उपस्थिती रही ,कार्यक्रम में मनमोहक झांकियों ने सभी का मनमोह लिया सैकड़ो की संख्या में लोगों ने झांकियों का आनंद लिया इस मोकै पर समिति अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा,सूरज सिंह, योगेंद्र सिंह चौहान विहिप,दीपेंद्र सिंह विहिप,रिंकु शाह समाजसेवी,कृष्णा मंडल अध्यक्ष बबलू यादव,प्रबल प्रताप पूर्व जिला महामंत्री,मोहित गोयल,सुशील गुप्ता,नरेश ठाकुर,रामकुमार तोमर एन एस यादव,मुकेश यादव,राजेश पंडित,मोहित तोमर आदि मौजूद रहे

शिव मंदिर व शनि मंदिर बालाजी विहार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मटकी फोड़ने का भव्य कार्यक्रम बालाजी विहार में शिव मंदिर व शनि मंदिर पर आयोजित किया गया।  शिव मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम तथा मटकी फोडने का कार्यक्रम पिछले 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। इस बार का कार्यक्रम मंदिर की देख रेख करने वाले अनुज पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया और युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मटकी फोडी। अनुज पाण्डेय ने मटकी फोडने वालों की सुरक्षा के मद्देनजर मटकी को लगभग 15 फीट की उंचाई पर रखा। साथ ही उनके लिए जमीन पर गददे भी बिछायें गये ताकि कोई गिरे तो चोट ना लग पाये। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से अजय सिंह (मनीष जनरल स्टोर), मुन्ना (ठेकेदार), धनसिंह (सम्पादक समीक्षा न्यूज), संदीप यादव, विक्रम सिंह, राजू सिंह सहित कॉलोनी वासियों ने अपना अहम योगदान ​देते हुए कार्यक्रम को भव्य व आकर्षक बनाया।  कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। वहीं शनि मंदिर पर पहली बार मटकी फोड़ने का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो कि दीप सिंह समाजसेवी के नेतृत्व में किया गया और मटकी

त्रिदिवसीय वेद प्रचार एवं धर्मसंस्थापक योगेश्वर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   आर्य समाज सदैव राष्ट्र हित के कार्यों में अग्रणी भूमिका में दिखाई देता है-देवेन्द्र पाल वर्मा जातिवाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता- विनय आर्य गाजियाबाद। आर्य समाज राजनगर सेक्टर 5 के तत्वावधान में त्रिदिवसीय वेद प्रचार,ऋग्वेदीय यज्ञ एवं धर्मसंस्थापक योगेश्वर कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ऋग्वेदीय यज्ञ के  ब्रह्मा एवं मुख्य वक्ता वैदिक विद्वान आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने बताया योगीराज श्रीकृष्ण का चरित्र अति उत्तम है उन्होंने जीवन में  कोई ऐसा कार्य नहीं किया जो बुरा कार्य हो आज हमें उनके जीवन से उनके गुण कर्म स्वभाव को अपनाने का व्रत लेना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र पाल वर्मा प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री विनय आर्य मंत्री दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा का जिला गाजियाबाद के सभी आर्य समाजों के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया  आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के यशस्वी प्रधान श्री देवेन्द्र पाल वर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि

लोनी मे रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम: रंजीता धामा

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज     देर रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोनी क्षेत्र मे जगह-जगह पर मन्दिर सजाये गये एवं कालोनियों मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी बडे ही हर्षोल्लास से मनायी गयी । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्षेत्र की टीला गांव स्थित मोनू धाम, बेहटा हाजीपुर, रामेश्वर पार्क, बलराम नगर, लाल बाग C ब्लाक, लाल बाग पार्क, 2नं, संगम विहार वार्ड 19, वार्ड 22, सोनिया नगर, विकास कुंज, डाबर तालाब सहित कई कालोनियों में पँहुचकर लोनीवासियों के साथ जन्माष्टमी मनायी । इस अवसर पर रंजीता धामा का महिलाओं ने फूल -माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुये कहा आज देश भर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व बडे ही धूम-धाम से मनाया जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्ण के रूप मे सजाया जा रहा है मंदिरों को लाइटों व फूलों से सजाया गया है बहुत ही सुन्दर- सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन कलाकारों के दूारा किया जा रहा है बडा ही मनोहर दृश्य चारों तरफ दिखायी दे रहे हैं ।  भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप में छोटे-छोटे बच्चे बहुत ही सुन्दर लग रहे हैं

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने किया स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को लेकर प्रयासरत सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा इंदिरापुरम गाजियाबाद निवासी समाजसेवी स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया। उनकी नियुक्ति करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक जितेंद्र बच्चन ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसकी सफलता के लिए जनभागीदारी आवश्यक है और इसमें स्वयं सेवी संस्थाएं कारगर भूमिका निभा रही है महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिक्षित और सशक्त महिलाओं की जरूरत है इसके लिए स्वीटी अग्रवाल को प्रदेश की कमान सौंपी गई है। वहीं इंदु गोयल ने कहा कि स्वीटी अग्रवाल पिछले काफी समय से महिलाओं की आवाज उठाती रही है साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करती रही है  उनके इस अनुभव को देखते हुए संगठन द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिससे महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा सके। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वीटी अग्रवाल ने संगठन द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपे जाने पर संगठन का

पार्षद सरदार सिंह भाटी व रवि भाटी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लिया आशीर्वाद

Image
संवाददाता समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर वार्ड नंबर 37 और वार्ड नंबर 82 में पार्षद सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव ब्यूरो चीफ गाजियाबाद जिला अध्यक्ष गाजियाबाद यदुवंशी महासंघ गाजियाबाद अरून चौधरी जी वार्ड में जाकर प्रभू श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर प्रभू श्री कृष्ण जी के दर्शन किए और रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया। विक्रम ईन्कलेब शालीमार गार्डन मेंन साहिबाबाद में समीर जी ने कार्यक्रम में प्रभु श्री कृष्ण जी की बहुत सुंदर झांकी मनमोहक, बच्चों को देशभक्ति गीत हिन्दुस्तान को मजबूत करने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कमेटी के सभी महानुभावों ने पार्षद श्री सरदार सिंह भाटी जी रवि भाटी जी सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कालीचरण पहलवान जी कैलाश यादव का सम्मान किया। छाबड़ा कालोनी में महिलायों ने कीर्तन कर मन्दिर सजाया और कान्हा जी बहुत ही सुन्दर पालने में मन मोहिनी रुप में सजाया विवेकानन्द ब्लॉग के आर डब्ल्यू ऐ के सभी पदाधिकारी महानुभावों ने मिलकर इस वर्ष मन्दिर बनवाया औ

पार्षद मनोज गोयल ने रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का किया शुभारंभ

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा वैशाली सेक्टर 1 गली नंबर 2 में रोड के दोनों तरफ साइट पटरी के कार्य का शुभारंभ किया गया समाजसेवी केएल शर्मा द्वारा नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया पार्षद मनोज गोयल द्वारा वरिष्ठ लोगों का सम्मान भी किया गया यह कार्य लगभग 12 लाख रुपए की लागत से होना है इस अवसर पर सुभाष राय नरेंद्र वर्मा भाजपा नेता  अवधेश कटियार श्याम सुंदर सिंह शिव शंकर उपाध्याय भूपेंदर  प्रहलाद सिंह कैलाश चंद गोयल अमरजीत सिंह दुग्गल एसके अग्रवाल एनके चौहान संदीप पांडे एससी शर्मा दीपक सचिन अशोक अग्रवाल अमन श्रीवास्तव एके द्विवेदी एस के मिश्रा करतार सिंह सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे

जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं रोटरी सदस्य: सुधीर गोयल

Image
राजेन्द्र सिंह समीक्षा न्यूज  पिलखुवा।  रोटरी क्लब ऑफ  पिलखुवा सिटी के तत्वाधान में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया नेशनल हाईवे स्थित मुद्गल आयुर्वेदिक भवन में लगाए गए हेल्थ चेकअप कैंप में सर्जन .हृदय रोग. मेडिसन से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर टीम द्वारा मरीजों का चेकअप करा कर परामर्श दिया गया आवश्यकता अनुसार मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण की गई कैंप संयोजक डॉक्टर संजीव गोयल ने बताया कि कैंप के माध्यम से 75 लोगों को दवा वितरित की गई जिन्हें आवश्यकता थी उनका ईसीजी भी कराया गया टीम में आए डॉ बीवी सिंह ने मरीजों के ब्लड प्रेशर .शुगर आदि की जांच कर उन्हें उचित  चिकित्सा परामर्श दिया वहीं डॉ मुकेश शर्मा ने मरीजों  का चेकअप कर होम्योपैथिक दवाई वितरित की क्लब द्वारा लगाए गए शिविर को रोटरी क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक गुप्ता सचिन     शर्मा .विपिन प्रताप .शिवकुमार शर्मा आदि ने  आधिकारिक स्तर पर पधार कर  कैंप का निरीक्षण किया तथा मरीजों  की जांच कर चिकित्सा परामर्श देने वाले डॉक्टरों की सराहना की इस अवसर पर क्लब द्वारा उनका आभार प्रकट किया गया इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष सुधीर गोयल ने बताया कि  रो

योगीराज श्री कृष्ण का 5223 वां जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    कुशल राजनेता,कूटनीतिज्ञ व शस्त्र-शास्त्र से परिपूर्ण थे श्री कृष्ण -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य श्री कृष्ण ने जीवन पर्यन्त कोई बुरा कार्य नहीं किया -हरिओम शास्त्री गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान योगीराज श्रीकृष्ण जी का 5223 वां जन्मोत्सव ऑनलाइन सोल्लास मनाया गया । यह कोरोना काल में 272 वां वेबिनार था । वैदिक विद्वान आचार्य हरिओम शास्त्री ने कहा कि आज से लगभग 5222 वर्ष पहले द्वापर युग की समाप्ति पर भारत वर्ष के मथुरा में महात्मा योगीराज   श्रीकृष्ण जी का जन्म हुआ था। योगीराज श्रीकृष्ण जी ने वैदिक मर्यादाओं की रक्षा करने हेतु समस्त दुष्टों और अत्याचारी राजाओं का नाश किया, इस क्रम में उन्होंने अपने सगे मामा कंस का भी विनाश कर डाला। योगीराज भगवान श्रीकृष्ण जी ने "आपत्काले मर्यादा नास्ति" के अपूर्व सिद्धांत का प्रतिपादन किया। उन्होंने वैदिक शास्त्रों के अनुसार श्रीमद्भगवद्गीता जैसे महान आध्यात्मिक ज्ञान ग्रन्थ का उपदेश अत्यंत कठिन समय में युद्धक्षेत्र से पलायन करते हुए अर्जुन को देकर उसे धर्मयुद्ध हेतु प्रेरित किया। अपने उपदेश का महत्व बत

अशोक भारतीय बने भाजपा में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के महानगर सह संयोजक

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। व्यापारी नेता पंडित अशोक भारतीय को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का सह संयोजक महानगर गाजियाबाद बनाया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कार्यालय केजे 77 पर अशोक भारतीय के मनोनयन पर भाजपा अध्यक्ष संजीव शर्मा का आभार प्रकट करते हुए स्वागत अभिनंदन किया। अशोक भारतीय राष्ट्रीय व्यापार मंडल में पश्चिम क्षेत्र के उपाध्यक्ष हैं। स्वागत के दौरान अशोक भारतीय ने कहा वे भाजपा द्वारा दी गई जिम्मेदारी का पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर, प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी, प्रदेश मंत्री अनुज शर्मा,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, मेरठ मंडल अध्यक्ष अजय सिंघल, जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, विरेन्द्र कंडेरे, योगेंद्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना "मन की बात कार्यक्रम"

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। शालीमार गार्डन मंडल के सेक्टर 9 शक्ति केंद्र वार्ड 82 जवाहर पार्क में यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंदर मोदी जी के 80वें "मन की बात कार्यक्रम "सुनने के बाद बूथ संख्या: 698, 699, 700, 701, 702, 703, 704 के सभी बूथ अध्यक्षों को बूथ सत्यापन किट मंडल के प्रभारी योगेश त्रिपाठी द्वारा दी। सभी बूथो सत्यापन किया। मंडल समन्वयक विनय चौधरी महानगर उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष राजन आर्य बाल्मिकि, सेक्टर 9 के संयोजक पूर्व पार्षद विनय चौधरी, गजेंदर व सभी बूथ अध्यक्ष उपस्तिथ रहे। 

विश्व सनातन रक्षक द्वारा उदगम दिवस एवम प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। विश्व सनातन रक्षक ने स्थानीय आई टी. एस कॉलेज मोहन नगर, ग़ज़ियाबाद में उदगम दिवस एवम प्रतीक चिन्ह फरसा वितरण समारोह मनाया जिसका उद्घाटन अतुल गर्ग राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने किया अति विशिष्ठ अतिथि दिनेश गोयल विधायक , महामंडलेश्वर देवेंडरानंद जी महाराज, ज्योतिवाले गुरुजी महामंडलेश्वर राज पाल जी, उदय कौशिक जी चेयरमैन मानसरोवर भवन, जे पी पांडेय, श्री बी एल बत्रा अधिवक्ता, आदि थे पहला फरसा वेद पाल जी को प्रदान किया गया, दूसरा फरसा पवन खरब को, तीसरा फरसा बबलू सिंह  वर्मा, चौथा फरसा सुनील शुक्ला, तथा राजस्थान के विकाश शर्मा तथा यश कंडेल को प्रदान किया गया। अतिथि की रूप में डॉ बी के शर्मा ( हनुमान) , श्री नरेन्द्र शर्मा, रकम सिंह, टेक चंद प्रधान, सुक्खन सिंह, बाबू लाल, सतीश ( जूडो खिलाड़ी), सुनील शुक्ला, सनी कश्यप, आदि थे आयोजन समिति में  अनिल कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुसार बबलू वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज कुमार चौहान, राज कुमार, राजीव प्रकाश गौर, अंश अनिल कौशिक, सारिका शुक्ला, रोहताश, नरेश कौशिक, तेजा, पप्पू प्रधान जामण्ड, यश वर्धन, मोनू तोमर, शैलेन्द

"जपुजी साहिब" पर गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   जपुजी महान अवस्था प्राप्त करने का ज्ञान है-अस्तिन्दर कौर गुरुनानक देव जी महान संत थे-हरभजन सिंह देयोल गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "जपुजी साहिब" पर गोष्ठी का आयोजन किया गया । यह कोरोना काल में 270 वां वेबिनार था । मुख्य वक्ता अस्तिन्दर कौर ने कहा कि महान अवस्था प्राप्त करने का ज्ञान है जपुजी साहिब।श्री गुरु नानक देव जी महान संत हुए उन्होंने यह रचना लिखी है । उनका महान व्यक्तित्व इस रचना में झलकता है । इसमें 38 पौडीया व 2 शलोक हैं और मूलतंत्र में ईश्वर का सार है । जीव बालक रूप में संसार में विचरण कर रहा है ।  गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला, वहीं उन्होंने  जपुजी साहिब की भी व्याख्या की।साथ ही जपुजी साहिब की पक्तियों के अर्थ किये व शब्द का गायन किया। एडवोकेट डॉ.तरनजीत सिंह भसीन ने शब्द गायन किया और उसकी व्याख्या की।  गायक प्रवीन आर्या,संगीता आर्या,सुदेश आर्या,  ईश्वर देवी, नरेंद्र आर्य सुमन ने बहुत ही सुंदर ढंग से भजनों व शब्द गायन करके वातावरण को सुगंधमयी बना दिया।  कार्यक्रम  का बहुत ही सुंदर संचालन केन्द्रीय

"पांच तत्त्वों को कैसे संतुलित बनाये" गोष्ठी सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज      स्वस्थ जीवन के लिए पाँच तत्वों का संतुलन आवश्यक -टीना कपूर गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "पाँच तत्वों को कैसे संतुलित बनायें" पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल में 270 वां वेबिनार था । मुख्य वक्ता 'रोटेरियन टीना कपूर', जो एक माइंडफुलनेस तथा हॉलिस्टिक  कोच हैं ने बहुत ही सरल विधि से अग्नि, वायु, पृथ्वी, जल,आकाश पांच तत्वों को संतुलित करना सिखाया ।  टीना जी ने 'मंत्र ध्यान 'और 'मुद्रा ध्यान ' के माध्यम से सबको अवगत कराया । उन्होंने कुछ योग की क्रियाएं,प्रार्थना एक्सरसाइज,  खाने के पदार्थ , और बीज ध्यान प्राणायाम भी बताए,  जिनसे हम अपने शरीर के  पांच तत्त्वों ( जल,पृथ्वी, वायु,अग्नि और आकाश) को एक्टिवेट,बैलेंस और हील कर सकते हैं, और अपने मन तथा मस्तिष्क की शक्ति को बढ़ा सकते हैं।  उनके रोचक व ज्ञान वर्धक सत्र का सभी लोगों ने बहुत  लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि हम कोई भी पदार्थ ग्रहण करे तो परमात्मा का धन्यवाद कर ही सेवन करे इससे आनंद और लाभ बढ़ जाएगा । केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनि

सभी को उच्च शिक्षा दिलवाने के साथ-साथ राजनैतिक रूप से एक जुट होने की आवश्यकता: रामदुलार यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा “पिछड़ा वर्ग परिवर्तन यात्रा” का स्वागत और विचार गोष्ठी का आयोजन एस-52 लोनी रोड, मोहन नगर इंडस्ट्रियल एरिया, महात्मा गांधी हाल में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी विकास पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा रहे, संचालन एस0 एस0 प्रसाद अध्यक्ष उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति ने, आयोजन कृष्णानंद यादव महासचिव ने किया, गोष्ठी में मौलाना अब्बास, सिद्धार्थ मौर्य, राम शरण गौतम, सुभाष चंद एडवोकेट, राम अवतार एडवोकेट, राम प्यारे यादव, मदन सिंह, जितेन्द्र सिद्धार्थ, किशन पाल यादव, हाजी नूर हसन, भानु प्रकाश यादव, डॉ0 अवनीश यादव, डॉ0 अरुणेश यादव, राजेन्द्र यादव एडवोकेट,लक्ष्मी यादव (महासचिव) महिला सभा, डॉ0 अंबेडकर जन कल्याण पारिषद  उ0 प्र0 के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दु राय ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया लोगों ने बहुत सराहना की, शिव शंकर यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत

संगठन मजबूत करने को लेकर की गई बैठक

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज    गाज़ियाबाद। रविवार को  को गांव मेनापुर स्थित  एक बैठक  राष्टीय सवर्ण वाहिनी के  राष्टीय संगठन मंत्री सचिन शर्मा अध्यक्षता  में संपन्न हुई।  बैठक को राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स, राष्टीय प्रवक्ता मोहन लाल गोड़, प्रदेश अध्य्क्ष हरिकिशन शर्मा,दिल्ली प्रदेश अध्य्क्ष दिलीप शर्मा,राष्टीय महासचिव एस के शर्मा,पश्चिमी प्रभारी सतेंद्र कौसिक, राष्टीय सचिव पंकज शर्मा, पवन चौधरी, राष्टीय महासचिव भूपेंद्र चौधरी, व कुलदीप शर्मा ने संबोधित किया । राष्टीय सवर्ण वाहिनी राष्टीय अध्य्क्ष आचार्य गीतेश वत्स ने कहा कि संगठन का विस्तार तभी होगा जब सभी संगठन का कार्यकर्ता सामंजस्य से कार्य करेंगे। संगठन मंत्री  ने कहा संगठन में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी संगठन मजबूती के लिए पूरा प्रयासरत रहूंगा। पूरे जनपद व प्रदेश व देश मे संगठन मजबूत हो यह प्रयास किया जाएगा।

क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने पार्षद निधि से कराया सुधार कार्य

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज    गाज़ियाबाद। कौशांबी थाने के साथ लगी रोड जो एंजेल माल होते हुए सीमांत विहार की तरफ जाती है उस रोड का सुधार कार्य क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल की पार्षद निधि से कराया जा रहा है इस कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर मिठाई बांटकर कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया लगभग ₹27 लाख की लागत से यह कार्य होना है इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद जैन भाजपा नेता अवधेश कटिहार रोहित सरीन एसके गोयल श्यामवीर भदोरिया पूजा मेहरा श्याम सुंदर सिंह आनंद सिंह रावत मनोज आहूजा अनूप रावत संजीव यादव गर्ग साहब सहित क्षेत्र के अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे

रोटरी दिवस के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज    गाज़ियाबाद। रोटरी दिवस  के अवसर पर रोटरी क्लब गाज़ियाबाद रॉयल एवम रोटरी क्लब गेल्लोर के द्वारा जेकेजी स्कूल विजय नगर पर मेगा मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ईलेक्ट रो0 ललित खन्ना जी एवम विशिष्ठ अतिथि  राजकिशोरशर्मा  जी के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर परडीडी जेड अजय साधना जी,दी5दी जेड मनिनदर बत्रा  जी सहित   आई स्पेशलिस्ट श्री शैलेंदेर मेघवानीजी,यशोदा हॉस्पिटल के सीनियर चिकित्सक  परमजीतसिंह(cardio) डॉक्टर अगिलेश सहित सारी   टीम उपस्थित थी इस अव्सार पर सभी प्रकार के टेस्ट जैसे ई सी जी ,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर, आई चेकअप आदि कराया गया । करीब 200व्यक्तियों को मुफ्त चेकअप एवम कंसल्टेंसी प्रदान की गयी । इस अवसर पर रोटेरियन नीलम त्यागी ने सम्मानित मुख्य अतिथि रोटेरियंन ललितखन्ना जी  के  द्वारा 04नये सदस्यों का पिन पहनाकर स्वागत करवाया । इस मौके पर  प्रोजेक्ट चेयर रोटेरीयन  करुण  गौड एवम रोटेरियन नरेंद्र सिंह सहित  क्लब ट्रेनर नीलम त्यागी, राधा भारद्वाज प्रेसिडेंट  गाजियाबाद रॉयल और  प

लोहा व्यापारी के खाते से 32 लाख रुपए का फर्जी तरीके से गवन

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। लोहा मंडी गाजियाबाद के लोहा व्यापारी सुनील कुमार अग्निहोत्री ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल को अवगत कराया है कि उनके बचत खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा नवयुग मार्केट गाजियाबाद से 21 अगस्त और 26 अगस्त 2021 के मध्य फर्जी तरीके से बहुत सारी ट्रांजैक्शन कर के लगभग 32 लाख रुपया ट्रांसफर कर लिया गया है, उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वह शहर से बाहर गए हुए थे और 26 अगस्त 2021 को जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा नवयुग मार्केट पहुंचे और अपने खाते से पैसा ट्रांसफर करने के लिए चेक काटा तो ज्ञात हुआ कि उनके खाते में केवल रू5000 बकाया है इस सूचना से उनको भारी सदमा लगा कि बैलेंस तो अधिक होना चाहिए कैसे रू5000 केवल खाते में बचा है । तब बैंक से स्टेटमेंट ली तो ज्ञात हुआ कि किसी ने कुछ जालसाजी करके पेटीएम, एटीएम और एनईएफटी इत्यादि के द्वारा बहुत सारे ट्रांजैक्शन किए हैं, जिसकी सूचना सुनील कुमार अग्निहोत्री को नहीं मिली । उपरोक्त की सूचना पुलिस विभाग के साइबर सेवा केंद्र को दे दी गई है और पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है बैंक में भी सूचना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने लोहा मंडी में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों से की मुलाकात

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार आई.पी.एस.ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के आमंत्रण पर लोहा मंडी स्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल कार्यालय के सभागार में पहुंचकर समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों  के साथ मुलाकात करके एक बैठक की । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  पवन कुमार आई.पी.एस.के आगमन पर सर्वप्रथम गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और अन्य सभी पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके और बुके भेंट करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत सम्मान किया और गाजियाबाद जनपद पर पधारने के लिए तथा उनके सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की । गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का परिचय बताते हुए और उनकी कार्यशैली अपराध नियंत्रण की सोच और हर समय समाज सेवा में तत्पर रहने के संकल्प की  सराहना करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ परिचय कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज के कार्यक्रम में उनका स्वागत करने पर सभी व्यापारियों का धन्यव

आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत समाज को प्रशिक्षित कर रहा संघ

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज  गौतमबुद्ध नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोविड-19 महामारी के दौरान लगातार समाज सेवा कर रहा है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में समाज ने काफी कठिन परिस्थितियों का सामना किया। समाज महामारी से डरा हुआ था और विषम परिस्थितियों में समाज ने बहुत कुछ खोया। डब्ल्यूएचओ ने समय-समय पर नई नई गाइडलाइन जारी कीं।  सरकारों ने भी सभी गाइडलाइंस का पालन सख्ती के साथ करने के लिए लॉकडाउन लगाया। लेकिन अभी तक कोरोना के साथ समाज की जंग जारी है। डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कोरोनावायरस की संभावित तीसरी लहर भी आने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए आरएसएस व अन्य संगठनों ने मिलकर समाज को जागरूक करने और कोविड-19 के लिए प्रशिक्षित करने का बीड़ा उठाया। 28 अगस्त, शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सिग्मा-1 स्थित ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में संघ ने आरोग्य मित्र प्रशिक्षण योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया।  जिसमें कोविड-19 की आने वाली संभावित तीसरी लहर से बचाव संबंधी बिंदुओं पर बात की गई। प्रशिक्षण का कार्य सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चला। चार सत्रों में कार्यक्रम

प्रीतम सिंह किसान ने स्व कल्याण सिंह को दी श्रद्धां​जलि

Image
दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक समीक्षा न्यूज   हमीरपुर ।। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हमीरपुर महोबा तिंदवारी लोकसभा सीट प्रीतम सिंह किसान नें अलीगढ पहुंच स्व कल्याण सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल को उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किए साथ ही राजवीर सिंह सें मुलाकात कर संतावना दी ।।