Tuesday, 31 December 2019

लोकबन्धु श्रद्धेय राजनारायण जी की पुण्यतिथि 31 दिसम्बर 2019 पर विशेष


ड़ा0 राम मनोहर लोहिया के अति प्रिय सहयोगी खाँटी समाजवादी, संघर्ष की प्रतिमूर्ति, अन्याय, अनाचार, असमानता व शोषण के विरोधी श्रद्धेय लोकबन्धु राजनारायण का जन्म 15 नवम्बर 1917 को एक धनी बड़े जमींदार परिवार मे हुआ था| उनका गाँव जनपद वाराणसी का मोटी कोट गंगापुर है। उनकी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई, उन्होने स्नातकोत्तर डिग्री के साथ वकालत भी पास की। इनके विचार बड़े ही क्रांतिकारी रहे। शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आप भारत माँ को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए स्वतन्त्रता आंदोलन मे कूद पड़े तथा भारत को स्वतंत्र कराने मे अपना अमूल्य योगदान दिया। 



    लोकबन्धु राजनारायण जी को कम लोग ही जानते है कि वे महान स्वतन्त्रता सेनानी थे। 1942 मे आप छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। 9 अगस्त 1942 जिसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है जनपद वाराणसी मे क्रांति का आप ने नेतृत्व किया, उनके नेतृत्व मे वाराणसी रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया, विरोध प्रदर्शन धरना जबरदस्त रहा यह क्रांति देश के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ क्रांति थी, उनके उग्र प्रदर्शन से ब्रिटिश सरकार बौखला गयी तथा उन्हे मुर्दा या जिंदा पकड़ने के लिए पाँच हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। राज नारायण जी, ड़ा0 राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण के साथ-साथ भारत मे समाजवादी आन्दोलन के स्तंभों मे एक थे। डा0 लोहिया ने कहा था कि “राज नारायण जैसे दो लोग और पैदा हो जाय तो लोकतन्त्र व समाजवाद को कोई भी खतरा पैदा नहीं हो सकता न कोई तानाशाह पनप सकता है, राज नारायण अपने संघर्ष से तानाशाही का सर्वनाश कर समाजवादी समाज बनाने व लोकतन्त्र की रक्षा करने मे स्वंय सफल होंगें”। स्वतंत्र भारत के इतिहास में उन्होंने अनेकों आंदोलनों का नेतृत्व किया तथा कई बार जेल गये| 
  राज नारायण जी का मानना था कि सत्याग्रह व संघर्ष के बिना लोकतन्त्र बेजान है। वे लम्बे संघर्ष के ही परिणाम थे, उनका सारा जीवन जन साधारण के लिए समर्पित था। उन्हे कार्यकर्ता नेताजी के नाम से जानते थे। नेताजी ने जहां राजनैतिक संघर्ष को विचारधारा स्तर पर धार दी, वहीं अपने विचार व व्यवहार से कार्यकर्ताओं मे अपनत्व पैदा किया, जो उनसे एक बार मिलता वह उनका प्रसंशक बने नहीं रह सकता था अपने जीवन काल मे उन्होने अनेकों आन्दोलन किए, 1956 मे काशी विश्वनाथ मंदिर मे “हरिजन प्रवेश आन्दोलन” महारानी विक्टोरिया की मूर्ति भंजन आन्दोलन, गरीबों को रोटी मिले, विधान-सभा मे सत्याग्रह। जो जमीन को जोते बोये वह जमीन का मालिक बने उसके लिए सत्याग्रह, अंग्रेजी हटाओ आन्दोलन प्रमुख है। पुलिस बर्बरता व जुल्म के विरुद्ध माया त्यागी कांड का नेतृत्व किया, आन्दोलन के पक्ष में हजारों-हजारों लोग जेल गये जिसमे जुल्म करने वालों को सजा हुई। 1971 मे आम चुनाव हुए इन्दिरा गांधी को विशाल बहुमत मिला यह चुनाव “गरीबी हटाओ” नारे के साथ लड़ा गया था राज नारायण जी राय बरेली मे इन्दिरा गांधी से चुनाव हार गये, लेकिन उन्होने हार नहीं मानी, चुनाव रद्द कराने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट मे चुनाव याचिका दाखिल की। न्याय मूर्ति जग मोहन लाल सिन्हा ने सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के कारण श्रीमति इन्दिरा गांधी के चुनाव को अवैध घोषित कर रद्द कर दिया। लोकसभा की सदस्यता समाप्त करने के साथ 6 साल तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। बढ़ी फीस वृद्धि को वापस लेने के लिए   छात्रों ने गुजरात व बिहार मे समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व मे 1974 मे आन्दोलन कर रखा था, वह पूरे देश में फ़ैल रहा था जिससे तत्कालीन केंद्र सरकार घबराई हुई थी, उधर राज नारायण जी का हाई कोर्ट का फैसला इन्दिरा गांधी को झकझोर दिया वह घबरा गयी तथा 25 जून 1975 को देश मे आपातकाल घोषित कर दिया। जयप्रकाश नारायण, मोरार जी देसाईं, राजनारायण, चौधरी चरणसिंह, चन्द्रशेषर, अटल बिहारी वाजपेयी व सभी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर जेल मे डाल दिया गया स्वतंत्र भारत के इतिहास मे यह सबसे विवादास्पद व अलोकतान्त्रिक कार्य था। चुनाव स्थगित, तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त कर दिया गया प्रेस पर भी प्रतिबन्ध लग गया। विदेशी दबाव, देश मे विद्रोह की सम्भावना को ध्यान मे रखकर 21 मास बाद आपातकाल समाप्त किया गया तथा आम चुनाव की घोषणा हो गई, जनता पार्टी का गठन हुआ। राज नारायण जी ने राय बरेली से ही इन्दिरा गांधी को लोकसभा मे पराजित कर दिया तथा संघर्ष से सत्ता के हीरो हो गये, स्वास्थ्य मंत्री केंद्र सरकार मे बने लेकिन सरकार मे शामिल आरएसएस के जनसंघ घटक को दोहरी सदस्यता के नाम पर ललकारते रहे, पार्टी मे विद्रोह के कारण प्रधान मंत्री मोरार जी भाई की सरकार गिर गई, तथा चौधरी चरण सिंह को भारत का प्रधान मंत्री बनवाने मे राज नारायण जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुछ समय बाद आपका चौधरी चरणसिंह जी से भी मतभेद हो गया। राज नारायण जी ऐसे समाजवादी योद्धा थे जो सिद्धान्तों से समझौता नहीं करते थे इसी का दुष्परिणाम हुआ कि इनके सहयोगी जिन्हें राजनीति मे इन्होने शीर्ष पर पहुंचाया था इनसे दूर हो गये। 31 दिसम्बर 1986 को यह स्वतन्त्रता सेनानी, क्रांतिकारी योद्धा, भारत भूमि से सदैव के लिए विदा हो लिए।
  आपका संघर्ष, सत्याग्रह, त्याग और बलिदान आपके समर्थकों को ताकत प्रदान करेगा। आज जिस स्थिति से देश गुजर रहा है, आर्थिक मन्दी है, विश्वविद्यालयों में छात्र आन्दोलन कर रहे उनके साथ पुलिस अमानवीय व्यवहार कर रही है, जबकि वे फीस वृद्धि को वापस लेने के लिए संघर्षरत हैं उनके नेतृत्व के लिए श्रद्धेय राजनारायण जैसे नेता की कमी महसूस की जा रही है।



लेखक: रामदुलार यादव (समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व चिन्तक है।)


Thursday, 19 December 2019

वृंदा वूमेंस क्लब ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

ए.नागर

गाजियाबाद। वृंदा वूमेंस क्लब ने अपना दूसरा स्थापना दिवस आज आरडीसी गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रितु शर्मा ने विस्तार से विगत वर्ष में क्लब द्वारा समाज सेवा के कार्यों का विवरण दिया जिसमें पुलवामा में शहीद हुए अमित कुमार एवं प्रदीप कुमार के परिवारों को रू.50000 की आर्थिक सहायता इस क्लब ने प्रदान की थी क्लब ने विगत वर्ष में 7 बच्चों की फीस भी जमा कराई थी तथा उनकी शिक्षा का पूरा खर्च क्लब ने उठाया यह सभी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं विगत वर्ष में स्कूलों में पंखे लगवाना विद्युत व्यवस्था का समुचित कार्य भी इस क्लब द्वारा कराया गया आने वाले वर्ष के बारे में क्लब की चेयरपर्सन नीरू तिवारी ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य यह क्लब करता रहेगा


इस अवसर पर नेहा जैन पीना स्वाति त्यागी अन्नू अनीता शर्मा रचना अग्रवाल मैं सभी को संबोधित किया तथा क्लब के बारे में और आने वाले वर्ष की गतिविधियों के बारे में आपस में चर्चा की क्लब की अध्यक्षा रितु शर्मा ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा आने वाले नव वर्ष की सभी को अग्रिम बधाई दी चेयरपर्सन नीरू तिवारी में सभी का अभिनंदन किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबको धन्यवाद दिया।

Saturday, 14 December 2019

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


गौतम बुद्ध नगर। ग्राम भट्टा, दनकौर  में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन मैं किया गया तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि  संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया 
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा,  श्री प्रदीप कुमार, अध्यक्ष ,निवल समुदाय कल्याण संघ के सौजन्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया  अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। तथा ग्रामीणों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु साथ ही एक चिकित्सीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण किया तथा उनकी समस्याओं अनुसार उन्हें दवाई आदि वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।


Thursday, 12 December 2019

पुलिस ने किया  शातिर चोर गिरफ्तार


गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक विजयनगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई राजू तिवारी द्वारा कोट गांव फाटक के पास एक व्यक्ति प्रदीप पुत्र बालकिशन निवासी शाहपुर बम्हेटा जयपुरिया सोसाइटी के पास थाना कवि नगर गाजियाबाद को एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवंतिका मैं एक फ्लैट में रह रहे दंपति के घर से चोरी गए सामान जिसमें सोने व चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए आदि बरामद किए गए  इस संबंध में बादी सोमेंद्र सिंह द्वारा थाना कवि नगर पर मु.अ. सं.2019/19 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था 

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप ने बताया की मैंने व मेरे अन्य 2 साथी विवेक व ललित ने मिलकर जो अवंतिका मैं उसी फ्लैट के ऊपर किराए पर रह रहे थे  हम लोगों ने नीचे रह रहे दंपति के बाहर जाने पर  मौका पाकर छत पर खिड़की के रास्ते से घुसकर घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण आदि  चोरी कर लिए थे  जिसमें से  कुछ सामान मैंने अपने घर छुपा कर रख दिया था तथा कुछ मणिपुरम  फाइनेंस राज नगर में  गिरवी रख दिया था घर पर रखे सामान को मैं आज कहीं बेचने जा रहा था  कि रास्ते में पकड़ा गया और मेरे दो अन्य साथी विवेक व ललित फरार हो गए  चोरी गए  सामान में से कुछ सामान व रुपए  उन दोनों पर  हैं 

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई राजू तिवारी, है.का.657 अरुण कुमार, का. 844 सचिन उज्जवल व का.07 विशाल राठी थे।

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


नोएडा। ग्राम खाजपुर जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन मैं किया गया तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि  संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार जेवर द्वारा किसान काश्तकारों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में बताया गया उक्त समस्त योजनाओं को सुनकर क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए तथा उक्त योजना का लाभ पात्रता के आधार पर पाने के लिए भी उत्सुकता दिखाई तथा ग्राम वासियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ  समस्याएं मौखिक रूप में बताई गई, जिस पर मंचासीन द्वारा अपनी समस्याएं लिखित रूप में पहुंचाए जाने के लिए ग्राम वासियों से कहा गया।



उक्त विधिक साक्षरता शिविर में हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा,  बालेंद्र भूषण वर्मा नायब तहसीलदार जेवर, प्रदीप शर्मा पीएलबी, देवेंद्र सिंह ग्राम प्रधान खाजपुर, हरेंद्र कुमार पीएलबी एवं उक्त कार्यक्रम के आयोजक एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।


भाजपा नेता ईश्वर मावी ने मृतकों के घर पहुँच कर जताया शोक



लोनी। नौ दिसंबर को राजस्थान में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे लोनी की पूजा कालोनी के तीन नौजवानों की हरियाणा के भिवानी में सड़क दुर्घटना के दौरान हुई दर्दनाक मौत के बाद भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

बृहस्पतिवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी अपने समर्थकों के साथ मृतक कमलेश, उपेंद्र कुशवाहा व श्यामवीर के घर पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्ति की उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और आस-पड़ोस के लोगों से परिवार के सदस्यों की मदद करने का अनुरोध किया।

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा की मरने वाले सभी नौजवान थे इनमें से एक नौजवान की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी बाकी दो नौजवानों के भी छोटे-छोटे बच्चे हैं लोगों ने बताया कि मरने वाले लोग ही परिवार का पालन पोषण कर रहे थे उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार व बच्चों के सामने  पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है, इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सभी को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवसर पर परिवार के सदस्यों के अलावा भाजपा के सभासद डॉक्टर प्रमोद कुशवाहा, अशोक भाटी, सूरज मावी, मनीष कुशवाहा सहित कॉलोनी के दर्जनों लोग मौजूद रहे।


11 दिसंबर की खुली चुनौती देकर उतरी


हापुड़़। जनपद हापुड़ के अंदर ग्यारह दिसंबर की खुली चुनौती देकर उतरी भाकियू  किसान यूनियन किया रोड जाम इमरजेंसी जैसे वहानों एंबुलेंस जैसी आम वाहनों को नहीं रोका गया, तथा और सभी वाहनों को रोड जाम कर दिया अपना धरना प्रदर्शन जनपद हापुड़ के अंदर आज शासन व प्रशासन को भाकियू  किसान यूनियन का खुला सामना अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर नहीं हो गए खुश पेमेंट के रेट को लेकर, उधर किसान पर सबसे बड़ी परेशानी की गाज गिर रही है पुराली व पात्ती जलाना पड़ रहा है किसान को खुलेआम महंगा कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर, कोर्ट के तो और बहुत आदेश हैं उन पर शासन व प्रशासन कितना कार्य कर रहा है, मगर किसान के लिए प्रदूषण  का नाम लेकर पुराली पात्ती  जैसी चीजों पर खुलेआम प्रताड़ित किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट का आदेश तो गन्ना फैक्ट्रियों से 15 दिन के अंदर पेमेंट का भी था उस पर कितना असर कर रहे हैं अधिकारी, और कितनी जल्दी पेमेंट करा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर,मगर किसान की पुराली पात्ती  पर सबको एक्शन लेना बन रहा है, गन्ना फैक्ट्रियां भुगतान नहीं कर रही किसान खुलेआम परेशान हो रहा है किसानों को बीज, बच्चों की पढ़ाई ,शादी व पार्टी, घर के अंदर हारी बेमारी, और भी किसान के ऊपर 50 खर्चे रहते हैं मगर किसान को पेमेंट नहीं खुलेआम प्रताड़ित किया जा रहा है किसानों को खुली चुनौती देकर उतरी भाकियू  किसान यूनियन के कार्यकर्ता मगर किसान की कोई सुनने को तैयार नहीं, उधर किसान नहीं है खुश गन्ने के इस रेट से किसानों को रेट 450  चाहिए बढ़ा हुआ ताकि किसान हो सके संतुष्ट, जिसके कारण किसानों ने किया आज रोड जाम पूरे हापुड़ के अंदर रहा आज यही नजारा किसानों के उठी आवाज, आखिर किसान पुराली को कहां ले जा कर रखें ,क्या करें उस पुराली का क्या किसानों की पुराली से ही इतना बवंडर हो रहा है प्रदूषण का चल रही है चारों तरफ  बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां जो उगल रही है खुलेआम जहर क्या वह प्रदूषण नहीं कर रही, क्या गन्ना मिले प्रदूषण नहीं कर रही, एक से एक बड़ी फैक्ट्री खुलेआम कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ा रही हैं मगर सबकी शक की सुई किसान पर ही जा रही है आखिर क्यों, जब किसान अपनी आवाज उठाते हैं तो प्रशासन उन पर कार्रवाई करने को खड़ा हो जाता है मगर किसान को जितना खुलेआम प्रताड़ित किया जा रहा है उससे ज्यादा सरकार क्या करेगी किसानों को समय पर गन्ना भुगतान नहीं मिल पा रहा किसान क्या करें, उधर आवारा पशुओं ने किसानों को बड़ा नुकसान दे रखा है मगर कोई भी शासन व प्रशासन का व्यक्ति इस मामले पर कुछ कहने बोलने को तैयार नहीं आखिर किसान को सरकार तो सरकार पशु भी परेशान कर रहे हैं कब मिलेगा किसान को इंसाफ, किसानों की मांगे वह शिकायत कोई गलत नहीं है वह अपनी शिकायतों और मांगे सही रूप से कर रहे हैं इनका मान सम्मान करना भी सरकार का फर्ज बनता है आखिर कोई रास्ता तो सरकार बताएं ताकि किसान खुलेआम खुशी संतुष्टि का नजारा देख सके कभी आखिर कब, भाकियू किसान यूनियन ने भरे गुस्से और रोष के अंदर गन्ने जलाकर  किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन तथा हाईवे जाम कर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाल इंस्पेक्टर राजपालसिंह तोमर और तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर तहसीलदार गढ़मुक्तेश्वर हाईवे पर पहुंचे तथा अपने मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन सौंपकर जाम खुलवा दिया, तथा उसके उपरांत हापुड़ के अंदर एडीएम साहब, हापुड़ एसडीएम साहब तथा पुलिस प्रशासन ने किसानों के प्रति कमान संभाली । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरज तोमर ,महिला विंग की अध्यक्ष बबली त्यागी,सचिव इफ्तिखार खां, राजू ठाकुर,गुलजार खां, ललित तोमर, राजेंद्र सिंह, बिल्लू, श्याम सुंदर सिंह ,बृजपाल चौहान, सहित सैकड़ों भाकियू कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।


Wednesday, 11 December 2019

पुलिस मुठभेड़ में 02 बदमाशों में से एक बदमाश (घायल) गिरफ्तार



 

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलवाये जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में थाना विजय नगर पुलिस गाजियाबाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय नगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एसआई शेषम सिंह एवं एसआई मुन्नेश सिंह द्वारा थाना विजय नगर टीम के साथ कोट गांव फाटक के रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर करते हुए औद्योगिक क्षेत्र बाईपास की तरफ भागने लगे की पुलिस टीम द्वारा पीछा जारी रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पावर हाउस के पीछे रोड पर पुलिस टीम द्वारा पुनः रोकने की कोशिश की तो उक्त बदमाश द्वारा हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिराकर पुलिस टीम पर फायरिंग करना जारी रखा की पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें फायरिंग कर रहे बदमाश मोंटी उर्फ मंटोली पुत्र सुंदर लाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसको गिरफ्तार किया गया और घायल बदमाश को पीसीआर द्वारा फ्लोरिश हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया गिरफ्तार करने वाली टीम को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की तरफ से  10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। बरामदगी का विवरण में 1 तमंचा 315 बोर मय जिंदा एवं खोखा कारतूस, 1 मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर बिना नंबर व 1 मोबाइल लूट का।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ मोंटी उर्फ मंटोली पुत्र सुंदर लाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद नागेंद्र चौबे, एसआई शेषम सिंह, एसआई मुन्नेस सिंह, है.का.अरुण कुमार व का. विशाल  राठी ​थे।


फिल्म के खिलाफ जाट समाज ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन


लोनी। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा के नेतृत्व मे जाट महासभा लोनी ने आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन मे बनी फिल्म पानीपत के 4:30 मिनट के दृश्य मे हिन्दु ह्रदय सम्राट बाबा महाराजा सूरजमल के चरित्र को फिल्म के माध्यम से गलत तरीके से दर्शाया गया है जिसकों लेकर पूर्ण भारत देश के जाट समाज मे बेहद रोष फैला हुआ है तथा जाट बाहुल राज्यों व प्रदेशों मे इस फिल्म का विरोध समाज के दुारा अनेकों तरीके से किया जा रहा है। इसी को लेकर लोनी जाट समाज की तरफ से आज लोनी उप जिलाधिकारी को जाट समाज लोनी व समाज के बुजुर्गों व युवा साथियों के साथ एक ज्ञापन दिया गया। 

इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बताया कि आज उप जिलाधिकारी अंजुम खालिद जी को जाट समाज लोनी की तरफ से फिल्म पानीपत के विरोध मे एक ज्ञापन दिया गया है जिसके माध्यम से हम सभी ने 2नं स्थित मूवी मैजिक हाल व लोनी बार्डर पर स्थित सत्यम सिनेमा मे चल रही पानीपत फिल्म को प्रशासन की तरफ से कार्यवाही कर रोका जाये तथा तत्काल इसके सभी प्रसारण को बंद कराया जाये। इस फिल्म मे महाराजा सूरजमल जी के चरित्र को तोड मरोडकर पेश किया किया गया है जिससे देश भर के जाट समाज मे रोष फैल चुका है अनेकों जगह पर फिल्म को बंद कराया जा चुका है। 

मनोज धामा जी ने बताया कि जाट समाज इस चीज को कतई बर्दाश्त नही करेगा बाबा शाहमल जी के चरित्र को गलत ढंग से फिल्माने के लिये कुछ निर्माता हम सभी के पूर्वजों के चरित्र को तोड मरोडकर समाज के समक्ष पेश करते हैं पूर्व मे भी इसी प्रकार से जोधा-अकबर, पद्मावत फिल्म के माध्यम से एक ट्रैंड चलाने के कोशिश की जा रही है तथा भारत की आम जनमानस की भावनाओं के साथ खिलवाड किया जा रहा है कभी किसी समाज के निशाने पर रखा जाता है कभी किसी अन्य समाज को लेकर। 

समाज मे इस तरह का ट्रेड चलन बेहद ही गलत है कभी भी किसी समाज की भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी फिल्म निर्माता को नही है। सेंसर बोर्ड को भी फिल्म को पास करते समय आम जन की भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। 

इस अवसर पर जगमेर सिंह धामा, कृष्णपाल सिंह, इन्द्रजीत डोडवाल,सतबीर चौधरी, जितेन्द्र बालियान, भूरे सिंह, देवेन्द्र ढाका, सत्यपाल सिंह, जयपाल सिंह,विनोद चौधरी, अजय प्रमुख, भोपाल सिंह नैन, विनोद चौधरी, उमेश सिंह, रामवीर सिंह पंवार, जयकरण सिंह, जयवीर बालियान, चाँदवीर तोमर, नरेश राणा, भूरे सिंह, बिट्टू रामपार्क, सतेन्द्र चौहान, दीपक धामा सहित सैकड़ों की संख्या मे जाट समाज के बुजुर्ग व युवा उपस्थित रहे ।

खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता अधिक करनी चाहिए: श्रीमति रंजीता धामा


गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिवस में कबड्डी और बालीबाल के मैच आयोजित किये गए जिसमें बालीबाल में टाईगर स्पोर्ट्स क्लब ने डायमंड पब्लिक स्कूल टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर  रही। वहीं कबड्डी में डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम ने रावण टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व रावण टीम दूसरे स्थान पर रही। 

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम से संबन्धित जानकारी युवाओ को दी। वहीं  लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने मंच संचालन किया। डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा उपस्थित रही।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड में शोभित मावी अफजलपुर प्रथम, शाकिर मुस्तफाबाद द्वितीय,मुज्म्मील  मुस्तफाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

200 मीटर दौड में प्रशांत राम विहार प्रथम, अलीशेर लोनी  द्वितीय,कार्तिक अफजलपुर ने  तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

200 मीटर महिला वर्ग में, मानसी   ने प्रथम, सिमरन ने द्वितीय, व श्रध्धि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

लम्बी कूद में रोहित कुमार लोनी प्रथम, अनुज कुमार विकास नगर द्वितीय, चन्दन लोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को भी आज पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

नगर की चेयरमैन रंजीता धामा ने  कहा कि सभी को खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता अधिक से अधिक करनी चाहिए,  जिससे कि शरीर स्वस्थ रहे, और खेल के क्षेत्र में युवा आगे बडें। 

राष्टीय युवा स्वयंसेवक लोनी शारिफ के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रैफ्री के रूप में पवन कुमार, जितेंद्र चौहान, पवन त्यागी , व अभय की अहम भूमिका  रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्टीय युवा स्वयसेवक विकास, पवन, अजय कुमारी दया,जनपद गौतम बुध नगर के दादरी ब्लॉक की एनवाईवी रुकसाना, समाज सेवी सनोवर उर्फ सोनू व संध्या 

का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

वहीं डायमंड पब्लिक स्कूल की अध्यापिका सीमा (पी ई टी), निर्मल रावत, सुरेश, सरस्वती जी का विशेष सहयोग रहा 

जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम में किया जायेगा।

फिल्म इंडस्ट्री लगातार कर रही है सनातन धर्म, संस्कृति और महापुरूषों का गलत चित्रण: नंदकिशोर गुर्जर

लोनी। पानीपत में भरतपुर सियासत के महाराजा सूरजमल के चरित्र का गलत चित्रण किए जाने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही लिखा कि लगातार फिल्म इंडस्ट्री द्वारा विदेशों से मोटा फंड लेकर सनातन संस्कृति, मूल्य और उनसे जुड़े महापुरूषों का अपमान एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है। 

पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल जी का गलत चित्रण है पीड़ादायक, षड्यंत्र के तहत हो रहा है भारतीय संस्कृति पर हमलाः

विधायक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री द्वारा लगातार भारतीय मूल्य, परंपरा, संस्कृति और उसके महापुरूषों पर बनने वाली फिल्मों में मनगढ़ंत एवं तथ्यहीन तथ्यों के सहारे कुठाराघात किया जा रहा है जो सनातन धर्म एवं संस्कृति के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। मान्यवर, हाल ही में भारतीय इतिहास को बदलने वाले एतिहासिक पानीपत के यु़द्ध पर आधारित 'पानीपत' फिल्म जोकि निर्देशक आशुतोष गोवरिकर द्वारा बनाया गया है, में भारतीय गौरवशाली इतिहास एवं वीरता के प्रतीक भरतपुर रियासत के ''महाराजा सूरजमल सिंह जी'' के चरित्र के चित्रण के दौरान मनगढ़ंत एवं असत्य तथ्य आधारित घटनाक्रमों को फिल्मा कर उन्हें अवसरवादी और लालची दर्शाया गया है जिससे जाट समाज एवं पूरे सनातन धर्म के लोगों में आक्रोश है क्योंकि महाराजा सूरजमल जी की छवि भारतीय इतिहास में वीरता का परिचायक, कभी न युद्ध हारने वाले महाराजा एवं भारतीय संस्कृति, धर्म, बहु-बेटियों के सम्मान के लिए मुगलों से लड़ाई लड़ने वाली रही है। 

महाराजा सूरजमल जी ने की मराठाओं की पूरी मदद, फिल्म पैदा कर रही है लोगों में भ्रमः

विधायक ने पत्र में लिखा कि फिल्म में महाराजा सूरजमल जी को मराठाओं द्वारा आगरा का किला नहीं देने के कारण युद्ध से अलग होना बताया गया है। इतिहास के अनुसार सच्चाई यह है कि महाराजा सूरजमल जी और उनके महामंत्री रूपराम गुर्जर ने सदाशिवराव भाऊ से युद्ध की तैयारियों के बीच, शिविर में भेंट के दौरान सुझाव दिया था कि वे मराठा सेना के साथ आई हजारों की संख्या में महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान, डीग और कुम्हेर के किले में रखने के अतिरिक्त कई सूझाव दिए थे। इस दौरान युद्ध की तैयारियों में भी उन्होंने मराठाओं की पूरी मदद की लेकिन युद्ध के दौरान विश्वासराव को गोली लगने के बाद सदाशिवराव भाऊ द्वारा हाथी से उतर जाने के कारण मराठाओं सैनिकों ने उन्हें हाथी पर न देखकर सैनिकों में मचे हड़कंप आदि के कारण हम पानीपत की जीती हुई लड़ाई हार गए जो भारत के इतिहास का काला दिन साबित हुआ जिसके बाद अब्दाली ने लाखों हिंदुओ का कत्लेआम किया। 

यह तथ्य सर्वविदित है कि जब पेशवा और मराठा पानीपत युद्ध में हार कर और घायल अवस्था एवं भूख से व्याकुल थे तब महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी जी ने 6 माह तक मराठाओं को आश्रय दिया जिसपर करीब उस समय में 40 लाख का खर्च आया था। सदाशिव राव भाऊ की पत्नी पार्वती बाई के ससम्मान पुणे वापसी सुनिश्चित करने के साथ-साथ रास्ते में खर्च के लिए एक लाख रूपए भी दिए यह जानते हुए भी कि इसके बाद अहमदशाह अब्दाली उनका दुश्मन हो जाएगा। वास्तविकता से उलट अपने जीवन में कभी कोई युद्ध नहीं हारने वाले महाराजा सूरजमल जी जिन्हें हिंदूस्तान का प्लेटो कहा गया उन्हें पानीपत के फिल्म में लालची और उनकी वीरता को समझौतावादी दिखाकर गलत चित्रण किया गया है। 

महाराजा सूरजमल सनातन धर्म और जातीय एकता के थे अनुपम उदाहरण, जातीय भेदभाव का बढ़ाने का प्रयास है फिल्मः

महाराजा सूरजमल जी ने सनातन धर्म की बेटियों की इज्जत के लिए भरतपुर से दिल्ली आकर मुगलों से युद्ध किया। एक ब्राहम्ण पुत्री पर नवाब नजीबउद्दोला की गंदी नजर पड़ी और उसे बंदी बनाकर प्रताड़ित किया जाने लगा तो ब्राहम्ण पुत्री के मां के अनुरोध पर उन्होंने अपने सेना के प्रमुख कमांडर वीरपाल गुर्जर को नवाब को ब्राहम्ण पुत्री को रिहा करने या दिल्ली खाली करने का आदेश सुनाने के लिए दिल्ली भेजा जब महाराजा सूरजमल जी की पत्नी के बारे में नवाब ने अपशब्द कहें तो उन्होंने भरे दरबार में नवाब पर आक्रमण कर दिया और शत्रुओं से घिर जाने के कारण वीरगति को प्राप्त हुए। यह समाचार सुनकर महाराजा सूरजमल जी ने अपने सेनापति व महामंत्री रूपराम गुर्जर एवं पूरी सेना के साथ नवाब को गुड़गांव के पास युद्ध में बुरी तरह पराजित किया और ब्राहम्ण पुत्री की अपने खर्च पर शादी की। इसके बाद मुगलों के अनुरोध पर वह आदर सत्कार के लिए दिल्ली रूक गए और अपनी सेना को भरतपुर भेज दिया इस दौरान छल से मुगलों ने उनकी हत्या कर दी। महाराजा के हत्या का बदला लेने के लिए जब उनके पुत्र जवाहर सिंह ने महामंत्री रूपराम गुर्जर के साथ नजीबद्दोला पर आक्रमण किया और चित्तोड़ के अपमान द्वार जो अष्टधातु से निर्मित थी, की जानकारी मिलने पर उसे दिल्ली के लालकिला से विजय स्व्रूप उखाड़कर भरतपुर रियासत ले आए। भारतीय सनातन धर्म और जातीय एकता का यह प्रसंग एक अनुपम उदाहरण है। ऐसे महाराजा के चरित्र का निंदनीय चित्रण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से समाज में जातीय विद्धेष की भावना पैदा की जा रही है।   

निर्देशक आशुतोष गोवरिकर पर मुकदमा दर्ज हो गिरफ्तारी

यह सब विदेशी ताकतों के इशारे पर मोटा फंड लेकर समय-समय पर भारतीय संस्कृति और इतिहास को षड्यंत्र के तहत समाप्त करने के लिए किया जा रहा है जो अक्षम्य अपराध है। इसलिए 'पानीपत' फिल्म पर तत्काल उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में प्रतिबंधित कर फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवरिकर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए जिससे भविष्य में कोई भी भारतीय मूल्य, परंपरा एवं भारतीय महापुरूषों के चरित्र का गलत चित्रण मनगढ़त तरीक से कर, अपमानित न कर सकें। 

सेवक अशोक त्यागी ने भाजपा द्वारा कराये ​गये विकास कार्यों को जन—जन को कराया अवगत

लोनी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत लोनी देहात मंडल के इलाइचीपुर, नसीब विहार, अमनगार्डन आदि गांवों में ग्रामवासियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं के विषय में समझाया। इस अवसर पर महीला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कोमुदी चौधरी, उपाध्यक्ष आरती मिश्रा, महामंत्री मनीष चौहान, सैक्टर सैयोजक आदित्य मिश्रा, बूथ अध्यक्ष शंकर, पप्पू सैकड़ों महिलाएं ग्रामीण उपस्थित रहें।



सेवक अशोक त्यागी (मंडल अध्यक्ष भाजपा)