भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया: अभिनव जैन पार्षद

समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरापुरम जैन समाज ने नीति खंड जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जो कि वैभव खंड में जगह जगह घूमते हुए वापस नीति खंड मंदिर में समाप्त हुई। इस भव्य रथयात्रा में 15 झांकियां 11 बैंड , बच्चों के द्वारा झांकियां, हजारों श्रद्धालु, पुरुष महिलाएं ,बच्चे ने इस रथयात्रा में भाग लिया l लोगों ने अपने हाथ में भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश के बैनर पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म l वैभव खंड में जगह-जगह सोसाइटी के निवासियों एवं जैन समुदाय के लोगों ने भगवान की आरती करी, यह एक ही ऐसा अवसर होता है जब भगवान की प्रतिमा मंदिर से निकलकर श्रद्धालुओं के दरवाजे के आगे से निकलती है। जगह जगह पर लोगों ने खाने-पीने के स्टाल लगा रखे थे और स्वागत का भारी ईतंजाम भी था । रथ यात्रा की शुरुआत में ध्वजारोहण सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की सुपुत्री डॉ मृणालिनी सिंह ने किया । रथ यात्रा के दौरान आर एस एस के श्री विजय गोयल जी हरनंदी महानगर के संचालक श्री प्रदीप जी