संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया: अभिनव जैन पार्षद

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भगवान महावीर के 2622 वे जन्म कल्याणक महोत्सव पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरापुरम जैन समाज ने नीति खंड जैन मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जो कि वैभव खंड में जगह जगह घूमते हुए वापस नीति खंड मंदिर में समाप्त हुई। इस भव्य रथयात्रा में 15 झांकियां 11 बैंड , बच्चों  के द्वारा झांकियां, हजारों श्रद्धालु, पुरुष महिलाएं ,बच्चे ने इस रथयात्रा में भाग लिया l  लोगों ने अपने हाथ में भगवान महावीर के द्वारा दिए गए संदेश के बैनर पकड़ रखे थे जिसमें लिखा था जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्म l  वैभव खंड में जगह-जगह सोसाइटी के निवासियों एवं जैन समुदाय के लोगों ने भगवान की आरती करी, यह एक ही ऐसा अवसर होता है जब भगवान की प्रतिमा मंदिर से निकलकर श्रद्धालुओं के दरवाजे के आगे से निकलती है। जगह जगह पर लोगों ने खाने-पीने के स्टाल लगा रखे थे और स्वागत का भारी ईतंजाम भी था । रथ यात्रा की शुरुआत    में ध्वजारोहण सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की सुपुत्री डॉ मृणालिनी सिंह ने किया । रथ यात्रा के दौरान आर एस एस के श्री विजय गोयल जी हरनंदी महानगर के संचालक श्री प्रदीप जी

"मन जीते जग जीत" गोष्ठी संपन्न

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता मन को सेवक बनाने से ही कल्याण होगा -आचार्य श्रुति सेतिया  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "मन जीते जग जीत " विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।य़ह करोना काल से 523 वाँ वेबिनार था। मुख्य वक्ता आचार्य श्रुति सेतिया ने कहा कि व्यक्ति मन को नियन्त्रित करने के बाद ही जग जीत सकता है।उन्होंने कहा कि ज़ो हमारा मन है वह सांसारिक वस्तुओं से प्यार किए बैठा है। आत्मा और परमात्मा के बीच में ज़ो दीवार बनी हुई है जो अवरोध,बाधा,रुकावट बनी हुई है वह केवल हमारे मन का परदा है।यदि हम अपने मन को जीत लेते हैं तो पूरे ब्रह्मांड को हम जीत लेते हैं।जब तक हम मन को वश में नहीं कर लेते तब तक परमात्मा से साक्षात्कार के योग्य नहीं हो सकते है।आत्मा और मन की गाँठ बँधी हुई है।हमें जो भी प्रयत्न करना है आत्मा और मन की गाँठ खोलने का करना है।इसलिए ऋषियों ने कहा है -अपने आप को पहचानो अपने आप को पहचानने का तात्पर्य यह है कि मन को अपने अनुकूल बनाना है। मन तो जड़ है।हम स्वयं ही मन द्वारा शासित होते हैं।हम मन के अधीन हो जाते हैं।मन हमारा स्वामी बन जाता है।हमारा कल्

संजीव कुमार ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। संजीव कुमार मेरठ मण्डल उपाध्यक्ष निषाद पार्टी ने अपने कार्यालय भोपुरा ग़ाज़ियाबाद में भगवान महर्षि कश्यप की सेकड़ो पार्टी कार्यकर्ता ने जयंती मनायी इसमें निषाद पार्टी के कार्यकर्ता , जावेद , कमलेश , अनीश , रिफ़ाक़त , शकील , इमरान , अशोक , मनोज , रवींद्र , इरफ़ान , मुल्लाजी , आदि करियाकर्ता ने महर्षि कश्यप की तस्वीर पर फुल माला चढ़ाई और जयंती बनाई।

महर्षि कश्यप के जयकारों से गूंजा रामलीला मैदान

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। महर्षि कश्यप के जयकारों से गूंजा रामलीला मैदान मंत्री नरेंद्र कश्यप की अगवानी में उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के सामने जुटे हजारों कश्यप समाज के बंधु  कार्यक्रम को मंत्री नरेंद्र कश्यप के शक्ति प्रदर्शन से जोड़ कर देखा जा रहा है।    समाज के के लोगो से बोले मंत्री कश्यप तुम्ही मेरी शक्ति और सामर्थ                              घंटाघर रामलीला मैदान में बुधवार को महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा, केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप , परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, बाबूराम निषाद महापौर आशा शर्मा ,सदर विधायक अतुल गर्ग, मुरादनगर विधायक जीत पाल त्यागी, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, एमएलसी दिनेश गोयल, मोदीनगर विधायक मंजू शिवाच, सत्येंद्र सिसोदिया अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश ,महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ,आदि की मौजूदगी में किया।  उपमुख्यमंत्री ने कहा महर्षि कश्यप द्वारा संपूर्ण सृष्टि की सृजना में दिए गए महायो

गुड फ्राइडे पर सेंट जोसफ चर्च ललियाना में हुई विशेष प्रार्थना सभा

चित्र
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  - चर्च में ईसाई समुदाय द्वारा विश्व कल्याण के साथ-साथ देश की समृद्धि, उन्नति और देशवासियों के अच्छे जीवन के लिए की गयी प्रार्थना - हर्ष, निशांत, विनीत, एकता, वंदना, एलिन, एलन, अर्पण द्वारा ईसा मसीह के जीवन पर आधारित नाटक का किया गया सुन्दर मंचन बागपत। बागपत के प्रसिद्ध चर्चो में शुमार सेंट जोसफ चर्च ललियाना में गुड़ फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। फादर जेवियर ने चर्च में विशेष प्रार्थना करायी और विश्व कल्याण के साथ-साथ देश की समृद्धि, उन्नति और देशवासियों के अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना की। गुड़ फ्राइडे पर हर्ष, निशांत, विनीत, एकता, वंदना, एलिन, एलन, अर्पण आदि बच्चों द्वारा यीशु मसीह के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी नाटक का सुन्दर मंचन किया गया। गुड़ फ्राइडे पर प्रकाश डालते हुए ईसाई अनुयायी बिजेन्द्र ने बताया कि गुड़ फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है। बताया कि यहूदी शासकों ने बेगुनाह प्रभु ईसा मसीह पर झूठे आरोप लगाकर उनको दिल दहला देने वाली तमाम शारीरिक और मानसिक यातनाएं दी। जब इन यातनाओं से भी वे प्रभु यीशु मसीह को न

बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया: पंचम चौधरी

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर ब्रिज विहार मंडल अध्यक्ष श्री सुधीर त्यागी के नेतृत्व में वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में बूथ नंबर 162 पर पंचम चौधरी के आवास पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना इस अवसर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद, पंकज चौधरी टीटू भाई प्रवीण कौशिक सत्यवीर सिंह प्रताप चौधरी अजय चौधरी शैंकी कुमार अमन शुक्ला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

101 दिव्यांगों को उपकरण बांटे: पंचम चौधरी

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद।  वैशाली सेक्टर 4 में आंचल सेवा ट्रस्ट एवं पारस संस्था द्वारा महावीर जयंती के अवसर पर 101 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व्हीलचेयर बैसाखी आदि उपकरण वितरित किए गए इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री तीर्थ सिंह रावत जी बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज अरविंद ठाकुर राजकुमार भाटी पार्षद  मधु भाटी  मनोज डागर रामकुमार चो. सुनील चौधरी टीटू भाई सुनील पाल आकाश कुमार एवं संस्था के सदस्य संजीव कुमार विनोद रावत कृष्ण चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम का स्वागत किया: पंचम चौधरी

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्या जी का हापुड़ जाते समय महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में यूपी गेट पर सभी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया इस अवसर पर बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद मनोज डागर सुनील चौधरी कुंवर सिंह सोनू चौधरी संजय रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

पंचम चौधरी ने दी अमित वाल्मीकि को बधाई

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद।  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कमेटी में पुनः प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर गाजियाबाद के प्रभारी श्री अमित बाल्मीकि जी का महानगर कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया और बधाई दी इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा महामंत्री श्री पप्पू पहलवान की.मो.अध्यक्ष श्री पंकज भारद्वाज बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन मनोज डागर अरविंद ठाकुर सुनील चौधरी टीटू भाई आलोक चौधरी सोनू चौधरी आदि।

श्री राम नवमी पर पंचम चौधरी ने लिया आशीर्वाद

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन हुआ साहिबाबाद गांव यदु गैस एजेंसी साइड 4 बालाजी मंदिर राजेंद्र नगर सेक्टर 2 इस अवसर पर बीजेपी नेता पूर्व पार्षद पंचम चौधरी सुनील चौधरी संजय चौहान टीटू भाई विनोद सेंगर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने शालीमार गार्डन एक्सटेंशन मार्केट का नाम श्रीराम मार्केट किया

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड द्वारा आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन वन मार्केट का नाम श्री राम मार्केट रखा गया है । आज महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा आज रिबन काट के शिलान्यास कर उद्घाटन किया गया।   किया गया जिसका उद्घाटन के कर कमलों द्वारा किया गया । आज इस अवसर पर शालीमार गार्डन व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष केशव सक्सेना जी महामंत्री गोपाल मित्तल जी के द्वारा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी को गदा और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया और भंडारा । आज भाजपा महानगर महामंत्री सुशील गौतम जी भाजपा नेता कुलदीप त्यागी जी भाजपा नेता करण शर्मा जी भाजपा नेता राहुल शर्मा जी भाजपा नेता श्याम शर्मा जी अटल इण्डिया संपादक  अनवर चौधरी जी को भी स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहा हनुमान जन्मोत्सव के दिन शालीमार गार्डन मार्के

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का संजीव शर्मा एवं पप्पू पहलवान ने किया स्वागत

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी के नेतृत्व में यूपी गेट पर उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री सीएम आदरणीय केशव प्रसाद मौर्या जी का हापुड़ जाते समय भाजपा  कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर पुष्पगुछ देकर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान सांसद अनिल अग्रवाल गोपाल अग्रवाल पंकज भारद्वाज सचिन डेढ़ा रनीता सिंह  सुशील गौतम प्रतीक माथुर  मनोज शर्मा पिंटू तोमर संदीप पाल नमित वार्ष्णेय प्रवीण भाटी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।

जय भवानी राजपूताना संगठन के सहयोग से हनुमान जयंती पर भंडार आयोजित

चित्र
अभिनव सिंह साहिबाबाद । अर्थला क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड रामायण, हवन, व प्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम और शोभा यात्रा भी निकाली गयी। जिसमें जय भवानी राजपूताना संगठन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कौशांबी की महिला मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कौशांबी की महिला मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा जय श्री राम जय हनुमान के जयकारा लगाते हुए कौशांबी की विभिन्न गलियों से निकलता हुआ कौशांबी स्थित सेंट्रल पर मंदिर पहुंचा जगह-जगह यात्रा का लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल मंजू शर्मा रीना मिगलानी रितु वर्मा आशा कमलेश रितु सविता वंदना चावला शीला चावला विभा गुप्ता मीना दुआ ज्योति तलवार किरण दुआ प्रवेश तोमर रेखा मल्होत्रा एसके गोयल मुनेश चौहान राजेंद्र गोयल सुशील चावला बीना शर्मा रेखा मल्होत्रा सुषमा अमिता सुनीता अंबिका डॉली मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया

हनुमान जयंती पर कौशांबी सेंट्रल पार्क सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के कौशांबी सेंट्रल पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर देवेंद्र भार्गव और उनके परिवार द्वारा परम पावन सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने भाग लिया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी।  इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से हनुमान जयंती की षोडशोपचार पूजा की गई और अन्य पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए प्रभु हनुमानजी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जीडी शर्मा, राजन मल्होत्रा, आनंद भार्गव, सी एस गुप्ता, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र गोयल, मंजू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस शुभ दिवस का लाभ उठाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जोरदार स्वागत।

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता दिल्ली—देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के मुआयना प्रवास के अंतर्गत आज पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक के सेक्शन का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद बागपत सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ मुआयना करने जाते समय पाभी पुस्ता चौकी लोनी पर भाजपा  जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण एवं राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन को सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 तक उत्तर प्रदेश सहित देश में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास क

सुंदरपुरी चामुंडा देवी मंदिर में श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में सुन्दरकांड पाठ और भण्डारा आयोजित

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। वार्ड नंबर 26 के सुंदरपुरी चामुंडा देवी मंदिर में श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में श्री बालाजी समिति के सभी सदस्य गण ब सुंदरपुरी मेन मार्केट के सभी व्यापारी गण तथा सभी भक्तगण मिलकर एक भव्य सुंदरकांड पाठ ब विशाल भंडारे का आयोजन किया । श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे में मौजूद रहे श्री बालाजी समिति के डॉ बृजमोहन सिंह ( गोल्डी ),  पार्षद सुनील यादव, जितेंद्र चंदेल ( जीतू ), पं संजय शर्मा,  चौधरी सुरेंद्र सिंह धामा, पंडित देश दीपक शर्मा, पं मनीष शुक्ला, डॉ मोबिन खान, जीडी तिवारी , राजीव,मनोज यादव, राजू ( राज केबल ) ,राजीव मल्होत्रा, डॉ सनी ,अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, नीरज कुमार , नितिन चौहान, ओमप्रकाश ( रामटेंट हाउस ),  सुनील चौधरी, ओम प्रकाश मास्टर, राजपूत दीपक ठाकुर, राजकुमार ( राजू ) , माया ठाकुर, तन्नू ठाकुर, सुनील कुमार, ओमवीर गुजर, आकाश चंदेल, नवीन चंदेल, विकास चंदेल , डब्बू चंदेल, पिंकी ठाकुर, गौरव कुमार, नरेश ठाकुर, विकास ठाकुर, शिवम ठाकुर, गौरव  शर्मा, कुनाल, आयुष ठाकुर, नितिन कुमार, पं तुषार शर्मा, पीयूष शर्मा, एमडी इहसान भारती , अभिषेक ठाकुर,

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर भण्डारे आयोजित

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न जगहों पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हनुमान के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया कुमुद गर्ग व नवीन शर्मा व समस्त व्यापारियों ने लक्ष्मी विहार कॉलोनी एवं अनिल गुप्ता पदम सिंह अरुण गुप्ता की समस्त टीम ने भाटिया मोड़ पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद लिया भंडारा वितरण करने में मेरठ मंडल प्रभारी जिला अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रेम प्रकाश चीनी, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, विनोद अग्रवाल, सहित अनेक साथियों ने सहयोग किया।

बीमारियों को ठीक करना है तो पहले मन को ठीक करना होगा -तपस्वी श्री चैतन्य गुरु जी

चित्र
सुशील कुमार शर्मा गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी  एड्रेसेस क्लब हाउस में शनिवार 8 अप्रेल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक  प्रातः व सायं 5-30 से 7-30 मात्र 9 दिन मात्र दो घंटे प्रतिदिन प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट, जयपुर ( राजस्थान ) द्वारा ध्यान मनोयोग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर  में तपस्वी चैतन्य गुरु जी साधकों को जीवन शैली, अध्यात्म  और साधना पर चर्चा करेंगे और ओमकार साधना,योग निद्रा और समाधि की दीक्षा देंगे। आयोजन से पूर्व इस संबंध में तपस्वी चैतन्य गुरु जी व ट्रस्ट की स्थानीय शाखा की मीडिया प्रभारी आरती डंग से शिविर के सम्बन्ध में वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि हर साधक को शनिवार के परिचय सत्र में अवश्य भाग लेना है। इसके लिए आनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ‌। जिससे शिविर के सभी आयामों को स्पष्ट रूप से समझा जा सके और रविवार से उसका प्रेक्टिकल करके, सीखकर उसका लाभ उठाया जा सके ‌। उन्होंने बताया कि यह शिविर गाजियाबाद के पूर्व साधकों एवं कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व गाजियाबाद में 15 शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो चुके ह

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में यज्ञ आयोजित

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल पटेल मार्ग गाजियाबाद में एक यज्ञ का आयोजन रखा गया अश्विनी बत्रा ने सभी बच्चों के को साथ में बिठाकर हवन कराया योग क्षेम के संस्थापक राकेश शर्मा जी वहां पर पहले बच्चों को योग सिखाया करते थे और यज्ञ भी किया करते थे वहां पर उपस्थित थे उन्होंने वहां पर कहा कि यहां अमावस्या और पूर्णिमासी के दिन यज्ञ होना चाहिए और उसमें वह सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि जो शिक्षिका यहां पर हवन कराएगीं उसे वह रू.500 देंगे और हवन सामग्री का इंतजाम कर देंगे और बच्चों को हवन सिखाया जाए जो बच्चा यज्ञ करना सीकर स्कूल में यज्ञ कर आएगा उस बच्चे को भी रू.500 दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त स्कूल में पंचम एवं चतुर्थ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया पंचम क्लास की कुमारी वैष्णवी जो  प्रथम स्थान पर थी उन्हें रू.1000 कुमारी वर्षा जो द्वितीय स्थान पर थी उन्हें रू.500 और कुमारी शिवानी जो तृतीय स्थान पर थी उन्हें रू.200 देकर सम्मानित किया गया कक्षा चतुर्थ क मास्टर सोनू जो प्रथम स्थान पर थे

ममता की छांव सेवा ट्रस्ट(पंजी.) ने दिव्यांग संजय की मदद कर उसे स्वावलंबी बनाया

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से चलाए जा रहे प्रकल्प "दिवयांग सेवा" के तहत  विजय नगर सेक्टर-9 निवासी संजय जिसका केवल एक ही हाथ है,  उसे उसके पैतृक निवास हापुड़ में दुकान खुलवाकर स्वावलंबी बनाने में मदद की गई है। निस्संदेह ट्रस्ट का यह कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायक है। विदित हो संजय बहुत ही नाजुक स्थिति में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों को मिला था जिसका एक हाथ और एक पैर ट्रेन एक्सीडेंट मे कट गया था तथा दूसरे पैर में शिकंजा कसा हुआ था और वो काला भी पड़ा हुआ था । ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि उसको हम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष  डॉ. एम. एल. त्रिपाठी  के यहां उनके हॉस्पिटल लेकर गए जहा पर इनका इलाज कराया गया। जिस पैर में शिकंजा था वो भी काटना पड़ गया था । इस के इलाज में डॉक्टर साहब ने बहुत मदद की। जब संजय थोड़ा  ठीक हुआ तब ट्रस्ट के मंत्री  आमोद कपूर व सचिव सीमा शर्मा ने उसका विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया। आमोद कपूर  ने बहुत प्रयास करके संजय की पेंशन, राशन कार्ड आदि  भी बनवाये। ट्रस्ट समिति समय -समय पर संजय की आर्थिक सहायता करत

रोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा राज नगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काइपर्स सोसायटी में रक्त दान शिविर  एवम् मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा वहां के कुछ निवासियों के सहयोग से किया गया। कार्य क्रम के दौरान 25 यूनिट रक्त एकत्रित कर रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार ने इस कार्यकाल का 87 यूनिट का लक्ष्य पूरा किया। रक्त दान में सहयोग वरदान अस्पताल ने किया। कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कोलोस्ट्रॉल जांच, रक्तचाप, शुगर, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, आंखों की जांच आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।  सोसायटी के सभी निवासियों ने इसमें अपनी विभिन्न जांच कराई। 140 लोगों की मुफ्त बोन मिनरल डेनसिटी टेस्ट व 120 लोगों के मुफ्त कोलोस्ट्रोल टेस्ट किए गए। मैक्स असपताल द्वारा सभी जांच के लिए विशेष सहयोग रहा।  कार्यक्रम का आयोजन आरूषि पाल व ध्रुव खुराना ने अपने माता पिता के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरुषि पाल,अर्णव पाल व उनके माता पिता  राजीव पाल व श्रीमती ऋतु पाल ,  शिशु पाल सिंह चौहान,  ओ

बागपत के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

चित्र
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  - हनुमान जन्मोत्सव पर 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ रामायण पाठ के पूर्ण होने पर लगा विशाल भंडारा - कई राज्यों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने की हनुमान जन्मोत्सव में शिरकत, लगाई अरदास  बागपत। बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित चमत्कारी संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानो से आये हनुमान भक्तों ने हनुमान जी के धाम में हाजरी लगायी। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मन्दिर में 24 घंटे से चल रहे रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ के पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने पूर्णाहूति दी। विभिन्न भगवानों की आरती के उपरान्त भक्तों ने हनुमान दरबार में बढ़-चढ़कर अरदास लगायी और अपने परिवार और देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि, उन्नति आदि के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धाल

श्री राम मंदिर समिति द्वारा शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

चित्र
समीक्षा न्यूज संवाददाता  साहिबाबाद। यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर प्राचीन श्री राम मंदिर से होकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा दर्जनों कलोनी से होकर निकली जिसमे हज़ारो कि संख्या में लोग उपस्थित रहे इसी दौरान सभी यात्रा मे शामिल लोगो नें हनुमान जन्मोत्सव का खुलकर लुफ्त उठाया खूब जमकर सड़क पर जय श्री राम के नारे लगे इसी दौरान कलोनी से निकली शोभा यात्रा पर लोगो नें अपने घरो के ऊपर से पुष्प वर्षा की वह जगह जगह केले, पानी, चाय व लड्डू , हलुआ, बोंदी का प्रसाद बांटे गए। इस बीच पत्रकारो से संवाद करते हुए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि श्री राम मन्दिर समिति कि तरफ से हर वर्ष यह शोभा यात्रा निकाली जाती है  उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा मे पुलिस प्रशासन का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है भारी संख्या मे राम भक्तो कि सुरक्षा मे ट्रांस हिड्न के डी सी पी विवेक चंद्र यादव जी, एसीपी भास्कर वर्मा जी, एसएचओ रवि शंकर पाण्डेय जी एवम अन्य पुलिस प्रशासन नें शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग स