Posts

Showing posts from July, 2024

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के सम्बंध में श्री अभिनव गोपाल अध्यक्षता में बैठक संपन्न

Image
  गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी, श्री अभिनव गोपाल महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) को गत्तिशील करने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० शासन एवं निदेशालय के निर्देशानुसार  जिला उद्यान अधिकारी, निधि सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में PMFME योजना की गति बहुत धीमी है और वर्ष 2024-25 के ऋण प्रस्तावकों एवं लाभार्थियों के 419 लक्ष्यों की पूर्ति हेतु योजना को गतिशील करने हेतु बैठक आयोजित की गयी है। बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, महोदय ने जिला उद्यान अधिकारी और जिला अग्रणी प्रबन्धक केनरा बैंक को निर्देशित किया कि जिला रिसोस पर्सन द्वारा बैंकों में प्रस्तुत लम्बित प्रस्तावों का अपने स्तर से कमियों का निराकरण कराते हुए बैंकों को प्रस्ताव भेजे जाये और बैंक प्रबन्धकों के साथ बैठक कर लम्बित प्रस्तावों का निराकरण कराये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा लम्बित प्रस्तावों के बारे में बैंक वार अवगत कराया। बैठक में नि

शिवभक्त कांवड़ियों ने की जिला प्रशासन व सिविल डिफेंस के सहयोग की प्रशंसा

Image
गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को जहां दिन में कई कांवड़ सेवा शिविरों पर जाकर उनका जायजा लिया वहीं देरशाम वे मेरठ रोड तिराहे पर सिविल डिफेंस और प्रशासन द्वारा बनाए गए इंट्रीग्रेटिड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने पहुंचे। सिविल डिफेंस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिनरात अपना योगदान दे रहे वालंटियर्स का उन्होंने उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी श्री इन्द्रविक्रम सिंह ने कहा कि जो कार्य सिविल डिफेंस के द्वारा किया जा रहा है वह काफी सराहनीय है। बारिश के दौरान भी सिविल डिफेंस के वालंटियर्स पूरी तन्मयता से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। न तेज धूप उनके कर्तव्यों से डिगा रही है तो न ही उमस भरे वातावरण में वे बेबस दिखाई देते हैं। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स दिनरात व्यवस्था को संभालने में लगे हैं। सिविल डिफेंस के वालंटियर्स जहां राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर शिव भक्तों को बिना किसी अवरोध के उन्हें यात्रा कराने में सुगम वातावरण बनाए हुए हैं वहीं मेरठ तिराहे पर की गई व्यवस्था ने तो उनका दिल जीत लिया है। जिलाधिकारी श्री इन्द्र

अल्पसंख्यक वर्ग छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आॅनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक दिशा-निर्देश जारी

Image
अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आॅनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक दिशा-निर्देश जारी गाजियाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्री अमरनाथ पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0, लखनऊ के कार्यालय के पत्रांक के क्रम में वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग पूर्वदशम (कक्षा 9-10) छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आॅनलाइन आवेदन से लेकर वितरण तक दिशा-निर्देश निर्गत किये। जिसके क्रम में विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना 10 जुलाई, 2024 से 02 सितम्बर, 2024 तक। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन, 11 जुलाई, 2024 से 06 सितम्बर, 2024 तक। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान एवं सीटों का सत्यापन, 11 जुलाई, 2024 से 06 सितम्बर, 2024 तक। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा एन0एस0पी0 पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों की मार्किग किया जाना, 12 जुलाई, 2024 से 31 अक्टूबर, 2024 तक। पी0एफ0एम0एस0 पर छात्रों का वैलिडेशन, 19 नवम्बर, 2024 से 08 जनवरी, 2025 तक। छात्र द्वारा रज

रैकिंग में सुधार हेतु करें अपने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक: जिलाधिकारी

Image
 जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित—जून माह) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओ की मासिक (जुलाई माह) समीक्षा बैठक आहूत विभागाध्यक्ष हर माह अपने विभाग की रैकिंग में करें सुधार: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह शत—प्रतिशत कार्य कराने हेतु कनिष्ठ अधिकारी करें सप्ताह में दो दिन कर्मचारियों के साथ बैठक: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित—जून माह) एवं सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओ की मासिक (जुलाई माह) समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित) की बैठक के दौरान अतिरिक्त ऊर्जा, उद्यान, ऊर्जा, कृषि, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, दुग्ध विकास, दिव्यांगजन स​शक्तिकरण, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पंचाय

लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु 65 वर्ष तक के व्यक्ति करें आवेदन: श्री कुमार मिताक्षर, अपर जिला जज

Image
*गाजियाबाद।* माननीय श्री कुमार मिताक्षर अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उ०प्र०राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजियाबाद में स्थित स्थायी लोक अदालत हेतु पेशकार (संविदा पद) का चयन किया जाना है। स्थायी लोक अदालत में पेशकार के संविदा पद की नियुक्ति हेतु दीवानी न्यायालय/कलैक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मचारियों जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो, पेशकार के अनुबंध / संविदा पद हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा पेशकार पद पर संविदा के आधार पर नियत पारिश्रामिक 9000/- रूपये प्रतिमाह पर तथा अधिकतम 02वर्ष के लिए अनुबन्धित किया जायेगा। अतः इच्छुक व्यक्ति जो दीवानी न्यायालय या कलैक्ट्रेट से सेवानिवृत्त कर्मचारी हो तथा जिसकी आयु 65 वर्ष से कम हो जनपद गाजियाबाद में स्थित स्थायी लोक अदालत में पेशकार के पद पर चयन हेतु आवेदन कर सकता है। इच्छुक व्यक्ति अपना प्रार्थनापत्र/आवेदनपत्र विज्ञाप्ति / सूचना की दिनाँक 25.07.2024 से 30 दिनों तक अर्थात दिनांक 24.08.2024 तक (केवल कार्यालय कार्यदिवसों में ही) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजियाबाद के का

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति की बैठक आहूत

Image
गाजियाबाद। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में दिव्यांगजन को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिलाये जाने हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति के 02. राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग कर्मचारी के 01, राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु सर्वश्रेष्ठ स्वनियोजित दिव्यांगजन के 01. राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग खिलाड़ी के 01 व प्रेरणा स्रोत के लिए 01 कुल प्राप्त 06 आवेदन पत्रों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिये जाने हेतु समिति द्वारा सहमति दी गयी। उक्त बैठक में डॉ० अनवर अंसारी, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल दिव्यांगजन बोर्ड, गाजियाबाद, श्री सुधीर कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री शशिकान्त यादव प्र०सहायक जिला सेवायोजना अधिकारी, प्रबन्धक, श्री अमिताभ शुक्ल, भागीरथ सेवा संस्थान व श्री मनोज मित्तल सदस्य, लोकल लेबल कमेटी गाजियाबाद उपस्थित रहें।

विकास भवन गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Image
गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल जी की अध्यक्षता में विकास भवन गाजियाबाद के दुर्गावती देवी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की माह जुलाई की दूसरी समीक्षा बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम रजापुर ब्लॉक से खण्ड शिक्षा अधिकारी कविता चौहान द्वारा रजापुर ब्लॉक का प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें निम्न छात्र नामांकन वाले विद्यालयों पर किए जाने वाले कार्यों का विवरण दिया गया। इसके बाद जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर की गई, जिसमें सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, एमडीएम, डीटीएफ / बीटीएफ टीम के निरीक्षण, निर्माण आदि पर चर्चा की गई।  मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों में उपस्तिथि को बेहतर करने, 50 से कम नामांकन वाले विद्यालयों पर विशेष ध्यान देने, उपस्थिति को कम से कम 75% करने, चेकलिस्ट बनाकर पीटीएम का निरीक्षण करने, कंपोजिट ग्रांट से स्वच्छता हेतु विद्यालयो में साबुन की उपलब्धता और प्रयोग सुनिश्चित करने, संचारी रोगों से बचाव के लिए पानी की टंकी की सफाई करने, पीटीएम को और बेहतर बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया।  उन्होंने निर्देशित किया कि नये शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन बढ

जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण बैठक से पूर्व सुनी बुर्जुग की शिकायत, त्वरित कार्यवाही से समाधान के दिए आदेश

Image
गाजियाबाद। जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह वैसे तो अपने किसी ना किसी कार्य को लेकर चर्चा में रहते हैं जैसे स्कूल बस चालक, कैमरामैन, पकौड़े तलने सहित अनेक मामले में चर्चा में रहे। पूर्व में भी अन्य जनपदों में भी ऐसे कार्यो सहित जनसेवा में तत्पर रहते हुए चर्चा में रहे। लेकिन आज तो कुछ खास ही हो गया। जिलाधिकारी महोदय कलैक्ट्रेट से विकास भवन में वाटर बॉडी कर्न्जेवेशन से सम्बंधित एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक में जा रहे थे कि अचानक उनकी नज़र कलैक्ट्रेट के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर पड़ी, जो कुछ परेशान दिख रहा था। जिलाधिकारी महोदय ने उसे बुलाया और पूछा कि क्या समस्या है, कुछ परेशान दिख रहे हो। तो उस व्यक्ति ने गुहार लगाई कि साहब मेरी ल​ड़की को कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिलवा ​दीजिए, मुझे कोई जानकारी नहीं दे रहा है। जिलाधिकारी महोदय उसे अपने साथ दुर्गावती सभागार में ले गये और मीटिंग में ही उस व्यक्ति को बैठा दिया और जिला प्रोबेशन अधिकारी को बुलवाया। जिलाधिकारी महोदय ने प्रोबेशन अधिकारी को आदेश दिए कि उक्त व्यक्ति नरेन्द्र जो विजयनगर का रहने वाला है उसे अपने साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए

जीआईजेड 1 हेक्टेयर से अधिक से वाटर बॉडी पर कार्य शुरू कर सकते हैं: जिलाधिकारी

Image
गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की संयुक्त अध्यक्षता में वाटर बॉडी कर्न्जेवेशन प्लान के प्रस्तुतिकरण की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान जीआईजेड द्वारा प्रस्तुत वाटर बॉडी कर्न्जेवेशन प्लान को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद के उपस्थित सीडीओ श्री अभिनव गोपाल, जीआईजेड और भारतीय नदी परिषद अध्यक्ष श्री रमन कांत से चर्चा की गई, जिसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के क्षेत्र में 1007 वाटर बॉडी में से जो 1 हेक्टेयर से बड़ी वाटर बॉड़ी है उन पर कार्य शुरू किया जाए।  श्री रमन कांत ने बताया कि ज़िलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर शीघ्र ही जीआईजेड के साथ मिलकर ग़ाज़ियाबाद जनपद को जल समृद्ध बनाने की सामूहिक पहल प्रारंभ की जा रही है। गाजियाबाद जनपद को मॉडल के रूप में विकसित किए जाने की योजना है।  बैठक में जीआईजेड से श्री कृष्ण सिंह, श्री जगदीश परोहित, श्री जगदीश मेनन व भारतीय नदी परिषद से श्री रमन कांत त्यागी, श्री विनीत के साथ जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र

रायन इण्टरनेशनल स्कूल के शिक्षक व विद्यार्थियों ने किया एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह के साथ वृक्षा रोपण

Image
गाजियाबाद। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की चतुर्थ वर्षगाँठ पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समस्त विद्यालयों में शिक्षा-सप्ताह मनाये जाने के निर्देश दिये गये हैं, उक्त क्रम में रायन इण्टरनेशनल स्कूल, गाज़ियाबाद के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह की अनुमति से कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत विभिन्न पौधे रोपित किये गये। इस कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह द्वारा पहला पौधा लगाया गया तथा समस्त विद्यार्थियों को वृक्षारोपण जैसा पुनीत कार्य करने के लिए उनकी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर राज्य कर विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त श्री एच0एन0शुक्ल भी उपस्थित थे तथा उनके द्वारा भी विद्यार्थियों के साथ पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “वृहद वृक्षारोपण“ पर गीत भी प्रस्तुत किये गये तथा सभी मनुष्यों को अपने आस-पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाये जाने की प्रार्थना की गयी। इस पुनीत अवसर पर रायन इण्टरनेशनल स्कूल, गाज़ियाबाद से शिक्षिका श्रीमती विनीता माथुर, श्रीमती सुरभि वार्ष्णेय सहित स्कूल के व

अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत

Image
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।  बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं को कार्य में सुधार करने की जरूरत है। अभियोजन कार्यों की समीक्षा इसलिए की जाती है कि किसी भी प्रकार की कमी की वजह से अपराधी छुटना नहीं चाहिए और निर्दोषों को सजा नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक में रखे गये सभी बिन्दुओं पर विस्तृत से चर्चा की गयी।  बैठक में मुख्य रूप से एडीएम सिटी श्री गंभीर सिंह, एडीसीपी श्री सच्चिदानंद, जेडी श्री एमएम पान्डेय, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कांवड़ यात्रा प्लास्टिक मुक्त, शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करायें: एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह

Image
कांवड यात्रा —2024 की तैयारियों के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर कार्यन्वयन बैठक आहूत सुरक्षा, चिकित्सा, विद्युत व सफाई व्यवस्था का रखे विशेष ध्यान: एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह गााजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा—निर्देशों के क्रम में कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु कार्यन्वित बैठक आहूत हुई।   बैठक के दौरान श्री एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने कहा कि कांवड मार्गों को साफ—सुथरा बनाए ताकि किसी भी कांवड यात्री (भोले) के नंगे पैरों में कंकड़ इत्या​दि ना चूभें। कांवड मार्ग पर विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए, इसके साथ कांवड़ मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जाये। कहा कि कांवड मार्ग पर लगने वाले पंडालों सहित अन्य जगह पर जहां कांवड़िये रूकते हो वहां पर बिजली की तारों की जांच की जाये कि कहीं कोई तार कटा, छिला या खुला हुआ ना हो, जिससे कि कोई अ​प्रिय घटना न घट जाए, इसके लिए जांच टीम ग

घरेलू गैस सिलेन्डरो का व्यवसायिक प्रयोग नही होने दिया जायेगा: उपजिलाधिकारी लोनी श्री निखिल चक्रवर्ती

Image
लोनी/गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद महोदय के आदेशो के अनुपालन के क्रम में उपजिलाधिकारी लोनी के निर्देशानुसार आज दिनांक 26.07.2024 को तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत पेठा मिठाई बनाने के व्यवसायिक कार्य में घरेलू गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग के संबंध में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री आनन्द प्रभु सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ नहर रोड बेहटा स्थित एक मकान की जाँच की गई। जॉच के दौरान मकान मे पेठा मिठाई बनाने के व्यवसायिक कार्य में घरले गैस सिलेन्डर का अवैध प्रयोग होना पाया गया। इस दौरान मौके से 09 भरे हुए एवं 04 खाली सिलेन्डर बरामद किये गये। पूछताछ पर जानकारी प्राप्त हुई कि श्री नवल सिंह पुत्र श्री महावीर सिंह निवासी डी-5 अमर कॉलोनी दिल्ली द्वारा अपने भाई श्री राकेश के मकान में अवैध धनार्जन हेतु बिना वैध कागजात के घरेलू गैस सिलेन्डरो की खरीद फरोख्त कर उनका व्यवसायिक कार्यों में दुरूपयोग किया जा रहा है। जिसके संबंध में उनके विरूद्ध आवश्यकत वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत थाना लोनी बार्डर पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी लोनी श्री निखिल चक्रवर्ती द्वारा अवगत क

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

Image
 राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र करायें ई—केवाईसी:श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशनकार्ड व 457802 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिस पर कुल 2050426 लाभार्थी प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभांवित होते हैं। श्री अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से पूर्व में भी अखबार / मीडिया एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा प्रचार—प्रसार कर अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई—केवाईसी कराये जाने का आग्रह लगातार राशन कार्ड लाभाथिर्यों से किया जा रहा है। शासन द्वारा ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा ई—केवाईसी नहीं करायी गई। शासन द्वारा शीघ्र ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं, बावजूद इसके भी जनपद में लगभग 500000 लाभार्थियों द्वारा ही अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी करायी गई है अभी भी जनपद में लगभग 1500000 लाभार्थियों द्वारा अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी कराया जाना शेष है। अतः जनपद के समस्त कार्डधारकों से पुनः अ

0 से 05 वर्ष के बच्चों का त्वरित कार्यवाही से बनाये आधार कार्ड: श्री सौरभ भट्ट

Image
प्रत्येक विकासखण्ड में एक सीएससी आधार केंद्र खुलना प्रस्तावित: एडीएम एफ/आर श्री सौरभ भट्ट 05 से 07 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेशन शतप्रतिशत किया जाएं पूर्ण: अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री सौरभ भट्ट की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक के अन्तर्गत आधार नामांकन अपडेशन हेतु कार्यन्वित बैठक आहूत की गई।  बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र न होने के कारण उनके आधार नामांकन कराए जाने में कठिनाई आ रही है। जिसका समाधान करना अति आवश्यक है।  श्री राजीव त्रिपाठी सहायक प्रबन्धक यूआईडीएआई उ०प्र० लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 0 से 5 वर्ष में जनपद की सैचुरेशन का प्रतिशत 24 है। जबकि उ०प्र० का प्रतिशत 21 है। वहीं 05 से 07 व 15 से 17 वर्ष के बच्चों का, अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन कराया जाना अति आवश्यक है। अतः इस हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं इस

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 29 जुलाई से 02 अगस्त तक रहेगा समस्त विद्यालयों में अवकाश: जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह

Image
गाजियाबाद। श्रावण मास दिनांक 22-7-2024 से प्रारम्भ होने तथा मुख्य जलाभिषेक / शिवरात्रि दिनांक 02-08-2024 को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बडी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर विभिन्न राज्यों / जनपदों यथा राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली एवं सीमावर्ती जनपदों को जाते है। कॉवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात कमिश्नरेट-गाजियाबाद ने दिनांक 22-07-2024 की रात्रि से भारी वाहनों तथा दिनांक 26-07-2024 की रात्रि 24-00 बजे से छोटे एवं हल्के वाहनों का आवगमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है। उपरोक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा दिये गये अनुमोदन/निर्देश दिनांक 26-07-024 के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत समस्त माध्यमिक विद्यालय, सी०बी०एस०ई० व आई०सी०एस०ई० बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त शिक्षण संस्थान तथा प्रावधिक शिक्ष

बैठक में राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 के लिए परीक्षा केन्द्रों का चयन/निर्धारण

Image
गाजियाबाद। शासनादेश के निर्देशों के क्रम में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा-2024 में उल्लिखित प्राविधान के क्रम में परीक्षा केन्द्रों का चयन/निर्धारण किये जाने के लिए जनपदीय समिति की एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आहूत की गयी।  शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुरूप निर्धारित 16 कॉलम के प्रारूप पर 22 शिक्षण संस्थानों से परीक्षा कराने हेतु सूचना प्राप्त की गयी, उक्त 22 शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट स्थानीय अभिसूचना इकाई से भी प्राप्त की गई, समिति द्वारा उक्त सूची पर विचार विमर्श किया गया जिसके उपरान्त उपरोक्त वर्णित बिन्दुओं के आधार पर केन्द्रों का वर्गीकरण ए, बी श्रेणी में चयनित किया गया है। जिनमें ए श्रेणी में राजकीय डिग्री कॉलेज—01, राजकीय माध्यमिक विद्यालय—03 व राजकीय पॉलीटेक्निक—01 व बी श्रेणी में अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजघ्—04, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय—13 हैं, इस प्रकार से कुल कुल—22 कॉलेज चयनित हुए। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्र) श्री रणव