स्व.नसीब पठान हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगेः ऋषभ राणा
स्व.नसीब पठान की 68वीं जयंती मनाई गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी एवं नेता विधान परिषद स्वर्गीय नसीब पठान की 68वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली देते हुए उन्हें याद किया। इसके लिए शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया और उनके चित्रपट पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया। ऋषभ राणा ने कहा कि स्वर्गीय नसीब पठान एक विशाल व्यक्तित्व के स्वामी थे उन्हें हम हमेशा उनकी उपलब्धियों के साथ याद करते रहेंगे। उन्होने अपने जीवन काल को मानव सेवा के लिए समर्पित किया हुआ था और वे हमेशा हमारे दिलो जिंदा में रहेंगे। इस मौके पर ऋषभ राणा, सुरेंदर राणा, चंदन, जितेंद्र अरोड़ा, कोमल, सुनीता राणा, सौरभ कुमार, रवि, कनिष्क पवार, जुगल किशोर आदि गणमान्य मौजूद रहे।