Posts

Showing posts from January, 2024

स्व.नसीब पठान हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगेः ऋषभ राणा

Image
 स्व.नसीब पठान की 68वीं जयंती मनाई गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिम जोन के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी एवं नेता विधान परिषद स्वर्गीय नसीब पठान की 68वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजली देते हुए उन्हें याद किया। इसके लिए शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया और उनके चित्रपट पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया।  ऋषभ राणा ने कहा कि स्वर्गीय नसीब पठान एक विशाल व्यक्तित्व के स्वामी थे उन्हें हम हमेशा उनकी उपलब्धियों के साथ याद करते रहेंगे। उन्होने अपने जीवन काल को मानव सेवा के लिए समर्पित किया हुआ था और वे हमेशा हमारे दिलो जिंदा में रहेंगे। इस मौके पर ऋषभ राणा, सुरेंदर राणा, चंदन, जितेंद्र अरोड़ा, कोमल, सुनीता राणा, सौरभ कुमार, रवि, कनिष्क पवार, जुगल किशोर आदि गणमान्य मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण

Image
 दिनांक 26 जनवरी 2024 को शहीद नगर जयपाल चौक पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान गाते हुए और विकलांगों को कंम्बल वितरण करते  हुए । संयोजक सतीश सैन, हुमेरा मैडम, निशा मैडम , जुबेर सर, जुनैद सर, खालिद सर, गुड्डू सैफी,हाजी  लिले, समसु मलिक गुलशन शर्मा।

सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा शिप्रा सृष्टि सोसायटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीत तथा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ लोहड़ी मनाई गई। डीजे तथा ढोल पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस पंजाबी जत्थे के मुखिया ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, कमलजीत जब्बल, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरिंदर राणा, शिवानी कपूर, जसविंदर भाटिया, जसबीर सिंह, विशाल मल्होत्रा, सुमित सोनी, अंजू सिन्हा, आरके खन्ना, सुनील अनेजा, हंसराज कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

पुन: मंडल अध्यक्ष बनने पर राजन आर्य ने किये जरूरतमंदों को किए कम्बल व दक्षिणा वितरित

Image
सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी सहित अन्य लोग रहे मौजूद समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी के दोबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर यूपी बॉर्डर सनी मंदिर पर वहां बैठे जरूरतमंद गरीबों को कंम्बल व कुछ नगद दक्षिणा का वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी, सोनू पहलवान, रोहित, बिट्टू सैन, सन्नी सैन, सुरज सैन, पिंटू।