नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 10वीं बैठक सम्पन्न
समीक्षा न्यूज नेटवर्क दादरी। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दादरी की 10वीं बैठक महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री जी के मोहंती की अध्यक्षता में नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन, दादरी में 27 दिसंबर, 2022 को सम्पन्न हुई। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री मोहंती ने हिंदी की प्रगति में नराकास की भूमिका की सराहना की और आशा व्यक्त की कि सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा प्रगति में उल्लेखनीय योगदान रहेगा। इस बैठक में राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशानुसार दादरी, ग्रेटर नोएडा एवं हापुड़ स्थित केन्द्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं बैंकों की राजभाषा हिंदी की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन) श्री करनैल सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा एनटीपीसी दादरी की राजभाषा संबंधित उपलब्धियों की जानकारी दी। श्री मोहंती ने सभी सदस्य कार्यालयों से अपील की कि राजभाषा हिंदी में सरकारी कामकाज करना हमारा संवैधानिक दायित्व है। उन्होने कहा कि कार्यालय में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करें, इससे जनता से जुडना आसान होगा। श्री मोहंती ने कहा कि राजभाषा की