Posts

Showing posts from November, 2022

30वाॅ शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट लीग टूर्नामेंट: टीपीजी एकेडमी रही विजेता

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच टी पी जी क्रिकेट एकेड़मी गाजियाबाद और ड़ीएस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया टॉस हारकर पहले खेलते हुए टीपीजी एकेडमी ने मयंक चौधरी के 85 रन (8 चौके 4 छक्के) और नितिन अधाना के शानदार 73 रन (4 चौक्के 7 छक्के) की मदद से निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 264 रन बनाए। ड़ी एस क्रिकेट एकेडमी के अंश बालियान ओम सैनी सक्षम राय और चेतन इंसा ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ड़ी एस क्रिकेट एकेडमी  के सभी खिलाड़ी 169 रन बनाकर आउट हो गए। शुभंकर शर्मा ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, हेमंत अरोड़ा ने 21 रन, ओम सैनी ने 20 रनों का योगदान दिया। टी पी जी क्रिकेट एकेडमी के योगेश कश्यप सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 4 ओवर में 8 रन देकर 3 खिलाड़ियों को आउट किया। सिद्धार्थ, पार्थ और संजय तनु ने 1-1 विकेट लिया मयंक चौधरी को उनके शानदार 85 रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर सतेंदर और ज्ञानेंद्र ने मयंक चौधरी को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी। आयुष पंडित ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी निभाई।

रोटरी क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। बेनेट विश्वविद्यालय में सामाजिक सेवा क्लब रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद मिलेनियल्स के साथ रोटरेक्ट क्लब ऑफ वैशाली के मेंबर्स द्वारा   रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।    रक्तदान शिविर बेनेट विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया  रक्तदान करने वाले नई उम्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  रक्तदान कर उन्हें अच्छा  अनुभव किया और उनके रक्तदान दान एक कार्य दिवस पर  कुल 700 पंजीकरण  किए गए यह स्पष्ट रूप से इस आयोजन को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है  कुछ विशेष उल्लेख रोटरी नोएडा ब्लड बैंक के 25 डॉक्टरों, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्ना जाने माने रोटेरियन संदीप मिगलानी और रागिनी मिगलानी के नेतृत्व वाले रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद मिलेनियल्स, वंश मिगलानी —प्रेसिडेंट रोटरेक्ट क्लब ऑफ वैशाली, रोटेरियन सोनिया मिगलानी, डीआरआर सिद्धांत आर्या और दोनों छात्र क्लबों के अध्यक्ष - चिराग पाहुजा और संचय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

हनुमान गढ़ी में भगवान श्रीराम से पहले हनुमान जी की पूजा करना अनिवार्य: बीके शर्मा हनुमान

Image
समीक्षा न्यूज  गाज़ियाबाद। अयोध्या विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मऋषि विभूति बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि सनातन धर्म से संबंध रखने वाले लगभग लोग जानते हैं कि अयोध्या को भगवान राम की नगरी कहा जाता है। इसलिए उनके परम भक्त हनुमान जी भी वहां सदैव वास करते हैं। हनुमान गढ़ी में भगवान श्रीराम से पहले हनुमान जी की पूजा करना अनिवार्य है। यहां हनुमान जी की मूर्ती बलिष्ठ और लाल रंग में है।  मान्यता है कि भगवान राम जब लंका जीतकर अयोध्या लौटे, तो उन्होंने अपने प्रिय भक्त हनुमान को रहने के लिए यही स्थान दिया था। साथ ही ये अधिकार भी दिया कि जो भी भक्त यहां दर्शन के लिए अयोध्या आएगा, उसे पहले हनुमान का दर्शन-पूजन करना होगा।इसके अलावा इस मंदिर की एक और ख़ास बात है कि। यहां पर हनुमान जी के सबसे छोटे रूप के दर्शन करने के लिए 76 सीढ़ियों का सफर तय करना पड़ता है। ये हनुमान टीला है, जो हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पवनपुत्र हनुमान की 6 इंच की प्रतिमा है, जो हमेशा फूल-मालाओं से सुशोभित रहती है. हनुमान चालीसा की चौपाइयां मंदिर की दीवारों पर सुशोभित हैं। आपको बत

पत्रकारों व कवियों को हमेशा याद रहेंगे राष्ट्रीय कवि कृष्ण मित्र

Image
      सुशील कुमार शर्मा- स्वतंत्र पत्रकार- समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के साथ पत्रकारिता  करने वाले और उनकी चुनावी जनसभाओं में अटल जी से पहले अपनी गर्जती आवाज में ओज की कविता से अपार जनसमूहों का हमेशा स्नेह पाने वाले गाजियाबाद के नवरत्नों में शुमार ओज के राष्ट्रीय कवि व वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण मित्र पत्रकारों व कवियों को हमेशा याद रहेंगे।  इसका आभास उनकी शोक सभा में उमड़े जनसैलाब से हो रहा था। जिसके लिए लगभग एक हजार की क्षमता वाले दीन दयाल उपाध्याय सभागार भी छोटा  पड़ गया । अम्बेडकर रोड ,नेहरू नगर फ्लाईओवर वाली रोड  व वसंत रोड बहुत देर तक जाम रही। दरअसल कृष्ण मित्र जी इस महानगर की ऐसी ही शख्सियत थे। उन्हें कभी किसी पर क्रोधित होते हुए नहीं देखा। अपने छोटों से भी ऐसे मिलते थे जैसे वह उससे भी छोटे हैं। देश के चहेते कवियों की आंखों में भी पानी था।  हरि ओम पंवार ने बताया मैं तो उन्हें सुनकर कवि बना ।संचालन कर रहे दिग्गज कवि  प्रवीण शुक्ल के संचालन में हुई इस श्रद्धांजलि सभा में बोलने वाले सभी वक्ता शोक संतप्त थे। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाए जाने की

गौतमबुद्ध नगर: लक्ष्मी सिंह ने पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला

Image
  समीक्षा न्यूज सवांददाता नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले सोमवार देर रात यहां के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का तबादला एडीजी पद पर लखनऊ कर दिया गया था। उनके स्थान पर लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आईपीएस लक्ष्मी सिंह 2000 बैच की टॉपर हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और समाजशास्त्र् में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनी हैं। उन्हें ईमानदार और एक साहसी पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वह 2014 में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) आगरा रह चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया था। लखनऊ परिक्षेत्र की पुलिस महानिदेशक (आईजी) रही हैं। वाराणसी, चित्रकूट, गोंडा, फर्रुखाबाद, बागपत और बुलंदशहर सहित अन्य जिलों में पुलिस प्रमुख रह चुकी हैं। माफिया और संगठित अपराध के खिलाफ मुहिम चलाने में लक्ष्मी सिंह हमेशा आगे रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लक्ष्मी सिंह को पुलिस में कंप्यूटरीकरण में योगदान के लिए

किसानों की समस्याओं को लेकर बिन्नू आधाना के नेतृत्व में लुहार्ली टोल पर की गई पंचायत

Image
समीक्षा न्यूज गाजियाबाद/बुलन्दशहर। भारतीय किसान यूनियन अजगर द्वारा पिछले 2 माह से टोल प्लाजा लोहार्ली प्रबंधन को कई बार ज्ञापन एवं व्यक्तिगत मिलकर किसानों की समस्याओं के विषय में अवगत कराया गया लेकिन टोल प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही रोड सुधार या किसानों की जबरिया टोल वसूली के विषय  में नहीं की गई। इस मौके पर के ( राष्ट्रीय अध्यक्ष) हरवीर नागर ने बताया सर्व विदित है कि लुहार्ली टोल प्लाजा पर दोनों तरफ से पूरे दिन 1 से 2 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी रहती है जिसमें वाहन चालक का डीजल पेट्रोल  गैस एवं  समय  नष्ट होने के साथ-साथ टोल टैक्स भी चुकाना पड़ता है जो न्याय हित में नहीं है इसके साथ साथ वाहन चालक टोल गेट के जाम के कारण  नगला गांव से निकलने वाली दर्जनों गांव की रोड को ब्लॉक कर देते हैं इसी तरह सिकंदराबाद से दादरी की तरफ टोल बचाने को लेकर  लोहारली गांव के मुख्य मार्ग में घुसकर जल्दी निकलने के चक्कर में गांव की रोड व्यवस्था जाम कर देते है। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन अजगर के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा ईस्टर्न पेरीफेरल से सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले वाहनों

2023 में होगा भगवान परशुराम के सबसे विशाल मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा-महोत्सव

Image
विवेक जैन—समीक्षा न्यूज - बागपत के विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ भगवान परशुराम धाम में हुए दिव्य यज्ञ में इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य श्री कृष्णस्वरूप महाराज ने की शिरकत - बागपत के विश्व प्रसिद्ध तीनों सिद्धपीठों के शीर्ष नेतृत्व सहित राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक जगत से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों ने सर्व सुख-शांति के लिए डाली दिव्य यज्ञ में आहुतियां बागपत। बागपत के विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ भगवान परशुराम धाम में भगवान परशुराम के सबसे विशाल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है और 2023 में इस मन्दिर में भगवान परशुराम सहित विभिन्न भगवानों और देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी।  परशुराम धाम समिति की और से निर्माणाधीन मंदिर में निर्विघन कार्य सम्पन्न हेतु एवं सर्व सुख-शांति के लिए एक विशाल दिव्य यज्ञ का आयोजन किया गया। दिव्य यज्ञ इंद्रप्रस्थ पीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य श्री कृष्णस्वरूप जी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। यज्ञ में बागपत के विश्व प्रसिद्ध तीनों सिद्धपीठों से भगवान परशुराम धाम के पीठाधीश्वर महामंड़लेश्वर श्री सूरज मु

25 दिसंबर को मनाया जाएगा स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। आर्य केंद्रीय सभा महानगर गाजियाबाद की अंतरंग सभा की बैठक आर्य समाज गोविंदपुरम में प्रधान श्री सत्यवीर चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गों पर 25 दिसंबर 2022 को एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाऐ एवं शोभा यात्रा समाप्ति स्थल पर सार्वजनिक जनसभा की जाए। अंतरंग सभा में महानगर की 22  क्रियाशील आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से सर्वश्री श्रद्धानंद शर्मा संरक्षक,मंत्री नरेंद्र कुमार पांचाल,कोषाध्यक्ष गौरव सिंह आर्य,संत लाल मिश्रा,प्रवीण आर्य,चौधरी विजेंद्र सिंह,प्रमोद धनकड,वीरेंद्र धामा,चौधरी जगबीर सिंह,प्रवीण गुप्ता,आनंद प्रकाश गुप्ता,त्रिलोक शास्त्री,नरेश चन्द्र आर्य इत्यादि सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिनिधियो में भाग लिया। मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विशाल शोभा यात्रा शम्भु दयाल वैदिक सन्यास आश्रम से यज्ञोप्रांत प्रातः 10 बजे प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गों गांधी नगर,चौधरी मोड़,रेलवे रोड, बजरिया,घंटाघर,चौपला,डास

स्वातंत्र्य वीर सावरकर पर गोष्ठी संपन्न

Image
समीक्षा न्यूज  *क्रांतिकारियों के प्रेरणा  स्त्रोत रहे वीर सावरकर- आचार्य वीरेन्द्र विक्रम* *भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करना ही वीर सावरकर को श्रद्धांजलि -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य* गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "स्वातंत्र्य वीर सावरकर" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह करोना काल में 473 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान् आचार्य वीरेन्द्र विक्रम ने कहा कि वीर सावरकर अनेक क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत रहे,उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती व श्याम जी कृष्ण वर्मा से प्रेरणा मिली तथा उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन को आगे बढ़ाया।वह भारतीय इतिहास के स्वर्ण अक्षर हैं जिन्हें दो बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।कुछ लोग उनकी निहित स्वार्थ वश आलोचना करते हैं उन्हें उनका त्याग तपस्या, समर्पण व बलिदान दिखाई नहीं देता जो देश के लिए न्योछावर हो गए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर सावरकर ने हिन्दुत्व की अवधारणा को नए सिरे से परिभाषित किया उनका मानना था कि हिंदुओं का सैनिकिकरण समय की आवश्यकता है तथा जब तक भारत हिन्दू राष्ट्र

किशनपुर बराल में स्थित है भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम

Image
 विवेक जैन—समीक्षा न्यूज  बागपत। भगवान श्री कृष्ण और उनके भाई बलराम द्वारा बसाये गये गांव किशनपुर बराल में भगवान श्री कृष्ण का चमत्कारी धाम स्थित है। धाम में भगवान श्री कृष्ण की अद्धभुत और चमत्कारी प्रतिमा विराजमान है। मान्यताओं के अनुसार इस चमत्कारी प्रतिमा से जुड़ी दो कथाएं प्रचलित है। एक कथा के अनुसार इस गांव में भगवान श्री कृष्ण और उनके भाई बलराम ने कुछ समय गुजारा था। उस समय पांड़वों द्वारा विशेष पूजा के लिए इस स्थान पर 12 बीघा का विशाल अष्टभुजाकार हवनकुड़ बनाया गया और किसी विशेष शक्ति का आहवान करने और उसको प्रसन्न करने के लिए अनेकों महान ऋषि-मुनियों द्वारा यहॉं पर विशेष हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री कृष्ण सहित उस समय के अनेकों राजाओं ने भाग लिया। हवन के उपरान्त 12 बीघा की यह भूमि जिसको वर्तमान में रामताल के नाम से जाना जाता है, अद्धभुत शक्तियों से सम्पन्न हो गयी। इस घटना के हजारों वर्ष बीत जाने के उपरान्त एक दिन जब गांव के लोग 12 बीघा के इस रामताल से मिट्टी उठा रहे थे, उस समय एक किसान के फावड़ा मारने के उपरान्त इस जमीन से खून की धार बह निकली। गांव वालों ने जब इस स्थान की खु

संजीव गुप्ता ने स्वस्थ होकर संभाली समरकूल की कमान

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता कुछ भी करते हैं उसे उत्सव के रूप में करते हैं। उनका छोटे से छोटा कार्य भी भव्य के साथ साथ धार्मिक भी होता है। इसलिए जब संजीव गुप्ता पूरी तरह स्वस्थ होकर कुछ दिन बाद समरकूल कम्पनी ऑफिस पहुंचे तो इसे भी उन्होंने बहुत रोचक तरीके से पूरा किया मंगलवार को वह अपने छोटे भाई राजीव गुप्ता संग समरकूल कम्पनी गये वहाँ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए रोहित गोयल, दिवेश गोयल, अमित अग्रवाल,पंकज नोटियाल ने बूके देकर संजीव गुप्ता का स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने कंपनी में चल रहे कार्यो का जायजा लेकर अपने ऑफिस के कार्यो की फाईलों को चैक करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये इस मौके पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया तथा संजीव गुप्ता के अनुसार सभी के जीवन में छोटी मोटी समस्या आती जाती रहती है ऐसे समय व्यक्ति को अपने हौसले बुलंद रखने चाहिए बाकि सब माता रानी पर छोड़ देना चाहिए। क्योंकि आपके अच्छे काम से भगवान भी प्रसन्न रहते है और उनका आशीर्वाद भी सदैव सभी पर

भारत का नाम विश्व में हर क्षेत्र में अग्रणी करना है: नितिन यादव

Image
समीक्षा न्यूज गाज़ियाबाद। सुभाष युवा मोर्चा के तत्वाधान में स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आज विधिवत रूप से फीता काटकर एवं गेंद खेलकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने शुभारंभ किया।  शहीदे आजम भगत सिंह की याद में किए जा रहे तीसवें शहीद भगत सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोह शहीदे आजम भगत सिंह  एवं सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण  कर किया गया। टूर्नामेंट के विजेता को स्व. दीवान हीरालाल चोपड़ा रनिंग टॉफी प्रदान की जाएगी। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव नितिन यादव ने कहा भारत विश्व में सर्वाधिक युवाओं का देश है और युवाओं को देश को आगे बढ़ाना है और भारत का नाम विश्व में खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में अग्रणी करना है।  इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा हमारी पार्टी युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद है व आगे भी युवाओं में देशभक्ति की भावना को जागृत कर द

परिवारवाद के बादल छटेंगे और मैनपुरी मैं बहेगी विकास की धारा: नरेन्द्र कश्यप

Image
समीक्षा न्यूज  लखनऊ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्टार प्रचारक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 ने मैनपुरी लोक सभा के उपचुनाव में नगला निवार,नगला उजीर ,नगला कुआ,नूरमपुर, नगरिया  में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के समर्थन में कश्यप बहुल गांवों में जनसभा व जनसंपर्क कर मतदाताओं से भाजपा के प्रत्याशी रघुराज शाक्य के पक्ष में मतदान करने की अपील की। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने मोदी और योगी की नीतियों से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवायी वाली जन कल्याणकारी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। यह 8 वर्ष भारत के लिए स्वर्णिमकाल खण्ड रहा है। इस कार्यकाल में मोदी सरकार ने भारत को नई दिशा दी है तथा विकास के नये आयाम गढ़े हैं। वर्ष 2014 से पहले देश निराशा के सागर में डूबा हुआ था। चारों तरफ एक नकारात्मक वातावरण बना हुआ था लोगों की उत्साह उमंग और ऊर्जा ध्वस्त हो चुकी थी। इस बीच मोदी सरकार लोगों के विश्वास का प्रतीक बनी।  आज मोदी और योगी सरकार ने गरीबों को सहारा दिया ह

पार्षद पिंटू सिंह प्रतिदिन कराते है वार्ड में सफाई

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। पार्षद पिंटू सिंह द्वारा प्रतिदिन सफाई अभियान कूड़ा कनेक्शन मंगल बाजार में पॉपुलर मशीन से नाली से पूरा निकालते हुए पीर कॉलोनी संदीप एनक्लेव पार्षद जी खुद अपने सफाई कर्मचारियों के साथ क्षेत्र में सफाई सुथरा रखने हेतु एवं डेंगू मलेरिया के बचाव के लिए बीमारियों से मुक्ति के लिए क्षेत्र में लगे हुए रहते हैं। उक्त जानकारी पार्षद पिंटू सिंह जी वार्ड 35 अकबरपुर बहरामपुर विजय नगर गाजियाबाद ने दी।

"देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा "

Image
समीक्षा न्यूज  राजस्थान/गाजियाबाद। राजस्थान यात्रा में 11 वे दिन 27 नवंबर को श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपांदे संस्थान मालाझाल ग्राम तिलवाड़ा में स्थित श्री राणी रूपांदे मन्दिर पालिया का पंचम पाटोत्सव आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य में रावल किशन सिंह जी अध्यक्ष श्री राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्षता में कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के संयोजन में आज पाटोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें पटोत्सव के पूर्व संन्ध्या पर देशी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ साथ ही श्री दुर्गासप्तशती से हवन यज्ञ हुआ ,एवं आज प्रातः काल 8 बजे से 10 बजे तक रावल किशन सिंह जी द्वारा पूजन हवन हुआ तदोपरान्त 10:30 बजे राणी रूपांदे मन्दिर की धर्मध्वजा रावल किशन सिंह जी, कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी,श्रीमहन्त नारायण गिरि जी सहित उपस्थित सन्तों द्वारा हुई , तदोपरान्त सन्तो एवं भक्तों की उपस्थिति में पूर्णहुति हुई ,जिसमें उपस्थिति सन्तों में श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्र

नितिन भारद्वाज मामले ने लिया नया मोड़, नगर निगम के खिलाफ धरना शुरू

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री नितिन भारद्वाज को दिए गए कारण बताओं नोटिस के वापिस नहीं लेने को लेकर विवाद आज से नए मोड़ पर पहुंच गया। नगर निगम कर्मचारियों ने आज से निगम में कार्य का बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया। सभी कर्मचारियों ने पार्क में बैठकर नगर निगम के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। अब संघ का कहना है कि उन्होंने नितिन भारद्वाज के मामले से पहले एक पन्द्रह सूत्रीय ज्ञापन नगर निगम प्रशासन को दिया था। उसमें बताई गई मांगे अगर पूरी नहीं होगी तो आंदोलन जारी रहेगा । नगर निगम कर्मचारी संघ और नगर निगम प्रशासन के बीच तनातनी कई वर्ष बाद पहली बार हुई है। इससे पहले नगर आयुक्त अब्दुल समद के दौरान सफाई कर्मचारियों ने धरना दिया था जिसको खुद तत्कालीन नगर आयुक्त अब्दुल समद ने हटा दिया था । तब से लेकर आज तक नगर निगम में कोई धरना प्रदर्शन नहीं हुआ। हाल ही में नगर निगम कर्मचारी संघ की नई कमेटी बनी है। संघ के पूर्व अध्यक्ष नैन सिंह पर आरोप लगते रहे है कि वह निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रमक नहीं है। हाल ही में अध्यक्ष पद पर आसीन हुए रवीन्द्र कुमार ने इस मिथक को तोड़ दिया । उन्होंने

डॉ नीलम शर्मा ने शादी की 24 वीं सालगिरह किया वृक्षारोपण, भोजन किया वि​तरित

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। मंगलवार उजाला समिति अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने अपनी शादी की 24 वीं सालगिरह पेड़-पौधे लगवा कर और अपनापन फाउंडेशन की सप्ताहिक रसोई मैं आश्रितों को भोजन  वितरित कर मनाई  उन्होंने कहा कि हमें कुछ ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमें दूसरों का सानिध्य मिलता रहे अपनापन फाउंडेशन के संस्थापक अशोक गोयल जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश गोयल जी ने डॉक्टर नीलम शर्मा को और उनके पति कोमल शर्मा को शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी  वही अपनापन फाउंडेशन महिला विंग की संयोजिका सीमा गोयल जी अमिता गोयल जी ने संस्था का पटका पहनाकर कर डॉक्टर नीलम शर्मा का सम्मान किया और बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी कोमल शर्मा जी ने अपने स्कूल के बच्चों के साथ इस शुभ अवसर पर पौधारोपण भी किया एक अच्छी सोच समाज में सकारात्मकता  ला सकती हैहमें अपने शुभ अवसरों पर कुछ अच्छे और नेक काम करने चाहिए इसके अलावा  संस्था के सदस्य उषा शर्मा ,रीना त्यागी,  रितु गुप्ता, माया भारती, राजेश बंसल, विपिन अग्रवाल, अमिता गोयल ,रजनी गुप्ता, और सभी अपनापन फाउंडेशन के सदस्य मौजूद रहे

विद्युत कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना, 15 सूत्रीय मांगे रखी

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली कर्मचारियों, अवर अभियंताओं व अभियंताओं ने अपनी मांगों को लेकर राजनगर मुख्यालय पर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया । विद्युत कर्मियों ने बताया कि काफी समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अपने ज्ञापन में विद्युत कर्मियों ने मांग की है कि सभी बिजली कर्मचारियों एवं अभियंताओं को पूर्व की तरह नौ, 14, 19 वर्ष की सेवा के उपरांत पदोन्नत पद के समयबद्ध वेतनमान प्रदान किए जाएं। ऊर्जा निगमों में चेयरमैन, प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के पदों पर नियमानुसार चयन प्रक्रिया की जाए, सभी कर्मियों की सुरक्षा के लिए पावर सेक्टर इम्पलाइज प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए, सभी भत्तों का पुनरीक्षण किया जाए, ईआरपी व्यवस्था में प्रत्येक सेक्शन होल्डर्स को सैप आईडी उपलब्ध कराने संबंधी 15 सूत्रीय मांगे रखी हैं। इस प्रदर्शन में समिति संयोजक शैलेन्द्र दुबे, महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जयप्रकाश, महेन्द्र राय, गिरीश कुमार पाण्डेय, शशिकांत श्रीवास्तव आदि विद्युत कर्मी शामिल हुए।

आईपीएस अजय कुमार मिश्रा बने गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।    गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट लागू हो जाने पर पहले पुलिस कमिश्नर के पद पर 2003 बैच के आईपीएस अजय कुमार मिश्रा नियुक्त किए गए हैं। 2003 बैच के आईपीएस अजय मिश्रा यूपी पुलिस में कांस्टेबल के पद से रिटायर कुबेर नाथ मिश्रा के पुत्र हैं। अजय कुमार मिश्रा तेज तर्रार छवि के अधिकारी माने जाते हैं। वह यूपी के विभिन्न जिलों में रह चुके हैं। इनमें वह एसएसपी कानपुर, एसपी एटीएस, एसएसपी बनारस, एसपी सुलतानपुर, एसपी बागपत शामिल हैं। सुल्तानपुर में 2006 में तैनाती के दौरान कई बड़े अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने पर वह चर्चा में आए थे। 2015 में वह प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए थे। उन्हें इंटेलीजेंस ब्यूरो में तैनात किया गया था। हाल ही में सात सितंबर को उनकी यूपी में वापसी हुई। तब से डीजीपी कार्यालय से संबद्ध थे। सोमवार को देर रात आई सूची में अजय मिश्रा का नाम तय कर दिया गया। इसके बाद अब उन्होने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है। वह गाजियाबाद के पहले पुलिस कमिश्नर तैनात किए गए हैं। इसके साथ कमिश्नरेट को चलाने की पूरी जिम्मेदारी अजय कुमार मिश्रा पर है। गाजि

बच्चों के लिए बायो व कंप्यूटर लैब बनवाऐंगे: रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद सफायर

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ़ गाजियाबाद सफायर आध्यात्मिक नगर इण्टर कॉलेज के छात्र.छात्राओं को अनमोल तोहफा देगा। क्लब कॉलेज में बायो लैब व कंप्यूटर लैब बनवाएगाए जिसकी लागत 25 लाख रुपये होगी। बायो लैब व कंप्यूटर लैब के लिए भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। क्लब की अध्यक्ष रीना गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयर अनीता सिंघल ने बताया कि यह अपनी किस्म का एक पहला प्रोजेक्ट है। उत्साह इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में सभी बच्चों को बायोलॉजी और कंप्यूटर पढाई की सुविधा मिलेगी। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ललित खन्नाए नीलूए डीजीएन प्रशांत राजए शरत जैनए दीपक गुप्ताए किरण गोयलए पूर्ति बंसल आदि भी मौजूद थे। प्रिंसिपल जे पी शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आठवीं बटालियन एनडीआरएफ़ ने सीएसएसआर प्रतियोगता अपने नाम की

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ में एनडीआरएफ़ बल स्तर की पेशेवर सीएसएसआर (कॉलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंव रेस्क्यू) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे मेजबान आठवीं बटालियन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इस प्रतियोगिता में टीमों द्वारा ध्वस्त इमारत के मालवे में से एनडीआरएफ़ में प्रयोग लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों, सिखलायी और इस क्षेत्र में अपने पूर्व अनुभवों का प्रयोग करते हुए घायलों को रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार के प्रदर्शन और उनकी कार्य दक्षता का आँकलन किया जाता है । यह प्रतियोगिता एंडीआरएफ़ के चार ज़ोनों की सर्वश्रेष्ठ टीमों जिसमें पूर्व-पूर्वोत्तर जोनर् से द्वितीय बटालियन, दक्षिण-दक्षिण मध्य जोन से चतुर्थ वाहिनी, उत्तर-पश्चिम जोन से मेज़बान आठवीं वाहिनी और नार्थ जोन से तेरहवीं वाहिनी के बीच कराया गया । प्रतियोगिता को दो भागों में पूरा किया गया। पहले भाग में घटना स्थल और स्थिति का आँकलन, खोज और दस्तावेज़ीकरण जैसी कार्यवाही की गई, वहीं दूसरे भाग में रेस्क्यू ऑपरेशन का संचलन करते हुए घायल को सकुशल मालवे से निकालने की कार्यवाही की गई । प्रतिय

आबकारी विभाग ने दबिश के दौरान 170 लीटर कच्ची शराब बरामद किया

Image
  समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में आबकारी टीम द्वारा थाना टीला मोड़ एवं थाना लोनी के महमूद पुर, मथुरापुर ,शेरपुर , महमूदपुर,रिस्तल,सीती और भूपखेड़ी के जंगल एवं हिंडन खादर क्षेत्र में संदिग्ध स्थलों पर दबिश देकर गहन तलाशी की गयी। दबिश के दौरान लगभग 170 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 2300 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत तीन अभियोग पंजीकृत किया गया।

बैंक आफ बड़ौदा ने मनाया किसान पखवाड़ा

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। बैंक आफ बड़ौदा, भारत में एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक, नई दिल्ली जोन ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा हिंदी भवन, गाजियाबाद में मनाया। यह किसानों के साथ जुड़ने का लक्ष्य रखने वाला एक कार्यक्रम है और इसे कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने और बैंक द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कृषि उत्पादों, योजनाओं और वितरण चैनलों के बारे में जागरूकता पैदा करने और लाभ के लिए सरकार द्वारा की गई अन्य पहलों के बारे में सूचित करने के लिए डिजाइन किया गया है।  किसानों की। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाकों से भारी भीड़ उमड़ी।  इस पहल से किसान और कृषक समुदाय उत्साहित नजर आ रहे हैं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  अजय कुमार खोसला, मुख्य महाप्रबंधक, बैंक आफ बड़ौदा,  अमित तुली, जोनल प्रमुख नई दिल्ली जोन,  कोमल त्रेहन, क्षेत्रीय प्रमुख नोएडा क्षेत्र और नई दिल्ली क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की।  डॉ अरविन्द  मुख्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे। कोमल त्रेहान ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और बताया कि बैंक किसान

अपर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाईन्स सभागार में की निकाय चुनाव की समीक्षा व चर्चा

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ  राजीव सभरवाल द्वारा पुलिस लाईन्स सभागार में  मुनिराज जी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,  ईरज राजा, एसपी ग्रामीण,  ज्ञानेन्द्र सिंह,  एसपी सिटी द्वितीय,  दीक्षा शर्मा, एसपी क्राइम,  निमिष पाटिल, ए एस पी /सीओ सदर के साथ एक मीटिंग आयोजित कर आगामी नगर निगम निकाय चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस कार्यवाही एवं तैयारियों की समीक्षा व चर्चा की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मुनिराज जी के निर्देशन में जनपद के थाना मसूरी में माह मार्च-2022 में हुई पैट्रोल पंप लूट की घटना व माह अप्रैल-2022 को थाना नंदग्राम क्षेत्र के पीएनबी बैंक में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

सीएम ने 126 करोड़ की लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  नरेन्द्रनगर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी जिले की विधानसभा धनोल्टी के जौनपुर विकासखंड की प्राथमिक विद्यालय परोगी में आयोजित अठजूला क्रीडा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए क्षेत्र में 126 करोड़ की लागत की निर्मित व निर्माणाधीन विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। क्षेत्र को विकास की सौगात देने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जैसे ही जौनपुर विकासखंड के परोगी में आयोजित क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक महोत्सव में पहुंचे, वैसे ही क्षेत्रीय जनता ने पुष्कर सिंह धामी- जिंदाबाद;  प्रदेश का मुख्यमंत्री कैसा हो ;पुष्कर सिंह धामी जैसा हो  के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान कर डाला। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, धनोल्टी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार, विधायक खजान दास का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के सुरताल,फूल /मालाओं व पौराणिक लोक संस्कृति की खास प्रस्तुतियों से मुख्यमंत्री सहित सभी का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत

गाजियाबाद पुलिस ने सहारनपुर पुलिस को 146 रन से हराया

Image
समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में चल रहे मैच में महानिरीक्षक आईजी प्रवीण कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी एस पी ग्रामीण ईरज रजा सहायक पुलिस अधीक्षक निमिष पाटिल ने की। वीवीआई नेहरू स्टेडियम में 23 वी इंटर जोन प्रतियोगिता का सुभारंभ किया गाजियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में4विकेट  पर 247 रन बनाए शिवकुमार ने 90 राहुल  डागर 62 अमन व राहुल मालिक ने 26 रन बनाए हरेंद्र ने 2विकेट लिए जवाब में सहारनपुर की टीम 14 ओवर में 101 रन पर आउट हो गई स्वेतेंदर 31 व सूरज 29 का योगदान दिया राहुल व विवेक ने 4/4 विकेट लिए राहुल मालिक मैन ऑफ़ द मैच विवेक बेस्ट बॉलर शिवकुमार बेस्ट बैट्समैन बने।

विधायक सुनील कुमार शर्मा ने किया रोहिणी चुनाव प्रचार, कहा सभी वार्डों में खिलेगा कमल

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद/दिल्ली। साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा एमसीडी चुनाव प्रचार में पहुंचे दिल्ली चुनाव प्रचार में विधायक सुनील कुमार शर्मा रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में चुनाव प्रचार किया जनता से घर-घर जाकर मांगे वोट विधायक सुनील कुमार शर्मा ने बताया दिल्ली निगम के चुनाव में सभी वार्डों में खिलेगा कमल विधायक सुनील कुमार शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम भी सुना आज विधायक सुनील कुमार शर्मा के  साथ भोपुरा मंडल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भोपुरा मंडल उपाध्यक्ष सेन राजकुमार चंदेला उदयवीर भोला विपिन डागर धर्मेंद्र शर्मा अन्य कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार कर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की।

कान्हा हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज मुरादनगर। गंगा विहार कॉलोनी कुटी रोड़ स्थित दुर्गेश शर्मा के निवास पर श्री कान्हा हॉस्पिटल के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें 120, लोगों को मुफ्त दवाइयों का वितरण तथा 50, लोगों की मुफ्त में शुगर, बी०पी०, हाइट, वेट, बी०एम०आर० इत्यादि की जांच कराई गई । श्री कान्हा हॉस्पिटल के डायरेक्टर अंकित सांगवान, ने बताया कि हमारे अस्पताल द्वारा सप्ताह में दो बार चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जिसके द्वारा गरीबों को ज्यादा से ज्यादा सहायता मिल सके। शिविर में डॉ अंकित राजा, डॉ नितिन शर्मा, डॉ रितु स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ व फार्मासिस्ट आरिफ सैफी, अनुज सांगवान व नर्सिंग स्टाफ निसार मलिक, वसीम सलमानी, अंजलि हल्द्वानी और रश्मि चौधरी बबीता त्यागी,आर० पी० सिंह, राहुल शर्मा, शुभम ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे।

प्रतीक माथुर के नेतृत्व में हुआ शशि कुमार व प्रवीण पाठक का जोरदार स्वागत

Image
समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। सह संयोजक सोशल मीडिया प्रतीक माथुर के नेतृत्व मे सह संयोजक प्रदेश एवं पश्चिमी क्षेत्र सोशल मीडिया प्रभारी शशि कुमार सह संयोजक क्षेत्रीय सोशल मीडिया प्रवीण पाठक का पुष्पगुच्छ देकर महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। महानगर कार्यालय पर सोशल मीडिया विभाग की एक बैठक हुई जिसमें जिले महानगर मंडल मोर्चा के सोशल मीडिया के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  मुख्य वक्ता सह—संयोजक प्रदेश शशि कुमार ने बताया की सोशल मीडिया विभाग भाजपा का सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वाला विभाग है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश गाजियाबाद में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को जीतने का संकल्प ले लिया है।  हमारा प्रत्याशी ही कमल का फूल है। हमने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं, लेकिन प्रचार का आगाज कर दिया है और हमारे बूथ पर बीजेपी के पार्षद और महापौर का जो भी उम्मीदवार होगा, सोशल मीडिया विभाग उसको जीत दिलवाएगा।  इस अवसर पर 26 11 पर मुम्बई पर हुए हमलो में शहीद व आहत हुए वीर एवं निर्दोष लोगों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रदांजलि दी गयी । आज इस सोशल मीडिया विभाग की बै