Posts

Showing posts from January, 2022

'हम नहीं तो तुम नही'

Image
मै एक वृक्ष हूं, मै मुझसे कह रहा हूं तुमने मुझ टहनी को काटा है मै तुम्हारी शाख काटूंगा! धनसिंह गाजियाबाद। आज जहां देखो वहां चुनावी चर्चाओं का माहौल है। जिधर देखो वह चुनाव की बातें करता हुुआ नज़र आ रहा है चाहे उसे राजनीति से कुछ लेना देना ही ना हो। वहीं जो पार्टी कार्यकर्ता इस बार चुनाव लड़ने के पूरे मुढ़ में थे और उन्हें टिकट नहीं मिला, उनमें से कुछ अपने आपको तुर्रम खां समझते हुए यह समझ बैठे हैं कि 'हम नहीं तो तुम नही'। वहीं कुछ शांति से आगे की सोच कर बैठ गये है। यह तो अपनी अपनी सोच का फेर है। किन्तु हो सकता है कि कोई तुर्रम खां निकल ही जाये और वह अपने कटने का बदला वृक्ष की शाख को काट कर ले ले। वहीं अगर नये नये पौधों की बात करें तो उन्हें बड़े वृक्ष अपने अपने फायदे के अनुसार प्रयोग या उपयोग में ला रहे हैं और यदि उस पौधे से कुछ फायदा नज़र नहीं आ रहा है तो उसे या तो दरकिनार कर दिया जा रहा है या फिर आगे के लिए 'लोलीपॉप' देकर शांत किया जा रहा है। वहीं कुछ नये पौधे उछाल मार मारकर अपने आप को 'तुर्रम खां' साबित करने की कोशिश करने में लगे हैं। जिससे की उनकी कुछ 'पू

देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ​का जन्म दिन उनके आवास सहित अनेक स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। उन्हें बधाई देने वालों एवं उनकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करने वालों की हजारों की संख्या में भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में देवभूमि सेना के संस्थापक मिंटू चौहान व देव भूमि सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष कैन्तुरा के नेतृत्व में देवभूमि सेना की टीम ने विधायक मदन कौशिक को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उन्हे जन्म दिन की शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर देवभूमि सेना के सचिव संदीप कैंतूरा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गौ तीर्थ धाम कोटेश्वर में भव्य ज्ञान यज्ञ का समापन

Image
वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज    गौ महात्म्य भारतीय संस्कृति का संवाहक-आचार्य लोकेंद्र कथा आयोजन के लिए धन सिंह व गिरजा शंकर की क्षेत्रवासियों ने की जमकर प्रशंसा नरेंद्रनगर। भगवान घंटाकर्ण की चरण स्थली एवं भागीरथी के तट पर कोटेश्वर स्थित गौ तीर्थ धाम में 1 सप्ताह तक चलने वाला ज्ञान यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया। प्रसिद्ध कथावाचक लोकेंद्र दत्त बिजल्वाण ने महाभारत,सुख सागर में वर्णित कई प्रसंगों पर आधारित कथाओं को उद्धृत कर श्रद्धालु भक्तजनों को धर्म,कर्तव्य,काम के प्रति निष्ठा तथा समर्पण के अनेकों प्रसंग सुनाकर भक्ति भावना से ओतप्रोत कर दिया। कथावाचक आचार्य लोकेंद्र बिजल्वाण ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को उंगली पर उठाकर ग्वाल बालों की रक्षा करना तथा कालिया नाग का मर्दन कर उसके विषैले जहर से यमुना को विष मुक्त करना,कालिया नाग को गरुड़ के भय से मुक्त करना आदि अनेकों प्रसंग सुना कर श्रद्धालु भक्तजनों को कथासार से प्रेरित किया।  ज्ञान यज्ञ में कथावाचकआचार्य ने गौ महात्म्य के अनेकों प्रसंग उद्धृत किए। उन्होंने गौ माता के महात्म्य पर प्रवचन करते हुए कहा कि स्वप्न में गो

योजनाओं के धरातल पर उतरने से किसानों की कई गुना बढ़ेगी आय-सुबोध उनियाल

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   उद्यान विभाग की 526 करोड़ की योजनाओं का कृषि-उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने की ई- लॉन्चिंग नरेंद्रनगर। किसानों की आय दोगुनी करने का दावा ठोकने वाली प्रदेश सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है।   प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने बृहस्पतिवार को प्रदेश की राजधानी में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में कृषकों के कल्याण के मकसद से बागवानी के क्षेत्र में उद्यान विभाग को कृषकों की आय का उत्तम जरिया बनाने के मकसद से प्रदेश के 4 जिलों में 526 करोड़ की बड़ी योजनाओं की ओन-लाइन ई- लॉन्चिंग की।   प्रदेश भर के जनपदों में उद्यान विभाग इस ई-लॉन्चिंग कार्यक्रम से जुड़े और जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर दूरदराज से आये कृषकों ने इस कार्यक्रम को देखा और सुना।   जिला उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी के दिशा निर्देशन में यहां स्थित नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित बैठक में दूरदराज के क्षेत्रों से आय कृषक एलटीडी स्क्रीन के जरिए वर्चुअल मीटिंग का हिस्सा बने।   प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने उद्यान क्षेत्र में 526 करोड़ की लागत से बनने वाली बड़ी

विकास कराने में उनियाल का कोई शानी नहीं-अर्जुन

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज  सुबोध उनियाल ने पट्टी दोगी में 20 करोड़ 62 लाख की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण नरेन्द्रनगर। विकास का पर्याय माने जाने वाले क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने पट्टी के केंद्रीय स्थल पाव की देवी में आयोजित विकास गोष्ठी में करोड़ों की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।   उक्त संबंध में प्रेस को जारी एक बयान में गढ़वाल सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सिंह दंवाण ने क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के कृषि तथा उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल को विकास का पर्याय बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनायें पूर्ण हुई हैं।इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं और क्षेत्रीय जनता उनका आभार व्यक्त करती है। दवाण ने कहा कि श्री उनियाल के वेगवान नेतृत्व में क्षेत्र की  शिक्षा,पेयजल,विद्युत,यातायात के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है।   प्रेस को जारी बयान में अर्जुन सिंह दंवाण ने कहा है पट्टी दोगी की पाव की देवी कालेज प्रांगण में क्षेत्र की ओर से आयोजित विकास गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कृषि मंत्री उनियाल ने क्षेत्र में 20 करोड

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने जरूरतमंदों को बांटे कम्बल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। वेलकम पैलेस ईदगाह रोड पसोंडा के प्रांगण में “कम्बल वितरण कार्यक्रम” का आयोजन साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आयोजित किया, यह कार्यक्रम वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे, चौधरी फौजुद्दीन, यासीन मुखिया, मोहसिन राना, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने विचार व्यक्त किया, माजिद ठाकरान, इलियास प्रधान, रेनूपुरी, राकेश गोस्वामी ने कम्बल वितरित करने में सहयोग किया। जरूरतमंद लोगों में 63 कम्बल बांटे गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की प्रेरणा से समाज के कमजोर वर्गों की पीड़ा को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण किया गया, हमारा उद्देश्य है कि उपेक्षित और वंचित वर्ग को भीषण सर्दी में गर्म कपड़ा अवश्य दिया जाय, हम उत्तर प्रदेश सरकार, शासन, प्रशासन से भी मांग करते हुए आशा कर

राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का जोरदार स्वागत

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता     साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी खोड़ा नगराध्यक्ष राहुल यादव की अध्यक्षता में एक विशाल जन-सभा का आयोजन सपा के वरिष्ट नेता रामपाल यादव, शंकर यादव द्वारा बिहारी कालोनी खोड़ा साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट रहे, विशिष्ट अतिथि हाजी रफीक भी सभा में शामिल रहे, संचालन अमित यादव ने किया, संजय पटेल महासचिव ने सभा को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 5 साल की भाजपा सरकार में खोड़ा नगर को न स्वच्छ पानी, न चिकित्सालय, न विद्यालय और मूलभूत सुविधा पानी की निकासी की भी नहीं मिल पायी, जल भराव, सडकों पर गन्दगी से यहाँ का आम नागरिक त्रस्त है, बीमारी का खतरा बढ़ता जा रहा है, जबकि नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष, साहिबाबाद विधान सभा सदस्य, सांसद महोदय जो मंत्री भी है, यहाँ की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने में असफल रहे है, जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद् बनाने का कार्य किया कि जनता को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्

सपा नेताओं द्वारा विशाल जन-सभा आयोजित, वीरेन्द्र यादव का किया भव्य स्वागत

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता   गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, नेताओं और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने एक विशाल जन-सभा का आयोजन गरिमा गार्डन, मौसम विहार, पसोंडा में आयोजित किया, अध्यक्षता चौधरी ईशब, मुख्य वक्ता अलीमाश किसान नेता, इकबाल पूर्व पार्षद, फौजुद्दीन रहे, आयोजन यासीन मुखिया ने, संचालन माजिद ठाकरान और मोहसिन राना ने किया। सभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि मेरे साथियों तथा सम्मानित मेरे पूज्य महानुभावों ने जो मेरा दो जगहों पर फूल- मालाओं से स्वागत किया है, मै उनका ऋण कुछ जन-कल्याण करके चुका पाऊं यह मेरा सौभाग्य होगा, जन-समूह को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि आगामी 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव चुनौती भरा हुआ है, एक तरफ विभाजनकारी, दम्भी, अहंकारी, झूठ, पाखण्ड, भ्रम फ़ैलाने वाली ताकतें आस्था के नाम पर जनता की भावनाओं को राजनीतिक लाभ के लिए भड़काने और दोहन करने से बाज नहीं आती, दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के एजेंडे में शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, और लोकतंत्र बचाने

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में मनाया गया सावित्री बाई फूल का जन्मोदिवस

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका, प्रसिद्ध समाज सुधारक, चिकित्सा के क्षेत्र में विलक्षण कार्य करने वाली सावित्री बाई फूले का जन्म-दिन कार्यक्रम का आयोजन वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राधा जोली मानवाधिकार संरक्षण संस्था हेड, महिला सेल, एनसीआर, विशिष्ट अतिथि संजू जोली, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी रहे। अध्यक्षता अनीता सिंह ने, संचालन सरदार अवतार सिंह काले ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, अंशु ठाकुर, संजू शर्मा, शबाना ने भी विचार व्यक्त किया, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने गीत प्रस्तुत कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की प्रेरणा दी, संजू शर्मा, रेनूपुरी, शशि कश्यप, मुनीव यादव, माजिद ठाकरान, फौजुद्दीन, आशु, गुड्डू यादव आदि शामिल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेत

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में “विशाल मोटर साईकिल रैली” आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में खोड़ा नगर, साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में “जन-जन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा उ0प्र0 में मुख्यमंत्रित्व काल में किये गये विकास कार्यों को बताने के लिए विशाल मोटर साईकिल रैली” का आयोजन किया गया, पूरे खोड़ा में 4 घन्टे, 25 किमी0 से अधिक सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोटर साईकिल चलाई और समाजवादी सन्देश दिया। राहुल यादव नगराध्यक्ष, संजय पटेल महासचिव, हाजी रफीक मलिक, रवीन्द्र पाल बघेल ने आयोजन किया, रामपाल यादव, शंकर यादव ने सभी साथियों का आभार व्यक्त किया। रैली से पूर्व छात्रों, नवजवानों तथा नगर के गणमान्य जनों को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने कहा कि खोड़ा की जनता भाजपा राज्य में स्वच्छ पानी के संकट से ग्रस्त, गन्दगी के अम्बार में जीने के लिए मजबूर है, शिक्षा और अस्पताल की कोई व्यवस्था 5 साल में इन्होने नहीं किया, केवल विकास विज्ञापन में हो रहा है, सरकारी धन का झूठ, भ्रम फ़ैलाने में दुरपयोग किया जा रहा है। फिर एक

ठहाके लिए बैठे है

Image
  मेरा दिल तोड़ने का यारों ठेका वो लिए बैठे है  पूछा जो हमनें तो बोले मौका मिला, लिये बैठे है पूछ ली हमनें की कीमत क्या तय है ठेके की हुजूर के ख़्वाब ऐसे जैसे खोके लिये बैठे है ज़ख्म दिखा डाला हमने भी झूठो के शहर में लोगों को देखा नमक के फाकें लिए बैठे है आज के बाद दिल टूटेगा तो जुड़ जाये न कही हमारे दुःख पर लोग तो ठहाके लिए बैठे है आज के बाद इस दिल मे नहीं रहेगा कोई औऱ यह कहकर हम सरकार से टोल नाके लिए बैठे है यह कहकर हम सरकार से ,.... कविता अशोक सपड़ा की

वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को कम्बल किये कम्बल वितरित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद द्वारा सन्त शिरोमणि रविदास मन्दिर पसोंडा विधान सभा क्षेत्र साहिबाबाद के प्रांगण में समाज के कमजोर वर्गों, जरूरतमंद, विधवाओं और मन्दिर के सेवादारों को भीषण सर्दी से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया गया, सन्त सहदेव महराज ने कार्यक्रम का आयोजन किया, समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता शिक्षाविद राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में शामिल रहे| संजू शर्मा, बिन्दू राय, अनीता सिंह, रेनूपुरी, फौजुद्दीन, माजिद ठाकरान ने कम्बल वितरण में सहयोग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कार्यक्रम में शामिल सभी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में लगा हुआ है, आज जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण कर इन्होने समाजवादी विचार को बल दिया है, हमारी संस्था समय-समय पर लोगों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार के लिए पुस्तकों का वितरण करती है, कोरोना वैश्विक महामारी

वीरेन्द्र यादव एडवोकेट के नेतृत्व में लोकबन्धु राज नारायण की 35 वीं पुण्यतिथि मनाई

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजवादी समाज के प्रबल पक्षधर, पिछड़ों, दलितों की आवाज, स्वतंत्रता सेनानी, संघर्ष के प्रतीक, समाजवादी चिन्तक डा0 राम मनोहर लोहिया के महत्वपूर्ण सहयोगी श्रद्धेय लोकबन्धु राज नारायण की 35 वीं पुण्यतिथि ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जनपद गाजियाबाद के नेतृत्व में आयोजित की गयी, कार्यक्रम में समाजवादी साथियों, गणमान्य विद्वानों ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया तथा अन्याय, शोषण, अन्धविश्वास, पाखण्ड, अहंकार, रूढ़िवाद के समूलनाश के साथ समाज में समता, समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व के लिए लड़ाई लड़ लोकबन्धु राज नारायण जी के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्त सहदेव गिरी ने किया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव, संचालन समाजवादी पार्टी विधान सभा अध्यक्ष साहिबाबाद सरदार अवतार सिंह काले ने किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि आज आम जनता, भाजपा राज्य में महंगाई की मार से परेशान है, उसके सामने भो