Posts

Showing posts from February, 2021

सन्त रविदास व गाडगे महराज को किया याद

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। सत्योदय बुद्ध विहार, डा0 अम्बेडकर पार्क लाजपत नगर जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान दार्शनिक, समाज सुधारक, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, बेजोड़ कवि सन्त शिरोमणि रविदास ने उपेक्षित, वंचित और लाचार तथा दलित समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए जीवन भर पूरे देश में भ्रमण कर पाखण्ड और जातिवाद के विरोध में जागरण करते हुए समता, त्याग, तपस्या, सत्य, अहिंसा का सन्देश दिया, जयन्ती का आयोजन डा0 अम्बेदकर जन कल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम दुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट रहे, अध्यक्षता समाज सेविका अरविंदर कौर ने, संचालन संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने किया, डा0 छज्जू सिंह सुजान, अरविन्द कमल, बिन्दू राय महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने गीत प्रस्तुत किया, डी0 पी0 मौर्य, कैलाश चन्द ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया, सन्त रविदास व गाडगे महराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए, उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया|    कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने कह

आर्य नेत्री सुमनलता गुप्ता को दी श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    यज्ञनिष्ठ,कर्मठ समाजसेवी व आर्य समाजी थी सुमनलता गुप्ता-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। रविवार को आर्य समाज ए टी एस एडवांटेज सोसाइटी,इंदिरापुरम की संयोजिका आर्य समाज सेवी श्रीमती सुमन लता गुप्ता का गत 22 फरवरी को निधन हो गया। आज ए टी एस एडवांटेज मंदिर प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।आपके पति देवेन्द्र गुप्ता केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय कोषाध्यक्ष हैं। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने अपने सन्देश में कहा कि आर्य समाज ए टी एस एडवांटेज सोसाइटी की संचालिका आर्य नेत्री सुमनलता गुप्ता यज्ञनिष्ठ, कर्मठ,दानवीर,समाजसेवी रही व युवाओं के चरित्र निर्माण के कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती थी उनके आकस्मिक निधन से आर्य समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य महेन्द्र भाई ने "शांति यज्ञ" सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है और परिवर्तन एक नियम है शरीर तो एकमात्र साधन है।इस दुःख

“धर्म सत्कर्तव्यों के ज्ञान व पालन और असत् कर्मों के त्याग को कहते हैं”

Image
धर्म के विषय में तरह तरह की बातें की जाती हैं परन्तु धर्म सत्याचरण वा सत्य कर्तव्यों के धारण व पालन का नाम है। यह विचार व सिद्धान्त  हमें वेदाध्ययन करने पर प्राप्त होते हैं। महाराज मनु ने कहा है कि धर्म की जिज्ञासा होने पर उनका वेदों से जो उत्तर व समाधान प्राप्त होता है वही धर्म होता है। उनका कथन है ‘धर्म जिज्ञासानाम् प्रमाणम् परमं श्रुति’ अर्थात् धर्म की जिज्ञासा का जो समाधान वेदों से मिलता है वही परम प्रमाण होता है। विचार करने पर मनुष्य को कर्तव्यों का ज्ञान होना व उसके द्वारा उनका पालन करना ही धर्म सिद्ध होता है। मनुष्य का जीवन एक जीवात्मा द्वारा मनुष्य शरीर में विद्यमान रहकर सत्य व असत्य कर्मों का केन्द्र व स्थान होता है। मनुष्य को परमात्मा ने सत्य व असत्य कर्मों में भेद करने के लिए बुद्धि दी है। बुद्धि को सत्यासत्य का विवेक करने की क्षमता से युक्त करने के लिये ज्ञान प्राप्ति वा अध्ययन करना होता है। मनुष्य के लिए कर्तव्यों का ज्ञान प्राप्त करने के लिये वेद ही सबसे अधिक महत्वपूर्ण ग्रन्थ है। इसका कारण है कि वेदों में जो ज्ञान से युक्त मन्त्र व विचार हैं वह अल्पज्ञ व भ्रान्त मनुष्यों

14 वां श्री श्याम वंदना महोत्सव वार्षिक उत्सव 1 मार्च को: अनिल अग्रवाल

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। श्री श्याम परिवार समिति रजि द्वारा प्रेस विज्ञप्ति संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम परिवार समिति द्वारा दिनांक 1 मार्च 2021 को वोल्गा पैलेस मालीवाडा में अपना 14 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा कोरोना को देखते हुए कार्यक्रम इस बार पूर्व की भांति सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है जिसमें मुख्य आकर्षण बाबा श्याम का स्वरूप जोकि कोलकाता से आए हुए कारीगरों को द्वारा बाबा का शृंगार किया जाएगा बाबा को 56 भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा जिसमें बाबा का गुणगान प्रसिद्ध भजन गायक रेशमी शर्मा पूर्वा मिश्रा विशाल शैली सुनील जैन के द्वारा बाबा का गुणगान किया जाएगा कार्यक्रम में शहर के प्रमुख विशिष्ट अतिथि गण एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे कोविड-19 गाइडलाइंस को देखते हुए सभी भक्तों का हाथ सैनिटाइज एवं मास्क लगाकर भवन में दर्शन करवाए जाएंगे 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी के साथ बाबा का वार्षिक उत्सव किया जाएगा सभी श्याम भक्तों के लिए बाबा का 56 भोग प्रसाद

प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रीय विधायक के आवास पर पहुंचकर की मुलाकात

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    लोनी। लोनी के क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर लोनी की विकास कुंज कॉलोनी में लगाए जा रहे अवैध मोबाइल टावर को  रुकवाने एवं लोनी की कॉलोनियों के अधूरे विकास को जल्द पूरा करवाने के लिए की मुलाकात,  प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने मुलाकात करते हुए क्षेत्रीय विधायक से कहां, लोनी की विकास कुंज कॉलोनी में अवैध रूप से जो मोबाइल टावर लगवाया जा रहा है, उसे लेकर समस्त कॉलोनी वासियों में काफी रोष का माहौल है, हमारा आपसे निवेदन है, आप समस्त कॉलोनी वासियों का ध्यान रखते हुए तत्काल मोबाइल टावर को रुकवाने एवं आधा मोबाइल टावर जो लग चुका है उसे हटवाने को लेकर सख्त कदम उठाएं, आज हम सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग एवं मातृशक्ति आपके पास आए हैं, क्योंकि यह समस्त कॉलोनी वासियों की मांग है कि जल्द मोबाइल टावर जो आधा अधूरा लग चुका है, उसे वहां से हटाया जाए एवं लोनी के सब्दुल्लाबद में जो नाले का निर्माण करवाने के लिए आपके द्वारा शिलान्यास किया गया था, उसे उस

पूर्वांचल समाज ने जो सपना देखा, जल्द होगा पूरा: पार्षद पिंटू सिंह

Image
दीपेंद्र सिंह  गाजियाबाद । नगर निगम पार्षद वार्ड 35 व पूर्वांचल समाज संयोजक पिंटू सिंह नें एक संगोष्ठी करतें हुऐं अपनें कार्यालय मैं कहा कि पूर्वांचल समाज का जो सपना था वह पूरा होनें जा रहा हैं पूर्वांचल समाज ने जो सपना देखा था कि उनका पूर्वांचल भवन उनकें जिलें मैं भव्य रूप मैं उनकें समक्ष हो उसकी शुरूआत मार्च अप्रैल सैं उसकें निर्माण कार्य की शुरूआती होनें जा रही हैं व साथ ही एक करोड़ का टेंडर भी निकल चुका हैं आगें उन्होंने कहां इसकें लिए स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री जनरल वीकें सिंह नगर निगम नगर आयुक्त व मेयर का हम लोग दिल की गहराई सैं साधुवाद व धन्यवाद करतें जिनकें सहयोग सैं हमारा यह सपना सच होनें जा रहा हैं

सर्वहारा वर्ग विकास समिति ने मनायी सरदार भगत सिंह की जयंती

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। शहीद भगत सिंह चौक पर अंबे हॉस्पिटल के सामने लाजपत नगर में सर्वहारा वर्ग विकास समिति जिला गाजियाबाद द्वारा सरदार भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टीकम सिंह ने की मुख्य रूप से मौजूद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने संबोधित करते हुए बताया की सरदार भगत सिंह जी ने देश के लिए कुर्बानी दी जिस वक्त वह सजा काट रहे थे और उनको फांसी की सजा हो गई थी तो जेलर ने उनकी आखिरी इच्छा पूछते हुए बताया कि आपको कल फांसी होने वाली है आप अपनीअंतिम इच्छा बताइए उन्होंने बताया कि हम मां भारती को आजाद करना चाहते हैं लेकिन आजादी को हम आपसे छीन लेंगे अब तो हमारी अंतिम इच्छा यही है कि जो हमारे बेबी है यानी कि जो हमारी मल मूत्र को साफ करती है उसके हाथ की दो रोटियां खाने की हमारी इच्छा है बेबे ने कहा कि मैं एक सफाई का कार्य करने वाली हूं अगर आपने मेरे हाथ से रोटियां खा ली तो आप नरक में चले जाओगे सरदार जी ने कहा कि अगर आपके हाथ की दो रोटी खाने के बाद मैं नरक में भी चले जाऊं तो वह भी किसी स्वर्ग से कम नहीं ह

स्वयंसेवकों ने किया महाविद्यालय के पार्क में श्रमदान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     ग़ाज़ियाबाद। एमएमएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय वार्षिक शिविर का चौथा दिवस प्रार्थना से शुरू हुआ। प्रथम सत्र ड्रिल तथा शारीरिक व्यायाम के साथ शुरू हुआ, जिसमे आदित्य कुमार तिवारी, देवांश आर्या और अंतिम शर्मा ने योगदान दिया। तत्पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय के पार्क में श्रमदान किया गया। स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत और लगन से कार्य किया। आज रोड सेफ्टी जागरूकता रैली निकाली गई।जागरूकता रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू हुई और राकेश मार्ग होते हुए दौलतपुरा से वापस महाविद्यालय के लिए क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में स्वयंसेवको ने रोड पर चल रहे बिना हेलमेट, सीटबेल्ट आदि वाहनों को रोकते हुए रोड सेफ्टी के बारे में बताते हुए जागरूक किया। शिविर के द्वितीय सत्र में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नृत्य प्रतियोगिता में 24 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया वही गायन प्रतियोगिता में 29 स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया। इन प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में कॉलेज के इतिहास विभाग से डा ईशा शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग से डॉ हेमेंद्र यादव औ

नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का किया जोरदार स्वागत

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। शनिवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पश्चिम प्रदेश महामंत्री हिमांशु शर्मा के प्रतिष्ठान वृंदा एसोसिएट विक्रम एनक्लेव शालीमार गार्डन भोपुरा साहिबाबाद गाजियाबाद पर उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह और बुक्का भेंट करके स्वागत किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने देश के किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए देश के रक्षा मंत्री श्रीमान राजनाथ सिंह को सरकार से किसान आंदोलन को समाप्त करने जिद पर अड़े किसान नेताओं से वार्ता करने  व उन्हें समझाने की करबद्ध प्रार्थना कि जिससे व्यापारियों व आम जनता को बॉर्डर पर आवागमन की समस्या से ना जूझ और व्यापार में आ रही रुकावट को दूर किया जा सके जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके इस अवसर पर हिमांशु शर्मा पंडित अशोक भारतीय पंडित राकेश शर्मा संजय गोयल अमित कुमार वर्मा विरेंद्र कंडेरे अंकित सिंह श्रीकांत शर्मा नितिन जैन डीआर योगी युगल किशोर निशांत कौशिक प्रदीप भारद्वाज रोहित शुभम पंडित सागर प्रमोद कुमार मदन सीताराम आदि उपस्थित हुए।

सृष्टि मिस फ्रेशर व मयंक कुमार मिस्टर फ्रेशर बने

Image
विवेक जैन बागपत। नगर के स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च के इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर पार्टी रॉयल फ्रेस्टो का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कॉलेज मैनेजमेंट के डायरेक्टर प्रवीण मलिक ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने आईटीआई व सीटीआई के नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत किया। आईटीआई व सीटीआई के प्रिंसिपल धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं का इंजीनियरिंग प्रोफेशन के लिए प्रेरणाप्रद मार्गदर्शन किया। सरस्वती वंदना आईटीआई के शेखर व सीटीआई के प्रवीण व अजीत ने संयुक्त रुप से प्रस्तुत की। मुख्य आकर्षण मयंक कुमार का नृत्य रहा। इस दौरान सृष्टि मिस फ्रेशर तथा मयंक कुमार को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। आईटीआई के छात्र शेखर ने अपनी सुरीली मधुर आवाज से सभी को सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि बीएड विभागाध्यक्ष सोनिया त्रिखा ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर नर्सिंग प्रिंसिपल एन वेंकट लक्ष्मी, मीनाक्षी, राहुल

कोविड-19 जागरूकता रैली निकाली

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। एमएमएच कॉलिज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिवस प्रतिदिन की भांति प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। इसके बाद स्वयंसेवकों ने  योग अभ्यास किया। प्रथम सत्र में चारों इकाईयों ने कोविड-19 जागरूकता रैली निकाली। रैली के लिए अमानी मलिक और धारणा ने तख्तियां तैयार की थी। रैली महाविद्यालय के क्रीड़ा मैदान से शुरू होती हुई कोटगांव और आर्य नगर की बस्तियों में होते हुए वापस क्रीड़ा मैदान में सम्पन्न हुई। रैली में जन जन को कोविड से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बिना मास्क के दिखे लोगो को मास्क वितरित किये गए और भारत सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवको को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। स्वयंसेविकाओ को खुद की सुरक्षा के गुण सिखाते हुए उन्हें ये भी बताया गया कि वो कैसे आपातकाल की स्थिति में अपनी सुरक्षा कर सकती हैं।विजेंद्र कौर, नेहा मौर्य, खुशी, बॉबी, दिव्या और स्वाति ने सेल्फ डिफेंस के गुण सिखाये। शिविर के द्वितीय सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 52 स्वयंसेवको ने

चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   मुरादनगर। नगर क्षेत्र में भारत देश की आजादी की धुरी रहे चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर मुरादनगर की फ्रेंड्स कॉलोनी में युवाओं ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई |  इस मौके पर समाजसेवी गुलशन राजपूत ने चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व का बखान किया  और कहां की चंद्रशेखर आजाद जी ने अपने जीवन के अंतिम समय तक अंग्रेजों को वापस लौटने के लिए संघर्ष करते रहे | गुलशन राजपूत ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद मरते दम तक अपनी बात पर कायम रहे और उनके जीवनकाल में कभी अंग्रेज उन्हें पकड़ नहीं पाए |  वहीं अंग्रेजों से मुठभेड़ के दौरान अपनी बंदूक से अपने आप को गोली मारकर शहीद हुए थे और अपनी बात की उनको जीते जी कभी अंग्रेज नहीं पकड़ पाएं  को सही साबित किया | युवाओं ने आजाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी इस मौके पर गुलशन राजपूत,  संजय सिंह रावत, गौरव रावल, यतेंद्र ठाकुर वीरेंद्र चौधरी, विकास राणा, हिमांशु चौधरी अभिषेक शर्मा, सनी चौहान, मयंक राजपूत, रिंकू कुमार,आदि युवाओ ने देशभक्त  चंद्रशेखर आजाद  जी की प्रतिमा पर  फूल माला चढ़ाकर श्रंद्धाजलि दी

रविदास मंदिर में रविदास जी की 644 वी जयंती बड़े धूमधाम मनाई

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लोनी। राजीव गार्डन परमहंस कॉलोनी रविदास मंदिर पर 644 वी जयंती बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाई। मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी का समिति के लोगों ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। धर्मेंद्र त्यागी ने रविदास जी की जयंती पर प्रकाश डालते हुए बोधिसत्व महान क्रांतिकारी समाज सुधारक रविदास जी की जयंती पर सभी को मंगल कामनाएं की हार्दिक बधाई देते हुए  कहा रविदास जी का जन्म 1377 ईस्वी वाराणसी में हुआ था रविदास जी ब्राह्मण धर्म के अनुसार चमार जाति में जन्म लिया था उस समय जातिवाद चरम सीमा पर था और भारत में बुध धर्म खत्म हो गया था जिसके कारण भी रविदास जी के पास अपने जाति पर गर्व करके  ही सम्मान मिल सकता था इसलिए रविदास जी ने  सम्मान से जीने के लिए ही कहा था कि चमार जैसे चमड़ा में से मांस और  वह सैरत किस प्रकार से चमड़ा मांस और रक्त से निर्मित सभी व्यक्ति चमार ही है लेकिन रविदास जी ने जातिवाद का घोर विरोध किया था और जाति खत्म करके सभी को एक समान इंसान बनाने के लिए ब्राह्मण व्यवस्था के खिलाफ कठोर आंदोलन किया  और उन्होंने अंधविश्वास को खत

वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय द्वारा गोष्ठी का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    लोनी। बॉर्डर के गौशाला पर शनिवार एक धार्मिक प्रोग्राम के दौरान भारत बचाओ अभियान के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने एवं संस्था के पदाधिकारी प्रीत सिंह ने एक गोष्ठी का आयोजन किया इस दौरान अश्वनी उपाध्याय ने समान शिक्षा समान नागरिक संहिता घुसपैठ नियंत्रण धर्मांतरण नियंत्रण एवं जनसंख्या नियंत्रण के विषय पर अपनी बातें कहीं अधिवक्ता ने बताया कि उनकी इस मुहिम को देशभर से लगातार समर्थन मिल रहा है और 200 से अधिक राष्ट्रीय संस्थाओं ने भी अभी तक समर्थन दिया है इन 5 कानूनों के आने के बाद देश की 70 परसेंट अधिक समस्याओं का समाधान हो जाएगा देश को सशक्त समृद्धि साली समता समरसता संयुक्त बनाने के लिए देश को बेरोजगारी गरीबी अशिक्षा कुपोषण प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए यह पांच कानून आना बहुत आवश्यक है इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति जय प्रकाश शर्मा मनीष  अत्रि सुमित चौधरी दीपक सोनू शर्मा पंकज शर्मा अंशु पहलवान कमल रोहिल्ला कमल शर्मा जय भोले आदि लोग मौजूद रहे 

“सन्त शिरोमणि रविदास जी” का जन्मोत्सव धूमधाम से श्री गुरु रविदास मन्दिर प्रांगण में आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  “सन्त शिरोमणि रविदास जी” का जन्मोत्सव धूमधाम से श्री गुरु रविदास मन्दिर प्रांगण में आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सहदेव गिरी ने की, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया| गोविन्दगिरी महराज, भन्ते पूर्णिमा जी ने भी सन्त रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला| महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा बिन्दू राय भी कार्यक्रम में शामिल हो दूर-दूर से आये सन्त-महात्माओं का आभार व्यक्त किया|    समारोह को सम्बोधित करते हुए राम दुलार यादव वरिष्ट नेता समाजवादी पार्टी ने कहा कि सन्त शिरोमणि रविदास जी मानवतावादी सन्त, रूढ़िवाद, पाखण्ड, अन्धविश्वास, कुरीतियों और समाज में व्याप्त विषमता के घोर विरोधी रहे| उन्होंने सारा जीवन सद्कर्म करते हुए दलित, पीड़ित, बेबस, वंचित वर्ग के उत्थान के लिए लगाया, तथा ऊँच-नीच, जांत-पांत में बटे समाज को समता का पाठ पढाया, उनका मानना था कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता, हमें मेहनत और लगन से कर्म करते रहकर नेक कमाई को अपने परि

हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती , एक नाम महान संत रविदास जी का - सिकंदर यादव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद, जगद गुरु शिरोमणि राष्ट्र संत श्री रविदास जी की 644वीं जन्म जयंती के अवसर पर संत रविदास महासभा एवं संत रविदास जन्मोत्सव समिति-2021 के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया तथा गुरु जी जयंती सम्पूर्ण उत्साह एवं श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। शोभा यात्रा के उद्घाटन से पूर्व, वरिष्ठ समाज सेवी तथा "संत रविदास महासभा" के संस्थापक स्व० श्री वेद प्रकाश केन को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए । शोभा यात्रा का उद्घाटन श्री अशोक संत, अध्यक्ष-डॉ० अम्बेडकर राष्ट्र मिशन, मा० गजेंद्र सिंह (सरंक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी) एवं श्री अरविन्द कुमार, चेयरमैन-दिल्ली कान्वेंट स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभा यात्रा संत रविदास मंदिर चौक, जटवाड़ा, नवयुग मार्किट से प्रारम्भ हुई। प्रभात फेरी को श्री प्रेमचंद भारती (सेवानिवृत-भारतीय रेलवे), समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप झंडा दिखाकर रवाना किया गया सिकंदर यादव (वरिष्ठ समाजसेवी) ने बताया हमारा देश साधु-संतों और ऋषि-मुनियों की धरती है। यहां अनेक महान संतों ने जन्म लेकर भारतभूमि को धन्य किया है। इन्‍हीं में से एक नाम मह

संत रविदास जयंती व 90 वां चंद्रशेखर आज़ाद बलिदान दिवस सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    छुआछुत व भेदभाव समाप्त करना संत रविदास को सच्ची श्रद्धांजलि-आर्य रविदेव गुप्ता क्रांतिकारियों के कारण मिली देश को आजादी-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। शनिवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में भारतीय परंपरा के महान संत रविदास जी की जयंती व क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद के 90 वें बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन ज़ूम पर कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।यह परिषद का कोरोना काल में 180 वां वेबिनार था। वैदिक विद्वान आर्य रविदेव गुप्ता ने कहा कि समाज में फैले भेद- भाव,छुआछूत का संत रविदास ने जमकर विरोध किया।उन्होंने जीवन भर  लोगों को अमीर- गरीब,ऊंच नीच समाज के  हर व्यक्ति के प्रति एक समान  सम्मान व श्रद्धा भावना रखने की प्रेरणा दी।उनका मानना था कि हर व्यक्ति को भगवान ने बनाया है,इसलिए सभी को एक समान ही समझा जाना चाहिए।वह लोगों को एक दूसरे से प्रेम और सम्मान करने की सीख दिया करते थे। वह सामाजिक समरसता के नायक रहे। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद प्रखर देशभक्त थे।उनसे प्रेरणा लेकर सैंकड़ो न

“जीवात्मा के पुनर्जन्म का सिद्धान्त सत्य, नित्य होने सहित विश्वसनीय है”

Image
मनुष्य में भूलने की प्रवृत्ति व स्वभाव होता है। वह अपने जीवन में अनेक बातों को कुछ ही समय में भूल जाता है। हमने कल, परसों व उससे पहले किस दिन क्या क्या व कब कब भोजन किया, किस रंग व कौन से वस्त्र पहने थे, किससे कब कब मिले थे, कहां कहां गये थे, यह पूरी तरह से स्मरण नहीं रहता। हम जो बातें करते हैं, उसे करने के बाद दो चार मिनट के अपने भाषण व बातचीत को यथावत् दोहरा नहीं सकते। इससे सिद्ध होता है कि हम बहुत सी बातों को साथ साथ ही भूलते जाते हैं। कुछ बातें ऐसी होती हैं कि जो हमें याद रहती हैं परन्तु हमें सभी बातें याद नहीं रहती, यह भी पूरी तरह से सत्य है। हमें अपनी स्मृति के अनुसार यह ज्ञात नहीं होता कि हमारा इस जन्म से पूर्व कोई जन्म था या नहीं? इसका कारण हमें पूर्वजन्म की विस्मृति होना ही प्रतीत होता है। यदि हमारा पूर्व जन्म नहीं था तो फिर हम इस जन्म में कहां से आ गये? इससे पहले हमारा अस्तित्व था या नहीं? यदि था तो हम जन्म धारण न करने पर क्या करते थे? और यदि हम यह मान लें कि हमारा अस्तित्व ही नहीं था तो फिर हमारा अस्तित्व उत्पन्न कैसे हो गया? किसने उत्पन्न किया व क्यों किया? हम यह भी जानते ह

लोनी में शिक्षा की अलख जगाने में प्रधान धनपाल जी ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: विधायक नंदकिशोर गुर्जर

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का किया निरीक्षण, यातायात की दृष्टि से मंडोला मार्ग पर गड्डामुक्ति कार्य का किया शुभारंभ लोनी। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधान धनपाल सिंह की पुण्यतिथि पर राजपुर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित कीं विधायक नंदकिशोर गुज्रर ने प्रधान धनपाल सिंह सेवा समिति द्वारा ग्राम में निर्मित की गई लाइब्रेरी और जरूररतमंदों को ई-रिक्शा का वितरण किया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधान धनपाल सिंह की जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोनी में शिक्षा की अलख जगाने में प्रधान धनपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस दौरान राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने भी प्रधान धनपाल सिंह को श्रद्धांजलि अपिर्त कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला।  ज्ञान के प्रकाश पुंज थे प्रधान धनपाल सिंह, पिछले तीन सालों में बदली है लोनी में शिक्षा क्षेत्र की तस्वीर-विधायक नंदकिशोर गुर्जरः  विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राजपुर .में अत्याधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन कर ई-रिक्शा का वितरण किया। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रधान धनपाल सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क

सन्त रविदास जयंती पर कवि गोष्ठी आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  नोयडा। 26 फरवरी 2021 बिसरख क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व छात्रों की प्रतिष्ठित रचनात्मक व साहित्यिक संस्था "नन्हे क़दम ऊँची उड़ान" के तत्वावधान में संत रविदास जयंती पर, वासन्ती रंगों से रँगी, एक साहित्यिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला समन्वयक सूर्य प्रकाश राय, मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि की भूमिका में राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि बाबा कानपुरी रहे। गोष्ठी का सफल संचालन संस्था की अध्यक्ष अभिलाषा विनय ने किया। गोष्ठी का शुभारंभ कवयित्री दीपशिखा, उच्च प्रा वि छलेरा, द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ। इस साहित्यिक कवि गोष्ठी में कवयित्री कुसुम कौशिक, प्राथमिक विद्यालय खोदनाखुर्द1 बिसरख, श्वेता कनौजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय लडपुरा ,दनकौर, लता कनौजिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय अच्छेजा बुजुर्ग, दनकौर, बिधु सिंह प्रा०वि०गढी चौखण्डी बिसरख, कंचन वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय नया बांस सेक्टर 15, इंदुबाला, प्राथमिक विद्यालय भंगेल, निर्मला त्यागी, उच्च  प्राथमिक विद्यालय, लड़पुरा, दनकौर, ममता अव

वृक्षारोपण से ही होगा पर्यावरण स्वच्छ: विजयपाल बघेल

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। एमएमएच कॉलेज, गाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विषेश शिविर के दूसरे दिवस का प्रथम सत्र प्रार्थना के साथ शुरू हुआ। आज के मुख्य अतिथि ग्रीन मैन ऑफ इंडिया 'विजयपाल बघेल' ने स्वयंसेवको को बधाई देते हुए कहा की हमारा पर्यावरण तभी स्वच्छ हो सकता है जब हम वनों की कटाई कम करें और पौधारोपण में अधिक से अधिक भाग लें। उन्होंने स्वयंसेवको को पौधरोपण के गुण सिखाते हुए और प्रेरित करते हुए महाविद्यालय में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया। कॉलेज के अन्य प्राध्यापक डॉ स्मृति रायजादा, डॉ डिम्पल विज, डॉ स्नेहलता, डॉ अल्पना रानी, डॉ क्रान्ति बोध और डॉ शैलेन्द्र गंगवार भी शिविर का हिस्सा बने। योगाचार्य सुदर्शन देव शर्मा ने स्वयंसेवको को योगा सिखाते हुए, आज के युवा के स्वास्थ्य से जुड़े योग और स्वास्थ्य को नुकसान देने वाले भोजन के बारे में बताते हुए कहा कि भारत जिस युवा पर गर्व करता है आज वही युवा बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है। शिविर के द्वितीय सत्र में आशुभाषण प्रतियोगिता की गई जिसमें 45 स्वयंसेवको

“वेदों की प्रमुख देन ईश्वर, जीव तथा प्रकृति विषयक त्रैतवाद का सिद्धान्त”

Image
वेद संसार के सबसे पुराने ज्ञान व विज्ञान के ग्रन्थ है। वेदों का आविर्भाव सृष्टि के आरम्भ में इस सृष्टि रचयिता व पालक ईश्वर से हुआ है। ईश्वर सच्चिदानन्दस्वरूप, निराकार, सर्वज्ञ, सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक, सर्वान्तर्यामी, अनादि तथा नित्य सत्ता है। वह निर्विकार, अविनाशी तथा अनन्त है। सर्वज्ञ और सर्वशक्तिमान होने से वह पूर्ण ज्ञानवान तथा सृष्टि की रचना व पालन करने आदि शक्तियों से युक्त है। जिस प्रकार ईश्वर ने अपनी सर्वव्यापकता, सर्वज्ञता तथा सर्वशक्तिमत्ता से इस संसार को बनाया है उसी प्रकार से उसने सृष्टि के आरम्भ में चार महान-आत्मा-ऋषियों को चार वेदों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद का ज्ञान भी दिया है। ईश्वर यदि अमैथुनी सृष्टि के मनुष्यों को वेद के द्वारा ज्ञान देने का कार्य न करता तो मनुष्य ज्ञान से युक्त कैसे होते? अर्थात् नहीं हो सकते थे। जिस प्रकार कोई मनुष्य बिना माता, पिता और आचार्यों की शिक्षा के ज्ञानवान व भाषा बोलने योग्य नहीं होते इसी प्रकार से सृष्टि के आरम्भ में ही मनुष्यों के माता, पिता तथा आचार्य की भूमिका को निभाते हुए अपने अन्तर्यामी व जीवस्थ स्वरूप से परमात्मा चार ऋ

वैदिक मंत्रों द्वारा मंदिर में हुए भगवान विराजमान: धर्मेंद्र त्यागी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    लोनी। राजीव गार्डन 100 फुटा रोड शिव मंदिर में विधि विधान से पांच ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रों के द्वारा हवन यज्ञ करते हुए त्यागी महासभा अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने गंगा स्नान पंचामृत स्नान फल-फूल अर्पण कर लिया आशीर्वाद  विघ्न हरता गणपति महाराज पंचमुखी हनुमान जी न्याय देवता शनि देव भगवान भैरव बाबा आदि देवता हुए विराजमान धर्मेंद्र त्यागी ने कहा  विघ्न हरता गणपति विघ्न हरंगे और न्याय देवता भगवान शनि देव  पापियों का नाश करेंगे   संकट मोचन हनुमान जी  सभी के संकट हर लेंगे श्रद्धालुओं ने भी पूरे नगर मैं देवताओं की परिक्रमा कराते हुए ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मंदिर समस्त कॉलोनी वासी क्षेत्रीय भक्तों ने पूरे नगर को जयकारों से भगवा मय बना दिया है इस मौके पर मुख्य रूप से भक्तों की टोली प्रमोद राजपूत अजय कुमार रविंदर यादव मोनू पंडित सुनील कुमार श्याम पिंटू कुमार रवि कुमार अनीता नीतू रीना सोनी राम रोशनी पूजा गंगा देवी सीता आदि भक्तगण भारी संख्या में जयकारे लगाते रहे।

55 वीं पुण्यतिथि पर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    हिन्दी,हिन्दू,हिंदुस्तान की अवधारणा को सावरकर ने जन्म दिया-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाजियाबाद। शुक्रवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद ने महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की 55 वीं पुण्यतिथि पर गोष्ठी का ऑनलाइन जूम पर आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके कार्यों,उपलब्धियों पर चर्चा की। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि "हिन्दू राष्ट्रवाद" की अवधारणा को वीर सावरकर ने जन्म दिया साथ ही हिन्दी, हिन्दू,हिंदुस्तान का उदघोष भी उन्हीं की देन रही।वह हिन्दू राष्ट्र निर्माण के प्रबल समर्थक रहे, विश्व के इतिहास में वह पहले व्यक्ति थे जिन्हें 24 फरवरी 1910 व 31 जनवरी 1911 को दो बार आजीवन कारावास की सजा दी गई।विश्व इतिहास में पहले व्यक्ति थे जिनकी पुस्तक "1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम" पुस्तक को छपने से पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया।उन्होंने लंदन से ही क्रांति की शुरुआत की व स्वदेशी आंदोलन शुरू कर विदेशी कपड़ो की होली जलाई।उनका मुकदमा अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय हेग में चला।उन्होंने ही पूर्ण स्वतंत्रता क

नोएडा एक्सप्रेसवे पर गौ मांस से भरी पकड़ी इनोवा वेद नागर ने कराया मुक़दमा दर्ज

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   नोएडा। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर को सुचना मिली की नोएडा के यमुना एक्सप्रेसवे पर गाँव गुलावली सै 162 के पास एक इनोवा गाडी जिसका नम्बर डीएल 1 सीडब्लू 2322 का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें गौ मांस भरा है तुरंत मौक़े पर पहुँचकर देखा तो गाड़ी में पुरी तरह मांस भरा हुआ था तुरंत डी सी पी पांडे समेत पुलिस प्रशासन मौक़े पर पहूच गया गौ मांस की सुचना मिलने पर दर्जनों गाँव के लोग मोके पर जमा हो गये गौ मांस को देखकर लोगों में आक्रोश आ गया ओर कसाइयों की गिरफ़्तारी की माँग करने लगे गाड़ी में कसाइयों का मोबाईल भी मिला है प्रशासन के बड़े अधिकारियों से बात कर राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने प्रशासन के सामने पुरा पक्ष रखा ओर ज़िले में बढ़ रही गौ तस्करी पर चिंता व्यक्त की वेद नागर ने कहा कसाइयों पर कठोर कार्यवाही होना चाहिये समाज में कसाइयों मे दहशत कम होती दिखाई दे रही है वेद नागर ने कहा ज़िले में पूलिस प्रशासन की कार्यवाही पर विश्वास है ज़िले में ऐसी घटनाओं से बिसाडा कांड जेसी घटना कभी भी घट सकती है ज़िले के बड़े अघिकारीयो के बीच में गौ रक्षा ह

महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत माहिलाओ एवं बच्चियों के साथ बढती हिंसा के प्रति जागरुक करने को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा ग्रेटर नोयडा के सुथ्याना गांव स्थित जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डीसीपी वृंदा शुक्ला ने कार्यक्रम में उपस्थित माहिलाओ और बच्चियों को शासन प्रशासन द्वारा माहिलाओ के सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान को माहिलाओ को समर्पित अभियान बताते हुए कहा कि पुलिस सदैव आपकी सेवा मे तत्पर है मगर कोई भी आपकी सहायता तभी कर सकता है जब आप अपनी चुप्पी तोड़कर अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ आवाज उठायेंगी। हर थाने में महिला हैल्प डेस्क लगायी गयी है जहां महिला हिंसा सम्बंधित शिकायतों को सुना जाता है उन्होने किसी भी अप्रिय स्थिति होने पर पुलिस सहायता नम्बर 112 और 1090 पर कॉल कर सहायता प्राप्त करने पर जोर दिया । संस्था की संरक्षक इन्दु गोयल ने कहा कि महिलाओ को किसी भी चुनौती से निपटने के लिये खुद को तैयार करना होगा ताकि आपको मदद के लिये किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। वही

पप्पू पहलवान को मातृ शोक, श्रद्धांजलि सभा आयोजित, राजनेताओं सहित सम्मानीय नागरिकों ने दी श्रद्धांजलि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान की माताजी श्रीमती अंगूरी देवी जी का 97 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। शुक्रवार को स्व.अंगूरी देवी की तेरहवीं संस्कार एवं ब्रह्मभोज एवं शोकसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पप्पू पहलवान ने कहा कि माताजी इस परिवार का वटवृक्ष थी और उनके द्वारा सींची गई परिवार रूपी बगिया और उनके दिए गए संस्कार आज हम लोगों को भी देखने को मिले। आपने अपनी जिंदगी में सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण किया लेकिन मां, मां होती है जिनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। उन्होने आगे कहा कि मां का आशीर्वाद उन्हें और उनके परिवार को सदैव प्राप्त होता रहेगा उनके आशीर्वाद से यह बगिया सदैव खुशी से चहकती-महकती रहेगी परमपिता परमेश्वर आपको अपने श्री चरणों में स्थान दें।  इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाजपा के राज्यमंत्री एवं विधायक अतुल गर्ग, मेयर श्रीमती आशा शर्मा, पार्षद यशपाल पहलवान, प्रतीक माथुर सहित अनेक नेतागण,  भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों, शुभचिंतकों ने

दूधेश्वर नाथ मंदिर से हरिद्वार कुंभ मेले हेतू भंडारे के सामग्री ट्रक से की रवाना

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। दुधेश्वर मंदिर की ओर से  हरिद्वार कुम्भ मेले श्रीपंचदशनाम जूना  अखाड़ा मे हर कुम्भ मेले कि भातिं इस वर्ष भी हरिद्वार मेले में भंडारा लगाया जाता है इस बार भी 27 फरवरी 2021 से 27 अप्रैल 2021 तक भंडारा लगाया जाएगा जिसमे कुम्भ मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं एव साधु संत महात्माओं के लिए भंडारा लगाया जाएगा जिसमें सभी को चाय नास्ता खाना मिलेगा  जो कि हर कुम्भ मेले मे दुधेश्वरनाथ मंदिर कि ओर श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भंडार से  लगाया जाता है जोकि आज 25 फरवरी को गाजियाबाद दुधेश्वरनाथ मंदिर से राशन व आवश्यक सामग्री का ट्रक हरिद्वार कुम्भ महापर्व  मेले के लिए रवाना होगा जोकि श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जोकि श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज दुधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के संरक्षण में यह भंडारा चलेगा जोकि मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध समाजसेवी  श्रीधर्मपाल गर्ग जी के विशेष सहयोग से भंडारे हेतु राशन सामग्री  भेजी जा रही है जिसमे आटा, सभी प्रकार क