सन्त रविदास व गाडगे महराज को किया याद
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। सत्योदय बुद्ध विहार, डा0 अम्बेडकर पार्क लाजपत नगर जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान दार्शनिक, समाज सुधारक, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, बेजोड़ कवि सन्त शिरोमणि रविदास ने उपेक्षित, वंचित और लाचार तथा दलित समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए जीवन भर पूरे देश में भ्रमण कर पाखण्ड और जातिवाद के विरोध में जागरण करते हुए समता, त्याग, तपस्या, सत्य, अहिंसा का सन्देश दिया, जयन्ती का आयोजन डा0 अम्बेदकर जन कल्याण परिषद् उत्तर प्रदेश ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राम दुलार यादव संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट रहे, अध्यक्षता समाज सेविका अरविंदर कौर ने, संचालन संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद ने किया, डा0 छज्जू सिंह सुजान, अरविन्द कमल, बिन्दू राय महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने गीत प्रस्तुत किया, डी0 पी0 मौर्य, कैलाश चन्द ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया, सन्त रविदास व गाडगे महराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए, उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया| कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राम दुलार यादव ने कह