Posts

Showing posts from June, 2023

विभिन्न विभागों के अधिकारी दिव्यागंजनो के हितों के लिए करें कार्य: नरेन्द्र कश्यप

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लखनऊ।  प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों हर सम्भव कार्य करे। उन्होंने कहा कि विभाग अपने बिल्डिंग को दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुलभ बनाये, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को बसों में सफर करने मे किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से जारी होने वाले दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने मे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।  दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री एवं आधुनिक तकनीकी से युक्त अध्यापन से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लि

"लोनी मे सर्वोपरि रहे भाईचारा ये हम सभी की जिम्मेदारी" : रंजीता धामा

Image
समीक्षा न्यूज लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने आने वाले पावन माह मे त्योहारों के मद्देनजर लोनी स्थित ईदगाह वह हिन्दु धर्म की आस्था के केंद्र शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा लोनी नगर पालिका कार्यालय में अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र में साफ-सफाई रखने वह मुस्लिम समाज के त्यौहार बकरा ईद को लेकर ईदगाह के आसपास साफ-सफाई  रखने व मुस्लिम कॉलोनी में साफ-सफाई रखने को लेकर अपने सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा शुरू हो रही कावड़ यात्रा के मार्ग को साफ रखने व लोनी क्षेत्र में लगाए जाने वाले सभी कावंड शिविरों में भी साफ सफाई रखने तथा पीने के पाने की भरपूर मात्रा रखने के लिए निर्देशित किया । लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग को भी एक चिट्ठी लिखी जिससे कि आने वाले सावन के महीने में सभी धर्मों के त्योहारों कावड़ यात्रा, सावन मेला ,बकरा ईद को दृष्टिगत रखते हुए लोनी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से हो तथा किसी प्रकार की परेशानी लोनी की जनता को न उठानी पड़े इसके लिए मेरठ मंडल के एमडी से दूर

सपा की महानगर गाजियाबाद की 51 सदस्यीय जिला और महानगर कार्यकारिणी गठित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री नरेश उत्तम जी की संस्तुति से समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद व महानगर गाजियाबाद की 51 सदस्यीय जिला और महानगर कार्यकारिणी अनुमोदित की गयी, तथा उसकी घोषणा भी पत्रकार वार्ता में की गयी, फैसल हुसैन एडवोकेट जिलाध्यक्ष, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट महानगराध्यक्ष की घोषणा जितेन्द्र यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य उ0प्र0, असलम चौधरी पूर्व विधायक ने इंपीरियल फार्म हाउस गोविंदपुरम गाजियाबाद में की, सभी जिला महानगर कार्यकारिणी के सदस्य गण महिला कार्यकर्ता, वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता गणों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0, समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आभार व्यक्त करते हुए नई समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी तथा पूरे जोश के साथ पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों को जन-जन में पहुचाने तथा किसी प्रकार के जनहित के मुद्दे पर संघर्ष में भाग लेने का संकल्प लिया, प्र

पार्षद रवि भाटी के वार्ड में विधायक सुनील शर्मा पहुंचे जनता के बीच

Image
समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। विधायक सुनील शर्मा रात दिन एक कर हर वार्ड में जाकर मोदी जी के कार्य काल के बारे में बता रहें है तो वही जनता का फिर से भाजपा को समर्थन मिलता जा रहा है भाजपा पार्षद रवि भाटी अपने वार्ड में लगातार जनता से जनसंपर्क कर मोदी जी के 9 साल पुरे होने पर जनता को उनके द्वारा कराए गए कार्य के बारे में बताते हुए नजर आ रहें है वार्ड 37 शालीमार गार्डन में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा  ने शालीमार मंडल में मोदी सरकार के कल्याणकारी 9 साल पूरे होने पर घर-घर संपर्क किया।   सरदार सिंह भाटी ने बताया यूपी के गाजियाबाद में 2024 को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी अपने मिशन को कामयाब करने के लिए हमारे माननीय सांसद, विधायक, मंत्री , पार्षद एवम संघठन के पदाधिकारीगण एवम कार्यकर्त्ता अब घर-घर जाकर प्रधानमंत्री के 9 साल पूरे होने पर कार्यकाल को  गिनाने का कार्य जनता के बीच कर रहे है एवम जनता के बिच उनकी समस्याए उनके सुझाव एवम भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियां जनता के बीच साझा कर रहे है।  साथ में पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी जी, पार्षद रवि भाटी, मंडल अध्यक्ष राजन आर्य, पार्षद

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र और समाज के लिए आजीवन किया कार्य : विधायक सुनील कुमार शर्मा

Image
अटल इंडिया संवाददाता साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जनसंपर्क कार्यालय पर उनके चित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित की गई। इस अवसर पर साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की अखंडता और समाज की उन्नति के लिए आजीवन कार्य करने वाले महान चिंतक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है।  डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने आपका व्यक्तित्व प्रत्येक देशवासी को राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का बोध कराता रहेगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एकात्मवाद मानववाद के प्रेणता थे। जिन्होंने राष्ट्र की अवधारणा को केंद्र बनाकर जनसंघ की स्थापना की थी, जो जनता पार्टी से भारतीय जनता पार्टी के रूप में विराट वटवृक्ष के रूप में स्थापित है। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने भारत की एकता में बहुत बड़ा योगदान दिया है। परमिट व्यवस्था का सिस्टम जम्मू कश्मीर में अंदर जाने के लिए लागू था। मुखर्जी ने उनका विरोध किया और फिर निर्णय लिया कि यदि उस समय केंद्र सरकार

सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन की गाजियाबाद जिला इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय  योग दिवस के अवसर पर नन्दग्राम स्थित तिकोना पार्क में संस्था के जिला समाज कल्याण सचिव रणजीत गुप्ता जी के संयोजन में योग कार्यशाला का आयोजन हुआ, इस दौरान रणजीत गुप्ता द्वारा प्रतिदिन योगा करने से होने वाले फायदों को भी विस्तार से सभी लोगों को बताया गया। इस  कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा,नेशनल जोइंट सेक्रेटरी स्नेहा सिसौदिया,राष्ट्रीय सचिव सरोज गोयल,प्रदेश प्रमुख अरुण अग्रवाल,प्रदेश सचिव वन्दना लखनपाल,जिला उपाध्यक्ष रवि मेहरा,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव नागपाल,जिला उपाध्यक्ष (महिला सेल) नीतू कंसल,जिला महासचिव महिला सेल रेखा सेतिया तथा  महानगर अध्यक्ष संजना सिंह व वरिष्ठ सदस्य आकाश लखनपाल यश कंसल सहित काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उक्त जानकारी स्नेहा सिसौदिया नेशनल जॉइन्ट सेक्रेटरी उज्जवल भारत मिशन द्वारा दी गयी।

हिन्दू आबादी में खुली मीट चिकन बिरयानी की दुकान को पार्षद रवि भाटी ने बंद करवाया

Image
समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन 80 फुट रोड़ विक्रम एंक्लेव में हिंदू आबादी के बीच खुली चिकन बिरयानी की दुकान की शिकायत क्षेत्रवासियो ने स्थानीय पार्षद रवि भाटी से की थी पार्षद ने दुकान मालिक से बात करके उन्हें अच्छे से समझाकर मीट बिरयानी की दुकान को बंद करवाया रवि भाटी ने बताया चिकन बिरयानी की दुकान हिन्दू बहुल्य क्षेत्र में खोल दी गई थी जिससे स्थानीय निवासियों में काफी रोश था मैने दुकान मालिक से बात करके उन्हें समझाकर दुकान को बंद करवाया जिससे समाज में शांति बनी रहे क्षेत्र का माहौल खराब ना हो दुकानदार मालिक ने हमारी बातो को स्वीकार किया और बिरयानी की दुकान बन्द कर दी गई है

दयाचंद पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सम्पन्न

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय दयाचंद पब्लिक स्कूल पर सामूहिक योगाभ्यास कराए गए  जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती अलका अग्रवाल जी ने योग गुरु के रूप में अपनी भूमिका अदा की और शरीर को स्वस्थ रखने हेतु अनेक योगिक क्रियाएं कराएं और शरीर को स्वस्थ रखने के भोजन इत्यादि की  विधि भी पर प्रकाश डाला स्कूल के निदेशक रवि दत्त निमेष ने बताया कि आज से 9 वर्ष पूर्व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी तब से संपूर्ण भारत के साथ पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इन सभी संस्थानों में सार्वजनिक पार्कों में योग कराए जाते हैं योग का बहुत महत्व है योग द्वारा ही हम निरोग रह सकते हैं योग करें और निरोग रहे इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से  श्री राजेश जी भाई साहब, मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, पूर्व प्रत्याशी श्री संजय सेन जी, पूर्व महानगर अध्यक्ष सोमबीर जी, मनोज कश्यप जी,संजय जी, शंकर जी, जितेंद्र सिंह, श्री सच्चिदानंद साधु राम जी, हेमी झा, एवं स्कूल के छात्र अभिभावकों ने योगाभ्यास किया

चौकी इंचार्ज का स्वागत किया: पंचम चौधरी

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। थाना लिंक रोड रेलवे रोड चौकी के नवनियुक्त चौकी इंचार्ज श्री राजीव पाल जी को पदभार संभालने पर पूर्व पार्षद पंचम चौधरी और उनके साथ समाजसेवी टीटू भाई प्रवीण कौशिक अमित चौहान उपेंद्र चौधरी विनोद चौधरी आदि कार्यकर्ताओं के साथ बधाई दी

निरोगी काया ही जीवन का प्रथम सुख: पंडित ललित शर्मा

Image
समीक्षा न्यूज  लोनी।  नो वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंद्रापुरी स्थित फिट फेट जिम में बड़े उत्साह पूर्वक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सभी ने मिलकर एक साथ योग किया। इस मौके पर योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा ने कहा :  कि मेरे आग्रह पर आज जिम के ओनर ने योग दिवस का कार्यक्रम जिम में रखा जिसमें बड़े ही उत्साह से जिम के सभी मेंबर ने भाग लिया हमारे देश में भगवान से लेकर ऋषि-मुनियों ने इस योग परंपरा को आगे बढ़ाया है जिस से प्रेरित होकर आज पूरा भारत वर्ष ही नहीं पूरा विश्व इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है योग करने से शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ती है। शरीर में लचीलापन आता है, शरीर में स्पूर्थी रहती है, जिससे व्यक्ति निरोगी रहता है और हमारी भगवत गीता में भी लिखा है कि परमसुखो में सबसे बड़ा सुख और प्रथम सुख जो है वह निरोगी काया का ही है। आज फिट फेट जिम से सभी जिम के मालिकों को सीख लेनी चाहिए की बॉडीबिल्डिंग जितनी आवश्यक नहीं है जितना योग आवश्यक है। आज मैं सभी से अनुरोध भी करता हूं कि अपनी जिम में हफ्ते मे

योग से तन-मन दोनों स्वस्थ व प्रफुल्लित रहता है: प्रीति अभिनव जैन

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। बुद्धवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वार्ड नम्बर 99, वैभवखण्ड, इंदिरापुरम स्थित वैभव पार्क में विशाल योग शिविर का आयोजन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक और विंडसर पार्क में प्रातः 6:00 से 7:00 बजे तक किया गया। इस मौके पर एकत्रित हुए लोगों को सुप्रसिद्ध आई वाई ओ अंतरराष्ट्रीय योग संगठन  से योग आचार्या श्रीमती नीलिमा जैन, इंटरनेशनल योग गुरु, आयुष मंत्रालय व मुख्य परीक्षक, आयुष मंत्रालय वाईसीबी ने योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रीति जैन एवं पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने संयुक्त रूप से लोगों से कहा कि आप अपने बेहतर स्वास्थ्य अभ्यास और संतुलित दिनचर्या के निमित्त नियमित योग करें। इससे तन-मन दोनों स्वस्थ और प्रफुल्लित रहता है। उन्होंने कहा कि योग मानव समुदाय के लिए भारतीय सभ्यता व संस्कृति का बरदान है। इसलिए इस गौरवशाली पल/क्षण को जीते हुए राष्ट्र के सांस्कृतिक उन्नयन में अपनी अहम भागीदारी जताने के लिए पीएम मोदी और सीएम योगी के आह्वान पर हमलोग यहां पर जुटे हुए हैं। आज हमलोग कुछ न कुछ नया अवश्य सीखेंगे, जो हमारी जिंदगी में

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानसिंह गोस्वामी व हिमांशु चौधरी सहित अन्य ने किया योगा

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानसिंह गोस्वामी जी मुख्य अतिथि के रूप मे वार्ड 40 में आये योगा किया और सबका मार्गदर्शन किया मुख्य रूप से हिमांशु चौधरी पार्षद वार्ड नंबर 40 ,विनेश कौशिक जी , विक्रम तोमर जी , धर्मेंद्र मांझी, मनीष त्यागी , विशाल झा , देवेन्द्र त्यागी जी गुरु जी,  ललित जाटव जी, रामअवतार पंडित जी आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापक देवेन्द्र कुमार ने किया विद्यार्थियों के साथ मीठे जल का वितरण

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शम्भु दयाल इंटर कॉलेज में योग के साथ-साथ एनसीसी कैडिटस के द्वारा फल व स्काउट के द्वारा मीठे जल का वितरण किया गया।

योग आज विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है : प्रदीप गहलोत

Image
समीक्षा न्यूज  लोनी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा जिला गाजियाबाद के द्वारा लोनी विधानसभा के सीबीएस वाटिका मैं आयोजित योग दिवस कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक प्रदीप गहलोत जी का रहना हुआ। योग दिवस के कार्यक्रम मैं पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में लोनीवासियो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला संयोजक प्रदीप गहलोत जी ने अपने संबोधन में कहा : भारत को योग गुरु कहा जाता है। भारत की प्राचीनतम परंपरा की पहचान योग आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विश्व बंधुत्व का प्रतीक बन गया है। योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। योग का अभ्यास शरीर को रोगमुक्त रखता है और मन को शांति देता है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा है, जिसका प्रसार आज देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा विदेशों तक हो रहा है। आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों

पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर किया भक्तजनों को रवाना

Image
समीक्षा न्यूज साहिबाबाद । प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस को पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।    सरदार सिंह भाटी ने बताया प्राचीन श्रीराम मंदिर समिति हर वर्ष पिछले 31 वर्षो से यहां से नौ देवियों के दर्शन के लिए भक्तजनों की बस जाती हे जिसमे मंदिर समिति से मुकेश कुमार, अजयचन्द प्रधान, भोपाल, वीरपाल कटारिया, यशपाल आदि समिती के सदस्यों की देखरेख में बस यहां से दर्शन के लिए जाती है और वापिस इन्ही की देखरेख में भक्तजनों की बस दर्शन करके प्राचीन श्रीराम मंदिर पहुंचती हैं। रवि भाटी पार्षद ने बताया यह यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन गाजियाबाद से प्रारम्भ होकर कुरुक्षेत्र हरियाणा, माता वैष्णो देवी जम्मू कश्मीर, शिव खोड़ी, माता चामुंडा देवी हिमाचल प्रदेश, नगरकोट माता, बगलामुखी, माता ज्वालादेवी, चिंतपूर्णी माता , बाबाबालक नाथ, मां नैना देवी, मां मंसादेवी चंडीगढ़, शाकम्भरी देवी माँ सहारनपुर, सहस्त्रधारा  देहरादून, मां मनसा देवी, मां चंडी देवी हरिद्वार हड़की पेड़ी, नील कंठ ऋषिकेश उत्तराखंड, शुक्रताल म

पुलिस वालों ने दी योजनाओं एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी

Image
समीक्षा न्यूज लोनी। महिला मिशन शक्ति के तहत सरकार द्वारा चलाए गए योजनाओं के संबंध में एवं महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती राजेश एवं महिला हेड कांस्टेबल श्रीमती रिशु पवार एवं चौकी प्रभारी खन्ना नगर राम मेहर सिंह थाना अंकुर विहार द्वारा जानकारी दी गई इस महिला सभा आयोजन चौपाल लगाकर राम पार्क कॉलोनी में किया गया तथा क्षेत्र से आई महिलाओं को हर प्रकार की जानकारी महिला कांस्टेबलों द्वारा उपलब्ध कराई गई।

अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस (23 जून) पर विशेष

Image
सामाजिक जागरुकता: विधवाओं की समस्या का समाधान है डॉ मनोज कुमार तिवारी  वरिष्ठ परामर्शदाता  एआटी सेंटर, एसएस हॉस्पिटल, आईएमएस, बीएचयू (उ.प्र) मो.न. : 9415997828 जीवन साथी की मृत्यु हो जाने पर व्यक्ति की हालत काफी चिंताजनक हो जाती है आज भी विधवाओं को अनेक प्रकार के लांछन, ब्यंग व उलाहने सहन करना पड़ता है। यह स्थिति पूरे विश्व में है। अधिकांश समाज में सभी धन- संपत्तियों पर मालिकाना हक पुरुषों का होता है, इसीलिए विदुर की तुलना में विधवाओं की हालत अधिक चिंताजनक होती है। विधवाओं की समस्याओं एवं उनके अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा ने औपचारिक रूप से 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा किया है। विश्व विधवा दिवस विधवाओं को पूर्ण अधिकार व मान्यता प्राप्त करने के लिए कार्यवाही का अवसर प्रदान करता है। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस 2023 का नारा (थीम) : "लिंग समानता के लिए नवाचार एवं प्रौद्योगिकी" दिया गया है। आधुनिक दुनिया में सर्वोत्तम अवसरों को हासिल करने के लिए तकनीकी ज्ञान अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधवाओं को समाज में प्र

रायन इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। रायन ग्रुप समूह के संस्थापक डॉ ए एफ पिंटो एवं प्रबंध निदेशक  ग्रेस पिंटो की प्रेरणा एवं निर्देशन में 21 जून 2023 को रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग़ाज़ियाबाद में नौवा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूर्ण उत्साह एवं उर्जा के साथ मनाया गया। इस बार योग दिवस का विषय था–वसुधेव कुटुम्बकम। अर्थात जन्म, लिंग, भाषा, जाति एवं धर्म से इतर सम्पूर्ण वसुधा को निरोगी एवं उर्जावान रखने के लिए योग। इसी क्रम में  विद्यालय के पीटी अध्यापकों द्वारा विद्यालय प्रांगण में योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक पृथ्वी, एक परिवार एवं एक भविष्य की अवधारणा का अनुकरण करते हुए कक्षा छठी से बारहवी तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टाफ ने इस योग शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया I अनुलोम–विलोम, कपालभाति, वृक्षासन एवं  ताड़ासन आदि अनेक प्राणायामों  एवं आसनों का प्रदर्शन विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा किया गया। इस योग कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजु शर्मा, शिक्षक  एवं अन्य स्टाफ पूरी सक्रियता के साथ योगमय दिखाई दिया। उपस्थित सभी जनों ने विभिन्न प्राणायामों एवं आसनों की बा

छ्टा बाल योग एवं संस्कार शिविर हर्षोल्लास से संपन्न

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान के तत्वावधान मे छटा बाल योग एवं संस्कार शिविर ई- ब्लॉक,जानकी वाटिका,नेहरू नगर में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि योगाचार्या अलका बाटला का संस्थान की ओर से पीत वस्त्र एवं माला से स्वागत किया गया,उन्होंने दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया।वार्मअप करने हेतु हाथों पैरों के सूक्ष्म अभ्यास एवं योग की विभिन्न प्रसन्नता से गतिविधियां कराईं। योगाचार्य नेतराम ने कोणासन, वज्रासन,उष्ट्रासन,शशांकासन आदि का अभ्यास कराया। अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता डा वीरपाल विद्यालंकार ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा बच्चों आपने अपने जीवन के जो दिन यहां लगाए हैं,आपके जीवन में बदलाव आएगा और जिन बच्चों ने जो लिखा,बनाया उनका भविष्य उज्ज्वल है।उन्होंने आगे कहा की योग हमारी भारतीय वैदिक परम्परा की अनूठी देन है। योग भारत की प्राचीन संस्कृति का अभिन्न अंग है,योग के माध्यम से हम अपना तन मन स्वस्थ्य रख सकते हैं। स्थानीय पार्षद पति राजेन्द्र तितोरिया ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वाहन पर पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा "नारी शक्ति सम्मान" देकर किया सम्मानित

Image
समीक्षा न्यूज  नोएडा। हौंसला बुलंद हो तो कोई कठिनाई लक्ष्य हासिल करने मे बाधा नही बन सकती, चुनौतियों से जूझते हुए कठिन परिश्रम के बल पर एसएससी—सीजीएल की परिक्षा पास कर बेटियों के लिए प्रेरणा बनी ग्रेटर नोएडा के सुनपुरा गांव की बेटी शैंकी डहालिया को उनकी उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा "नारी शक्ति सम्मान" देकर सम्मानित किया गया। संगठन के उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी ने बताया कि यह बेहद गर्व की बात है अब समय आ गया है जब हमें बेटियों को अवसर देने होंगे,एक तरफ जहां बेटियां हर क्षेत्र मे खुद को साबित कर रही है वही गांव-देहात मे बेटियों की शिक्षा को लेकर लोगों की सोच मे बदलाव लाने की आवश्यकता है और शैंकी डहालिया की यह उपलब्धि लोगों की सोच मे बदलाव लाने का माध्यम बनेगी। वहीं शैंकी डहालिया ने बताया कि उनके लिए यह उपलब्धि एक सपने के सच होने जैसा है पिता के ना होने के बाद घर मे बड़ी होने के चलते सारी जिम्मेदारी मुझ् पर आ गई, बच्चों को ट्यूशन पढाते हुए ऑनलाइन स्टडी के द्वारा उन्होने तैयारी की क्योकि आसपास कोई कोचिंग सेंटर भी नही था। अपनी उपलब्धि से उत्साहित शैंकी आसपास के

पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा प्रतिबद्ध: नरेन्द्र कश्यप

Image
समीक्षा न्यूज  अबकी बार 400 पार के साथ हैट्रिक लगाएंगे मोदी जी :नरेंद्र कश्यप                   गाजियाबाद । कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज मोहन नगर धन्यवाद मोदी सम्मेलन में पिछड़े मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें  श्री कश्यप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि युगपुरूष देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में हमारी सरकार द्वारा न केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि उनका सशक्तिकरण भी किया है। आज दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि 21वी सदी भारत की सदी है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार के नौ साल के नौ प्रमुख आधार सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, नवाचार, दृढ़ इच्छाशक्ति, भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर जीरो टोलरेंस, नीतिगत पहल, साहसिक निर्णय तथा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास रहा है उसी क्रम में उत्तर प्रदेश में चलने वाल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में योग कार्यक्रम आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली ने दो कार्यक्रम आयोजित किए, जहाँ 500 से अधिक लोग एक साथ योग का अभ्यास करने के लिए आए। कार्यक्रम सूर्य नगर आरडब्ल्यूए, गाजियाबाद और स्वर्ण जयंती पार्क, इंदिरापुरम में आयोजित किए गए थे।  मैक्स अस्पताल के विशेषज्ञ, डॉ. शरद जोशी, एचओडी, पल्मोनोलॉजी और डॉ. नितेश तायल, कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी  ने इस कार्यक्रम में श्वसन संबंधी विभिन्न बीमारियों से लड़ने में योग के महत्व के बारे में बात की।

पवित्रम ध्यान योग केंद्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोल्लास से सम्पन्न

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के पवित्रम ध्यान योग केंद्र राजेंद्र नगर सेक्टर 5 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे हर्षोलास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। योगाचार्य श्री प्रमोद कुमार शर्मा और श्री योगाचार्य विकेशानंद जी ने महान लोगों को सहजता से योगाभ्यास ऑडिट और प्रत्येक आसन के लाभ भी बताएं। योगाभ्यास के संस्था के संस्थापक श्री आचार्य विवेक आदित्य जी आध्यात्मिक गुरु ने बताया कि आज भारत में वर्णन के साथ-साथ मानसिक रोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं। तथा योगाचार्य विकेशानंद जी ने भी बताया कि साधकों को आसनों के साथ-साथ प्रणाम और ध्यान का अभ्यास भी करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि माता-पिता अपने बच्चों में योग के मूल्यों का विकास करें और मुख्य रूप से इन लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। रीना सिंह हनी सिन्हा माया गुप्ता सीए गौरव मित्तल, रुभव बंसल मंजू ग्रोवर सीए अभय शर्मा गौरव मित्तल निशा शर्मा ईशान चौधरी रॉबिन कपूर सचिन पारुल राणा पारुल त्यागी डॉ वरुणा गुप्ता, ईशा गुप्ता, राजीव अरोड़ा, रवींद्र नाथ खेर सुषमा जैन कामिनी गर्ग, इशिका बंस

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा छमाही बैठक आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज  नोएडा। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बैंक नोएडा द्वारा बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा में नराकास की छमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० छबिल कुमार मेहेर, उप-निदेशक, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर-2, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य श्री अनिमेष बरुआ तथा बैंक ऑफ इंडिया, प्रधान कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक सुश्री मऊ मैत्रा उपस्थितथे। बैंक ऑफ इंडिया, स्टाफ प्रशिक्षण महाविद्यालय नोएडा के प्राचार्य एवं उपमहाप्रबंधक एवं नराकास (बैंक)नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने मुख्य अतिथि डॉ० छबिल कुमार मेहेर,विशिष्ट अतिथि सुश्री मऊ मैत्रा,सदस्य कार्यालयों के कार्यालय प्रमुखों एवं अन्य सभी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों का स्वागत किया।    नराकास (बैंक) नोएडा के अध्यक्ष श्री अनिमेष बरुआ ने अपने संबोधन में डॉ० छबिल कुमार मेहेर का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आगमन से उपस्थित कार्यालयों के प्रतिनिधियों को विशेष प्रोत्साहन मिल

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवा नेता सौरभ यादव द्वारा योग प्रतियोगिता आयोजित

Image
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को युवा नेता सौरभ यादव एसआरजी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पर सायं 6:00 बजे से योग आधारित प्रदर्शन जिसमें गाड़ी को जंजीर से बांधकर अकेले व्यक्ति द्वारा खींचना जैसी प्रस्तुतियां विभिन्न योग कलाकारों द्वारा की गई इस अवसर पर फ्लडलाइट में प्रथम अंडर फिफ्टीन क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता वीवीआइपी क्रिकेट अकादमी को विजेता ट्राफी तथा रन अप एसआरजी क्रिकेट अकादमी को रनिंग ट्राफी दी गई। इस अवसर पर बेस्ट बेट्समेन अभिषेक बेस्ट बोलर अनुज मिश्रा मेन आफ द मैच देव चौधरी फाइटर आफ द मैच आर्यन सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश श्री डीपी यादव ने खिलाड़ियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए विजेता विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए सौरभ यादव द्वारा जंगल में मंगल करने पर प्रतिभाओं का विकास करने पर धन्यवाद देते हुए सौरभ यादव को अपना आशीर्वाद दिया। आयोजन के अति विशिष्ट अतिथि उत्तर प्

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “फादर्स डे” कार्यक्रम आयोजित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद।   लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में “फादर्स डे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर पंडित कृष्ण कुमार दीक्षित पूर्व प्रधानाचार्य को सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम पिता के प्रति आभार, प्रेम, सम्मान और सहयोग तथा परिवार के प्रति पिता के त्याग को स्मरण करने के लिए आयोजित किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ड़ा0 देव कर्ण चौहान ने किया, मुख्य वक्ता शिक्षाविद राम दुलार यादव “संस्थापक/अध्यक्ष लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” संचालन विनोदानन्द महराज ने किया, आयोजन हाजी मोहम्मद सलाम ने किया, मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को खिला कर खुशी  मनायी गयी।        कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि आज सामाजिक सम्बन्धों में दरार पैदा हो रही है, ऐसे आयोजन से समाज में संदेश जाता है कि हमे उन मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए जिससे पिता के प्रति प्रेम बढ़े और वह सम्मान जनक जीवन जी सकें, तथा समाज में स्वाभिमान से रह सकें, हमे जातीय संकीर्णता, धार्मिक पाखंड, नफरत और असहिष्णुता से अपने को अलग करना चाहि

पार्षद रवि भाटी ने किया बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद।  वार्ड 37 के पार्षद रवि भाटी ने बच्चा कॉलोनी में मीठे पानी की पाइप लाइन का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने के पानी की लाइन नही थी यह कार्य मैने पिछली योजना में पास करवाया था अब इस कार्य का उद्घाटन हुआ है जिससे यहां मीठे पानी की पाइप लाइन डलने से लोगों के घरो मे पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा। पार्षद रवि भाटी ने बताया बच्चा कॉलोनी में पीने की पाइप लाइन नही थी निवर्तमान पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के प्रयासों से आज इस पाइप लाइन का निर्माण कार्य शुरू करवाया है यह कार्य 1 लाख 90 हजार की लागत से होगा पाइप लाइन 190 मीटर लम्बी बिछाई जाएगी जो बच्चा कॉलोनी से छाबड़ा कॉलोनी तक पहुंचेगी। इस मौके पर कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, पूर्व पार्षद विजय गोतम, उमेश त्यागी , धर्मपाल चौधरी, राहुल, राज खान, छुट्टन तोमर,सोमनाथ चौहान, दीपक ठाकुर, सुरज, बबली चौहान, रीना, आदि क्षेत्रवासीगण उपस्तिथ रहे।

समाजसेवी इमरान मलिक को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर द्वारा किया गया सम्मानित

Image
अली खान नहटौरी समीक्षा न्यूज गाजियाबाद: शनिवार को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर मे Human Solidarity Foundation द्वारा अवार्ड समारोह कार्यक्रम किया गया इस  दौरान इमरान मलिक को सम्मानित क्या गया, इमरान मलिक ने रक्तदान की मुहिम चलाई, दिल्ली ( एन सी आर) मे इमरान मलिक को ब्लड डोनेशन के नाम से जाना जाता है, इन्होंने रक्तदान के प्रति काफी लोगों को जागरूक किया है , इमरान मलिक हमेशा हर जरूरतमंद की मदद करते नजर आते है,चाहे वो गरीब लोगो को राशन देना हो, Human Solidarity Foundation के जरिये काफी लोगो की मदद की बताया गया कि कोरोना काल में इमरान मलिक जी ने अपने टीम के सदस्यों, सलमान मलिक, सोएब भूरे खान चाँद वी खान के साथ लगातार कोरोना कार्यकाल मे प्रवासी मजदूरो को भी उनके द्वारा मदद की गई। वहीं  कोरोना काल में घर घर पहुंच कर गरीब एवं असहाय लोगो के बीच राशन एवं अन्य आवश्यक सामग्रियो का वितरण किया इमरान मलिक ने कहा समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे। इमरान मलिक हर तीन महीने में ब्लड डोनेशन करते हैं! इमरान मलिक कहते है हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इस