बालाजी विहार में लगा कोरोना वैक्सनी कैम्प, डाक्टर्स टीम को किया सम्मानित, दीप सिंह के कार्यों की हुई सराहना
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। बालाजी बिहार में वैक्सीन कैंप लगाया गया बालाजी बिहार के समाज सेवक नौशाद, दीप सिंह, दिलकश अली, संजीव, आशीष, मनीष, अनुज, अंकुश, आनंद के सौजन्य से डॉ ऋतु वर्मा, रूबी दीदी, विक्रम सिंह, महावीर सिंह, विजय सोनी के प्रयास से लगाया गया। सभी डॉक्टर्स टीम का तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन किया और गुलदस्ता देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उक्त कार्यक्रम में दीप सिंह समाजसेवी ने अपनी महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होने मंदिर से अनाउंसमेंट करवाया तथा घर घर जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। सभी बालाजी विहार वासियों ने दीप सिंह के इस कार्य को सराहा और आने वाले समय में पार्षद पद के लिए उन्हें उठने के लिए कहा और प्रण लिया कि वे दीप सिंह जैसे समाज सेवी को इस बार वार्ड 44 का पार्षद बनाने की पूर्ण कोशिश कर उन्हे बहुमतों से जीत दिलायेगे।