Posts

Showing posts from January, 2023

पूर्व एमएलसी स्वर्गीय नसीब पठान जी की 67वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव ऋषभ राणा के नेतृत्व में पूर्व एमएलसी एवं नेता विधानसभा परिषद स्वर्गीय नसीब पठान जी की 67वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया। इस अवसर पर शिप्रा सनसिटी इंदिरापुरम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने उनके चित्रपट पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि ​दी। ​ ऋषभ राणा ने कहा कि स्वर्गीय नसीब पठान एक विशाल व्यक्तिव के स्वामी थे उन्हें  हमेशा उनकी अच्छाईयों के लिए याद करते रहेंगे। उन्होने अपने जीवनकाल को मानव सेवा के लिए समर्पित किया। वह हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह राणा, चन्दन, जितेन्द्र अरोड़ा, कोमल, सुनीता राणा, सौरभ कुमार, रवि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

जय भवानी राजपूताना संगठन ने मनाया गणतंत्र दिवस

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। जय भवानी राजपूताना संगठन द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ध्वजा रोहण राम नगर शिव मंदिर में किया गया जिसमें समाज के अध्यक्ष श्री मनवीर सिंह चौहान, महामंत्री उमेद बर्गली, संघठन मंत्री श्री ओमवीर सिंह जादौन, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिनव राजपूत, वह मुख्य अतिथि श्री विराट सिंह उपस्थिति रहे। वक्ता में श्री उमेद बर्गली जी ने वीर हकीकत राय जी के बलिदान को याद किया गया। श्री मनवीर सिंह चौहान जी ने बसंत पंचमी उत्सव का महत्व के बारे में बहुत सुंदर उद्वोधन किया जिसमे कनावली पुस्ता वसुंधरा में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित किया जा रहा है जिसमे लगभग 18 लाख रुपए का खर्चा आ रहा है जिन भाईयों को अपना योगदान देंना हैं वह श्री महेन्द्र सिंह तोमर कोषाअध्यक्ष जय भवानी राजपूताना संगठन अर्थला 9899394616 से संपर्क कर सकता है  

पार्षद मनोज गोयल ने कोरोना टीके की बूस्टर डोज मंगवाकर लोगों को लगवाने के अभियान का शुभारंभ किया

Image
समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद । वरिष्ठ भाजपा नेता और वार्ड नम्बर 72 के निगम पार्षद मनोज गोयल अपनी जनता की हर सुविधाओं का ख्याल रखते हैं और सही समय पर लोगों के बीच उनकी डिलीवरी करवाते रहते हैं। अपने इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोरोना काल में उन्होंने वैशाली स्थित एक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र को गोद ले रखा है, जहां पहुंचने वाले हरेक व्यक्ति का ख्याल उनकी टीम रखती है।उन्होंने बताया कि आसन्न कोरोना संक्रमण की सम्भावनाओं के मद्देनजर उन्होंने अपने सेंटर द्वारा बुद्धवार से कोरोना की बूस्टर डोज लगवाने का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया किप्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली में पर काफी दिनों से बूस्टर डोज की सप्लाई नहीं आई थी, लेकिन आज सरकार द्वारा यह सप्लाई उपलब्ध कराई गई है। इसलिए  इस अभियान की शुरुआत दोबारा से कराई गई। इस अवसर पर सेंटर के प्रबंधक डॉ ऋतु वर्मा, समाजसेवी बीके वर्मा, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, सर्वेश यादव, रश्मि, मोहित, पवित्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व में वार्ड 78 शालीमार गार्डन में लगा वैक्सीन कैंप

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के माध्यम से आज वार्ड 78 शालीमार गार्डन एक्स 1 प्लाट नंबर 354 यूपीएचसी डिस्पेंसरी में कोविशील्ड की बूस्टर डोज लगायी गयी। इस वैक्सीन केंद्र पर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद प्रतीक माथुर महानगर महिला मोर्चा मंत्री सुमन सती महानगर श्रम प्रकोष्ठ ममता झा शालीमार मंडल उपाध्यक्ष निशा चौहान शालीमार मंडल सोशल मीडिया प्रभारी अनीता राणा शालीमार मंडल कार्यालय प्रभारी मुनेश कसाना  रत्नेश्वर झा आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर द्वारा दी गयी।

पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा धूमधाम से मनाई गयी लोहड़ी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। पंजाबी सभा गाजियाबाद द्वारा इंदिरापुरम में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर पूरे रिति रिवाजों के साथ लोहड़ी मनाई गयी। ढ़ोल और ​डीजे पर लोग खूब नाचकर और झूमकर आनन्द लिया। इस अवसर पर पंजाबी गीतों सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। उपस्थित गणमान्यों ने लोहड़ी पर्व के बारे में अपनी अपनी बात रखते हुए मिलजुलकर प्रेम के साथ रहने के लिए सभी को प्रेरित किया। इस दौरान इंदिरापुरम गुरूद्वारा के प्रधान डॉ.गुरप्रीत (आॅक्सीजन मैन) को पंजाबी सभा का संरक्षक भी बनाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद गुलाटी, रमन राजा संरक्षक, एसपी सिंह, प्रवीन सेठी, हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर सिंह भाटिया महासचिव, ऋ​षभ राणा कोषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, गीतिका नारंग, हर्ष भा​टिया, पीपी सिंह, सतीश अरोड़ा, कोमल राणा, तवरीन बक्शी, धीरज मनचंदा, मनोहर लाल दुग्गल, विनोद भल्ला, हरीश मनचंदा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिलाऐं एवं बच्चें भी मौजूद रहे।

सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी में धूमधाम से मनाई 'लोहड़ी'

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा सिप्रा सृष्टि सोसाईटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीतों तथा कई अन्य तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये और पूरे रिति रिवाज के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। डीजे तथा ढ़ोल पर लोगों ने खूब आनन्द उठाया। इस पंजाबी जत्था के मुख्य सदस्य ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, मीनू दत्ता, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरेन्द्र नारंग, शिवानी कपूर, जसविन्द्र भाटिया, जसवीर सिंह, विशाल कपूर, सुरेन्द्र राणा, परेश दत्त, अन्जू सिन्हा आदि मौजूद रहे।