Posts

Showing posts from February, 2022

धूमधाम से मनाया गया अंशु ठाकुर का जन्मदिन

Image
धनसिंह गाजियाबाद। समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर का जन्मदिन ज्ञानपीठ केंद्र में बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें उन्हें उनके युवा समर्थकों द्वारा पगड़ी पहना कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया  इस दौरान अंशु ठाकुर ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को विशेष रूप से समाज मे भाईचारा और एकता को बढ़ावा देना चाहिये जाती धर्म से ऊपर उठ कर जो हमारे क्रांतिकारियों ने जो हमे मार्ग दिखाया था उसपे चलने का प्रत्यन करना चाहिए जिससे समाज मे गैरबराबरी और शोषण को खत्म किया जा सके युवाओ को सही दिशा मिले और ज्यादा ज्यादा से ज्यादा अपने देश के महापुरुषों के बारे में अध्ययन कर समाज मे फैली कुरीतियों और पाखण्ड को खत्म कर एक शिक्षित समाज बनाने में अपना योगदान दें इस दौरान वरिष्ठ समाज सुधारक शिक्षविद राम दुलारे यादव ,मनोज पण्डित,गुड्डू यादव,धीरेन्द्र यादव,राहुल यादव,संजय पटेल,विक्रांत पण्डित, अवधेस यादव ,सत्यप्रकाश कंसल ,प्रीत तेवतिया,विवेक यादव,गौरव शाक्य,अभिषेक राघव, सुनील चौहान, सुरेंद्र यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव,अंकुर शर्मा,अवनीश नागर,संजीव भाटी आदि सेकड़ो नौजवानों उपस्थित रहें

विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन

Image
धनसिंह   अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. ने विधायक संगीत सोम पर कार्यवाही करने हेतु दिया ज्ञापन गाजियाबाद। अनुसूचित जाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन, उ.प्र. के सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी गाजियाबाद को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया कि "विधानसभा समान्य निर्वाचन 2022" के प्रथम चरण दिनांक 10 फरवरी, 2022 को सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र के गाँव सलांवा बूथ पर करना चाहते है, जहां शिक्षक पीठासीन अधिकारी श्री अश्वनी कुमार की ड्यूटी थी। उक्त चुनाव अवधि में वर्तमान विधायक संगीत सोम द्वारा पीठासीन अधिकारी के साथ अकारण अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए शारीरिक हिंसा (थप्पड़ मारा गया) व धमकी दी गई, जो कि एक सभ्य, जिम्मेदार नागरिक एवं जनप्रतिनिधि द्वारा असंवैधानिक व्यवहार है एवं निर्वाचन आयोग के नियमों में दण्डनीय संज्ञेय अपराधों की श्रेणी में आता है। भारत सरकार की असामान्य ड्यूटी पर आसीन सरकारी सेवक के साथ ऐसी घटना घोर निंदनीय है, जिससे सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग में भय व आक्रोश व्याप्त है। अतः उक्त अप्रत्याशित अतिनिंदनीय एवं हिंसक

वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिषभ राणा ने मनाई अपनी शादी की 13वीं वर्षगांठ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी मेम्बर और प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड रिषभ राणा और उनकी धर्म पत्नी कोमल राणा जी को उनकी शादी की 13वीं वर्षगांठ पर बधाई देते हुए उनके शुभचिंतक एवं परिजन। समीक्षा न्यूज परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं।