ऑटो चालकों की मांग को लेकर विधायक के बलराम नगर कार्यालय का किया घेराव



लोनी। ऑटो टेंपो चालक संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर सैकड़ों ऑटो चालकों को लेकर माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कार्यालय बलराम नगर पहुंचे बलराम नगर कार्यालय पर प्रतिनिधि विधायक पंडित ललित शर्मा जी ने भारतीय मजदूर संघ के लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार व ऑटो चालकों की मांगे पूछी

1, यूपी 14 ऑटो के साथ लोनी तिराहे पर दो तीन लड़के डंडे लेकर खड़े होते हैं गाड़ियों में मारते हैं और चालक के साथ अभद्रता करते हैं और गाड़ी में बैठ कर सब्जी मंडी में लगवा देते हैं गाड़ी सीज करा देते हैं लड़कों को हटाया जाए

2, लोनी तिराहे पर प्रशासन बढ़ाया जाए

3, लोनी में ऑटो स्टैंड जगमाल की समाधि से 200 मीटर आगे होना चाहिए या बलराम नगर

4, प्रशासन गाड़ी चीज करता है ना डॉक्यूमेंट चेक करता है ना ही लाइसेंस पूछता और अभद्रता करके गाड़ी बंद कर देते हैं

5, दिल्ली नंबर ऑटो जो 40 साल से चलते आ रहे हैं उन्हें चलने दिया जाए क्योंकि दिल्ली नंबर आरटीवी लोनी से शाहदरा सीलमपुर चलती है तो ऑटो पर एक्शन क्यों अगर दिल्ली 

नंबर गाड़ी बंद होती है तो जनता को होगी परेशानी और चालक भी होगा परेशान क्योंकि चालक लोनी निवासी हैं ऑटो चालकों की मांगों को स्वीकार करते हुए प्रतिनिधि विधायक पंडित ललित शर्मा जी ने आश्वासन दिया कि दो-तीन दिन मैं इसका समाधान कराऊंगा और ऑटो चालकों को समझाते हुए कहा अपने अंदर थोड़ा परिवर्तन लेकर आओ गाड़ी के अंदर डेट सिस्टम नहीं होना चाहिए गाड़ी चलाते समय गाड़ी के कागजात व लाइसेंस अपने साथ रखते हैं और वर्दी पहनकर गाड़ी चलाएं ऑटो चालक उनकी बात का सम्मान करते हुए कहा हम अपने आप को सुधरेंगे और आगे से ऐसी गलतियां नहीं करेंगे जिससे हमें और हमारी जनता को परेशानी हो और महिला और बुजुर्गों का सम्मान करेंगे भारतीय मजदूर संघ की टीम  उपस्थिति रहे लोनी नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार नगर मंत्री नरेश जी कोषा अध्यक्ष पिंटू जी उपाध्यक्ष आशु जी संयुक्त मंत्री सतीश जी कार्यालय मंत्री अच्छे लाल जी प्रचार मंत्री अक्षय पाल जी कार्यकारिणी सदस्य जीतू जी उपस्थित रहे और कार्यकर्ता

Post a Comment

0 Comments