अरुण कुमार शर्मा को समाजसेवियों ने किया सम्मानित


          

धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। विश्व ब्राह्मण संघ व परमार्थ समिति के तत्वाधान में किया अरुण कुमार शर्मा का किया सम्मान विश्व ब्राह्मण संघ के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि कार सवारों की जिंदगी बचाने को आग से खेल गया सिपाही अरुण कुमार शर्मा यातायात पुलिस के सिपाही अरुण कुमार शर्मा ने जान की परवाह न करते हुए आग का गोला बनी कार में से 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया अरुण ने अपनी जान जोखिम में डाल पीड़ित परिवार के लिए एक मसीहा बन गया परिवार को बचाने में आग की चपेट में आकर स्वयं झुलस गए साथियों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया अरुण कुमार शर्मा वर्ष 2015 बैच के यातायात पुलिस के सिपाही हैं उनकी तैनाती डासना में एनएच-9 पर की गई थी उन्होंने बताया कि रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार वरना कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई इस कार के एयरबैग खुल गए और उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए इससे पीछे चल रही वैगनआर कार भी अनियंत्रण हो गई और डिवाइडर से  टकराने के कारण कार पलट गई और उसमें आग लग गई अरुण कुमार ने कार में आग लगी देख दौड़ लगाई और कार का दरवाजा खोलकर आगे बैठे दो व्यक्तियों और पीछे बैठी महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया तीनों लोगों को बाहर निकलते ही  कार में भयंकर विस्फोट हुआ आज विश्व ब्राह्मण संघ व परमार्थ समिति के तत्वाधान में अरुण कुमार को पगड़ी अंग वस्त्र रुद्राक्ष की माला पुष्पगुच्छ राम नाम का पटका रुद्राक्ष की माला  सोल उड़ा कर सम्मानित किया इस अवसर पर परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि यह बड़े गौरव की बात है कि जहां रात दिन उत्तर प्रदेश पुलिस हम लोगों की सेवा के लिए रोड पर वह गली मोहल्लों में जाग जाग कर हम लोगों की रक्षा करती है ऐसे में अरुण कुमार शर्मा का यह कारनामा ऐतिहासिक है हम राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी से भी भेंट कर अनुरोध करेंगे कि अरुण कुमार शर्मा को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलना चाहिए परमार्थ समिति ऐसे जांबाज ओं को सम्मान करने में अपने आपको गौरवान्वित महसूस करती है।

Post a Comment

0 Comments