Wednesday, 21 August 2019

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन गाजियाबाद के ऐतिहासिक हिन्डन नदी के तट पर स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया। 
सम्मेलन का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्र्यापण करके तथा वन्दे मात्रम गान-गाकर किया गया। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने बताया कि कोई भी विचारधारा वो जीवित रहती है अथवा चलती है जो राजनीति से जुड़ जाती है इसीलिए शहीदों, क्रान्तिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए व उनके सपनों का शक्तिशाली भारत निर्माण करने के लिए राजनीतिक पार्टी सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का निर्माण किया गया है जिससे कि भारत में फैली हुई विभिन्न समस्याओं अलगाववाद, भ्रष्टाचार, शोषण को समाप्त कर शहीदों, क्रान्तिकारियों के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सके। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा होदिया ने कहा देश की एकता व अखंडता के लिए जहाँ मजबूत सत्ता पक्ष हो वहाँ मजबूत विपक्ष होना भी जरुरी है साथ ही साथ यह भी जरुरी है देशभक्त सत्ता पक्ष हो तो विपक्ष भी देशभक्त हो। हमारी पार्टी देश हित के मुद्दों को हमेशा जनता के बीच लेकर जायेगी। चाहे किसी कि भी सत्ता हो और देशहित के निर्णयों का समर्थन करंेगी। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए धोलाना के प्रभारी विरेंद्र सिंह सिरोही ने कहा जब हर चीज राजनीति से जुड़ गई है तो पढ़े-लिखे ईमानदार लोगों को राजनीति में भाग लेना चाहिए ताकि वे देश की सेवा कर सके देश की तरक्की के लिए अपना योगदान दे सके। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सामने पाँच सूत्राीय प्रस्ताव पढ़ा 1. स्वतंत्रता सेनानियों, क्रान्तिकारियों व शहीदों के संघर्ष व बलिदान से भारतीय जनता को अवगत करना 2. शिक्षा और चिकित्सा का राष्ट्रीयकरण करना 3. सम्मानजनक न्यूनतम मजदूरी तय करना 4. जनसंख्या नीति को कठोरता के साथ शीघ्र लागू करना। 5. जीएसटी का सरलीकरण किया जाये, जिससे देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहा है ऐसी नीतियों को अपनाया जाये जिससे देश को आर्थिक मंदी से रोका जा सके व अर्थव्यवस्था मजबूत हो। 6. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने के प्रस्ताव को सम्मेलन में ध्वनि मत से पास किया गया। 7. हमारी आर्थिक नीतियाँ गाँवों को ध्यान में रखकर बनायी जानी चाहिए। जिससे गाँवों से पलायन को रोका जा सके व गाँव समृद्ध हो सके। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के नाम में 3 शब्द सुभाषवाद -ज्ञात अज्ञात करोड़ों शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत का निर्णण करना, भारतीयता-भारत की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना, समाजवाद- शिक्षा, चिकित्सा एवं तरक्की करने के सभी को समान अवसर प्रदान होना। इन तीनों के ऊपर पार्टी कार्य करेगी। कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बीरसिंह त्यागी, जिलाध्यक्ष एटा अनुज उर्फ साथी यादव, मुरादनगर विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी गाजियाबाद विधान सभा प्रभारी श्रीमती रोमी माथुर, श्रीमती ममता सिंह, मोहन वरिष्ठ पत्रकार, सौरभ यादव महानगर अध्यक्ष, राघवेन्द्र श्रीवास्तव प्रभारी गौतमबुद्ध नगर, विनोद अकेला, गौरव यादव, अनिल मिश्रा, पी0के0 सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज भावुक ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये। 
 



इस अवसर पर मुख्य रुप से दीपक शर्मा, सुरेश यादव, गोपाल सिंह, राजीव कुमार, सुनील दत्त, दीपक प्रजापति, राजीव शर्मा, हरवीर सिंह, किशन गर्ग, गणेश दीक्षित, रविकान्त राणा, सन्दीप कुमार, उमेश दीक्षित, पवन कुमार, रिंकू, जगदीश गोयल, जे. पी. द्विवेदी, बी.एम. वर्मा, सुधीर माथुर, तनेश्वर गौतम, श्रीमती ज्योति वर्मा, राजेन्द्र गौतम, रवि, अशोक शर्मा होदिया, संजय प्रजापति, संजय शर्मा, सुधीर शर्मा, भगवान सिंह, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती सरोज त्यागी, श्रीकांत गिरि, पी. के. सिंह, जितेन्द्र सिंह, ताराकान्त मिश्रा, निशान्त त्यागी, सुनील सिन्हा, आर. के. श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, सियाराम यादव, राजेश श्रीवास्तव, नागेन्द्र मौर्या, अनिल पाण्डेय, सुरेन्द्र सौरभ, श्रीमती अर्चना शर्मा, सम्पू गुर्जर, श्रीमती रंजना सक्सैना, अभिनन्दन तिवारी, राजेश शर्मा, मंजू वर्मा, यति गिरि, वागीश शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव आदि ख़राब मौसम के बावजूद हज़ारों की संख्या मैं लोग उपस्थित रहे। 


संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। संयुक्त व्यापार मंडल की बैठक गाजियाबाद टावर अंबेडकर रोड गाजियाबाद पर मंजूर भाई की अध्यक्षता और संचालन सोनू प्रधान के द्वारा संपन्न हुई बैठक में कश्मीर की जनता को रक्षाबंधन स्वतंत्रता दिवस और ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए बधाई दी तथा कश्मीर के युवा से केंद्र की योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी बेरोजगारी दूर करने की अपील की इस अवसर पर बोलते हुए श्री दीपक गर्ग ने प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले पर जनसंख्या नियंत्रण के लिए दिए गए संदेश का स्वागत किया और वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रवीण बत्रा ने देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून लागू करने की मांग की तब ही भविष्य में देश का विकास हो पाएगा क्योंकि संसाधन सीमित हैं और ज्यादा जनसंख्या से परिवार बेरोजगार ही होता है और बच्चे अपराध की तरफ जाते हैं और कश्मीर में अमन शांति के साथ देश के सम्मान प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने पर प्रशंसा की गई पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर मुख्य रूप से से पंडित राकेश शर्मा अशोक भारतीय राजेश वर्मा दीपक गर्ग प्रवीण बत्रा मंजूर भाई बाल किशोर गोपाल किशन गोयल मनोज कुमार अभिषेक प्रमोद गुप्ता सोनू प्रधान अरुण सिंह ज्ञानेंद्र सैनी आदि उपस्थित थे।


 


ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट द्वारा किये गये विक्षिन्न कार्यो पर एक नज़र

मजहब नही सीखता आपस मे बैर रखना



समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। इसी को सच किया है स्थानिय पुराना विजय नगर की रविदास कालोनी में ममता बनर्जी की छांव सेवा ट्रस्ट के द्वारा संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन की एक मुस्लिम बालिका जैनम ने ।इस स्कूल में पढ़ रही  बालिका जैनम क्लास केजी की छात्रा है। कल रक्षा बंधन का पर्व था ।जैनम अपने घर पर जिद कर रही थी कि उसको राखी बाँधनी है ।स्कूल की सभी मैडम को तभी जैनम की मां राखी लेकर आई तथा उनको राखी बांधी।



पति  के  जन्म दिन  पर स्कूल के बच्चों को भोजन कराया 



समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। पुराना विजय नगर की रवि दास कालोनी स्थित ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा  संचालित  इन्दु शिशु विद्या सदन के सभी बालको को चेरी काउंटी नोएडा में रह रही श्रीमती सरिता चौधरी ने अपने पति के जन्मदिन पर भोजन कराया। इसअवसर पर ट्रस्ट के मंत्री आमोद कपूर ,कोषाध्यक्ष महेन्द्र खण्डेलवाल ,कार्यालय प्रमुख वी डी सागर , सचिव सीमा शर्मा तथा स्कूल के  शिक्षक राजेश, बबिता, गीता,शिवानी उपस्थित थे।


 


सौम्या वत्स  ने अपना जन्म दिन  निर्बल वर्ग के बच्चों  के साथ मनाया



समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जी. टी रोड बाग भटियारी निवासी सौम्या वत्स ने आज अपना जन्म दिन  पुराना विजय नगर की संत रविदास कालौनी में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के द्वारा  संचालित इन्दू शिशु विद्या सदन में बच्चों  के बीच केक काटकर मनाया।सभी बच्चों  को केक, टाॅफी तथा बिस्कुट वितरित किये गये। विदित हो ट्रस्ट के द्वारा  संचालित  इस स्कूल  में गरीब व निर्बल वर्ग के लगभग 117 बच्चे  पढते हैं। बच्चों  को डे्स व बैग भी ट्रस्ट  ही देता है।


 


ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाये गये वृक्ष



समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट  की ओर से  मंगलवार अपरान्ह से सायं  तक पुराना विजय नगर की मुख्य मार्किट में त्रिपाठी नर्सिंग  होम के पास कैम्प लगाकर 800 तुलसी के पौधे घरों में स्थापना करने  के लिए आमजन को निशुल्क वितरित किये गये। बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों द्वारा   श्रद्धा से माथे से लगाकर पौधे लेने से उसके सही  रखरखाव की संतुष्टी नजर आयी।स्कूल के छात्र-छात्रा  भी बड़ी  संख्या  मे  पौधे लेने वालों में रहे। 
इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक  राजकुमार आर्य ,स्वरूप नारायण , मेघ राज अरोड़ा ,  श्याम बाबू ,चैयरमैन  इन्दु बाला अरोड़ा ,  अध्यक्ष  जगदीश ढोढ़ीयाल,  उपाध्यक्ष  यतीन्द्र शर्मा , शशिकांत नंदा ,मंत्री  आमोद कपूर,  कोषाध्यक्ष डॉ.  त्रिपाठी ,  सचिव सीमा शर्मा,  कार्यालय प्रमुख  सागर,  मीडिया प्रभारी  सुशील शर्मा ,  योग प्रभारी  अर्चना शर्मा ,  ममता की छाँव सेवा ट्रस्ट महिला समिति की अध्यक्ष  मंजू त्रिपाठी ,  सुशीला सागर , मंजू शर्मा , कीर्ति नंदा , सुधा ,  तपोजा पिसन,  वात्सी वत्स  तथा  ट्रस्ट के द्वारा  संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन के शिक्षक राजेश, मंजू,  गीता, शिवानी ने पौधे वितरित करने में सहयोग  किया।


मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन, दिया ज्ञापन


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उद्योगी क्षेत्र पटपड़गंज दिल्ली निगम मुख्यालय पर एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन वह राष्ट्रीय वाल्मीकि सेनाद्वारा कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर कमिश्नर महापौर का पुतला दहन किया जिसमें अधिकारियों को एक मांग पत्र देकर मांग की गई
98 से लेकर 2006 तक के परमानेंट करने का जो आदेश जारी किया गया था उस पर अमल किया जाए
2003 2004 परमानेंट माने गए कर्मचारियों का एरियर दिया जाए
7.c.p .D.a भुगतान किया जाए
इसके पश्चात अधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों को व यूनियन के पदाधिकारियों को बुलाकर एक मीटिंग ली जिसमें 4da पास कर दिए गए दो तो तुरंत निगम कर्मचारियों के खाते में आ जाएंगे जिसमें उपायुक्त महापौर स्टडी कमेटी के चेयरमैन आदि की मौजूदगी में घोषणा की गई यूनियन की तरफ से श्री आर बी ऊंटवाल जी ने बताया कि अगर हमारे खाते में d.a. नहीं पहुंचा तो हम फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होना इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह चंदेल ने भी धरने को संबोधित किया बताया कि सरकार हमारे हित में कोई भी कार्य करने के लिए तैयार नहीं है झूठे आश्वासन के अलावा हमें कुछ नहीं दिया जाता अबकी बार इस तरह का अगर हमारे साथ बर्ताव किया गया या फिर ठेकेदारी निगम में लागू की गई तो हम चैन से बैठने वाले नहीं है मरेंगे और मारेंगे और अपनी मांगे पूरी कराएंगे



इस अवसर पर अनिल चुड़ियाला ने संचालक किया श्री मुकेश गहलोत गणेश राज पाचा सुरेंद्र राजा नीरज बागड़ी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदि ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद रहे सरला चंडालिया तिलक सूद रोहतास जी कृष्णपाल टाक सोनम पाचा भंवर सिंह पहलवान उमेश प्रवक्ता
विनोद कुमार प्रवीण लुक्कड़ मुकेश जी प्रदीप जी सुरेंद्र बेदी जी विष्णु कुमार बाबूराम मदन भगवाने मीडिया प्रभारी रहमान सैफी भी मुख्य रूप से मौजूद रहे


स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के जिला कार्यालय पर हुआ एक विशेष बैठक का आयोजन


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। स्वदेशी फाउंडेशन संस्था के जिला कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पश्चिम उत्तर प्रदेश महासचिव तिसावर जी ने की । बैठक में संस्था के सभी प्रदेश, मण्डल, जिला नगर व देहात के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे, और सभी ने संस्था के हित में अपने अपने विचार प्रस्तुत किए साथिया आगामी कार्य योजनाओं के विषय में वार्तालाप की ।
संस्था का विस्तार व पदोन्नति संस्था का विस्तार व पद्दोन्नति करते हुए दिवाकर ओझा जी को जिला सचिव नियुक्त किया गया कार्यालय पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर सम्मानित किया व बधाई दी ।
बैठक में मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापति जी, मेरठ मंडल संयोजक विशाल जीनवाल जी,



गाजियाबाद जिला संयोजक भोपाल जी, गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष गौरव गोस्वामी, जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा जी, लोनी नगर अध्यक्ष शिवा जी, वार्ड नंबर 26 के उपाध्यक्ष मोहित गोस्वामी जी, सागर सैनी, संगठन मंत्री मोहर सिंह प्रजापति जी, प्रशांत वर्मा जी, मनोज कुमार जी आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।


लाइव सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी का हुआ शुभारंभ


समीक्षा न्यूज 
गाजियाबाद। लाइफ़ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी (LHWS) का सम्मान समारोह  व शुभ आरम्भ हुआ प्रताप विहार के लीलावती पब्लिक स्कूल में गाजियाबाद विजयनगर के लीलावती पब्लिक स्कूल में लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसाइटी का आयोजन किया गया, वहीं गाजियाबाद के सभी पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया जानकारी के अनुसार लाइफ़ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान ने बताया कि लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर(LHWS) सोसायटी पूरे प्रदेश भर में लाइफ को सेफ करने के लिए जागरूकता  के अभियान चलाएगी, जैसे लोगो को बिना हेलमेट बाइक न चलाये जाने केथ रोड पर बने ट्रैफिक चिन्ह के बारे में जागरूक कर के आये दिन होने वाले एक्सीडेंट से बचाकर अपने और अपने परिवार की लाइफ को सेफ करने  में ट्रैफिक पुलिस के साथ भी यह एनजीओ काम करेगी, और अभियान को समय समय पर  चलाया करेगी, और जैसे सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का हॉस्पिटल ले जाना,या घायल को मेडिकल सुविधा पहुँचने से पहले फर्स्टऐड के जरिये उसकी लाइफ को सेफ करने और उसको जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा के बंदोबस्त किये जाए की एक वियक्ति की कीमती लाइफ को सेफ किया जा सके प्रदेश के  हर वियक्ति को ट्रैंड करने की कोशिश करेगी ,
प्रदेश के बड़े अस्पतालों के कुआलीफाइड डॉक्टर्स दुवारा असहाय लोगो और गरीब मलीन बस्तियों में कैम्प के दुवारा फ्री जाँच,इलाज़ के साथ साथ हेपेटाइटिस-B,HIV,polio,टी.बी,जैसी गंभीर बीमारियों का समय समय पर अविरनेस  केम्प का आयोजन किया जाएगा ,



सभी राजनीतिक दलों के साथ मिलकर यह एनजीओ हर तरह के
लाइफ और हेल्थ को सेफ करने के अभियान चलाएगी जैसे कि
प्रदुसित होते  वातावरण,व साफ सफाई ,और सरकार के स्वच्छ अभियान को आगे बढ़ाएगी, जनहीत में हर  तरह का सामाजिक कार्य करेगी। किउंकि एक स्वस्थ नागरिक किसी भी देश के लिए एक सबसे बड़ी सम्पदा  होती है ,
इस आयोजन में मुख्य अतिथि रहे भाजपा नेता पंकजत्यागी जी,नवाब सिद्दीकी जी, ट्रैफिक सी.ओ. महिपाल सिंह जी,अमित बग्गा, डॉ परवेज पाशा,राजीव शर्मा, rti एक्टिविस्ट 
डॉ राकेश कुमार (यशोदा होस्पिटल)
डॉ आशु त्यागी(यशोदा हॉस्पीटल)
डॉ कपिल सिंह ठाकुर जी
(चैयरमेन चैयरमेन IBEM दिल्ली
डीएसपी सागर सिंह 
लाइफ सेवर एंड हेल्थ वर्कर सोसायटी  (LHWS) के अध्यक्ष डॉ मोबिन खान,उपाध्यक्ष डॉ आसिफ सैफी,कोषाध्यक्ष डॉ शहजाद पाशा,सचिव डॉ समाप्ति खान,
उपसचिव डॉ फिरोज खान,
मीडिया प्रभारी समीर मलिक,
बोर्ड मेंबर मनीष कुमार , 
जेड ए खान , महबूब लारी , वसीम अली, गुलजार सिद्दीकी ,आसिफ रजा हेमा वर्मा , अफशा खान आदि सभी सम्मानित अतिथि मौजूद रहे,



सभी वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र बच्चन राजकुमार राणा ठाकुर पंकज सिंह  सैयद अली मेहंदी शमशाद रजा अंसारी, डॉ अशोक, डॉ नरेश, प्रदीप मिश्रा ,अमित शर्मा , शुभम तोमर ,खालिद चौधरी, विक्रम जोशी, जावेद चौधरी, आकाश चौधरी ,नदीम खान आदि सभी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया एवंग मीडिया की सम्मानित पत्रकार बंधुओं की उपस्तिथि  में सपथ ग्रहण  किया गया ।


इलाहाबाद बैंक द्वारा विचार सृजन हेतु शाखा स्तरीय परामर्श का आयोजन

समीक्षा न्यूज—देवेन्द्र तौमर


राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को पूरा करने का बैंक ऑफ इंडिया का नया संकल्प


समीक्षा न्यूज—देवेन्द्र तौमर
नई दिल्ली। अंचल स्ततर पर बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा “संदीपनि एसटीसी, बी-32, सेक्टर-62, नोएडा-201307” पर दिनांक 17 तथा 18 अगस्त 2019 को निचले स्तर से ऊपर के स्तर तक विचार-विमर्श की प्रक्रिया का आरंभिक दौर पूरा किया गया जिसमें अंचल के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी शाखाओं ने सहभागिता की। इसका लक्ष्य विचारों का आदान-प्रदान करना तथा बैंक के प्रदर्शन की समीक्षा करना एवं राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ तालमेल स्थाापित करना था। अपने प्रकार के इस पहले विचार विमर्श में शाखाओं को स्वयं का मूल्यांकन करने, प्रासंगिक मामलों पर चर्चा करने तथा भविष्य के लिए आवश्यक नीति तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया। बैठक में इस  बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि इनोवेशन लाने के लिए तथा बिग डाटा एनालिटिक्स  का लाभ उठाने के लिए अधिक आई.टी. कंटेंट के साथ अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को किस प्रकार से अधिक ऋण उपलब्धय कराया जाए। इसका लक्ष्य यह है कि बैंकिंग को नागरिक केन्द्रित बनाया जाए तथा वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, छोटे उद्यमियों, व्यषवसायियों, युवाओं और महिलाओं की आवश्यकताओं एवं आकांक्षाओं के प्रति संवेदी बनाया जाए।



पी.एस.बी के लिए विशिष्ट रोडमैप तैयार करने के विचार से बैठक के दौरान अनेक विषयों पर चर्चा हुई जैसे डिजिटल भुगतान, पी.एस.बी में कॉरपोरेट प्रशासन, एम.एस.एम.ई, रिटेल तथा कृषि क्षेत्र को अग्रिम, निर्यात ऋण, वित्तीय ग्रिड की स्थापना तथा 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए बैंक ऋण प्रदान करना इत्यादि।
बैठक में आर्थिक वृद्धि के लिए विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के संदर्भ में बैंक के योगदान की समीक्षा,  आर्थिक वृद्धि के लिए ऋण संवितरण, आधारभूत संरचना/उद्योग, कृषि क्षेत्र तथा ब्लू इकोनॉमी, जल शक्ति, एम.एस.एम.ई क्षेत्र तथा मुद्रा ऋण, शिक्षा ऋण, निर्यात ऋण, ग्रीन इकोनॉमी, स्वच्छ भारत, वित्तीय समावेशन तथा महिला सशक्तीकरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, कम नकदी/डिजिटल अर्थव्यवस्था, जीवन को सहज बनाना, स्थानीय क्षमताओं का लाभ उठाना आदि मुद्दों पर भी की गई।
इस प्रकार के व्यापक विचार-विमर्श के परिणाम स्वरूप लागू करने योग्य अनेक तथा नवोन्मेषी सुझावों को प्राप्त करने में सहायता हुई है कि किस प्रकार से पी.एस.बी तथा विशेष रूप से बैंक ऑफ़ इंडिया, राष्ट्र निर्माण में और अधिक प्रभावी भूमिका अदा कर सकते हैं। इन सुझावों को एकत्रित किया गया तथा प्रत्येक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शाखाओं के तुलनात्मक प्रदर्शन के मूल्यांकन के साथ अधिक चर्चा के लिए एस.एल.बी.सी/राज्य स्तर पर भेज दिया गया है। एस.एल.बी.सी स्तर के बाद, अंतरबैंक तथा आंतर बैंक कार्य-निष्पादनों की तुलना एवं सभी पी.एस.बी में कार्यान्वयन के लिए सुझावों के संबंध में राष्ट्रीय स्तर पर अंतिम रूप से विचार किया जाएगा।
परामर्श की इस प्रक्रिया ने,शाखा स्तर तक, कार्य में भागीदारी करने एवं सुनिश्चित उद्देश्य के साथ आगे बढ़ने का नया बोध उत्पन्न किया है तथा भविष्य के रोडमैप को लागू करने, प्रदर्शन सुधारने तथा राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के साथ और बेहतर तालमेल बिठाने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया तत्पर है।


" सैंट हुड कान्वेंट की छात्रा बनी कराटे कप 2019 की विजेता "


समीक्षा न्यूज—देवेन्द्र तौमर
नोएडा : विद्या नगर स्थित सैन्ट हुड कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने थर्ड दिल्ली एनसीआर कराटे कप -2019 की प्रतियोगिता में भाग लिया । इस प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन अंतरराष्ट्रीय कराटे डू एसोसिएशन आफ इंडिया के सौजन्य से राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में किया गया था । जिसमें प्रथम दिन सैंन्ट हुड कान्वेंट स्कूल के 6 वर्षीय अंश बंसल और 8 वर्षीय अंशिका सिन्हा ने गोल्ड मेडल जीता । दूसरे दिन साक्षी रावल ने 14 से 16 में 50 केजी में दो गोल्ड मेडल हासिल कर दिल्ली और एनसीआर में विजय प्राप्त की । कार्यक्रम में उपस्थित अंतरराष्ट्रीय कराटे  एसोसिएशन के निदेशक रजनीश जी ने सभी बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।



 इस अवसर पर सैंट हुड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्या आशा शर्मा एवं प्रबंधक संदीप शर्मा जी ने बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कराटे कोच शिवालिक जी को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया ।


संस्कारित एवं देशभक्त युवा पीढ़ी का निर्माण ही आर्य समाज का लक्ष्य- डॉ.अनिल आर्य

 



समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद जिला गाजियाबाद  के तत्वावधान में महर्षि दयानन्द संस्कृत गुरुकुल महाविद्यालय, पटेल मार्ग में आयोजित यज्ञोपवीत व युवा संस्कार समारोह में 150 युवकों व युवतियों को यज्ञोपवीत धारण कराया गया।यज्ञ के ब्रह्मा श्री महेंद्र भाई ने यज्ञोपरान्त युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुये कहा कि यज्ञ से त्याग व उपकार की भावना जागृत होती है यज्ञोपवीत हमारी पुरातन गौरवशाली संस्कृति का आधार है।समारोह में सेकड़ों आर्य जनों ने भाग लेकर महर्षि दयानन्द के पदचिन्हों पर चलने,नशा मुक्त समाज की स्थापना करने,एवं बीड़ी-सिगरेट, अंडा मांस,शराब तथा गुटके से दूर रहने का संकल्प लिया।
समारोह के मुख्य अतिथि  डॉ अनिल आर्य  ने कहा कि सदा से ही युवा पीढ़ी समाज सुधार करती आई है ओर आज भी करना होगा समाज में फैली हर बुराई को दूर करने का बीड़ा उठाना होगा । अब चाहे वे बुराईयाँ  दैहिक हों, दैविक हों,मानसिक हों, सामाजिक हों,भौतिक हों या फिर  राजकीय हों,आज कल के युवकों को हम शिक्षा तो दे रहे हैं पर दिशा नहीं आज युवकों को सही दिशा का ज्ञान अपने कर्तव्यों का ज्ञान सुचारू रूप से होना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि संस्कारित एवं देश भक्त युवकों का निर्माण ही आर्य समाज का लक्ष्य है।



गुरुकुल के प्रबंधक श्री तेज पाल जी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया,उन्होंने कहा कि व्यक्ति का निज जीवन समाज के लिये आदर्श होना चाहिये,आपके जीवन को देखकर ही व्यक्ति आपके अनुगामी बनेंगे।उपनयन का अर्थ है समीपता को प्राप्त करना,आचार्य की समीपता को प्राप्त करके बालक शिक्षा द्वारा अपने जीवन को समुन्नत करता है,शिक्षा व्यक्ति को काम करने में समर्थ बनाती है।
समारोह के मुख्य वक्ता व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के कोषाध्यक्ष पं० माया प्रकाश त्यागी ने अपने उद्बोधन में कहा कि चरित्रवान युवक ही राष्ट्र विरोधी ताकतों का मुकाबला कर सकते हैं क्योंकि चारित्रिक बल  सबसे बड़ा बल होता है।युवकों को जीवन मे समयबद्धता, अनुशाशन,माता पिता के आज्ञाकारी,आत्मविश्वासी,संकल्पवान ओर देशभक्त होना चाहिये।ऐसे देश भक्तों का आर्य युवक परिषद निर्माण करती है।चरित्र निर्माण समाज की महती आवश्यकता है।



प्राचार्य दिनेश कुमार शुक्ला जी ने कहा कि उपनयन संस्कार जीवन निर्माण की आधारशिला है यजोपवीत के तीन धागे स्वजीवन को समुन्नत बनाना तथा राष्ट्र के लिये भावी सन्तति समुन्नत बना कर देने के व्रत का प्रतीक हैं।प्रत्येक भारतीय का यह संस्कार होना चाहिये जिससे राष्ट्र में सद्चरित्र शिक्षित नागरिक उपलब्ध हो सकें।
इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि धर्म समाज को जोड़ता है,तोड़ता नही,वैदिक धर्म सर्वे भवन्तु सुखिनः की बात करता है।पारिवारिक सद्भावना के बिना जीवन सफल नहीं हो सकता, समाज का उत्थान-राष्ट्र का उद्धार नहीं हो सकता।श्रेष्ठ संस्कारों से ही युवा पीढ़ी उत्थान के शिखर पर पहुंच सकती है।
विशेषामन्त्रित डॉ वीरपाल विद्यालंकार जी ने कहा की युवा पीढ़ी में नशे की आदत के साथ बढ़ रही है जिससे प्रदेश का भविष्य खतरे में है।
जिला सभा के प्रधान श्री ज्ञानेन्द्र सिंह आर्य ने कहा की कन्या भ्रूण हत्या की समस्या बढ़ती जा रही है जो की देश के लिए चिंता जनक है। हमें इसकी गंभीरता को समझना चाहिए और साथ ही आज फिर समाज में पाखंड और अन्ध विश्वाश बढ़ रहे है जिसका भोले भाले लोग शिकार हो जाते है आर्य जनो को चाहिए की वो समाज में इन बुराइयों को दूर करने के लिए मैदान में आगे आएं।
प्रसिद्ध भजनोपदेशक श्री शिशु पाल आर्य,सोनिया जी,शास्त्री मनीषा आर्या और नरेश आर्य द्वारा गाये गए अद्भुत भजनों ने लोगों को झूमा दिया।



समारोह अध्यक्ष स्वदेशी फार्मेसी के निदेशक डॉ आर के आर्य ने कहा की आर्य समाज का आजादी में महत्त्व पूर्ण योगदान रहा है अब आर्य जनों को राष्ट्र रक्षा के लिये तैयार रहना होगा, पर्यावरण शुद्धि हेतु उन्होंने यज्ञ के साथ साथ वृक्षरोपण व जल- संचय पर बल दिया।
केंद्रीय आर्य युवक परिषद नंदग्राम शाखा के युवक युवतिओं द्वारा भव्य योग व्यायाम एवं शारीरिक शक्ति प्रदर्शन किया गया जिसकी दर्शकों ने बहुत प्रशंसा की।
समारोह का कुशल सञ्चालन केंद्रीय आर्य युवक परिषद् के प्रांतीय महामंत्री प्रवीण आर्य व प्रान्तीय मुख्य शिक्षक श्री सौरभ गुप्ता ने किया। 
समारोह को सफल बनाने में सौरभ गुप्ता,त्रिलोक,विकास कुमार, गौरव गुप्ता,पिंटू आर्य, प्रगति,राजेंद्र,नरेंद्र आर्य आदि का विशेष योगदान रहा। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री प्रमोद चौधरी,चौ.मंगल सिंह,सुरेश आर्य, वीर सिंह,संदीप त्यागी,यज्ञवीर चौहान,विजय आर्य,देवेन्द्र आर्य, राहुल आर्य, नरेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे।


भारतीय सेना द्वारा रक्तदान कैम्प का आयोजित

समीक्षा न्यूज


धारा 370 का समापन मोदी सरकार और राष्ट्रवादी जनमानस की आवाज की देन

                                         
समीक्षा न्यूज
लोनी। भारतीय सेना के लिए समर्पित संस्था सहयोग द हेल्पिंग हैंड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ओर संमस्त आयोजक समिति के तत्वावधान में भारतीय सेना द्वारा एक रक्तदान महाशिविर यमुना विहार दिल्ली डॉ यू के चोधरी मोरल हॉस्पिटल  में लगाया गया कार्यक्रम के संयोजक डॉ यूके चौधरी सह संयोजक मनी बंसल संस्था के सरंक्षक अनमोल चोहान ,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मीना चौहान ,गिरजेश तोमर ,राष्ट्रीय सलाहकार पंकज जायसवाल  सतेन्द्र बंसल ,कृष्ण बंसल सभासद ,गौरव सैनी ,हर्षित सैनी ,सीमा पाराशर ,वंदना सचदेवा विमल कुमार  समेत सैकड़ो लोगो ने बढ़चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया संस्था द्वारा आर्मी ब्लड बैंक की टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि सहयोग संस्था की टीम गत कई वर्षों से भारतीय सेना के मनोबल बढ़ाने हेतु समय समय पर देश के अलग अलग क्षेत्रो में  ब्लड कैम्प ओर जागरूकता के लिए राष्ट्रीय सवाभिमान रक्षाबन्धन यात्रा निकालकर आम जनमानस ओर युवाओं को राष्ट्रभावना से जोड़ने का काम कर रही ह और धारा 370 का समापन इसी भावना के कारण सपना साकार  हुआ है।


रक्षाबंधन पर विशेष:

अपने भाई प्रशांत कुमार एवं पिता जी  को राखी बांधती हुई बरखा अग्रवाल     —समीक्षा न्यूज—विनय अग्रवाल




स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वज रोहण करते हुए


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपाल चौक शहीद नगर मे ध्वज रोहण करते सतीश कुमार सैन जी शहीद नगर चौकी इंचार्ज मेहक सिंह  और  शहीद नगर  चौकी का पूरा  इस्टाफ़ मदन सैन जी  देवेंदर वर्मा जी संजीव कुमार जी मंगलू जाटव जी  गुड्डू सैफ़ी जी डॉ इदरीशी जी मोहम्मद शकील जी सत्तार मालिक जी पवन शर्मा  जी सनी सूरज जुनैद मोटू अनुज सुहेल   औऱ काफ़ी लोग उपस्थित रहे  इसमे हिन्दू मुस्लिमों ने मिलकर  अमन चैन की दुवा मांगी




राष्ट्रीय गान गाते हुए पुलिस कर्मी सहित अन्य नागरिक।


रक्षाबंधन विशेष: प्रेम प्रकाश चीनी


अपने बड़े भैया रिशु को छोटी बहन वानी प्यार के साथ राखी बांधते हुए —समीक्षा न्यूज


कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने नोएडा की केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 50 रनो से हराया


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित इन्दर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 का चौथा लीग मैच केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी तथा कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पूरी टीम 17 ओवर मे 141 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे धैर्य जैन 50 जितेंदर ढाल 43 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे रिहान नाज़िया तथा सोनी ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट लिये लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरी टीम 15 ओवर मे 91 रनो पर ऑल आउट हो गयी



जिसमे Advit soni ने सर्वाधिक 24 आर्यन नक़वी 13 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे कार्तिक सिन्हा, गुनित भाटिया ने सयुक्त रूप से दो-दो विकेट लियेA  कोठारी इंटरनेशनल स्कूल ने केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 50 रनो से हराया मैन ऑफ़ थे मैच के पुरुस्कार से धैर्य जैन को सम्मानित किया गया, अगला मुकाबला शनिवार को केआईएस स्पोर्ट्स एकेडमी नोएडा तथा वेदांत क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जायेगा।


कुछ इस तरह मनाया गया रक्षाबंधन


भाई हिमांशु बंसल के साथ बहन भावना,दीपिका,वंदना —समीक्षा न्यूज



भाई युवान बंसल के साथ बहन पीहू। —समीक्षा न्यूज


उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने किया ध्वजारोपण


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गाजियाबाद उद्योग व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संदीप बंसल और सम्मानित साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।



इस मौके पर अमन सिसोदिया, अनिल गर्ग, दीपक गर्ग, विजेंद्र राजपूत, संजय बिंदल, दीपक कुमार, जगमोहन जॉन, नानक गोस्वामी, अजीत निगम, संजय गुप्ता, राहुल गर्ग आदि व्यापारी मौजूद रहे।


श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस


समीक्षा न्यूज
ग़ाज़ियाबाद। गुरुवार को श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्धक अजय गोयल तथा प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान से विद्यालय का प्रांगण गूँज उठा। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। छत्राओं द्वारा गाये गये ए मेरे वतन के लोगो और तेरी मिट्टी में मिल जावा गानों को सुनकर सब देशभक्ति में झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में आर्ट्स एवं मेहंदी स्पोटर्स में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।



विद्यालय के प्रबन्धक अजय गोयल ने सभी कार्यक्रमों और प्रस्तुतकर्ताओं की भूरि - भूरि प्रशंसा की तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यकर्म में दीपिका, रीना, बीनू , सीमा, रेणुका शर्मा, पूजा आदि उपस्थित रहीं। 


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दर्जनों स्थानों पर किया ध्वाजारोहण, कहा आज कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘एक संविधान और एक तिरंगा है’ अखंड भारत की पहचान

समीक्षा न्यूज
लोनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरा लोनी देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। क्षेत्र के सभी शैक्षिक संस्थानों व सामाजिक संगठनों द्वारा देश के आज़ादी के दिन ओर ध्वजारोहण, देशभक्ति के गीत और लड्डुओं के वितरण के साथ धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर क्षेत्र के डीपीएस लोनी, पूजा कॉलोनी, अमन गार्डन, लाल बाग डी ब्लॉक पार्क, लालबाग आश्रम, लोनी तिराहा, शरद सिटी व नोएडा में आयोजित दर्जनों ध्वाजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए और क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ देश की आजादी में योगदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर वीरों की कहानियों को साझा करते हुए बताया कि क्यों आज का दिन हम सभी के लिए गौरवमयी और खास है? देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए सदैव हमें खड़ा रहना चाहिए और जीवन में संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए जिससे भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा। इस दौरान जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी और विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।  



विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ध्वजारोहण कार्यक्रमों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ लड्डू बांटकर अनुच्छेद 370 और 35-A की समाप्ति पर जश्न मनाते हुए कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास है क्योंकि पहली बार आज देश अखंड भारत के रूप में आजादी मना रहा है। हम सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का जिनके कारण आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक  भारत में एक संविधान है, एक झंडा है, वो हमारा तिरंगा है। आने वाले समय में सरकार सभी बहुप्रतिक्षित और जन आकांक्षा वाले फैसले लेने से पीछे नहीं हटेगी। हम सभी जनसंख्या विस्फोट और उससे उत्पन्न होने वाली समस्यां से भली-भांति परिचित है, हम लोग विधानसभा से लेकर संसद तक इसकी मांग कर रहें है। मैं स्वंय इसके लिए निजी बिल ला रहा हूं और अब स्वंय प्रधानमंत्री जी ने लालकिला से संकेत दिया है कि बहुत जल्द जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भी कानून बनाया जाएगा और उसके बाद रामकाज भी पूरे किए जाएंगे। आज देश, प्रदेश और लोनी के हर क्षेत्र की सभी राहें विकास की ओर है एक नए भारत का सूत्रपात हुआ है। हम अंतरिक्ष से लेकर जमीन तक देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में रोज एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहें है। आज हम सभी को देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए भारत माता के सभी वीर सपूतों को कृतज्ञता प्रकट करते हुए देश, प्रदेश और लोनी को स्वच्छ, सुंदर, विकसित एवं सुरक्षित बनाने का संकल्प लेना चाहिए और नए भारत की यात्रा में भागीदार बनना चाहिए। 


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—1

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—1


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—2

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—2


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—3

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—3


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—4

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—4


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—5

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—5


समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—6

समीक्षा न्यूज: दिनांक—14.08.2019 पृष्ठ—6


समीक्षा न्यूज—14.08.2019———7

समीक्षा न्यूज—14.08.2019———7


समीक्षा न्यूज—14.08.2019———8

समीक्षा न्यूज—14.08.2019———8


जिला कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की मनाई 75वीं जयंती


समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी गाजियाबाद कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की 75 वी जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष  हरेंद्र कसाना ने की संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने कहा राजीव गांधी एक ऐसे नेता थे जो युवाओं के बारे में  सोचते थे  युवाओं के लिए वोट का मताधिकार की उम्र 18 वर्ष की जिसका लाभ राजनीतिक पार्टियों को 2019 के आम चुनाव में 5 करोड़ से ज्यादा नए वोटरों के रूप में मिला। प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी ने कहा लोकतांत्रिक समझौतों से कई राज्यों में शांति की राह प्रशस्त की जैसे पंजाब असम मिजोरम त्रिपुरा, पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल ने कहा पंचायतों और नगर पालिकाओं को संवैधानिक दर्जा दिया आज देश में तीस लाख निर्वाचित प्रतिनिधि हैं जिसमें  चौदह लाख महिलाएं हैं पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की शुरुआत की भारत और अब आईटी सुपर पावर है प्रदेश महासचिव सतीश त्यागी ने कहा राजीव गांधी युवा दिलों की धड़कन थे और देश को प्रगति की ऊंचाइयों पर लाना चाहते थे।इस मौके पर पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र राठी प्रदेश सचिव लोकेश चौधरी, जिला प्रवक्ता प्रेम प्रकाश चीनी, केएन पांडे, महिला महानगर अध्यक्ष पूजा चड्ढा, वरिष्ठ कांग्रेसी पवन शर्मा, हाजी लियाकत अली, पीसीसी सतीश शर्मा डासना, सतीश गुप्ता, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा राम भारती, पीसीसी सुरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह, पूर्व मेयर प्रत्याशी लालमन सिंह, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश अरोड़ा, पूर्व पार्षद वीर सिंह जाटव, जयप्रकाश कोतवाल, चौधरी नवाब चेयरमैन, इसरार चौहान, इकराम राणा, शराफत अली, शाहिद अब्बासी, प्रेम गुप्ता, देवदत्त शर्मा, पंकज तेजानिया, सुनील शर्मा, उज्जवल गर्ग, आसिफ सिद्दीकी, खोड़ा नगर अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, अख्तर अली, भूपेंद्र कुमार सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।