समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन गाजियाबाद के ऐतिहासिक हिन्डन नदी के तट पर स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया।
सम्मेलन का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्र्यापण करके तथा वन्दे मात्रम गान-गाकर किया गया। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) के संस्थापक सतेन्द्र यादव ने बताया कि कोई भी विचारधारा वो जीवित रहती है अथवा चलती है जो राजनीति से जुड़ जाती है इसीलिए शहीदों, क्रान्तिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए व उनके सपनों का शक्तिशाली भारत निर्माण करने के लिए राजनीतिक पार्टी सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) का निर्माण किया गया है जिससे कि भारत में फैली हुई विभिन्न समस्याओं अलगाववाद, भ्रष्टाचार, शोषण को समाप्त कर शहीदों, क्रान्तिकारियों के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सके। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मुरादनगर प्रभारी मनोज कुमार शर्मा होदिया ने कहा देश की एकता व अखंडता के लिए जहाँ मजबूत सत्ता पक्ष हो वहाँ मजबूत विपक्ष होना भी जरुरी है साथ ही साथ यह भी जरुरी है देशभक्त सत्ता पक्ष हो तो विपक्ष भी देशभक्त हो। हमारी पार्टी देश हित के मुद्दों को हमेशा जनता के बीच लेकर जायेगी। चाहे किसी कि भी सत्ता हो और देशहित के निर्णयों का समर्थन करंेगी। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए धोलाना के प्रभारी विरेंद्र सिंह सिरोही ने कहा जब हर चीज राजनीति से जुड़ गई है तो पढ़े-लिखे ईमानदार लोगों को राजनीति में भाग लेना चाहिए ताकि वे देश की सेवा कर सके देश की तरक्की के लिए अपना योगदान दे सके। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के सामने पाँच सूत्राीय प्रस्ताव पढ़ा 1. स्वतंत्रता सेनानियों, क्रान्तिकारियों व शहीदों के संघर्ष व बलिदान से भारतीय जनता को अवगत करना 2. शिक्षा और चिकित्सा का राष्ट्रीयकरण करना 3. सम्मानजनक न्यूनतम मजदूरी तय करना 4. जनसंख्या नीति को कठोरता के साथ शीघ्र लागू करना। 5. जीएसटी का सरलीकरण किया जाये, जिससे देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहा है ऐसी नीतियों को अपनाया जाये जिससे देश को आर्थिक मंदी से रोका जा सके व अर्थव्यवस्था मजबूत हो। 6. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) की कार्य प्रणाली को दुरुस्त करने के प्रस्ताव को सम्मेलन में ध्वनि मत से पास किया गया। 7. हमारी आर्थिक नीतियाँ गाँवों को ध्यान में रखकर बनायी जानी चाहिए। जिससे गाँवों से पलायन को रोका जा सके व गाँव समृद्ध हो सके। अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के नाम में 3 शब्द सुभाषवाद -ज्ञात अज्ञात करोड़ों शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत का निर्णण करना, भारतीयता-भारत की संस्कृति का प्रचार-प्रसार करना, समाजवाद- शिक्षा, चिकित्सा एवं तरक्की करने के सभी को समान अवसर प्रदान होना। इन तीनों के ऊपर पार्टी कार्य करेगी। कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष गाजियाबाद बीरसिंह त्यागी, जिलाध्यक्ष एटा अनुज उर्फ साथी यादव, मुरादनगर विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजीत तिवारी गाजियाबाद विधान सभा प्रभारी श्रीमती रोमी माथुर, श्रीमती ममता सिंह, मोहन वरिष्ठ पत्रकार, सौरभ यादव महानगर अध्यक्ष, राघवेन्द्र श्रीवास्तव प्रभारी गौतमबुद्ध नगर, विनोद अकेला, गौरव यादव, अनिल मिश्रा, पी0के0 सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज भावुक ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर मुख्य रुप से दीपक शर्मा, सुरेश यादव, गोपाल सिंह, राजीव कुमार, सुनील दत्त, दीपक प्रजापति, राजीव शर्मा, हरवीर सिंह, किशन गर्ग, गणेश दीक्षित, रविकान्त राणा, सन्दीप कुमार, उमेश दीक्षित, पवन कुमार, रिंकू, जगदीश गोयल, जे. पी. द्विवेदी, बी.एम. वर्मा, सुधीर माथुर, तनेश्वर गौतम, श्रीमती ज्योति वर्मा, राजेन्द्र गौतम, रवि, अशोक शर्मा होदिया, संजय प्रजापति, संजय शर्मा, सुधीर शर्मा, भगवान सिंह, श्रीमती रश्मि वर्मा, श्रीमती सरोज त्यागी, श्रीकांत गिरि, पी. के. सिंह, जितेन्द्र सिंह, ताराकान्त मिश्रा, निशान्त त्यागी, सुनील सिन्हा, आर. के. श्रीवास्तव, अमित कुमार वर्मा, सियाराम यादव, राजेश श्रीवास्तव, नागेन्द्र मौर्या, अनिल पाण्डेय, सुरेन्द्र सौरभ, श्रीमती अर्चना शर्मा, सम्पू गुर्जर, श्रीमती रंजना सक्सैना, अभिनन्दन तिवारी, राजेश शर्मा, मंजू वर्मा, यति गिरि, वागीश शर्मा, अक्षय श्रीवास्तव आदि ख़राब मौसम के बावजूद हज़ारों की संख्या मैं लोग उपस्थित रहे।