"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Wednesday, 30 October 2024
56—गाजियाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन—2024 हेतु विधिमान्य अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित
माई भारत स्वयंसेवकों ने दिवाली के अवसर पर निभाए अपने सामाजिक कर्तव्य : देवेंद्र कुमार
गाजियाबाद
नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के उपनिदेशक देवेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में माई भारत के तत्वाधान में दिनांक 27 अक्टूबर 2024 से 30 अक्टूबर 2024 के मध्य माई भारत की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। माई भारत का शुभारंभ पिछले साल 31 अक्टूबर 2023 को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था । यह वर्षगांठ ' यह दिवाली माय भारत के साथ' अभियान पर आधारित हैl इस अभियान मे तीन सामाजिक संकल्पों माई भारत के स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दी। पहले सामाजिक दायित्व के क्रम मे घंटा घर और रेलवे रोड बाजारों में स्वच्छता जागरूकता का रहा जिसमें स्वयंसेवकों ने बाजारों में आए खरीदारों, पटरी पर दुकान लगाने एवं दुकानों पर जाकर दुकानदारों से दिवाली के अवसर पर सफाई के सुझाव पर चर्चा की और उनसे निवेदन किया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक अथवा पॉलिथीन में कोई भी सामान ना दें उसके स्थान पर या तो खरीददार अपने घर से थैला लेकर आए हो उसका प्रयोग करें या दुकानदार अपने पास से किसी थैले को उन्हें सामान लेने के लिए दें ताकि दिवाली के इस शुभ अवसर पर हम बंजारों को साफ सुथरा एवं गंदगी मुक्त रख सकें। इसी क्रम में दूसरा संकल्प के तहत एमएमजी अस्पताल में स्वयंसेवकों ने सेवा से सीखो के अंतर्गत पंजीकरण मे सहायता, लाइन व्यवस्था, दवाइयां दिलवाने तथा मरीज को एक्स-रे रूम तक ले जाने जैसे कार्यों में अपना सहयोग दिया। इन स्वयंसेवकों इस कार्य एक महीने तक अस्पताल में अपनी सेवाएं दी जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राकेश कुमार ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। तीसरे सामाजिक संकल्प के क्रम में स्वयंसेवकों ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर इन तीन दिनों में भीड़भाड़ इलाकों में वाहनों के संचालन में अपना सहयोग किया। उनके द्वारा शैक्षिक आधार पर किया गया यह कार्य दूसरे युवाओं के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करता है। आज इस कार्यक्रम के समापन पर उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने इनकी आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहने के लिए हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में में गुंजन, तन्नू,प्रकाश रोहन अरबाज शाहबाज सनी अश्विन विशाल रिहान आशीष सौरभ विवेक आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजन में पूर्व युवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक ब्लॉक लोनी, श्री तालिब का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Tuesday, 29 October 2024
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिलाई शपथ
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। बताते चले कि दिनांक 30-10-2024 को नरक चतुर्दशी तथा दिनांक 31-10-2024 को दीपावली का त्योहार होने के दृष्टिगत इस वर्ष दिनांक 29-10-2024 को सरदार पटेल जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने व उक्त अवसर पर देश की एकता एवं अखण्डता के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के के सम्बन्ध में शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके क्रम में उक्त कार्यक्रम दिनांक 29—10—2024 को मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महोदय श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 'मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।" कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अंजुम बी., मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती पुष्पांजलि, एसीएम श्री निखिल चक्रवर्ती सहित उपस्थित सभी गणमान्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारी
गाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक-28.10.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा दिल्ली व बागपत रोड, लोनी गाजियाबाद पर वाहन संख्या-UP 17 BT 4469 एवं UP 17 AT 0045 को रोककर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवांश चतुर्वेदी व श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया के चार नमूनें संग्रहित किये गये। सोनू डेयरी व प्रधान डेयरी, सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने खाद्य पदार्थ-पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। अनीस स्वीट्स, डासना गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जयपाल सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया बर्फी का नमूना एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेमचन्द ने खाद्य पदार्थ खोया व सोन पापडी का नमूना संग्रहित किया गया। पिज्ज हट, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंशुल पाण्डेय व श्री नरेन्द्र कुमार ने खाद्य पदार्थ-मैदा व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। शर्मा स्वीट्स, विजय नगर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दर्पण कुमार ने खाद्य पदार्थ-मोहन भोग का नमूना संग्रहित किया गया। ब्लिंकिट कार्मस प्रा० लि०, ज्ञानी बार्डर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निधि रानी ने खाद्य पदार्थ-काजू, कराची हलवा, काजू कत्ली, घी व पनीर के नमूनें सग्रहित किये गये। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं धी सहित कुल 17 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अन्र्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
मिलावट करने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान जारीगाजियाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आज दिनांक-28.10.2024 को जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा दिल्ली व बागपत रोड, लोनी गाजियाबाद पर वाहन संख्या-UP 17 BT 4469 एवं UP 17 AT 0045 को रोककर खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवांश चतुर्वेदी व श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया के चार नमूनें संग्रहित किये गये। सोनू डेयरी व प्रधान डेयरी, सब्जी मण्डी लोनी गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने खाद्य पदार्थ-पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। अनीस स्वीट्स, डासना गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री जयपाल सिंह ने खाद्य पदार्थ खोया बर्फी का नमूना एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रेमचन्द ने खाद्य पदार्थ खोया व सोन पापडी का नमूना संग्रहित किया गया। पिज्ज हट, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अंशुल पाण्डेय व श्री नरेन्द्र कुमार ने खाद्य पदार्थ-मैदा व पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। शर्मा स्वीट्स, विजय नगर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दर्पण कुमार ने खाद्य पदार्थ-मोहन भोग का नमूना संग्रहित किया गया। ब्लिंकिट कार्मस प्रा० लि०, ज्ञानी बार्डर, गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निधि रानी ने खाद्य पदार्थ-काजू, कराची हलवा, काजू कत्ली, घी व पनीर के नमूनें सग्रहित किये गये। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं धी सहित कुल 17 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के प्राविधानों के अन्र्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।
निर्वाचन कार्य से सम्बंधित सुझाव, सूचना एवं शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 120-2989032 व 120-2989034 जारी
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद गाजियाबाद की विधानसभा 56—गाजियाबाद सदर सीट में उप निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसके मद्देनज़र जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार श्री सौरभ भट्ट नोडल अधिकारी कन्ट्रोल रूम/कॉल सेन्टर/निर्वाचन कार्य सम्बंधी शिकायत प्रकोष्ठ/सी—विजिल द्वारा निर्वाचन कार्य से सम्बंधित किसी भी शिकायत एवं सुझाव हेतु कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 120-2989032 व 120-2989034 जारी किया है। अत: किसी भी मतदाता, जागरूक नागरिक, निर्वाचन कर्मी एवं अन्य गणमान्य निर्वाचन से सम्बंधित किसी भी सूचना, शिकायत एवं सुझाव हेतु दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक आहुत
विधानसभा—56 को छोड़कर चारों विधानसभा की आलेख्य सूची प्रकाशित
जिलाधिकारी ने किया राजनैतिक दलों से सहभागिता बढ़ाने तथा बूथ लेविल एजेन्ट्स नियुक्त करने हेतु अनुरोध
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आहुत हुई।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर प्रदेश की (विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-गाजियाबाद उप निर्वाचन की घोषणा हो जाने के कारण उक्त विधानसभा को छोड़कर) अन्य विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर, 2024, दावे और आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 से दिनांक 28 नवम्बर, 2024 तक, विशेष अभियान तिथियां दिनांक 09 नवम्बर, 2024 दिनांक 10 नवम्बर, 2024 दिनांक 23 नवम्बर, 2024, दिनांक 24 नवम्बर, 2024, दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 तक, निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी, 2025 को होगा।
चारों विधानसभाओं में 24/10/2024 तक मतदात सूची में पुरूष मतदाता 1291279, महिला मतदाता 1044049 व किन्नर मतदाता 155 हैं इस प्रकार कुल चारों विधानसभाओं में 2335483 मतदाता हैं। जिनके लिए 728 मतदान केन्द्र व 2713 मतदान स्थल हैं। उक्त कार्य को सम्पन्न कराने हेतु 2713 बीएलओ, 228 सुपरवाईजर और 22 एईआरओ हैं।
निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में निम्न अनुसार कार्यवाहियां की जानी है। प्रत्येक पदाभिहित स्थल (मतदान केन्द्र) पर पूर्ण पुनरीक्षण की भाँति पदाभिहित अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः 10-00 बजे से साय 4-00 बजे तक मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहेगें जिससे जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। प्रत्येक मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य की प्रति पदाभिहित अधिकारी को जन सामान्य को दिखाने हेतु उपलब्ध रहेगी। प्रत्येक मतदेय स्थल पर पर्याप्त सख्या में फार्म-6, 6ए, 7 एवं 8 उपलब्ध रहेगे। पदाभिहित अधिकारी फार्म प्राप्त करते समय यह सुनिश्चित करेगे कि सम्बन्धित व्यक्ति निवास तथा 18 से 25 आयु वर्ष की आयु के व्यक्तियों ने आयु संबंधी प्रमाण-पत्र फार्म-6 के साथ संलग्न किया है अथवा नही और फार्म पर यथा निदृिष्ट स्थान पर हस्ताक्षर आदि किये है। मतदेय स्थलों पर नाम जोडने हेतु होने वाले फार्म-6 आदि की लिए पदाभिहित अधिकारी निर्धारित प्रारूप पर प्राप्ति रसीद संबंधित व्यक्ति को अवश्य देगे। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनैतिक दलों के सहयोग की आवश्यकता होगी राजनैतिक दलों की सहभागिता बढाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु आयोग द्वारा बूथ लेविल एजेण्ट की व्यवस्था बनायी गयी है ताकि उन्हें जनता तथा बी०एल०ओ० को सहयोग करने का पूरा मौका मिल सके उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार बूथ लेविल एजेण्ट द्वारा एक बार में 10 फार्म तथा दावे और आपत्तियों को प्राप्त करने की अवधि में कुल 30 फार्म आवश्यक घोषणा पत्र के साथ जमा कराये जा सकते है। प्रत्येक बूथ पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि अपने दल के बूथ लेविल एजेण्ट की नियुक्त कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी उपलब्ध कराने का कष्ट करें। पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त होने वाले फार्मों का निस्तारण समयान्तर्गत कराया जायेगा। बहुमंजिली भवनों में बने मतदेय स्थलों पर सोसाइटी में व्यापक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के क्रम में राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण के कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने हेतु बूथ लेविल एजेन्ट्स की व्यवस्था कराने हेतु अनुरोध किया गया।
बैठक में एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एसडीएम सदर श्री अरूण दीक्षित, एएसडीएम श्री चन्द्रेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित राजनैतिक पार्टियों में श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री दयाराम सैन बसपा, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री केएस चौहान सीडीएम, श्री रवि कुमार एआईएमआईएम सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
एन वाई के स्वयंसेवक माना रहे यह दिवाली माय भारत के साथ अभियान के साथ: देवेंद्र कुमार
नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद, युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग माई भारत की पहली वर्षगांठ बना रहा है पिछले साल 31 अक्टूबर को माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने माई भारत का लॉन्च किया था और एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य माई भारत अपनी पहली वर्षगांठ बना रहा है । इस वर्षगांठ को ये दिवाली माय भारत के साथ अभियान के तौर पर लेकर तीन संकल्प लिए है प्रथम बाजारों में स्वच्छता जागरूकता अभियान, दूसरा पुलिस के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा मे सहयोग और तीसरा अस्पताल में मरीजों की सहायता एवं अस्पताल प्रबंधन में अपना सहयोग कर रहे हैं।
जिसके तहत माई भारत के स्वयंसेवक सामुदायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए बाजारों में दुकानदारों एवं पटरी वालो तथा मार्केट में आए हुए लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रहे हैं तथा दुकानदारों के साथ अपने विचार साझा कर रहे हैं । इसके साथ ही एमएमजी अस्पताल, गाजियाबादमें मरीजों के रजिस्ट्रेशन, उनकी लाइन व्यवस्था तथा अस्पताल की प्रबंधन को समझते हुए अस्पताल के कार्यों में अपना सहयोग दे रहे हैं। श्री राकेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सभी स्वयंसेवकों को कक्षा में बुलाकर यह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। यातायात पुलिस के साथ मिलकर दिवाली के उपलक्ष में होने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने में सभी स्वयंसेवक अपना सहयोग कर रहे हैं आज घंटाघर पुलिस चौकी पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर श्री अख्तर अंसारी तथा सब इंस्पेक्टर सुश्री मीना यादव निर्देशन में यातायात को व्यवस्थित करने में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में विवेक पाल विश्व जीत मेघना सिंह सुधांसी हर्ष जयसवाल अंकित यादव वंदना अभय आशीष कुमार रोहन कुमार गुंजन शर्मा तनु सौरभ अरबाज शाहबाज अरविंद और शिवम ने भाग लिया । केंद्र उनके इस सहयोग की दिल से सराहना करता है तथा ऐसे स्वयंसेवकों को समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करता है।
जिलाधिकारी के निर्देशन पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की मासिक बैठक आहुत
एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के अवशेष कार्य पूर्ण ना कराये जाने पर अपर जिलाधिकारी नगर ने किया अत्यन्त रोष प्रकट
गाजियाबाद। जिलाधिकारी, गाजियाबाद श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर, एडीएम सिटी कार्यालय में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जनपद में दुर्घटना घटित स्थलों पर दुर्घटनाओं के कारणों का सद्यनता से परीक्षण किया गया। समीक्षा बैठक में चिहिन्त ब्लैक स्पॉट अधिकांशतः एन०एच०ए०आई० के स्वामित्व के अवशेष है जिन पर कार्य नहीं कराये जाने के कारण अत्यन्त रोष प्रकट किया गया। समीक्षा बैठक में उपस्थित एन०एच०ए०आई० के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ब्लैक स्पॉटों मणीपाल हॉस्पिटल, सुन्दरदीप कॉलेज से सदभावना कट तक, कौशिक ढाबा, टोल उद्योग कुन्ज एवं रेस्ट ऐरिया पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धित कार्यो को पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में अपने मुख्यालय स्तर पर व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुए कार्यों को तत्काल प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवें पर दुर्घटनाओं में हुई वृद्धि को कम/समाप्त करने के लिए एन०एच०ए०आई० को निर्देश दिये गये कि पूर्ण मार्ग पर रात के समय पेट्रोलिंग बढायी जाये एवं टोल पर बाईक सवारों को निकलने पर भी प्रतिबन्ध लगाया जाये एवं यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवें से उतरने से पूर्व मार्ग पर वाहन खडें न हों। एन०सी०आर०टी०सी० को निर्देशित किया गया कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर पिलर सं0- 1109 व 1108 के पास खुले कट को बन्द कराया जाये जिससे कि सिखैडा की ओर से आने वाले वाहन राँग साईड में नहीं चल सकें।
बैठक में श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), श्री जियाउददीन अहमद, ए०सी०पी० (ट्रेफिक), श्री रामराजा, अधिशासी अभियन्ता, लो०नि०वि०, श्री अमित राजन राय, ए०आर०टी०ओ० (प्रवर्तन), श्री मनोज कुमार मिश्रा, ए०आर०टी०ओ०, श्री देशराज सिंह, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, श्री लवकेश कुमार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, श्री अंकुल कुमार, अवर अभियन्ता, एन०एच०ए०आई०, श्रीमती सीमा शिवहरे, ए०आर०एम०, उ०प्र० राज्य सड़क परिवहन निगम, श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, अध्यक्ष ट्रक चालक संघ, श्री तेजपाल त्यागी, अध्यक्ष बस यूनियन, डॉ० पंकज, स्वास्थ्य विभाग, श्री सतीश कुमार पाण्डे, शिक्षा विभाग एवं अन्य अधिकारिगण उपस्थिति रहें।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा जनपद में जांच/निरीक्षण जारी, किए जा रहे हैं नमूने संग्रहित: अरविन्द कुमार यादव
गाजियाबाद। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र०, लखनऊ के आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय, गाजियाबाद के निर्देश पर दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग जनपद में विभिन्न स्थानों पर कार्यवाही की गयी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा गौरी फूड निवाडी रोड मोदीनगर गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह ने खाद्य पदार्थ-कोकोनट पेढा का नमूना व शिव जंक्शन मोदीनगर गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती भावना अगरिया ने खाद्य पदार्थ-कलाकन्द का नमूना संग्रहित किया गया। जेप्टो, इन्दिरापुरम शक्ति खण्ड-3 गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार व श्री अंशुल पाण्डेय ने खाद्य पदार्थ- कोकोन्ट बर्फी, बादाम घी लड्डू, आटा गोंद घी लड्डू, काजू कत्ली व मोदीचूर थी लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया। श्री बालाजी स्वीट्स, सिहानी गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री दर्पण कुमार ने खाद्य पदार्थ रसगुल्ला का नमूना संग्रहित किया गया। न्यू अग्रवाल बिकानेर स्वीट्स, दिलशाद एक्सटेंशन 2 गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार व देवांश चतुर्वेदी ने खाद्य पदार्थ कलाकन्द व छेना रसगुल्ला का नमूना संग्रहित किया गया। गारिमा गार्डन गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मुकेश शर्मा ने खाद्य पदार्थ नमकीन का नमूना संग्रहित किया गया। साही पनीर भण्डार गारिमा गार्डन गाजियाबाद से खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्य पदार्थ-पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। उपर्युक्त कार्यवाही में मिठाईयो, खोया, पनीर एवं घी सहित कुल-12 नमूनें संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जाँच के उपरान्त एवं जाँच परिणाम के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2008 के प्राविधानों के अन्र्तगत यथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।v
जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने किया ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण
सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाएं: जिलाधिकारी
गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी निरीक्षण के उपरांत संतोषजनक दिखाई दिए। इस दौरान महोदय द्वारा सभी कैमरे एवं कमरें चैक किए गये, जिसके उपरान्त उन्होने संबंधित को आदेशित करते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाएं।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ई श्री रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए श्री विवेक मिश्र, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह, श्री सिंह ईओ, श्री हरिकृष्ण शर्मा एडीईओ, एसीओ श्री विवेक सिंह एवं राजनैतिक पार्टियों में श्री ताहिर हुसैन सपा, श्री सुभाष चन्द्र शर्मा बीजेपी, श्री दयाराम सैन बसपा, श्री राजेन्द्र शर्मा कांग्रेस, श्री केएस चौहान सीडीएम सहित अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
कुछ कार्य और निगरानी चलते—चलते...
गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह निर्वाचन सम्बंधी बैठक समाप्त कर पार्टी प्रतिनिधियों के साथ कोषागार मार्ग से ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण जा रहे थे कि उनकी दृष्टि कोषागार में सफाई हो रहे कमरों पर पड़ी, उसे देखते ही डीएम साहब द्वारा पूर्व में सफाई व्यवस्था को लेकर दिये आदेशों पर ध्यान गया और उन्होने सभी कमरों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश देते हुए, वेयरहाउस का निरीक्षण करने गये।
त्यौहारों के मद्देनज़र नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाये : एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह
गाजियाबाद। जिलाधिकारी के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर, एडीएम सिटी कार्यालय में एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह की अध्यक्षता में नॉर्को-आर्डिनेशन* मैकेनिज्म (एन०सी०ओ०आर०डी०) की बैठक आहूत की गई।
एडीएम सिटी श्री गम्भीर सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद में नशा उन्मूलन एवं जनजागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाये जायें। ड्रग के विरोध में मार्च/दौड़/रैली निकाली जाये। एस०एम०एस०, बैनर्स, पोस्टर्स, होर्डिंगों आदि द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाये। नशा विरोधी जगरूकता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये तथा उसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल कॉलेजों में एक दिन आवश्यक रूप से नशे के विरूद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें निबंध, वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाये। एल०ई०डी० डिस्पले के माध्यम से नशा मुक्ति हेतु सूक्ष्म वीडियों/ऑडियों क्लिप्स के माध्यम से गाजियाबाद क्षेत्र के सभी बस स्टेशनों पर उद्घोषणा यंत्र द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने तथा परिवहन निगम के अनुबन्धित ढाबों पर भी नशा मुक्ति से सम्बन्धित होर्डिंगस/बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये गये। जनपद में संघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर पूर्ण रूप से विराम लगाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस विभाग, अर्थ सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग, जीआरपी, परिवहन, वन विभाग, यातायात, आबकारी विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों/प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।
आईटीएस मोहन नगर में माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण
गाजियाबाद। आईटीएस मोहन नगर में प्रथम पाली में 10 बजे से 01 बजे तक माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में 75 माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 2 बजे से 5 बजे तक (26 तारीख को अनुपस्थित रहने वाले) पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कराया गया, जिसमें 147 अनुपस्थित पीठासीन और प्रथम मतदान अधिकारियों में से 112 उपस्थित हुए। शेष सभी अनुपस्थित चुनाव कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कार्मिक प्रभारी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए है साथ ही संबंधित के विरुद्ध उनके विभाग अध्यक्षों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र लिखा जा रहा है। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।
प्रशिक्षण में श्री राजेश कुमार सिंह कार्मिक प्रभारी, श्रीमती प्रज्ञा श्रीवास्तव डीडीओ सहप्रभारी कार्मिक, डॉ हमीद लतीफ प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, प्रो श्रवण कुमार,पवन कुमार भाटी जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...