Friday 7 April 2023

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सूर्यवंश प्रहरी परिवार ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विनय जिन्दल एडवोकेट संपादक सुर्यवंश प्रहरी, गौरव जिन्दल व मयंक जिंदल द्वारा अपने प्रतिष्ठान कोहीनूर फर्नीचर, रमते राम रोड, पशु चिकित्सालय के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हेमंत सिंघल जी प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मंडल प्रभारी मंडल मेरठ आई वी एफ, श्री प्रशांत सरैयां जी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद आई वी एफ, श्री रजनीश बंसल, अध्यक्ष होजरी  एसोसिएशन गाजियाबाद, श्री राकेश स्वामी अध्यक्ष रमते राम रोड व्यापार मंडल, श्री अरुण मित्तल अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट ग़ाज़ियाबाद, श्री पंकज भारद्वाज जी महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा , श्री अंकुर मित्तल के साथ साथ अनेको गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, एवम प्रशाद वितरण किया गया।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया भाजपा का 43वां स्थापना दिवस




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में संचारी रोगों के रोकथाम के लिए चूहा व छछूंदर पर नियंत्रण हेतु आयोजित जागरूकता कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में अन्य राज्यों के कार्डधारकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु गिरी मार्किट समेत सभी उचित दर की दुकानों पर कैंप का भी शुभारंभ किया। वहीं शांति नगर में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया। इस दौरान पार्टी के संस्थापक पं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्राध्यक्षों व पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया।


आम जनमानस के जीवन को सहज और सुलभ बनाने के लिए सदैव समर्पित है-भाजपा

लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गनोली में संचारी रोग उन्मूलन और गिरी मार्किट में उचित दर की दुकानों पर पोर्टबिलिटी राशन कार्ड कैंप का शुभारंभ करने के बाद संबोधन में कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृतव में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसित है। भाजपा सरकार के चिंतन और योजनाओं के केंद्र में सदैव पिछड़े, युवा, दलित, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण, राष्ट्र प्रथम शामिल रहता है। एक देश एक राशन कार्ड योजना के दूरदृष्टि का ही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में जाकर राशन प्रपात कर सकता है बिना किसी समस्याओं का सामना किये बगैर। देश का एक भी नागरिक भूखा न सोए इसकी चिंता जा जनहितैषी वाली सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार ने संचारी रोगों के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान चलाकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में महामारियों को रोककर लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने का कार्य किया है क्योंकि  सेवा ही संगठन और अंत्योदय के भाव ने इस पार्टी को पुष्पवित और पल्लवित किया है।

हनुमान जन्मोत्सव पर नगरपालिका क्षेत्र के दर्जनों कार्यक्रम में धुआंधार किया जनसंपर्क, भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने लिया आशीर्वाद




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस ग्राम अगरोला में मनाया गया। भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें के नारे लगाएं। वहीं ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री को नगरपालिका चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया।


हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे और सुंदर कांड में शामिल होकर लिया आशीर्वाद, धुंआधार जनसंपर्क से दिया मजबूत संदेश:

भाजपा नेत्री ने लोनी नगरपालिका परिषद के इंदिरापुरी, गुलाब वाटिका, सोनिया विहार, इलायचीपुर, पावी समेत दर्जनों स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर भंडारा वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेत्री ने हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि आज ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी  भाजपा का स्थापना दिवस है और संकटमोचक हनुमान जी का जन्मदिन है।  आज के ही दिन वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अब तक पार्टी ने शानदार सफर तय किया है। कार्यकर्ताओं की बदौलत दो सांसदों वाली भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार केंद्र की सत्ता में है। विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। आज पूरे भारत में डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में प्रमुख रूप से भाजपा की सरकार है। साथ ही प्रदेश में भी लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने का कीर्तिमान स्थापित किया है। आज लोनी की जनता भी पुनः भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। अवसरवादी लोगों को जनता करारा जवाब देगी जो अपने 10 साल के कार्यकाल में लोनी में जलनिकासी तक की व्यवस्था नहीं कर पाए। जर्जर गलियों की तो बात ही छोड़िए। आज नगरपालिका एक परिवार का गुलाम होने के कारण भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का अड्डा बन गई है जिसे जनहित के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। वहीं पावी पुश्ता पर गुरुवार को सोनिया ललित शर्मा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। स्वागत से केंद्रीय मंत्री गदगद नजर आए। वहीं लोगों का मानना है कि सैकड़ों लोगों के स्वागत और धुंआधार चुनाव प्रचार से सोनिया ललित शर्मा के बढ़ते कद से विपक्ष खेमे में बेचैनी देखी गई।

जबतक कॉलोनियों में सड़क और नाली नहीं होगी, तब तक नगरपालिका नहीं वसूलेगी कोई भी टैक्स: सोनिया ललित शर्मा





समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। शुक्रवार को भाजपा नेत्री एवं मंडल कार्यकारिणी सोनिया ललित शर्मा ने लोनी नगर पालिका के आधा दर्जन वार्डों की दर्जनों कॉलोनियों  पुनीत एनक्लेव, नसबंदी कॉलोनी, अल्वी नगर, नसीब विहार, अलकनंदा कॉलोनी आदि में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीयों ने सोनिया ललित शर्मा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा पिछले कई सालों से नगरपालिका में नेता आते है और झूठे वायदे करके अपने घर भरते है लेकिन आज भी लोनी नाली सड़क, खड़ंजे में उलझी हुई है, जलनिकासी मुंह बाएं खड़ी है।


"धुंआधार जनसंपर्क से सोनिया ललित शर्मा ने दिया मजबूत संदेश, कहा लोनी में जलनिकासी और विकास से अछूते कॉलोनियों की टैक्स माफी होगी प्राथमिकता":

भाजपा नेत्री ने लोनी नगरपालिका के दर्जनों स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का आभार जताते हुए कहा अगर शीर्ष नेतृतव ने हमपर भरोसा जताया तो 6 महीने में दिल्ली सहारनपुर समेत, बेहटा हाजीपुर, इंदिरापुरी, चमन विहार, विजय विहार, डीएलएफ, इलायचीपुर समेत नगरपालिका में शामिल हुए कॉलोनियों में सबसे पहले जलनिकासी पर कार्य होगा इसके बाद कोई कार्य होगा। लोनी के किसी भी उस घर से कोई टैक्स नहीं लाया जाएगा जहाँ गली नहीं होगी जहां सड़क नहीं होगी। लोनी की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी पर एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर करेंगे कार्य  6 माह में सभी मुख्य मार्गों से जलनिकासी सुनिश्चित करेंगे जो लोगों द्वारा 300 करोड़ लूटने के कारण लोनी में बनी हुई है। जिन लोगों को भाजपा ने पहचान दी ऐसे अवसरवादी लोगों को जनता करारा जवाब देगी जो अपने 10 साल के कार्यकाल में लोनी में समस्याओ का अंबार खड़ा कर दिल्ली में रहने चलेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि लोनी को उन्होंने लूटकर इसको नरक बनाने का काम किया है।

राजनीतिक रूप से समाज को और मजबूत होने की जरूरत: नंदकिशोर गुर्जर



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। शुक्रवार को बागपत के घिटौरा गांव में आयोजित एकदिवसीय गुर्जर चिंतन शिविर एवं स्वागत समारोह में जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व जिपं अध्यक्ष पवन मावी, करतार सिंह घिटौरा समेत गुर्जर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोग शामिल हुए। इस दौरान गुर्जर समाज के सामने मौजूदा चुनोतियों और समाधान के साथ राजनीतिक व शैक्षिक रूप से कैसव मजबूती हासिल की जाए पर चर्चा हुई।




"स्वावलंबी कौम है गुर्जर, जो भी हासिल किया मेहनत और प्रतिभा के बल पर"

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि गुलाम अली खटाना ने आयोजन कर्ता करतार सिंह नेताजी और चौधरी हर्ष प्रधान का भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हमने देशभर से मुसलमानों को एकत्र कर धारा  377 को खत्म करने के लिए आंदोलन किया और उसे खत्म करने के बाद उसका स्वागत किया क्योंकि कश्मीर जैसे राज्य में गुर्जर समाज के लिए 377 किसी अभिशाप से कम नहीं था। आज गुर्जर समाज ने राजनीति में जो भी हासिल किया अपने बलबूते और अपनी प्रतिभा के बल पर हासिल किया है। कांग्रेस जैसी पार्टियों ने कश्मीर में रहने वाले गुर्जरों के साथ न जाने कितने अत्याचार किए लेकिन गुर्जर समाज ने कभी अपना सम्मान नहीं खोया, कभी कोई लोभ और लालच नहीं रखा। आज समाज को कश्मीर में हक हासिल हुआ है तो भाजपा के कारण। समाज को सदैव कश्मीर समेत अन्य स्थानों पर उसका अधिकार दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किया गया जिसमें हमें सफलता मिली। पश्चिमी यूपी में आज हमें मिलकर आगे बढ़ना है। आज देश ने विश्व में मुकाम हासिल किया है पूरा अरब और यूरोप आज मा. प्रधानमंत्री जी की आवाज को सुनते है। हमें एक राजनीतिक सोच की तरफ बढ़ना है। सियासी तौर पर मजबूत होने की जरूरत है। हर परिवार का संबंध राजनीति से होना चाहिए। युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा। 


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और नवाब सिंह नागर ने कहा सामाजिक चेतना में आया है सुधार, युवा लिख रहे है तरक्की की कहानी

वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिंतन शिविर में कहा कि आज राजनीति में बाबू हुकुम सिंह और राजेश पायलट जैसे आदरणीय नेताओं की जरूरत जो समाज को एकसूत्र में बांध सके, जो समाज को गोत्र, धर्म की सीमाओं से उपर एकजुट होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक समाज को एक राजनीतिक सेाच प्रदान करके।  हमेशा हर काल में, हर युग में प्रतिहार वंश से लेकर मौजूदा समय तक गुर्जर समाज ने देश की रक्षा की है और भारत माता की सेवा की है। सदैव हमने दिल्ली से लेकर, पहाड़ी और खादर क्षेत्र में देश को सुरक्षित रखा है। पश्चिमी यूपी, एमपी, हरियाणा, महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक के गुर्जरों को एकजुट होने की जरूरी है। कुछ राजनीतिक कारणों से कुछ दूरी आई है लेकिन माननीय नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद समाज भाजपा के साथ है। माननीय मोदी जी, मा. अमित शाह जी, मा. राजनाथ सिंह जी ने जो आपपर भरोसा किया है उसका समाज सदैव ख्याल रखेगा। आज समाज के युवा राजनीतिक और शैक्षणिक चेतना के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचें है लेकिन यह मात्र शुरुआत भर है। इस दौरान लोनी विधायक ने कश्मीर से राज्यसभा के सांसद गुलाम अली खटाणा द्वारा विपरीत परिस्थितियों में समाज को एकजुट कर उन्हें सम्मान दिलाने के महत्ती कार्य के लिए शिविर की तरफ से धन्यवाद किया।

ब्राह्मण समाज ने भाजपा को सौंपा ज्ञापन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। विधानसभा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य होने के विषय पर भाजपा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ब्राह्मण समाज ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार सामान्य वर्ग की महिला को ही बनाएं , विशेषकर क्षेत्र में ब्राह्मण समाज की लगभग एक लाख जनसंख्या कि आबादी है इसलिए दृष्टिगत इसी समाज में से टिकट दिया जाए।  ब्राह्मण समाज प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है, लेकिन पूर्व में भी तीन बार सामान्य सीट होते हुए भी ब्राह्मण समाज को दरकिनार करके अन्य पिछड़े वर्ग को चुनाव लड़ाया गया, जिससे ब्राह्मण समाज ने उपेक्षित महसूस किया , इससे ब्राह्मण समाज में बहुत रोष है ,लेकिन समर्थन फिर भी तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी का ही किया है इसलिए ब्राह्मण समाज  को न्याय देते हुए इस बार ब्राह्मण समाज से ही लोनी नगर  पालिका परिषद अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया जाए ज्ञापन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद और जिला प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम जी को सौंपा जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा लोनी विधानसभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी,महामंत्री पं.निर्मल शर्मा, कोषाध्यक्ष पं.सुभाष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं.परमेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा (राजू) और संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Tuesday 4 April 2023

महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी पूर्ण उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भरेंगे हुंकार





समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ओ•बी•सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप जी के प्रतिनिधि श्री सौरव जयसवाल जी ने बताया कि 5 अप्रैल को गाजियाबाद  घंटा घर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की सभी तैयारी पूर्ण हो गई है रामलीला मैदान को पंडाल होर्डिंग झंडे बैनर से पाट दिया गया है तथा शहर के मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वार बनाए गए है कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा भड़ाने के लिए गाजियाबाद की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। आगे श्री जयसवाल ने बताया कि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी के लिए मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं भाजपा महानगर  अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा तैयारी बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप लगभग प्रतिवर्ष अपनी आस्था एवं शक्ति का प्रदर्शन करते रहे है परंतु इस वर्ष होने वाले महाकुंभ की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है की उनके द्वारा गाजियाबाद में किए जा रहे कश्यप जयंती महाकुंभ में अधिक जनसैलाब के आने की संभावना है। श्री कश्यप गाजियाबाद के ऐसे निर्विवाद नेता है वह किसी पद पर हो या नही लेकिन उनके हजारों समर्थकों का जमावड़ा उनके साथ हमेशा रहता है कश्यप जयंती महाकुंभ उनकी शक्ति और  सामर्थ का अहसास कराने बाला है। श्री कश्यप ने कई बार घंटा घर रामलीला मैदान में सांसद व एमएलसी रहते हुए  बड़े बड़े आयोजन कर राजनीति में अपनी एक अलग जनता के प्रिय नेता के तौर पर पहचान बनाई है। अब ये देखना होगा कि आज होने वाले कश्यप महर्षि जयंती महाकुंभ प्रदेश की राजनीति में क्या संदेश देने वाला है घंटा घर रामलीला मैदान में आज आहुत हुई बैठक में मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ,महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा ,महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा  मोर्चा परवेंद्र जांगड़ा, पप्पू पहलवान,मनोज यादव, जयप्रकाश कुशवाह,नितिन त्यागी ,हरेंद्र चौधरी, डॉक्टर सागर कश्यप,सिद्धार्थ कश्यप, वी•के अग्रवाल, मनोज नागर,मोनू त्यागी,उमाशंकर शर्मा  आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे