समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। शुक्रवार को बागपत के घिटौरा गांव में आयोजित एकदिवसीय गुर्जर चिंतन शिविर एवं स्वागत समारोह में जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व जिपं अध्यक्ष पवन मावी, करतार सिंह घिटौरा समेत गुर्जर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोग शामिल हुए। इस दौरान गुर्जर समाज के सामने मौजूदा चुनोतियों और समाधान के साथ राजनीतिक व शैक्षिक रूप से कैसव मजबूती हासिल की जाए पर चर्चा हुई।
"स्वावलंबी कौम है गुर्जर, जो भी हासिल किया मेहनत और प्रतिभा के बल पर"
कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि गुलाम अली खटाना ने आयोजन कर्ता करतार सिंह नेताजी और चौधरी हर्ष प्रधान का भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हमने देशभर से मुसलमानों को एकत्र कर धारा 377 को खत्म करने के लिए आंदोलन किया और उसे खत्म करने के बाद उसका स्वागत किया क्योंकि कश्मीर जैसे राज्य में गुर्जर समाज के लिए 377 किसी अभिशाप से कम नहीं था। आज गुर्जर समाज ने राजनीति में जो भी हासिल किया अपने बलबूते और अपनी प्रतिभा के बल पर हासिल किया है। कांग्रेस जैसी पार्टियों ने कश्मीर में रहने वाले गुर्जरों के साथ न जाने कितने अत्याचार किए लेकिन गुर्जर समाज ने कभी अपना सम्मान नहीं खोया, कभी कोई लोभ और लालच नहीं रखा। आज समाज को कश्मीर में हक हासिल हुआ है तो भाजपा के कारण। समाज को सदैव कश्मीर समेत अन्य स्थानों पर उसका अधिकार दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किया गया जिसमें हमें सफलता मिली। पश्चिमी यूपी में आज हमें मिलकर आगे बढ़ना है। आज देश ने विश्व में मुकाम हासिल किया है पूरा अरब और यूरोप आज मा. प्रधानमंत्री जी की आवाज को सुनते है। हमें एक राजनीतिक सोच की तरफ बढ़ना है। सियासी तौर पर मजबूत होने की जरूरत है। हर परिवार का संबंध राजनीति से होना चाहिए। युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और नवाब सिंह नागर ने कहा सामाजिक चेतना में आया है सुधार, युवा लिख रहे है तरक्की की कहानी
वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिंतन शिविर में कहा कि आज राजनीति में बाबू हुकुम सिंह और राजेश पायलट जैसे आदरणीय नेताओं की जरूरत जो समाज को एकसूत्र में बांध सके, जो समाज को गोत्र, धर्म की सीमाओं से उपर एकजुट होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक समाज को एक राजनीतिक सेाच प्रदान करके। हमेशा हर काल में, हर युग में प्रतिहार वंश से लेकर मौजूदा समय तक गुर्जर समाज ने देश की रक्षा की है और भारत माता की सेवा की है। सदैव हमने दिल्ली से लेकर, पहाड़ी और खादर क्षेत्र में देश को सुरक्षित रखा है। पश्चिमी यूपी, एमपी, हरियाणा, महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक के गुर्जरों को एकजुट होने की जरूरी है। कुछ राजनीतिक कारणों से कुछ दूरी आई है लेकिन माननीय नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद समाज भाजपा के साथ है। माननीय मोदी जी, मा. अमित शाह जी, मा. राजनाथ सिंह जी ने जो आपपर भरोसा किया है उसका समाज सदैव ख्याल रखेगा। आज समाज के युवा राजनीतिक और शैक्षणिक चेतना के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचें है लेकिन यह मात्र शुरुआत भर है। इस दौरान लोनी विधायक ने कश्मीर से राज्यसभा के सांसद गुलाम अली खटाणा द्वारा विपरीत परिस्थितियों में समाज को एकजुट कर उन्हें सम्मान दिलाने के महत्ती कार्य के लिए शिविर की तरफ से धन्यवाद किया।