Posts

लोकबन्धु श्रद्धेय राजनारायण जी की पुण्यतिथि 31 दिसम्बर 2019 पर विशेष

Image
ड़ा0 राम मनोहर लोहिया के अति प्रिय सहयोगी खाँटी समाजवादी, संघर्ष की प्रतिमूर्ति, अन्याय, अनाचार, असमानता व शोषण के विरोधी श्रद्धेय लोकबन्धु राजनारायण का जन्म 15 नवम्बर 1917 को एक धनी बड़े जमींदार परिवार मे हुआ था| उनका गाँव जनपद वाराणसी का मोटी कोट गंगापुर है। उनकी उच्च शिक्षा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पूर्ण हुई, उन्होने स्नातकोत्तर डिग्री के साथ वकालत भी पास की। इनके विचार बड़े ही क्रांतिकारी रहे। शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात आप भारत माँ को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए स्वतन्त्रता आंदोलन मे कूद पड़े तथा भारत को स्वतंत्र कराने मे अपना अमूल्य योगदान दिया।      लोकबन्धु राजनारायण जी को कम लोग ही जानते है कि वे महान स्वतन्त्रता सेनानी थे। 1942 मे आप छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। 9 अगस्त 1942 जिसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता है जनपद वाराणसी मे क्रांति का आप ने नेतृत्व किया, उनके नेतृत्व मे वाराणसी रेलवे स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया, विरोध प्रदर्शन धरना जबरदस्त रहा यह क्रांति देश के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ क्रांति थी, उनके उग्र प्रदर्शन से ब्रिटिश सरकार बौखला गयी तथा

वृंदा वूमेंस क्लब ने मनाया अपना दूसरा स्थापना दिवस

Image
ए.नागर गाजियाबाद। वृंदा वूमेंस क्लब ने अपना दूसरा स्थापना दिवस आज आरडीसी गाजियाबाद में बड़ी धूमधाम से मनाया इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रितु शर्मा ने विस्तार से विगत वर्ष में क्लब द्वारा समाज सेवा के कार्यों का विवरण दिया जिसमें पुलवामा में शहीद हुए अमित कुमार एवं प्रदीप कुमार के परिवारों को रू.50000 की आर्थिक सहायता इस क्लब ने प्रदान की थी क्लब ने विगत वर्ष में 7 बच्चों की फीस भी जमा कराई थी तथा उनकी शिक्षा का पूरा खर्च क्लब ने उठाया यह सभी बच्चे सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र हैं विगत वर्ष में स्कूलों में पंखे लगवाना विद्युत व्यवस्था का समुचित कार्य भी इस क्लब द्वारा कराया गया आने वाले वर्ष के बारे में क्लब की चेयरपर्सन नीरू तिवारी ने बताया कि ऐसे सामाजिक कार्य यह क्लब करता रहेगा इस अवसर पर नेहा जैन पीना स्वाति त्यागी अन्नू अनीता शर्मा रचना अग्रवाल मैं सभी को संबोधित किया तथा क्लब के बारे में और आने वाले वर्ष की गतिविधियों के बारे में आपस में चर्चा की क्लब की अध्यक्षा रितु शर्मा ने सभी आए हुए मेहमानों का स्वागत किया तथा आने वाले नव वर्ष की सभी को अग्रिम बधाई दी चेयरपर्सन नीरू तिवारी मे

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Image
गौतम बुद्ध नगर। ग्राम भट्टा, दनकौर  में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन मैं किया गया तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि  संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया  उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्री हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा,  श्री प्रदीप कुमार, अध्यक्ष ,निवल समुदाय कल्याण संघ के सौजन्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया  अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। तथा ग्रामीणों के चिकित्सीय परीक्षण हेतु साथ ही एक चिकित्सीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण किया तथा उनकी समस्याओं अनुसार उन्हें दवाई आदि वितरित की गई। उक्त कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

पुलिस ने किया  शातिर चोर गिरफ्तार

Image
गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक विजयनगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में थाना विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एसआई राजू तिवारी द्वारा कोट गांव फाटक के पास एक व्यक्ति प्रदीप पुत्र बालकिशन निवासी शाहपुर बम्हेटा जयपुरिया सोसाइटी के पास थाना कवि नगर गाजियाबाद को एक चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवंतिका मैं एक फ्लैट में रह रहे दंपति के घर से चोरी गए सामान जिसमें सोने व चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए आदि बरामद किए गए  इस संबंध में बादी सोमेंद्र सिंह द्वारा थाना कवि नगर पर मु.अ. सं.2019/19 धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था  गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप ने बताया की मैंने व मेरे अन्य 2 साथी विवेक व ललित ने मिलकर जो अवंतिका मैं उसी फ्लैट के ऊपर किराए पर रह रहे थे  हम लोगों ने नीचे रह रहे दंपति के बाहर जाने पर  मौका पाकर छत पर खिड़की के रास्ते से घुसकर घर में रख

विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

Image
नोएडा। ग्राम खाजपुर जेवर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर के दिशा निर्देशन मैं किया गया तथा श्रीमती मिनाक्षी सिन्हा की अध्यक्षता में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से ग्रामीण जनसामान्य को विशेषतः मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार, भ्रूण हत्या, तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत , मीडिशन आदि  संबंध में विस्तार से योजनाओं के संबंध में बताया गया इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार जेवर द्वारा किसान काश्तकारों के लिए संचालित योजनाओं के संबंध में बताया गया उक्त समस्त योजनाओं को सुनकर क्षेत्रवासी लाभान्वित हुए तथा उक्त योजना का लाभ पात्रता के आधार पर पाने के लिए भी उत्सुकता दिखाई तथा ग्राम वासियों ने अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ  समस्याएं मौखिक रूप में बताई गई, जिस पर मंचासीन द्वारा अपनी समस्याएं लिखित रूप में पहुंचाए जाने के लिए ग्राम वासियों से कहा गया। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में हरिओम शर्मा अध्यक्ष एनजीओ पंचशील नोएडा,  बालेंद्र भूषण वर्मा नायब तहसीलदार जेवर, प्रदीप शर्मा पीएलबी, देव

भाजपा नेता ईश्वर मावी ने मृतकों के घर पहुँच कर जताया शोक

Image
लोनी। नौ दिसंबर को राजस्थान में स्थित सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए जा रहे लोनी की पूजा कालोनी के तीन नौजवानों की हरियाणा के भिवानी में सड़क दुर्घटना के दौरान हुई दर्दनाक मौत के बाद भाजपा नेता ईश्वर मावी ने उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की और परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बृहस्पतिवार को भाजपा नेता ईश्वर मावी अपने समर्थकों के साथ मृतक कमलेश, उपेंद्र कुशवाहा व श्यामवीर के घर पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्ति की उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और आस-पड़ोस के लोगों से परिवार के सदस्यों की मदद करने का अनुरोध किया। भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा की मरने वाले सभी नौजवान थे इनमें से एक नौजवान की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी बाकी दो नौजवानों के भी छोटे-छोटे बच्चे हैं लोगों ने बताया कि मरने वाले लोग ही परिवार का पालन पोषण कर रहे थे उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार व बच्चों के सामने  पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है, इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है भाजपा नेता ईश्वर मावी ने सभी को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया इस अवस

11 दिसंबर की खुली चुनौती देकर उतरी

Image
हापुड़़। जनपद हापुड़ के अंदर ग्यारह दिसंबर की खुली चुनौती देकर उतरी भाकियू  किसान यूनियन किया रोड जाम इमरजेंसी जैसे वहानों एंबुलेंस जैसी आम वाहनों को नहीं रोका गया, तथा और सभी वाहनों को रोड जाम कर दिया अपना धरना प्रदर्शन जनपद हापुड़ के अंदर आज शासन व प्रशासन को भाकियू  किसान यूनियन का खुला सामना अपनी समस्याओं व मांगों को लेकर नहीं हो गए खुश पेमेंट के रेट को लेकर, उधर किसान पर सबसे बड़ी परेशानी की गाज गिर रही है पुराली व पात्ती जलाना पड़ रहा है किसान को खुलेआम महंगा कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर, कोर्ट के तो और बहुत आदेश हैं उन पर शासन व प्रशासन कितना कार्य कर रहा है, मगर किसान के लिए प्रदूषण  का नाम लेकर पुराली पात्ती  जैसी चीजों पर खुलेआम प्रताड़ित किया जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट का आदेश तो गन्ना फैक्ट्रियों से 15 दिन के अंदर पेमेंट का भी था उस पर कितना असर कर रहे हैं अधिकारी, और कितनी जल्दी पेमेंट करा रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर,मगर किसान की पुराली पात्ती  पर सबको एक्शन लेना बन रहा है, गन्ना फैक्ट्रियां भुगतान नहीं कर रही किसान खुलेआम परेशान हो रहा है किसानों को बीज, बच्चों की

पुलिस मुठभेड़ में 02 बदमाशों में से एक बदमाश (घायल) गिरफ्तार

Image
  गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा जनपद में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलवाये जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल निर्देशन में थाना विजय नगर पुलिस गाजियाबाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक विजय नगर नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एसआई शेषम सिंह एवं एसआई मुन्नेश सिंह द्वारा थाना विजय नगर टीम के साथ कोट गांव फाटक के रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर करते हुए औद्योगिक क्षेत्र बाईपास की तरफ भागने लगे की पुलिस टीम द्वारा पीछा जारी रखते हुए औद्योगिक क्षेत्र बाईपास पावर हाउस के पीछे रोड पर पुलिस टीम द्वारा पुनः रोकने की कोशिश की तो उक्त बदमाश द्वारा हड़बड़ाहट में मोटरसाइकिल गिराकर पुलिस टीम पर फायरिंग करना जारी रखा की पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई जिसमें फायरिंग कर रहे बदमाश मोंटी उर्फ मंटोली पुत्र सुंदर लाल निवासी विजय नगर गाजियाबाद के पैर में गोली लगी जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जिसको गिरफ्तार किया गया और घायल बदमाश को पीसीआर द्वारा फ्लोरिश हॉस्पिटल में उपचार हेतु भ

फिल्म के खिलाफ जाट समाज ने दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

Image
लोनी। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा के नेतृत्व मे जाट महासभा लोनी ने आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन मे बनी फिल्म पानीपत के 4:30 मिनट के दृश्य मे हिन्दु ह्रदय सम्राट बाबा महाराजा सूरजमल के चरित्र को फिल्म के माध्यम से गलत तरीके से दर्शाया गया है जिसकों लेकर पूर्ण भारत देश के जाट समाज मे बेहद रोष फैला हुआ है तथा जाट बाहुल राज्यों व प्रदेशों मे इस फिल्म का विरोध समाज के दुारा अनेकों तरीके से किया जा रहा है। इसी को लेकर लोनी जाट समाज की तरफ से आज लोनी उप जिलाधिकारी को जाट समाज लोनी व समाज के बुजुर्गों व युवा साथियों के साथ एक ज्ञापन दिया गया।  इस अवसर पर पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बताया कि आज उप जिलाधिकारी अंजुम खालिद जी को जाट समाज लोनी की तरफ से फिल्म पानीपत के विरोध मे एक ज्ञापन दिया गया है जिसके माध्यम से हम सभी ने 2नं स्थित मूवी मैजिक हाल व लोनी बार्डर पर स्थित सत्यम सिनेमा मे चल रही पानीपत फिल्म को प्रशासन की तरफ से कार्यवाही कर रोका जाये तथा तत्काल इसके सभी प्रसारण को बंद कराया जाये। इस फिल्म मे महाराजा सूरजमल जी के चरित्र को तोड मरोडकर पेश किया किया गया है जिससे

खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता अधिक करनी चाहिए: श्रीमति रंजीता धामा

Image
गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के आज दूसरे दिवस में कबड्डी और बालीबाल के मैच आयोजित किये गए जिसमें बालीबाल में टाईगर स्पोर्ट्स क्लब ने डायमंड पब्लिक स्कूल टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम दूसरे स्थान पर  रही। वहीं कबड्डी में डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम ने रावण टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। व रावण टीम दूसरे स्थान पर रही।  इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र प्रदान किए। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा ने कार्यक्रम से संबन्धित जानकारी युवाओ को दी। वहीं  लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने मंच संचालन किया। डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा उपस्थित रही। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 1500 मीटर दौड में शोभित मावी अफजलपुर प्रथम, शाकिर मुस्तफाबाद द्वितीय,मुज्म्मील  मुस्तफाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  200 मीटर दौड में प्रशांत राम विहार प्रथम, अलीशेर लोन

फिल्म इंडस्ट्री लगातार कर रही है सनातन धर्म, संस्कृति और महापुरूषों का गलत चित्रण: नंदकिशोर गुर्जर

Image
लोनी। पानीपत में भरतपुर सियासत के महाराजा सूरजमल के चरित्र का गलत चित्रण किए जाने पर पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसी क्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही लिखा कि लगातार फिल्म इंडस्ट्री द्वारा विदेशों से मोटा फंड लेकर सनातन संस्कृति, मूल्य और उनसे जुड़े महापुरूषों का अपमान एक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है।  पानीपत फिल्म में महाराजा सूरजमल जी का गलत चित्रण है पीड़ादायक, षड्यंत्र के तहत हो रहा है भारतीय संस्कृति पर हमलाः विधायक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि भारतीय फिल्म इंडस्ट्री द्वारा लगातार भारतीय मूल्य, परंपरा, संस्कृति और उसके महापुरूषों पर बनने वाली फिल्मों में मनगढ़ंत एवं तथ्यहीन तथ्यों के सहारे कुठाराघात किया जा रहा है जो सनातन धर्म एवं संस्कृति के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। मान्यवर, हाल ही में भारतीय इतिहास को बदलने वाले एतिहासिक पानीपत के यु़द्ध पर आधारित 'पानीपत' फ

सेवक अशोक त्यागी ने भाजपा द्वारा कराये ​गये विकास कार्यों को जन—जन को कराया अवगत

Image
लोनी। ग्राम स्वराज अभियान के तहत लोनी देहात मंडल के इलाइचीपुर, नसीब विहार, अमनगार्डन आदि गांवों में ग्रामवासियों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं के विषय में समझाया। इस अवसर पर महीला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कोमुदी चौधरी, उपाध्यक्ष आरती मिश्रा, महामंत्री मनीष चौहान, सैक्टर सैयोजक आदित्य मिश्रा, बूथ अध्यक्ष शंकर, पप्पू सैकड़ों महिलाएं ग्रामीण उपस्थित रहें। सेवक अशोक त्यागी (मंडल अध्यक्ष भाजपा)

अपने ही आदेशों की धज्जियां उड़ा रही है प्रदेश सरकार

Image
30 वर्षों से नहीं खुला सब रजिस्ट्रार कार्यालय दो-दो मुख्यमंत्रियों की घोषणा के  बावजूद आज भी ठंडे बस्ते में है मामला वाचस्पति रयाल नरेंद्र नगर। तहसील मुख्यालयों में सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थापित करने के सरकारी आदेश के बावजूद नरेंद्र नगर स्थित तहसील खुले 30 वर्षों के लंबे अर्से के बाद भी यहां आज तक सब रजिस्ट्रार कार्यालय न खोले जाने से सरकार अपने ही आदेश की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही है। वर्ष 1989 तक यहां जिला मुख्यालय होने के फलस्वरूप जिला अधिकारी ही रजिस्ट्रार होने के कारण भूमि संबंधी सहित तमाम अन्य दस्तावेजों के पंजीकरण यहीं हुआ करते थे। टिहरी डैम निर्माण के फल स्वरुप पुरानी टिहरी के पुनर्वास के लिए नई टिहरी का निर्माण किया गया था, नरेंद्र नगर पुनर्वास नीति में ना होने के बावजूद भी तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार ने तुगलकी नीति अख्तियार करते हुए नरेंद्र नगर से जिला मुख्यालय सहित अन्य कार्यालयों को आनन-फानन में 70 किमी से अधिक दूर नई टिहरी अंतरित कर दिया। नरेंद्र नगर से जिला मुख्यालय नई टिहरी अंतरित होने के बाद नरेंद्र नगर विकासखंड को तहसील का दर्जा देते हुए,  नरेंद्र नगर में तहसील मुख्या

अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा द्वारा 13 नवम्बर को होगी पत्रकार वार्ता

Image
संवाददाता गाजियाबाद। खत्री समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकारिणी सदस्य सूची की घोषणा को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष खत्री अरविन्द अरोड़ा ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चन्द्र जी के आशीर्वाद से खत्री समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह एवं कार्यकारिणी सदस्य सूची की घोषणा का कार्यक्रम का आयोजन (बुधवार दिनांक 13 नवम्बर 2019 समय सुबह 11.00 बजे) को कृष्णा सागर होटल आर.डी.सी. राज नगर गाजियाबाद में होगा। इस शुभ अवसर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन भी रखा गया है। हम आपसे विनम्र निवेदन करते हैं कि इस कार्यक्रम को कवर करें और अपने प्रतिष्ठित संस्थान में प्रकाशित एवं प्रसारित करने की कृपा करें। हम आशा करते हैं कि गाजियाबाद की समस्त प्रेस मीडिया इसमे शामिल होगी और आपके माध्यम से इस कार्यक्रम की जानकारी जन-जन तक पहुंचेगी।

अमर भारती साहित्य संस्करण संस्थान द्वारा 17 नवम्बर को होगा सम्मान समारोह

Image
रामदेव धुरंधर, विभूति नारायण राय, डॉ. सुभाष जैन, प्रताप सोमवंशी प्रदान करेंगे सम्मान  गाजियाबाद। अमर भारती साहित्य संस्कृति अलंकरण सम्मान- 2019" के लिए उपन्यासकार श्री गंगा प्रसाद विमल, कथा लेखन के लिए प्रियदर्शन, कविता के क्षेत्र में श्री अतुल सिन्हा, बहुमुखी प्रतिभा के क्षेत्र में डॉ. मुक्ता को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा इस वर्ष का युवा प्रतिभा सम्मान कविता के नव हस्ताक्षर श्री आशीष मित्तल एवं विधि क्षेत्र में प्रतिभा प्रदर्शित करने वाली सुश्री समृद्धि अरोड़ा को दिया जाएगा। निर्णायक मंडल की ओर से शनिवार को मीडिया को बताया गया कि रविवार 17 नवंबर को सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विद्यालय वर्धा के पूर्व कुलगुरू एवं चर्चित उपन्यासकार विभूति नारायण राय करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं पूर्व रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  डॉ. सुभाष जैन होंगे।   संस्था के अध्यक्ष गोविंद गुलशन ने मीडिया को बताया कि समारोह में देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार

सपा कार्यकर्ताओं ने नोटबन्दी दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया

Image
संवाददाता साहिबाबाद। सपा साहिबाबाद विधानसभा द्वारा नोटबन्दी दिवस को काला दिवस  के रूप में समाजवादी पार्टी साहिबाबाद ने मनाया। बैंक की लाईन में ही जन्म लिए खजांची जी का 3 तीसरा जन्मदिन केक काटकर धूम धाम से मनाया गया एवं खजांची के लंबी उम्र एवं उज्वल भविष्य की कामना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी ने किया, केक काटने से पूर्व समाजवादी पार्टी साहिबाबाद निवर्तमान अध्यक्ष पं मनमोहन झा गामा ने कहा कि नोट बंदी का निर्णय देश हित मे नही रहा आज नही आतंकवाद कम ,न ही कालाधन आया,न ही वेरोजगारो को रोजगार मिला न किसानों को उचित मूल्य मिला,आज देश का रुपया डॉलर के मुकाबले बहुत पीछे हो चुका है हम देश के नौजवानों को सोचना होगा, काय॔क्रम मे मुख्यरूप से सपा पाष॔द दल के नेता मौ कल्लन मीडिया प्रभारी जब्बार मलिक वरिष्ठ सपा नेता अरविंद कठेरिया ट्रांस हिन्डन अध्यक्ष अजय कुमार  सचिव मुज्जू चौधरी वसीम इदरीशी ताजीन मन्सूरी समीर मन्सूरी शोभा पाठक अख्तर मलिक इरफान खान रंजीत कुमार  सोनू  चन्द्रशेखर विपिन मिश्रा राहुल नजर ताहिर नाजीम आदि लोग उपस्थिति थे  भवदीय =जब्बार मलिक पूर्व  मीडिया प्रभारी साहिबाबाद  विधान

पार्षद श्रीमती माया देवी ने एक नुक्कड़ सभा का किया आयोजन

Image
संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के क्रम में वार्ड नंबर 6 नंद ग्राम में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं वार्ड 6 की पार्षद श्रीमती माया देवी ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया  नुक्कड़ सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी विधायक पंकज मलिक एवं प्रदेश महासचिव वीरेंद्र कुमार गुड्डू मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज मल्लिक ने कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार गुंडागर्दी एवं अधिकारियों द्वारा गरीब व निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ संघर्ष करें इस अवसर पर सभा में जिला अध्यक्ष हरेंद्र कसाना  विधान परिषद के पूर्व नेता नसीब पठान पूर्व सांसद सुरेंद्र गोयल पूर्व मंत्री सतीश शर्मा पूर्व विधायक केके शर्मा  वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा राम भारती सतीश त्यागी त्रिलोक सिंह जिला प्रवक्ता प्रेमप्रकाश चीनी लालमन सिंह लोके

तेजपाल राणा ने की समाज में आपसी भाईचारा, अमन, शान्ति, सदभाव बनाये रखने की अपील

Image
संवाददाता साहिबाबाद। गरिमा गार्डन स्थित तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद वार्ड 64 गरिमा गार्डन ने अपने कार्यालय पर अपने क्षेत्र के हिंदू-मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों को बुलाकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा अयोध्या के फैसले को लेकर  समाज में आपसी भाईचारा,व अमन शान्ति सदभाव बनाये रखने की अपील की गई। सभी समाज के लोगों ने अपने अपने विचार रखे और समाज का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए रणनीति तैयार की। माननीय उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करने का संकल्प लिया। समाज के सैकड़ों जिम्मेदार लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर हाजी इस्लाम, इक़बाल सैफी, नूर मोहम्मद, सिराज अहमद, इदरीश,जमालुद्दीन कुरैशी, रहीश कुरैशी, आकिल,  नईमुद्दीन, राजकुमार चौ, बाबू यादव, कुलदीप, नीरज गौतम,धीरज,उमेश चौधरी, राजीव चौधरी, विक्रांत,प्रददुम, सियाराम सिंह, सुक्रमपाल सैन, सौरव त्यागी, सागर जांगिड़ आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

महिलाओं में बढ़ रही है अंडाणु कम होने की समस्या 

Image
8 अक्टूबर 2019 मोदी नगर जिला गाजियाबाद में फ्री मेडिकल कैम्प सम्पन्न संवाददाता गाजियाबाद। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन एवं एस सी आई -आई.वी.एफ हॉस्पिटल नोएडा द्वारा यूनिक इंटरनेशनल स्कूल कैम्पस राज चौपला मोदी नगर में निःसंतान दंपतियों के लिए एक फ्री मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया ।  इस कैम्प में 55 निःसंतान दम्पतिओ की फ्री जांच की गई जिनको फ्री परामर्श दिया गया एवं 10 पुरुष  मरीज़ो में शुक्राणुओं की कमी पाई गई व 15 महिलाओं में अंडाणुओं की कमी पाई गई ।  इस अवसर पर आई.वी.एफ विशेषज्ञ डॉ शिवानी गोर ने बताया कि वर्तमान में 50 फीसदी पुरूष ऐसे है जिनमे या तो शुक्राणु बहुत कम है या है ही नही । सम्पूर्ण विश्व मे ये चिंता का विषय है । आज के कैम्प में जिन लोगो की जांच की गई ।उनमे 50 फीसदी में शुक्राणुओं व अण्डाणुओं की कमी पाई गई । 20 फीसदी पुरूष ऐसे थे । जिनमें शुक्राणु थे ही नही । ऐसे लोगो मे बच्चा पैदा करने की क्षमता नगण्य होती है । डॉ शिवानी गोर ने बताया कि ये समस्या मोदी नगर की नही है या भारत की नही है ये समस्या पूरे विश्व की समस्या लोगो के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है । इस पर WHO भी श

साधना का गुर सिखाते हैं साज: मीरा पेंटल

Image
इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल ने बाजी मारी ब्रिगेडियर तरुण मदान ने सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के छात्रों में भरा देशभक्ति का जज्बा संवाददाता गाजियाबाद। आज के बच्चे कल देश की सीमा और समाज के प्रहरी बनते हैं। संस्कार, अनुशासन और टीम भावना ही एक अच्छे नागरिक का निर्माण करती है। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में 'बैंड ओ मेनिया' प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि सुश्री मीरा पेंटल ने उक्त उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता भले ही साज बजाने की हो, लेकिन यह हमारे सधने की प्रथम सीढ़ी है। प्रतियोगिता में करीब एक दर्जन स्कूलों की बैंड टीम ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में पहला स्थान एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा ने हासिल किया।    सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित शाखा में पुरस्कार वितरण करते हुए विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर तरुण मदान ने कहा कि सेना में बैंड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। युद्ध काल में बैंड के जरिए ही सैनिकों को युद्ध के लिए प्रेरित किया जाता है। शिक्षाविद संतोष ओबरॉय ने छात्रों को संबोधित क

राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी  के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज के सम्पादक धनसिंह व संवाददाता राजेश भास्कर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित संवाददाता गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के अन्तरर्गत गरिमा गार्डन वजीराबाद रोड़​ स्थित न्यू इंडिया कैम्पस के प्रांगण में राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के सहयोग से मीडियाकर्मियों की ऑनलाइन संस्था मीडिया फैमिली ने गत मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया जगत की कई नामी हस्तियों के साथ ही कई बड़े समाजसेवी और राजनेता मौजूद थे। इस मौके पर मु​ख्य अतिथि के रूप में अपनी उपलब्धियों से वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान बनाने वाले चर्चित न्यूज एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, अमर भारती मीडिया के समूह संपादक शैलेन्द्र जैन, मैनेजिंग एडिटर आलोक वर्मा, चीफ मैनेजिंग एडिटर देवनाथ, गोपालगंज कॉलेज ऑफ ऐजुकेशन के चेयरमैन मनीष सिन्हा, पूर्व विधायक बीएन जयसवाल, प्रख्यात ज्योतिषी सी के झा, विख्यात समाजसेवी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद करीबी रहे पंडित शिवकुमार शर्मा ने युवा पत्रकारों का हौसलावर्धन करते हुए अपनी बात रखी।  इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए महेन्द्र कुमार राजपूत

समाजसेविका बिन्दु राय और सटरडे स्कूल के प्रोफेसर सुरेश सैनी ने किया कन्यादान

Image
रामराज ट्रस्ट अनाथ आश्रम में समाजसेविका बिन्दु राय और सटरडे स्कूल के प्रोफेसर सुरेश सैनी कन्यादान करते हुए।

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था द्वारा बैठक आयोजित

Image
संवाददाता नोएडा। राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत ) द्वारा ग्रेटर नोयडा स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिग  शारदा यूनिवर्सिटी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया ।गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने बताया कि कैंसर एक घातक जानलेवा बीमारी का रुप धारण कर चुका है जिसने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार हर वर्ष 85 लाख मौतें कैंसर के कारण हो जाती है । जिसमें भारत में लगभग पांच लाख मौतें कैंसर के कारण हो रही है । उन्होने बताया कि भारत में मुख्यतःपाये जाने वाले कैंसर में से चार मुंह के कैंसर के मरीज ज्यादा होते है जिसका एकमात्र कारण तम्बाकू का सेवन है । इस अवसर पर..शारदा नर्सिग कि प्रिन्सिपल श्रीमती पॉलिन शर्मिला ने विचार गोष्ठी बोलते हुए कहा कि कैंसर से बचने का एकमात्र उपाय समय पर कैंसर की पहचान कर उसका नियमित इलाज कराना है इसके लिये शासन-प्रशासन द्वारा नुक्कड़ नाटक और स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को कैंसर के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की आवश्यकता है । उन्होने बताया कि म

तेजपाल सिंह राणा हुये भण्डारे में शामिल

Image
संवाददाता साहिबाबाद। पुलिस चौकी तुलसी निकेतन में महानवमी के उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी बॉर्डर राकेश मिश्र, साहिबाबाद कोतवाल जे.के. सिंह, चौकी प्रभारी सलाउद्दीन के साथ तेजपाल सिंह राणा पार्षद नगर निगम गाजियाबाद ने भी प्रसाद वितरित किया और महानगर अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी, महाराज मछंदर पुरी के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

महानवमी के अवसर पर भण्डारे का आयोजन, तेजपाल राणा ने की पूजा

Image
महानवमी के महापर्व पर गरिमा गार्डन की मास्टर कॉलोनी में माता सिद्धिदात्री की विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तेजपाल सिंह राणा निगम पार्षद मौजूद रहे।

माता रानी के जागरण में सम्मिलित हुए तेजपाल सिंह राणा

Image
आज सातवें नवरात्रि को शालीमार गार्डन में माता रानी के जागरण में सम्मिलित हुए तेजपाल सिंह राणा नगर निगम गाजियाबाद और प्रसाद ग्रहण किया। और गरिमा गार्डन के लक्ष्मण गार्डन में बैठायी गयी माता रानी की चौकी पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रेमचंद गुप्ता को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

Image
विजय नगर सनातन धर्म रामलीला में राम वनवास लीला पर लीला कमेटी ने प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा वाशिंग पाउडर गाजियाबाद प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सोहेब सलमानी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दद्दू प्रसाद को शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की बधाई

Image
दिनांक 5 अक्टूबर सन 2019 को गाजियाबाद विजयनगर एल ब्लॉक यू रिच हेयर स्टूडियो पर सत्य विद्या विकास सेवा समिति अध्यक्ष सोहेब सलमानी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय दद्दू प्रसाद जी को शॉल ओढ़ाकर जन्मदिन की बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सत्य विद्या विकास सेवा समिति अध्यक्ष सोहेब सलमानी रामनारायण सचान गुरुजी वरिष्ठ समाजसेवी सनी राणा शोएब अल्वी जगदीश भाकुनी ईश्वर लाल आदि लोग उपस्थित रहे माननीय मंत्री जी के जन्मदिन पर माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद जी से चर्चा करते हुए

प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा ने शिव पूजा कर किया भण्डारा वितरण

Image
गाजियाबाद। नेहरू नगर द्वितीय के शिव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के अवसर पर शिवजी से आशीर्वाद लेने के बाद प्रेमचंद गुप्ता दुर्गा वॉशिंग पाउडर गाजियाबाद प्रसाद वितरण करते हुए।

आज की ज़रूरत, आइये संकल्प लें

Image
आज की ज़रूरत, आइये संकल्प लें  

डॉक्टर यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक हापुड़ को भारत निर्माण मिशन संस्था (regd) ने किया सम्मानित 

Image
जनपद हापुड़ में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनवाने, भ्रष्टाचार अपराध भयमुक्त समाज की स्थापना करने आदि प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन SP हापुड द्वारा अपनी उस श्रेणी की क्षमताओं​ के साथ पूर्ण किया गया यही नहीं एसपी हापुड़ द्वारा आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने व आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निस्तारण करा कर न्याय दिलाने का कार्य किया गया,, भारत निर्माण मिशन ट्रस्ट SP हापुड़ को उपरोक्त कार्यों से प्रभावित होकर राष्ट्रीय गौरव सम्मान से अलंकृत किया ! इस मौके पर भारत निर्माण मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आदिल सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष गाजियाबाद रीटा प्रसाद , हापुड़ जिला उपाध्यक्ष हारुन चौधरी, नाजिम राणा आदि लोगों ने शॉल उड़ाकर व सम्मान पत्र बुके देकर एसपी हापुड़ को सम्मानित किया

सरदार सिंह भाटी के वार्ड में सड़क निर्माण कार्य होने से पूर्व नगर निगम ने की नपाई

Image
गाजियाबाद। श्री राम एन्क्लेव, गौरी शंकर एन्क्लेव, स्वामी विवेकानंद एन्क्लेव शालीमार गार्डन वार्ड 37 साहिबाबाद गाज़ियाबाद की सड़के नगर निगम के अधिकारिओ के साथ नपवाई जो हमारी महापौर श्रीमति आशा शर्मा जी के प्रयासों से पार्षद सरदार सिंह भाटी जी के कोटे से लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 2500 मीटर सड़क तीनो कम्पाउंड की सड़क और नालिया बनेगी साथ मे रवि भाटी, कालीचरण पहलवान, नगर निगम निर्माण के राजेश शर्मा जी मौजूद रहे

राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल ने गौवश से भरा ट्रक पकड़ा

Image
दादरी। रात को कपुर भाई व अव्वाभन भाई द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नम्बर GJ 07vw3270 है राजकोट की तरफ़ जा रहा है जिसमें गौवश को काटने के लिये ले ज़ाया जा रहा है तुरंत इसकी सुचना गौ रक्षा दल के हिरेन भाई को दी पुरी टीम ने तुरंत नाका लगाकर प्रशासन को अवगत कराया ओर रामपुर पाटिया के पास ट्रक को पकड़ लिया जिसमें 15 गौवश को बूरी तरह बांध कर गाड़ी में ले ज़ाया जा रहा था जिसमें दो गौवश की सास घुटने से मौत हो गयी। तुरंत डाक्टर को मोके पर बुलाकर सभी गौवश का ईलाज कराया ओर पानी चारा खिलाकर गौ शाला भिजवाया गया कसाईयो के ख़िलाफ़ वल्लभपुर पुलिस थाना में कसाईयो के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम कराया गया है। पुरी टीम के चरणों में नमन:करता हूँ। वेद नागर भाजपा प्रभारी दादरी विधानसभा 62 *राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल। * 9999969132

राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल ने किया गाय का इलाज

Image
दादरी। सूचना मिली दादरी के अच्छैजा गाँव के पास एक गाय का अगला पैर कटा पड़ा है ओर कीडे पड़ रहे हैं गाय बहुत परेशान है तुरंत गौ रक्षा की एक टीम के शोबित,बलराम,अनुज हिन्दू के साथ मौक़े पर पहुँचकर गौ माता का ईलाज किया। वेद नागर भाजपा प्रभारी दादरी विधानसभा 62 राष्ट्रीय अघ्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल। 9999969132

तेजपाल राणा ने दी राहुल चौधरी को जन्मदिन की बधाई

Image
गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने एल.आर. कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रत्याशी छोटे भाई राहुल चौधरी का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ प्रत्याशी विशाल चौधरी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निखिल रावत व अन्य साथी मौजूद रहे। तेजपाल सिंह राणा ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य व लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।