Posts

फूड लाइसेंस कैंप का आयोजित, 100 से अधिक लाईसेंस बनायें

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं भाटिया मोड़ व्यापार मंडल द्वारा फूड लाइसेंस कैंप का आयोजन किया गया जिसमें व्यापारियों के लाइसेंस बनाए गए तथा व्यापारियों को जागरूक किया गया इस मौके पर चीफ सीएफएसओ एनएन झा, एफएसओ धमे्रन्द्र सिंह, एफएसओ निधि वर्मा, एफएसओ विनिता सिंह, एफएसओ राकेश यादव, एफएसओ दिनेश कुमार सहित व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री संदीप बंसल मित्तल अनिल गुप्ता अरुण गुप्ता महेंद्र कुमार आदि व्यापारी मौजूद रहे इस मौके पर 100 से ऊपर व्यापारियों के लाइसेंस बनवाए।

आगराखाल में नि: शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   प्रथम दिन 166 रोगियों की जांच, 22 को पूर्ण व आंशिक दातों के सेट कराये उपलब्ध नरेन्द्रनगर। नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन,सीमा डेंटल  कॉलेज अस्पताल एवं  टीएचडीसी के सौजन्य से आगराखाल स्थित ओंकारानंद जूनियर हाई स्कूल में नि:शुल्क दंत चिकित्सा एवं कृत्रिम दंत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गयी।   दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी ने अपने सम्बोधन में ऐसे शिविर के आयोजन को बीमारियां झेल रहे लोगों के स्वास्थ्य लाभ में मील का पत्थर बताते हुए,आयोजक संस्थाओं का समूचे क्षेत्र की तरफ से आभार व्यक्त किया।   3 दिनों तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन 166 रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई।इनमें 22लोगों को पूर्ण तथा आंशिक दांतो के सेट दिये गये। जबकि 70 रोगियों के खराब दांत निकाले गए,32 के दांतों की सफाई व 12 रोगियों की दंत पंक्तियों की फिलिंग की गयी।    सीमा डेंटल कॉलेज के निदेशक डा० ऐरन के अनुसार कुछ मरीजों को सीमा डेंटल कॉलेज रेफर किया जा रहा है,इनमें कुछ का नि: शुल्क व

श्राद्ध कर्म से तृप्त पितृ अपने वंशधर को सभी सुखों का देते हैं आशीर्वाद-रमेश

Image
वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज   सप्ताह तक चली श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन नरेन्द्रनगर। पांडेय परिवार द्वारा साहब नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया।    बताते चलें कि श्री भरत मंदिर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य रहे स्व०डॉक्टर भास्कर भूषण पांडेय के वार्षिक एको दिष्ट श्राद्ध के अवसर पर  समस्त पितरों की विष्णु सायुज्य मुक्ति हेतु पांडे निवास में परिवार के आस्थावान श्रद्धालुओं श्रीमती निर्मला देवी पांडे धर्मपत्नी स्वर्गीय डॉक्टर भास्कर भूषण पांडे एवं मुख्य यजमान हेमंत भूषण पांडे परिवार के सौजन्य से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।     व्यास गद्दी पर विराजमान मुख्य कथावाचक आचार्य रमेश उनियाल ने वार्षिक एकोदिष्ट कथा का सार समझाते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जहाँ मन का शुद्धीकरण होता है,वहीं संशय दूर होते हैं और शांति व मुक्ति का पथ प्रशस्त होता है। प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।   प्रवचन करते हुए ज्ञानी आचार्य रमेश उनियाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत क

वैभव खंड में पार्षद द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वैभव खंड में पार्षद अभिनव जैन द्वारा वैभव खंड निवासियों एवं जीडीए के सहयोग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए। वैभव खंड के निवासियों को सम्मिलित करते हुए एवं जीडीए के कर्मचारियों के सहयोग से, स्वच्छता को एक उत्सव बनाते हुए सफाई अभियान चलाया गया। ऐसे अभियानों से जनता का योगदान बढ़ता है और कर्मचारियों का भी उत्साह बढ़ता है। रोजमर्रा की सफाई में जो कोने छूट जाते हैं उन जगहों में भी सफाई की गई। ऐसे अभियान पहले भी चलाए गए हैं और आगे भी चलाएं जाएंगे। मोदी जी का स्वच्छ भारत अभियान और एक स्वच्छ भारत का सपने को पूरा करने के लिए वैभव खंड की जनता अपना श्रमदान दे रही है। इस अवसर पर शलिका बब्बर, श्रीमति वाष्णे्रय, अनिता माथुर, आशू मित्तल, वर्षल सिंगला, साक्षी, भावना व राजेश, सीबी सिंह, शशी, अमित, चन्द्र शेखर, सौरभ सहित अनेक लोग मोजूद रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हनुमान जी की छठी पर किया भंडारे का आयोजन

Image
  प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हनुमान जी की छटी के उपलक्ष में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल जी के प्रतिष्ठान पर भव्य भंडारे का आयोजन किया। जिसमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण शामिल  हुए।   जिला अध्यक्ष संदीप बंसल जी के नेतृत्व में कढ़ी चावल प्रसाद गरीबों को वितरित किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप, बंसल युवा महानगर अध्यक्ष हेमंत सिंघल, वरिष्ठ चेयरमैन अनिल गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला चेयरमैन कुमुद गर्ग, अमन सिसोदिया, विकास सिसोदिया, सोनू सैनी विनोद अग्रवाल सकुल अग्रवाल ,प्रेमप्रकाश चीनी, उदित मोहन गर्ग, विपिन गोयल ,संदीप गुप्ता दीपक गर्ग, राहुल गर्ग ,विकास शर्मा, आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

दीपक मिश्रा मिथिलांचल समाज के महानगर अध्यक्ष मनोनीत, पार्षद सरदार सिंह भाटी ने पटका पहनाकर किया स्वागत

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। भाजपा पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया दीपक मिश्रा जी एवम इनका परिवार भाजपा के पुराने कार्यकर्ता समर्थक है हमें बड़ी ख़ुशी हो रही है की उन्हें मिथिलांचल समाज का साहिबाबाद विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है मे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं साहिबाबाद विधानसभा से मिथिलांचल समाज का अध्यक्ष बनने पर दीपक मिश्रा जी ने बताया कि समाज के प्रति मेरे कार्य को देखते हुए आज मुझे मिथिलांचल समाज का अध्यक्ष बनाया गया है मैं मिथिलांचल समाज के लोगों का धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं एवं विश्वास दिलाता हूं कि मुझे आज जो जिम्मेदारी मिली है मै इसका पूरी ईमानदारी के साथ कर्तव्य निभालूंगा एवं मिथिलांचल समाज के लोगों की आवाज बनकर ऊपर तक उठाऊंगा l इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता कालीचरण पहलवान, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, कैलाश यादव उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा,दीपक ठाकुर महानगर मंत्री,अशोक भाटी,सुदीप शर्मा,सोमनाथ चौहान,हमीद अंसारी मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा ,उदय भान तिवारी सुरेश तिवारी,कौशल झा,राजेंद्र सोलंकी,मुन्ना तिवारी आदि गणमान्य लोगो ने दीपक मिश्रा

शिव शक्ति सन्यास आश्रम मंदिर से धूमधाम से निकाली कलश यात्रा

Image
धनिंसह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। शहीद नगर शिव शक्ति सन्यास आश्रम मंदिर से शांति पूर्वक व धूमधाम से मिलकर कलश यात्रा निकाली गई और कलश यात्रा के साथ मौजूद आदरणीय सीओ साहब थाना से इंस्पेक्टर साहब  पुलिस बल के साथ मौजूद रहे और यात्रा निकलवा ते  हुए महंत  गुरुजी राम पुरी  महाराज जी, नारायण पुरी जी सतीश कुमार सैन जी अनुज पंडित जी योगेश पूर्व पार्षद जी राजु भट्ट जी मंगलू जाटव जी मदन सैन जी सुंदर उपाध्याय जी राजपाल शर्मा जी अली हसन अंसारी जी गुड्डू सेफी जी तिवारी जी बिट्टू सैन जीऔर भी अन्य काफी लोग मौजूद रहे।

गुलमोहर एन्क्लेव में लगा वैक्सीनेशन कैम्प

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। गुलमोहर एन्क्लेव में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में 12 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को वैक्सीन व 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज़ लगाई गई। सोसायटी के आरडब्ल्यूए कार्यालय में सुबह 10 बजे से लगाये गए कैम्प में डॉ आकांक्षा व डॉ भारत ने 82 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर आरडब्लयूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सहयोग से समय समय पर सोसायटी में स्वस्थ्य कैम्प लगाए जाते रहते हैं। आज भी सोसायटी के सभी लोगों को वैक्सीन कैम्प की जानकारी देकर वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कहा गया था। सभी लोगों ने अपने 12 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बच्चों को वैक्सीन लगवाई है। साथ ही बुजुर्गों ने भी बूस्टर डोज़ लगवाई है।

24 अप्रैल को गुलमोहर एन्क्लेव में लगेगा "गूँज" कलेक्शन कैम्प

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   -गुलमोहर एन्क्लेव राकेश मार्ग आरडब्ल्यूए के सहयोग से एकत्रित की जाएगी जरूरतमंदों के लिए सामग्री गाजियाबाद। किसी को खुशियाँ देने के उद्देश्य से बनाई गई "गूंज" संस्था जरूरतमंदों को उनके आवश्यकता की वस्तुएं पहुंचाने की कोशिश कर रही है। संपन्न और जरूरतमन्दों के बीच एक सेतु का काम कर रही यह संस्था सामर्थ्यवान लोगों से ऐसी वस्तुएं एकत्रित करती है जो उनके किसी काम की नहीं और अन्य किसी के लिए उपयोगी है। आगामी 24 अप्रैल दिन रविवार को गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी में हॉल सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक गूंज कलेक्शन व आरडब्ल्यूए के संयुक्त प्रयास से एक ऐसा ही कलेक्शन कैम्प लगाया जाएगा।     बात दें कि विगत काफी वर्षों से असहाय लोगों के लिए काम कर रही गूँज संस्था में गुलमोहर निवासी सुनीता भाटिया वॉलिंटियर का कार्य कर रही हैं। यह संस्था जरुरतमन्दों लिए खुशियों को रिसाईकल करने का काम कर रही हैं। गूँज की वॉलिंटियर सुनीता भाटिया जगह जगह कैम्प लगाकर लोगों से उनके पुराने पहनने लायक कपड़े, पुरानी पुस्तकें, शॉल, कालीन, पर्दे, साड़ियां, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, स्वेटर, जूते, लोहे क

पार्षद अभिनव जैन ने कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात, पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए किया विचार विमर्श

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  गाजियाबाद नगर निगम वार्ड 99 वैभव खण्ड प्रथम के पार्षद अभिनव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जीडीए वीसी एवं सचिव से मुलाकात कर पार्कों की स्थिति सुधारने के लिए, बड़े हुए पेड़ों के ट्रीमिंग कराने के लिए और वाकिंग ट्रेक को ठीक करवाने के लिए कहा . पेड़ों की टाइमिंग की मशीन ऋतु महेश्वरी के कार्यकाल में मेरे निवेदन पर खरीदी गई थी। ए बी सी डी डी ए एवं सचिव साहब को बताया कि यह मशीन हमेशा खराब पड़ी रहती है कभी हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट इसकी बैटरी खराब, कभी ड्राइवर की तनखा नहीं , कभी किसी और  कारण पेड़ों की ट्रीमिंग का काम नहीं कराया जा रहा जिससे सड़क को की लाइटें पेड़ों में छुपने के कारण लूटमार की वारदात भी बढ़ती है। जीटीए सचिव को आग्रह किया कि कुछ सड़कों का काम पेंडिंग है जिसमें टेंडर काम आने के कारण वह काम नहीं हो पाया। सचिव साहब ने एग्जाम जीडीए को आदेश दिया कि वह काम तुरंत कराने की कार्रवाई की जाए। जीडीए वीसी ने आश्वासन दिया कि यह काम जल्द होगा।

दिल्ली की घटना पर राहुल प्रधान बोले-मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूँगा

Image
 ग़ाज़ियाबाद: हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले ग़ाज़ियाबाद से भाजपा (किसान मोर्चा) पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य:राहुल प्रधान ने हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली में हुई पत्थरबाज़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.श्री प्रधान ने कहा कि मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूँगा.उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन योजनाबुद्ध तरीक़े से पत्थर चलाए गए हैं इस घटना में विपक्षी दलों का भी हाथ हो सकता है श्री प्रधान ने आगे कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता पर नींबू निचोड़ने का काम राजनीतिक दल कर रहे है.श्री प्रधान कहते हैं कि पत्थर फेंके जा रहे है इसलिए बुलडोजर चलाया जा रहा है.अभी तक कश्मीर के लोगों ने पत्थर फेंकते हुए देखा गया,रामनवमी के दिन पूरे देश में पत्थर फेंके जा रहे हैं. श्री प्रधान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जुम्मे की नमाज़ के दिन मस्जिद से निकलती है,तो उनके हाथ में पत्थर होते हैं क्या मस्जिदों में पत्थर फेंकना सिखाया जाता है.उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हनुमान जी के मंदिर से निकल कर किसी ने पत्थर नहीं फेंका, दुर्गा मंदिर से निकलकर किसी ने पत्थर नहीं फेंका था,गुरूद्वारे से निकलकर

जनसेवा केंद्र खोलने पर दिया आशीर्वाद

Image
अंकित राजपूत—समीक्षा न्यूज   मुरादनगर। सोमवार कस्बा स्थित राजवीर वाली गली में भाजपा नेत्री शालिनी शर्मा के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद और सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही साथ घर घर पहुँचाने का लिया वादा, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, राकेश गोयल, विजय गौड़, पंकज गर्ग, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा जी, रोहित शर्मा, गुलशन राजपूत, विनोद पाल, विनोद धनकर, मधु, मुनेश, मालती, आरती, प्रीति, पुनम आदि लोग शामिल रहे। अंकित राजपूत—समीक्षा न्यूज   मुरादनगर। सोमवार कस्बा स्थित राजवीर वाली गली में भाजपा नेत्री शालिनी शर्मा के द्वारा जन सेवा केंद्र खोलने पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने शालिनी शर्मा को दिया आशीर्वाद और सरकार की योजनाओ के बारे मे बताया साथ ही साथ घर घर पहुँचाने का लिया वादा, इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, राकेश गोयल, विजय गौड़, पंकज गर्ग, मनोज शर्मा, अनिल शर्मा जी, रोहित शर्मा, गुलशन

पार्षद मनोज गोयल ने किया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र महाराजपुर एक जो पिछले 3 सालों से सेक्टर 1 हाउस नंबर 345 में चल रहा था वह अब सेक्टर 2 बी 34 साधना वैशाली में सीफ्ट  हो गया है जिसका शुभारंभ आज पार्षद मनोज गोयल द्वारा किया गया यह सेंटर पार्षद द्वारा  गोद भी लिया गया कोरोना काल में वैक्सीनेशन अभियान में यह प्रथम भी आया है इसके अलावा यहां की प्रबंधक डॉ रितु वर्मा हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों को देखती है काफी संख्या में यहां गर्भवती महिलाओं का इलाज होता है सरकार द्वारा कई तरह के  टेस्ट भी  सेंटर पर मुफ्त में कराए जाते हैं आज इस अवसर पर समाजसेवी  श्यामवीर  भदौरिया शिव शंकर उपाध्याय सुखबीर सिंह सोलंकी  थर्ड एफ के अध्यक्ष धीरेंद्र भदोरिया पवित्रा मोहित वरुण सिंह पुंडीर कनक राय प्रेमलता अंशुल रश्मि महावीर रोशन कुसुम सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे

आपके द्वारा अभिनन्दन होने पर बहुत अभिभूत व आभारी हूं: नरेन्द्र कश्यप

Image
प्रशांत अग्रवाल—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। सेक्टर 23 संजय नगर स्थित रामलीला मैदान में परमार्थ समिति गाजियाबाद द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में जन जन के प्रिय गाजियाबाद के गौरव सर्व हितेषी माननीय श्री नरेंद्र कश्यप जी पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का भव्य अभिनंदन किया गया, जिसमें राजनगर सेक्टर-23 की 22 सामाजिक संस्थाओं ने माननीय मंत्री जी का स्वागत किया। स्वागत करने वाली संस्थाएं संजयनगर आवासीय  कल्याण परिषद, डॉ कलाम वेलफेयर सोसाइटी, जनशक्ति संस्था गाजियाबाद, अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति, पी ब्लॉक संजय नगर आरडब्लूए, राष्ट्रीय पंजाबी युवा संगठन, जाट महासभा संजय नगर, वीर गुर्जर महासभा संजय नगर, श्री परशुराम ब्राह्मण एकता मंच, व्यापार मंडल संजयनगर, देवभूमि युवा समिति, अनब्लॉक सोसायटी संजय नगर, श्री आदर्श धार्मिक रामलीला समिति, पूर्वांचल आदर्श जन कल्याण समिति, भागीरथ सेवा संस्थान, श्री परशुराम ब्राह्मण महासभा, साप्ताहिक पेठ बाजार, अनब्लॉक आरडब्लूए संजय नगर व गौ सेवा राष्ट्रीय रोटी बैंक

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कि श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना

Image
विनय अग्रवाल—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। महानगर में सुप्रसिद्ध प्राचीन सिद्ध पीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में आज हनुमान जयंती के अवसर पर बाबा दूधेश्वर नाथ का दुधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य एवं विध्वान पंडितों के मन्त्रोंउच्चारण के साथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज एवं मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप जी को भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक कराया एवं मंदिर समस्त सिद्ध समाधियां का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा एवं दुग्धेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष श्री धर्मपाल गर्ग ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने पर पहली बार दुधेश्वर मंदिर पहुंचे पर उनका रूद्राक्ष माला एवं पटका एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया जिसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में माफियों पर बुल्डोजर चल रहा है। भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। इस दौरान मंत्री ने कहा कि आज हनुमान जयंत

बच्चों को शिक्षित करना ही बाबा साहेब के मार्ग पर चलना है: सुरेन्द्र सिंह चंदेल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना द्वारा शहीद प्यारेलाल पूरी कॉलोनी सी ब्लॉक लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का 131 वह जन्म उत्सव जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह चंदेल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना ने की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र सिंह चंदेल जी ने बताया की अगर आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का जन्म भारत देश बना हुआ होता तो शायद शोषित पीड़ित वंचित बेजुबान को जुबान नहीं मिलती इसलिए हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को नमन करते हैं कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए और अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और अपने अधिकारों को पाने के लिए संगठित होकर संघर्ष करना चाहिए मुख्य अतिथि सेना के मुख्य सलाहकार डॉ अशोक कुमार बौद्ध ने बाबा साहब को पुष्पमाला अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्हें बताया कि हमें बड़ी खुशी होती है जब हम संगठन के माध्यम से अपने मजदूर गरीब तबके के लोगों में जाकर उनकी सेवा करते हैं उनकी मदद करते हैं हमने यह संकल्प ले रख

धूमधाम से मनाया भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर-11 स्थित प्राचीन शिव कुटी एवं भगवान चित्रगुप्त मंदिर में ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल और राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में भगवान चित्रगुप्त प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, महापरिषद के चेप्टर अध्यक्ष (दिल्ली एनसीआर) विजय कुमार श्रीवास्तव, भारतीय हिन्द फौज के संस्थापक संजीव सक्सेना और नंदग्राम से पधारे विनोद कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र चतुर्वेदी ने विधिवत पूजा-पाठ संपन्न कराया। ऑल इण्डिया कायस्थ काउंसिल ने बताया कि सोमवार की शाम करीब साढ़े सात बजे भगवान चित्रगुप्त की कृपा से भजन-किर्तन का आयोजन किया गया। जजमान सुनील श्रीवास्तव और उनकी पत्नी किरण श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम पूजा-अर्चना की। उसके बाद सभी उपस्थित लोग भगवान चित्रगुप्त की आरती में शामिल हुए। जन कल्याण की प्रार्थना की गई। पंडितजी ने विधि-विधान से कथा वाचन कर भगवान चित्रगुप्त का प्रकटोत्सव का आयोजन संपन्न कराया। इस

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने किया सड़क कार्य का शुभारम्भ

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 76 वैशाली की पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 1 में मकान संख्या 557 से मकान संख्या 588 तक बन रही सड़क का कार्य भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी जी ने शुरू कराया। पार्षद जी ने बताया कि यह रोड पिछले कई सालों से टूटी पड़ी थी आज यह सड़क डैस द्वारा बना दी जाएगी तथा इसके साथ में इंटरलॉक टाइल्स द्वारा साइड पटरी का भी निर्माण कराया जाएगा। 

भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री के नेतृत्व में मनाई गयी बाबा साहब की जयंती

Image
आशीष—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन  मे भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ० भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती राधा कृष्णा पार्क , सूर्या पार्क , दयानंद पार्क , गुलमोहर पार्क ,रोज पार्क ,ग्रीन बेल्ट, कृष्णा वेल फेर , गुरुद्वारा के पीछे वाली गली , राधा कृष्णा मार्ग ,  शिव चौक , राधा कृष्णा मार्ग 446 प्लाट के नीचे ,  150 फुटा रोड गुरु कृपा ट्रैवल पर आयोजित की गई जिसमें आरडब्लूए अध्यक्ष, पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए । महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन को पूरा देश सविंधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव के रूप में मनाता हैं । अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू में सूबेदार रामजी शकपाल एवं भीमाबाई की चौदहवीं संतान के रूप में हुआ था। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले। सारी दुनिया आमतौर पर उन्हें या तो भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका के नाते याद करती है या फिर भेदभाव वाल

बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर बनाएं शिक्षित व मजबूत भारत : मनोज धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर लोनी के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए विशाल कार्यक्रम  लोनी। गुरुवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान लोनी क्षेत्र में भी अनेक कार्यक्रम विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित किए गए जिनमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। वहीं बेहटा हाजीपुर गांव में भी हजारों की संख्या में एकत्रित होकर क्षेत्रवासियों ने नगर में विशाल शोभायात्रा निकाली, जिसका उदघाटन लोनी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मनोज धामा एवं गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्तियों ने किया। वहीं इसके उपरांत मनोज धामा ने क्षेत्र के तिलकराम कालोनी, सुशीला गार्डन , अल्वी नगर ,संतोषी विहार ,संगम विहार उत्तरांचल कालोनी ,राहुल गार्डन समेत दर्जनों स्थानों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की और बाबा साहब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सबको बाबा साहब के आदर्शों पर चलना चाहिए और उनके आदर्शों पर चलकर हमें एक शिक्षित व मजबूत भारत का निर्माण करने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं उन्होने अपने विरोधियों पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग आजकल

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। डॉ भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ( पंजी.)" द्वारा पुराना विजय नगर  स्थित उत्सव भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट के सहयोगीयो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट की सचिव व ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा व योगगुरु अर्चना शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में  मुख्य अतिथि विधायक अतुल गर्ग, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् डॉ जे. एल.रैना, अध्यक्ष गुलशन भंवरी(डायरेक्टर एस एस के सीनियर सेकेंडरी स्कूल), ट्रस्ट के संरक्षक मेघराज अरोडा, राजकुमार आर्य, डॉ एम एल त्रिपाठी, डॉ खत्री व आर के पाण्डे थे। राज कुमार आर्य ने अतिथियों को ट्रस्ट की गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर व डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल इन्दू शिशु शिक्षा सदन (रविदास कालौनी ,पुराना विजय नगर ) की छात्राओं गौरी, लक्ष्मी व  वंशिका ने सरस्वती वं

भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली पहुंचे मेरठ

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता मेरठ। भारतीय कुराश महासंघ को अंतर्राष्ट्रीय कुराश महासंघ से मान्यता मिलने के बाद कुराश के विस्तार और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को जोड़ने का काम शुरू हो गया है. भारतीय कुराश महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश पोपली और टैक्नीकल चेयरमैन श्री चंद्रपाल सैनी आज मेरठ पहुंचे, मेरठ पहुंचने पर कुराश एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा और सचिव भावना शर्मा ने उनका पल्लवपुरम स्थित कार्यालय पर स्वागत किया गया। बैठक में श्री रमेश पोपली व्दारा उत्तर प्रदेश में कुराश की गतिविधियों की जानकारी ली तथा विस्तार के विषय में उतर प्रदेश के अध्यक्ष और सचिव के साथ विचार विमर्श किया गया। इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में जिला स्तर पर विस्तार का कार्य शुरू कर दिया गया है तथा शीघ्र ही मेरठ में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र वीर चिकारा ने कहा कि उत्तर प्रदेश को कुराश का माडल प्रदेश बनाने का हमारा लक्ष्य है, जिससे कि अन्य राज्यों में भी कुराश सशक्त हो सके। इस अवसर प

पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी के नेतृत्व में मनायी गयी बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती

Image
चेतन ठाकुर—समीक्षा न्यूज   साहिबाबाद। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव आंबेडकर जी की आज जयंती पर विक्रम एन्क्लेव अम्बेडकर पार्क, गौरी शंकर पार्क शालीमार गार्डन, पप्पू कॉलोनी साहिबाबाद गाज़ियाबाद मे अनेको जगह पर डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी जयंती मनाई गई है। इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य, कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव समेत कई नेताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि देश 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबासाहेब की 131 वी जयंती मना रहा है। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया गया उनका संघर्ष हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल बना रहेगा। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। रवि भाटी ने बाबासाहेब को याद करते हुए कहा , 'भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्‍पी, बाबासाहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि! डॉ.अंबेडकर ने समतामूलक न्‍यायपूर्ण समाज बनाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। आज हम उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने आचरण में ढालन

ज्ञानपीठ केंद्र में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की मनाई जयंती

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केंद्र 1 स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती का कार्यक्रम लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा आयोजित गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेंद्र यादव ने किया । अंशु ठाकुर ने कार्यक्रम का आयोजन कर संचालन किया । प्रोफेसर राजेन्द्र यादव, ऋषिपाल , विजेंदर कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम में शामिल में शामिल सभी साथियों ने महात्मा ज्योतिबाराव फुले के चित्र पर पुष्पर्पित कर उन्हें स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर राजेन्द्र यादव ने महात्मा ज्योतिराव फुले के जीवन संघर्ष के बारे  में बताया जिस तरह से उन्होंने हंटर कमीशन के माध्यम से समाज के कमजोर वर्गों के लिए शिक्षा में आरक्षण का द्वार खोला गया उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले जी का जो काम बच गया उसे हमे पूरा करना है। अंशु ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबाराव फुले ने महिला शिक्षा में बहुत क्रांति करने का  काम किया वो हमेशा विधवा विवाह के  समर्थक रहे ,किसानों की लड़ाई लड़

लोजपा छोड़ सुमित प्रताप सिंह और संजीव कुमार हुए निषाद पार्टी में शामिल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता लखनऊ। निषाद पार्टी के प्रादेशिक कार्यालय मॉल एवेन्यू लखनऊ में लोकजनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुमित प्रताप सिंह और उनके चाचा गाजियाबाद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार को निषाद पार्टी सुप्रीमो कैबिनेट मंत्री डा संजय कुमार निषाद के निर्देशानुसार राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के अध्यक्ष डा अमित कुमार निषाद तथा निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र मणि निषाद ने उनके समर्थकों सहित निषाद पार्टी ज्वाईन कराया।

ट्रायून हुमेन फाउंडेशन ने किए बच्चों को कपड़े वितरित

Image
आशीष—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। ट्रायून हुमेन फाउंडेशन के तरफ से बच्चों को कपड़े वितरित किए जिसमें पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम उत्तर प्रदेश कालीचरण पहलवान,यूगांक यादव, कैलाश यादव, राजेश कुमार,वकिल जी आदि महानुभावों ने बच्चों को देकर उनका होंसला बढ़ाया  ग्रेसी जॉन ,रिंकू सिंह,अमित पॉल एक्का कुलदीप राजवंश,गुंजन राजवंश, राहुल, मानवी, जीविका, वर्षा, गीतांजली, राहुल, ख़ुशी, जिया, करन, पंकज, कृष्णा, लविश, प्रिन्स, वंश, एंजेल,वंशिका,मुस्कन,लक्ष्य,यज्ञ,सैम ,हनोक,अनुज,शिवम,सक्षम,सिध्दी एसबीसी, एक्सपोर्ट, सीओ की गुन्जन जी ने अपने कम्पनी के सहयोग से बच्चों को कपड़े वितरित किए

महिला उन्नति संस्था द्वारा नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम आयोजित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता नोएडा। नारी शक्ति को समर्पित नवरात्र के अवसर पर महिला उन्नति संस्था द्वारा चलाये जा रहे नौ दिवसीय महिला जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा के सुथियाना गांव में बेटियों के के लिए आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया । संगठन की जिला उपाध्यक्ष   ब्रजमाधुरी चौहान ने बताया कि बेटियों के साथ अक्सर होने वाली छेड़छाड़ जैसी घटनाओं से निपटने हेतु संस्था द्वारा बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने का कार्य किया जा रहा है ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में बेटियां अपनी रक्षा करने में स्वयं सक्षम हो उन्होंने प्रशासन से स्कूली स्तर पर  अनिवार्य रूप से बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने की मांग की । इस दौरान डा राहुल वर्मा, रणवीर चौधरी, मनोज झा, श्रेया शर्मा और ड़ा ओमवीर बघेल आदि सदस्य मौजूद रहे।

गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को किया सम्मानित

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और नगर निगम द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने पर 4 परिवारों को सम्मानित किया गया ।  भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष संजीव शर्मा जी माननीय महानगर महामंत्री श्री पप्पु पहलवान जी के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के देश को स्वच्छ रखने के अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन वार्ड 78 शालीमार गार्डन मे कुड़ा निस्तारण अभियान चलाया जा रहा है । आज महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान और  नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी  द्वारा गीला कुड़ा सूखा कुड़ा अलग अलग करने पर शालीमार गार्डन वार्ड 78 के निवासी सुधीर शर्मा श्रीमती वीना शर्मा गोवेश महेश सेठी पवन जी आदि को शाल पहनाकर और गमला देकर सम्मानित किया गया । नगर निगम अधिकारी राजबीर सिंह जी नीतीश जी को भी सम्मानित किया गया ।  महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान जी  द्वारा गीला और सूखा कुड़ा अलग अलग निस्तारण करने के लिए प्रतिदिन निवासियों को जागृत किया जा रहा है । महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी ने बताया कि दाेनाें में अंतर करना बेहद जरूरी है। अ

भाजपा जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा वार्ड 89: सिद्धि प्रधान अग्रवाल

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल के जनसुनवाई कार्यालय पर धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस इस दौरान भाजपा नेत्री सिद्धि प्रधान अग्रवाल ने बताया की दुनिया की सबसे बड़ी ओर लोकतांत्रिक पार्टी के आधार स्तंभ जीर्णोधार  परम श्रद्धेय श्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व अपने ऑफिस वैशाली सेक्टर 5 पर झंडा लगाकर  विश्व की सबसे लोकप्रिय राष्ट्रीय पार्टी भारतीय जनता पार्टी के 42 वे स्थापना दिवस पर वार्ड 89 के कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा स्थापना दिवस मनाया इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने एक-एक कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एक दूसरे को भाजपा स्थापना दिवस की बधाई दी भाजपा स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकारिणी सदस्य संजीव गुप्ता बूथ  प्रभारी आदेश त्यागी बूथ प्रभारी  एम सी मोदी अमित कपूर  पीयूष शर्मा  नरेश गर्ग  योगेंद्र खंडूरी  मनोज रावत भाजपा नेत्री बिना श्रीवास्तव  विजय बंसल  विशेष रूप से उपस्थित रहे।। समीक्षा न्यूज संवा