सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा शिप्रा सृष्टि सोसायटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीत तथा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ लोहड़ी मनाई गई। डीजे तथा ढोल पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस पंजाबी जत्थे के मुखिया ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, कमलजीत जब्बल, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरिंदर राणा, शिवानी कपूर, जसविंदर भाटिया, जसबीर सिंह, विशाल मल्होत्रा, सुमित सोनी, अंजू सिन्हा, आरके खन्ना, सुनील अनेजा, हंसराज कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।