Posts

सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। सृष्टि पंजाबी जत्था द्वारा शिप्रा सृष्टि सोसायटी इंदिरापुरम में 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रम, पंजाबी गीत तथा कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति की गई और पूरे रीति रिवाज के साथ लोहड़ी मनाई गई। डीजे तथा ढोल पर लोगों ने खूब आनंद उठाया। इस पंजाबी जत्थे के मुखिया ऋषभ राणा, जेएस भाटिया, सुशील कपूर, कमलजीत जब्बल, कोमल राणा, सुनील दत्त शर्मा, सुरिंदर राणा, शिवानी कपूर, जसविंदर भाटिया, जसबीर सिंह, विशाल मल्होत्रा, सुमित सोनी, अंजू सिन्हा, आरके खन्ना, सुनील अनेजा, हंसराज कुकरेजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

पुन: मंडल अध्यक्ष बनने पर राजन आर्य ने किये जरूरतमंदों को किए कम्बल व दक्षिणा वितरित

Image
सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी सहित अन्य लोग रहे मौजूद समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। मंडल अध्यक्ष राजन आर्य जी के दोबारा मंडल अध्यक्ष बनने पर यूपी बॉर्डर सनी मंदिर पर वहां बैठे जरूरतमंद गरीबों को कंम्बल व कुछ नगद दक्षिणा का वितरण किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार सैन, अमित प्रधान, अशोक भाटी, जाहिद अल्वी, सोनू पहलवान, रोहित, बिट्टू सैन, सन्नी सैन, सुरज सैन, पिंटू। 

ध्वज सम्मान कमेटी में ऋषभ राणा का हुआ चयन

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल पश्चिमी जोन के कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 20 दिसंबर से सहारनपुर से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में ध्वज सम्मान कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर श्री राणा ने कहा कि कांग्रेस कमेटी द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है वह उसके आभारी है और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है उसका निर्वाहन वह पूर्ण ईमानदारी के साथ करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करेगा इस यात्रा से कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में मजबूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। ऋषभ राणा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।

श्री ऋषभ राणा 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में पहुंचे परिवार सहित

Image
समीक्षा न्यूज नेटवर्क दिल्ली/गाजियाबाद।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री ऋषभ राणा दिल्ली प्रगति मैदान में 14—27 नवम्बर तक चल रहे ट्रेड फेयर में अपने परविार सहित गये।

जनसुनवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर लगी लम्बी कतार, जिलाधिकारी ने सुनी सभी की समस्यायें

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट, गाजियाबाद स्थित अपने कार्यालय पर जन समस्यायें सुनी। जनसमस्याओं को लेकर दर्जनों की संख्या में आये लोगों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्यायें लिखित रूप में दी। जिलाधिकारी द्वारा क्रमवार सभी की समस्याओं को गम्भीरता से सुना गया। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं के निराकरण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दूरभाष से सम्पर्क कर निर्देशित किया कि उक्त समस्याओं का त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान किया जाये। आये हुए प्रार्थियों ने जिलाधिकारी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया।

समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपने जन्म-दिन पर बांटी स्टेशनरी

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता साहिबाबाद। समाजसेवी इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने अपना जन्म-दिन “शिक्षा से शिखर तक” संस्था वसुंधरा गाजियाबाद में बच्चों में खाद्य सामाग्री, पेंसिल, कटर, कॉपी, रबर वितरित कर मनाया, संस्था की अध्यक्षा रागिनी जोशी ने इंजी0 धीरेन्द्र यादव को जन्म दिन की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया कि आप हर वर्ष बच्चों की शिक्षा सुचारु रूप से चले पाठ्य सामाग्री वितरित करते है, इस अवसर पर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गयी, कई जगहों पर जन्म दिन समारोह का आयोजन किया गया, विधा जिम के साथियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समाजवादी पार्टी महानगर शिविर कार्यालय पर जन्म दिन का आयोजन महानगराध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट समर्थकों ने किया, केक काट मिष्ठान वितरित किया गया, सैकड़ों समाजवादी साथियों ने जन्म दिन की बधाई इंजी0 धीरेन्द्र यादव को देते हुए कहा कि हम आशा करते है कि सामाजिक कार्य के साथ आप समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करने का भी कार्य करेंगे, लोगों ने आशीर्वाद दिया तथा कहा कि इसी तरह समाज के कमजोर वर्गों की सेवा आप करते रहें। ज्ञानपीठ केन्द्र के सदस्य गणों ने भी लोक

2 माताओं की गोद सुनी, जिम्मेदार कौन!

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। पिछले दिनों आॅटो सवार युवती से फोन ​छीनने के चक्कर में बाईक सवार बेरोजगार युवा ने युवती का हाथ खींचकर सड़क पर गिरा दिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने कार्यवाही में थाना प्रभारी सहित अन्य को पुलिस अधिकारियों को ​निलंबित किया और मुख्य आरोपी का एन्काउंटर कर दिया। इन सभी प्रकरण में नुकसान किसका हुआ 2 मां की गोद सुनी हो गयी, 1 वंश चलाने वाला और  01 वंश चलवाने वाली की मृत्यु हो गयी, एक अपराधी कम हुआ तो आने वाले समय में शायद एक रतन बनने वाली कम हो गयी। 2 परिवारों के सदस्य कम हो गये। पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के निलंबन से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो जायेगी। इसमें गलत कौन! 1. फोन को लापरवाही से पकड़ने वाली युवती! 2. बाईक सवार को अनदेखा करने वाली आॅटो चालक! 3. युवा द्वारा फोन खींचने पर युवती को आॅटों से खींचने के दौरान अन्य सवारियों का युवती को ना पकड़ना या बचाव ना करना! 4. युवाओं का बेरोजगार होना! 5. युवाओं के माता—पिता का संस्कार ना देना, गलत रास्ते पर जाने से ना रोकना! 6. पुलिस प्रशासन की लापरवाही! 7. अपराध करने वालों में सजा का डर ना होना! 8

गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी में शादी अनुदान हेतु करें आवेदन: पीयूष चन्द्र राय

Image
आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु शादी अनुदान योजना संचालित है। शादी अनुदान योजनान्तर्गत पात्र आवेदकों को रूपये-20000/- का अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। शादी अनुदान हेतु शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व से तथा 90 दिन बाद तक www.shadianudan.upsdc.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। पीयूष चन्द्र राय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि शादी अनुदान आवेदन हेतु अर्हता निम्न प्रकार है जिसमें आवेदक अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) का होना चाहिए। पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष उससे अधिक होनी अनिवार्य है। आवेदक अधिकतम दो पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान प्राप्त कर सकता है। अपडेट पोर्टल पर आधार प्रमाणिकरण की नयी व्यवस्था (ई- के०वाई०सी०) की शुरूआत की गयी है, जिसके माध्यम से आवेदक अपना तथा अपनी पुत्री (जिसकी शा

स्टरलाइट कॉपर को लेकर 29 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Image
अजय प्रताप राठी एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट को बंद करने से संबंधित वेदांता ग्रुप की याचिका को 29 नवंबर को सुनवाई के लिए लिस्ट किया है. शीर्ष अदालत की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, वेदांता ग्रुप की याचिका पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने  9 अक्टूबर को कंपनी के अधिवक्ता को आश्वास्त किया कि उसने रजिस्ट्रार को समूह की याचिका पर सुनवाई के लिए दो तारीखें तय करने का निर्देश दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा था,मैं स्थिति से अच्छी तरह अवगत हूं. मैंने रजिस्ट्रार को पहले से ही ‘सुनवाई के लिए' दो तारीखें तय करने का निर्देश दे दिया है. शीर्ष अदालत ने मई में तमिलनाडु सरकार से अपने 10 अप्रैल के निर्देश के अनुसरण में उचित फैसला लेने को कहा था, जिसके तहत उसने वेदांता समूह को स्थानीय स्तर की निगरानी समिति की देखरेख में तूतीकोरिन में अपनी स्टरलाइट कॉपर यूनिट का रखरखाव करने की अनुमति दी थी. शीर्ष अदालत ने 10 अप्रैल के अपने आदेश में प्लांट में बाकी जिप्सम को निकालने और कंपनी के अनुरोध के अनुस

ऋषभ राणा की धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा ने नियमों का पालन करते हुए भक्ति भाव मनाया करवाचौथ

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। करवाचौथ के पावन पर्व पर प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल पश्चिमी जॉन एवं समाजसेवी ऋषभ राणा अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कोमल राणा के साथ। श्रीमती कोमल राणा ने श्रद्धा एवं भक्ती भाव से सभी नियमों के साथ करवाचौथ का व्रत किया और शाम के समय अन्य व्रतधारियों के संग कथा सुनी। चन्द्र देव के आने के पश्चात पूजा अर्चना कर अपने पति के हाथों से जल ग्रहण किया।

न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ऋषभ राणा ने की शिरक्त

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता ​नई दिल्ली/गाजियाबाद। न्यूज—18 इंडिया चैनल द्वारा होटल ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित अमृत रत्न प्रोग्राम में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा और उनके साथ उनके पिता समाजसेवी सुरेन्द्र राणा भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रामलीला के मंचन से पहले होगा बाबा खाटू श्याम का संकीर्तन का आयोजन

Image
समीक्षा न्यूज साहिबाबाद। लाजपत नगर में रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर साहिबाबाद के द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रामलीला मंचन किया जाएगा। रामलीला मंचन शुरू होने से पहले रामायण कला संगम समिति लाजपत नगर साहिबाबाद के द्वारा इस बार बाबा खाटू श्याम जी का संकीर्तन करेगी। इस क्रायकर्म को लेकर श्याम प्रेमियों में खुशियों की लहर है। रामायण कला संगम समिति के द्वारा इस बार रामलीला मंचन होने से पहले बाबा श्याम का संकीर्तन किए जाने का सभी ने स्वागत किया है। अध्यक्ष बिक्रम सिंह बैंसला ने बताया कि लोगो का इतना सहयोग मिल रहा है की जिसकी हमें उम्मीद नही थी। सभी के सहयोग से आयोजित रामीलाला के मंचन पर बाबा श्याम का संकीर्तन करना हमारा सौभाग्य है। इस क्रायकर्म को सफल बनाने के लिए हमारी सीमित के सभी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे है, मैं अपने सभी सीमित के सदस्यो का धन्यवाद करता हूं। महासचिव अशोक चौधरी ने बताया कि रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला को क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग मिलता है ।जिससे हमारी लाजपत नगर की रामलीला हर बार ऐतिहासिक रामलीला मंचन करने में सफल होती है। इस बार भी रामलीला मंचन से पह

आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को दी जन्मदिन की शुभकामनाऐं

Image
समीक्षा न्यूज संवाददाता गाजियाबाद। इन्दिरापुरम गुरूद्वारा के प्रेजीडेंट आॅक्सीजन मैन डॉ.गुरूप्रीत सिंह रम्मी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी गयी। इस अवसर पर पंजाबी सभा गाजियाबाद (पंजीकृत) के हरमीत बक्शी अध्यक्ष, मनबीर भाटिया महासचिव, ऋषभ राणा कोेषाध्यक्ष, नरेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, हरीश मनचंदा सचिव सहित अन्य लोगों ने उन्हें उनके जन्मदिन पर ढ़ेरों शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। 

प्रतिभागी खोज के चलते गाजियाबाद के 20 बच्चों का हुआ चयन : डॉ निधि वर्मा

Image
 Ghaziabad : NEC. द्वारा नॉर्थ गॉड इंडिया टैलेंट शो में गाजियाबाद के 20 बच्चों क्या गया चयनित किया गया यह कार्यक्रम वीवीआईपी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद के प्रांगन में आयोजित हुआ कार्यक्रम का आयोजन डॉ निधि वर्मा द्वारा किया गया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया नॉर्थ इंडिया गॉट टैलेंट बॉलीवुड शो में गाजियाबाद के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया इस दौरान सबसे उत्कृष्ट 20 बच्चों का प्रदर्शन देखते हुए उनको चुन लिया गया वहीं उन्होंने बताया इसका ग्रैंड फिनाले हरियाणा रोहतक में आयोजित होगा जिसमें फिल्मी हीरो फिल्म डायरेक्टर and,Dance cherographer  रेमो डिसूजा उसे कार्यक्रम में जज होंगे वहीं उन्होंने बताया जिला गाजियाबाद किसी पहचान का मोहताज नहीं है यहां से  लोग जाकर बॉलीवुड में नाम रोशन किया है क्रिकेट की दुनिया में भी गाजियाबाद का नाम विश्व में चमकता है वही हम गाजियाबाद के बच्चों का टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहते हैं किसी कड़ी में सिलेक्शन टीम ने गाजियाबाद की 20 प्रतिभाव को चयनित कर उनको फाइनल राउंड में भेजने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है इस कड़ी में हमारे सहयोगी रहे famous Brand  Pure  Nikhar  से