Posts

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी संम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   राष्ट्रीय स्वाभिमान का दिन है गणतंत्र दिवस--साहित्यकार हरीश नवल लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य गाज़ियाबाद। केंद्रीय आर्य युवक परिषद और मित्र संगम पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन "काव्य गोष्ठी" का आयोजन किया गया। यह कोरोना काल में 157 वां वेबिनार था। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि लालकिले पर तिरंगे का अपमान अक्षम्य अपराध है, राष्ट्रीय एकता,अखंडता,संप्रभुता को चुनोती देने वाले किसान नहीं हो सकते।आज नई पीढ़ी को देश की आजादी के स्वतंत्रता संग्राम को बतलाने व समझाने की आवश्यकता है जिससे वह आजादी का सही अर्थ समझ सकें।सबल और संस्कारित युवा शक्ति एक महान लोकतंत्र और गणतंत्र की असली शक्ति और संबल है।हमारा भारत देश विश्व का एक बहुत प्राचीन और महान अनुपम लोकतंत्र है इसकी रक्षा का संकल्प फिर से दुहराने की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि साहित्यकार हरीश नवल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दो हमारे राष्ट्रीय पर्व है इसकी रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्त

अपनी मांगों को लेकर कम्पनी गेट पर तीन दिवसीय धरने पर बैठे मजदूर

Image
एमपी सिंह / रामकरन जायसवाल      -समीक्षा न्यूज-     गाजियाबाद। थाना लिँक रोड़ क्षेेत्र के साइट 4 में स्थित एटलस कम्पनी के मजदूरों को सेलरी बोनस व बिना कोई नोटिस दिए बगैर ही मजदूरों को गेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब मजदूरों को मजबूरन धरने पर बैठना पड़ रहा है। इससे पहले भी मजदूर मैनेजमेंट से अपनी मांगों को लेकर मैनेजमेंट से वार्ता कर चुके हैं, मगर कोई सुनने वाला नजर नहीं आ रहा है।बताया गया है कि कम्पनी ने अन्य मजदूर की भर्ती कर कम्पनी चालू कर रखी है, जबकि पुराने मजदूरों को लोक डाउन का बहाना लेकर बेरोजगार बैठे मजदूरों को अभी तक न तो कोई काम न ही कोई पैसा नहीं दिया गया है। मजबूरी बस मजदूरों को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठना पड़ा है। सीटू सचिव महेश सिंह ने बताया है कि यदि प्रसाशन हम लोगो की मांगे नही मानता है में कम्पनी को किसी भी कीमत में नही चलने देंगे।

लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने किया अनेक जगहों पर ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। लोनी क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस विभिन्न स्थानों पर पँहुचकर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने किया ध्वजारोहण । सर्वप्रथम खन्ना नगर स्थित लोनी नगरपालिका परिसर मे किया ध्वजारोहण ।  कासिम विहार स्थित मदरसे मे पँहुची लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा किया ध्वजारोहण दिया हिन्दू -मुस्लिम भाईचारे का संदेश । वार्ड 28 डीएलएफ के डी ब्लाक मे आरडब्लूए के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे पँहुचकर फहराया राष्टध्वज । डीएलएफ के ई ब्लाक मे निवासियों के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे किया ध्वजारोहण । इन्द्रापुरी स्थित भगतसिंह पार्क मे समाजसेवियों के दूारा आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे किया ध्वजारोहण । परमहंस विहार मे फ्यूचर कम्प्यूटर एजुकेशन के मोहित शर्मा के दूारा आयोजित किया गया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची एवं ध्वजारोहण किया ।  संघ परिवार के दूारा मंडोली स्थित सेवा भारती विधालय मे आयोजित कार्यक्रम मे भी शिरकत की । अल्वी नगर मे सभासद कार्यालय पर किया ध्वजारोहण । लोनी नगरपा

गणतंत्र दिवस पर अनेको कार्यक्रम में पार्षद सरदार सिंह भाटी ने किया ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। साहिबाबाद गाजियाबाद मे 72वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र मे विभिन्न कम्पाउंडों मे आरडब्लूए अध्यक्षो,समितिओ द्वारा अनेको कार्यक्रम मे पार्षद सरदार सिंह भाटी ने ध्वजारोहण किया कार्यकर्मो मे विशिष्ट मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी जी, दूरसंचार समिति सदस्य भारत सरकार रवि भाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता कालीचरण पहलवान समस्त आर डब्लू ए अध्यक्ष, कैलाश यादव, दीपक ठाकुर, सुदीप शर्मा जी रहे। श्री राम कंपाउंड,गौरी शंकर एन्क्लेव शालीमार गार्डन मैन, प्रयास पार्क विक्रम एन्क्लेव मे ध्वजरोहन कार्यक्रम के पश्चात बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए. कार्यक्रम आयोजन समितियों ने पार्षद जी, रवि भाटी, कालीचरण  पहलवानजी को सम्मान स्वरुप पगड़ी पहनाकर स्वागत किया एवं पार्षद जी द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त  किया. अपने सम्बोधन मे सरदार सिंह भाटी जी ने समाज के प्रत्येक नागरिक को देश के प्रति भी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया, उन्होंने कहाँ की जब हम मोदी जी के नेतृत्व मे विभिन्न क्षेत्रों  मे विकास के परचम लहरा रहे हैं, ऐसे मे हम स

“ऋषि दयानन्द ने आर्यसमाज और सत्यार्थप्रकाश के द्वारा वेदों की रक्षा का महान कार्य किया”

Image
ऋषि दयानन्द को अपने बाल्यकाल में सच्चे ईश्वर की खोज तथा मृत्यु पर विजय प्राप्ति के उपाय जानने की प्रेरणा हुई थी। उन्हें इस सम्बन्ध में अपने किसी पारिवारिक सदस्य व विद्वानों से समाधान प्राप्त नहीं हुआ था। इन प्रश्नों के समाधान के लिये उन्होंने अपने पितृगृह को छोड़कर एक सच्चे धर्म जिज्ञासु की तरह देश के अनेक भागों में जाकर धार्मिक विद्वानों तथा योगियों की संगति की थी व उनकी शरण ली थी। अपने उद्देश्य की पूर्ति तक वह एकनिष्ठ होकर ईश्वर एवं मृत्यु विषयक रहस्यों को जानने का प्रयत्न करते रहे। ऐसा करते हुए वह बालक मूलशंकर से संन्यासी स्वामी दयानन्द बने थे और अपने देशाटन, विद्वानों की संगति, अध्ययन व योग में प्रवीणता प्राप्त कर वह सच्चे योगी बने थे। योगी बनने पर मनुष्य को ईश्वर का सत्यस्वरूप प्रायः ज्ञात हो जाता है। सिद्ध योगी बनने के बाद भी उनमें विद्या प्राप्ति की इच्छा बनी रही। वह सच्चे विद्या गुरु की खोज में थे। उनकी इच्छा सन् 1860 में मथुरा के प्रज्ञाचक्षु दण्डी स्वामी गुरु विरजानन्द सरस्वती जी का सान्निध्य पाकर व उनसे विद्या प्राप्त कर पूर्ण हुई। अपने गुरु की प्रेरणा से ही उन्हें देश व संसा

सहयोग फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने 101 स्थानों पर झंडारोहण कर मनाया 72 वां गणतंत्र दिवस: विजेन्द्र त्यागी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   लोनी। सहयोग फाउंडेशन  के कार्यकर्ताओं सहयोग युवा मंच ,महिला मंच ,अल्पसंख्यक मंच के सभी मोर्चो ने अलग अलग प्रान्तों में 101 स्थानों पर सभी ने व्यक्तिगत ,सामूहिक और सामाजिक क्षेत्रो में झंडारोहण कर  शहीदों को नमन किया और देश की सीमाओं के रक्षकों को सलामी देकर  संघटन के आगामी कार्यक्रमो के बारे में विस्तार ज़े बताया इस अवसर पर सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने राम विहार वार्ड 27 ,श्री राम कालोनी बन्थला में डॉ नईम खान ने मेरठ में ,मीना चौहान ने दिल्ली में ,सुषमा त्यागी  ने बलरामनगर में ,मनीषा जेन ने लालबाग में ,नीलिमा शर्मा ,सचिन त्यागी ने बरनावा में संगीता सिंह ,रंजन ठाकुर ,रोहताश चोधरी ,प्रदीप त्यागी ,बाली चहल ,पंकज जैसवाल , समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने दिल्ली ,हरियाणा,बिहार ,उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र ,उत्तराखण्ड  में अलग अलग स्थानों पर  राष्ट्रगान करके ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मनाया

बसपा कार्यकर्ताओं ने किया ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज     गाजियाबाद। बसपा कार्यालय आरडीसी गाजियाबाद पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें  मुख्य अतिथि मुख्य सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल वीरेंद्र एडवोकेट सेक्टर प्रभारी मेरठ मंडल रवि जाटव जी जिलाध्यक्ष कुलदीप कुमार ओके जी  मेरठ मंडल सेक्टर प्रभारी राधेश्याम त्यागी जी प्रभारी सुरेश सेन जी गुलाब सिंह जी प्रभारी मेरठ मंडल देवेंद्र वर्मा जी विधानसभा प्रभारी मदन सेन जी प्रभारी मंगल जाटव जी विधानसभा महासचिव सतीश कुमार सैन मदन जाटव जी हरि चंद्र धनपत सुरेंद्र सैन जी भैया जीजलालुद्दीन और भीजी कर्मवीर तेवतिया सुरेंद्र जी सभी बीएसपी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हेलमेट मैन को एक तिरंगा देकर एक हेलमेट लेने के लिए लोगों की लगी कतार

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज 26 जनवरी 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर घोषणा की थी कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति एक तिरंगा देकर एक हेलमेट प्राप्त कर सकता है. उत्तर प्रदेश वाराणसी जिले के अंदर नए वरुणा पुल कचहरी के पास एचपी पैट्रोल पंप पर सुबह 11:00 बजे से हेलमेट लेने के लिए लोगों की कतारें लग गई.  10 साल से लेकर 75 साल के बुजुर्ग भी हाथों में तिरंगा लेकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उन सभी से  तिरंगा लेकर हेलमेट देते हुए  शपथ दिलाई  बिना हेलमेट सड़कों पर ना चले. और खुद  एक दूसरे को  बिना हेलमेट के  सड़कों पर ना चलने दे  अगर कोई गलती करता है  तो उसे हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें. और आपके आसपास कोई पढ़ने वाला बच्चा है  उसे पुस्तक की जरूरत है  तो  हमारे बुक बैंक से निशुल्क लेकर जाए. उनमें से कई जरूरतमंद छात्र पुस्तक लेने के लिए भी आए थे. दरअसल हेलमेट मैन पिछले कई दिनों से वाराणसी शहर में लोगों से पुस्तक लेकर हेलमेट दे रहे हैं. और लोगों द्वारा दी गई पुस्तक जरूरतमंद बच्चों को छठी क्लास से लेकर ग्रेजुएशन क्लास तक की सारी पुस्तकें लोगों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं. जो शहर के अंदर कई बच्चे ऐसे हैं ज

पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने वार्डवासियों के साथ किया ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी वार्ड 76, वैशाली- गाजियाबाद ने वैशाली सेक्टर 2C आशीर्वाद, सेक्टर 2 स्थित रामवाटिका मैदान, सेक्टर 3A स्थित सद्भावना लेन, सेक्टर 3 स्थित दयाल सिंह पार्क, सेक्टर 1 सार्थक एनक्लेव, सेक्टर 1 साउथ साइड, सेक्टर 3 पी•एन•बी• रोड, सेक्टर 2 स्थित राधा पार्क, सेक्टर 4 स्थित कश्मीरी मंदिर में ध्वजारोहण कर उपस्थित निवासियों को संबोधन कर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।

" सैंट हुड कॉन्वेंट ने धूमधाम से मनाया गया गया गणतंत्र दिवस "

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गौतमबुद्ध नगर : दादरी स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पार्लियामेंट पर नाटिका को विभिन्न स्थानों पर प्रस्तुत किया विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, डांस भाषण प्रस्तुत किया गया । सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद ग्रेटर नोएडा के ओमैक्स मॉल में एवं महामाया एन्क्लेव के मंदिर परिसर में भी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डिप्टी एसपी रमन पाल सिंह विजेंद्र त्यागी जी गुर्जर कॉलोनी के बुजुर्ग अध्यापक मूलचंद कसाना पूर्व वित्त लेखा अधिकारी एसके शर्मा जी  भाजपा नेता सत्येंद्र शिशौदिया जी, कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा एवं सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, निदेशक संदीप शर्मा, शैक्षिक प्रमुख अभिषेक तंवर, उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा ,एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने किया एवं स्वागत वैदिक कन्या से नरेश शिशौदिया ने किया इस अवसर पर एस के वर्ल्ड स्कूल की ओर से प्रधानाचार्या अनीता वैद्य एवं शिक्षिका अलका शर्मा, नेहा शर्मा, अपूर्वा द्वारा कला प्रतियोगिता आयोजि

विधायक संग समाजसेवी आरपी पाण्डेय ने किया ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। 72 वें गणतंत्र दिवस पर डीएलएफ अंकुर विहार डी ब्लॉक ईडब्ल्यूएस पार्क में किया गया ध्वजारोहण।  जिसमें विशेष अतिथि के रुप में लोनी के जाने-माने भ्रष्टाचार का काल लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी व मुख्य अतिथि सुरेश पटेल ने ध्वजारोहण किया। नि:स्वार्थ समाज सेवक आरपी पान्डेय के साथ मिलकर सभी कॉलोनी वासियों ने महात्मा गांधी जी का छायाचित्र देकर विधायक जी का स्वागत किया। कॉलोनी के राजकमल पान्डेय जय वीर मुखिया सुनील कौशल मान सिंह भदोरिया संजीव खन्ना प्रमोद गुप्ता विनोद गुप्ता सुरेंद्र पान्डेय राज किशोर पान्डेय राज कुमार शंभू सिंह एस एन पान्डेय अतुल जैन अमित त्रिपाठी धर्मेंद्र त्रिपाठी विनोद शुक्ला अनिल शर्मा ओम शर्मा अशोक मिश्रा प्रमोद मिश्रा बृजेश मिश्रा राम किशोर शुक्ला पंकज शर्मा रामकिशोर दुबे अखिलेश कृष्ण कांत गुप्ता हरि बहादुर पाल चौधरी इंद्रजीत पवार मलय कांत दास नरेश उनियाल राम सागर शुक्ला और अत्यधिक संख्या में बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

अखिल भारतीय अमन कमेटी ने 72वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पन्नालाल शर्मा जी को शाल व् माला पहना कर सम्मान किया तथा जिला गाजियाबाद के समस्त पदाधिकारीगण ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का माला पहना कर सम्मान किया गया । गणतंत्र दिवस पर उपस्थित अतिथिगण का सम्मान भी माला पहना कर किया गया। पार्टी ने अपने उत्तर प्रदेश कार्यालय इंद्रापुरी पर 72वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया । इस मौके पर राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री पन्नालाल जी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी व् पार्टी के समस्त पदाधिकारीगण के साथ उपस्थित अतिथिगण बीजेपी गाजियाबाद किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री सतपाल प्रधान जी, भाजपा नेता श्री सुनील फोजी जी और श्री संजीव शर्मा जी, आर डब्लू ए के  अध्यक्ष और अखिल भारतीय खटीक महासभा लोनी के पदाधिकारीगण ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रिय गान के साथ देश के वीर सैनिको को सलामी दी ।  राष्ट्रिय अध्यक्ष शर्मा जी और प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना जी ने समस्त देशवासियों को संबोधित करते हुए वीरगति प्राप्त हुए देश के सैनिको और समस्त क्रांतिकारीयो को सलामी दी और कहा आज हम उन्ही की व

72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रवासी विकास मंच ने लोनी के संपूर्ण वार्डों में किया ध्वजारोहण : सुशील श्रीवास्तव

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज     लोनी। प्रवासी विकास मंच द्वारा लोनी के संपूर्ण वार्डों में 72 वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व के मौके पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किये गए, सभी वार्डों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित, प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण करते हुए अपने उद्बोधन में कहां, हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया। 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज 72 वे गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर लोनी के अलग-अलग वार्डों में वार्डों की समस्त टीम के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम किए गए,

सर्वहारा वर्ग विकास समिति ने किया महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। सर्वहारा वर्ग विकास समिति द्वारा शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी लोनी रोड लाजपत नगर महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम किया गया ध्वजारोहण भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मदन राय कर्मवीर तेवतिया पूरी समाजसेवी मदन सेन समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल संयुक्त द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य सलाहकार ने की मदन राय जी ने बताया कि हम लोग जो आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं यह हमारे देश के सैनिक नौजवानों की देन है आज के दिन बाबा साहब अंबेडकर जी द्वारा संविधान लागू किया गया 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था जिसको हम गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के रूप में मनाते हैं बाबा साहब ने कड़ी मेहनत कर दो साल 11 महीने और 18 दिन में पूरा किया था इस अवसर पर मदन राय मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह चंदेल प्रधान जी सुखपाल  बेनीवाल मोहनलाल शुद् मदन सेन सतीश सेन मुख्य सलाहकार सुरेंद्र कुमार सिंह मास्टर कुलदीप सिंह पत्रकार डोर लाल वाल्मीकि राजेश मंडोला संजय चंदेल कार्यवाहक अध्यक्ष सोनू पवार देवेंद्र कसाना अशोक वाल्मीकि सोनू चंदेल किरण टॉक

गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभ कामना

Image
 आप सभी मित्रों को भारतीय गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभ कामना हमदर्द दिल्ली से बात दिल की दिल से दिल में कुछ अपने ये फ़ांस है स्वतन्त्र हुए थे हम या आज भी हम किसी के दास है रोती भारत माता आती सपनों में पूछ रही थी हमसे  सच सच बताना सत्ता नाम की दासी किसके पास है क्यों मेरे अखंड भारत का सपना टूट गया ये बता दो क्या भूल गए अपनी माँ को बात यही तुमसे ख़ास है क्या बंजर हो गई मेरी भूमि जो उगते नहीं अब वीर सुभाष चंदूँ भगत शिवाजी के लिए मन मेरा उदास है भूल गए आज के बेटे सत्ता नाम की वेश्या पाने को मेरा यश प्रश्न क्या इसलिए राणा ने खाई थी घास है यही स्वतंत्रता पाने को बेटी लक्ष्मीबाई ने कुर्बानी दी की आने वाले वंशज भूला उन्हें करेंगे ,रंगीन रास है हाँ टिहरी ये भारत माता कल भी जंजीरो में थी बेटे फ़र्क़ ये कल गोरे थे आज कालो के हास यह रास है बूढ़ी आँखें मेरी अश्क भी सूख गए मेरे क्या कहूँ मैं कल भी थी स्वतन्त्र होने की इच्छा आज भी आस है काश की छत्रपति वीर शिवाजी को फ़िर जन्म दूँ तो सुभाष चंदू भगत लक्ष्मी से बुझे मेरे नैनो की प्यास है सुभाष चन्दू भगत लक्ष्मी से बुझे मेरे नैनो की हमदर्द दिल्ली से

कश्यप समाज द्वारा कम्बल व गर्म कपड़ो का वितरण कार्यक्रम आयोजित, नन्दकिशोर गुर्जर रहे मुख्य अतिथि

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। सोमवार को समाजसेवी जितेंद्र कश्यप द्वारा चौथा विशाल कंबल व गर्म कपड़ों के वितरण का कार्यक्रम वरिष्ठ भाजपा नेता राजपाल कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर गुर्जर रहे। इस मौके पर सैकड़ों लोगों को गर्म कंबल व गर्म कपड़े दिए गए। लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला। मुख्य अतिथि नंदकिशोर गुर्जर जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए, जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे और प्रत्येक व्यक्ति एक दूसरे की मदद करना सीखें। नंदकिशोर गुर्जर जी ने सरकार की नीति के बारे में बताते हुए कहा कि आज लोनी में अनेक ऐसे विकास के कार्य हुए हैं जो अब से पहले कभी नहीं हुए। आज लोनी में शिक्षा चिकित्सा सड़क पानी बिजली आदि क्षेत्रों में अनेकों कार्य किए गए हैं और अनेकों कार्य चल रहे हैं। जितेंद्र कश्यप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गरम कंबल व गर्म कपड़ों का आयोजन सभी साथियों द्वारा मिलकर किया गया यह उनके द्वारा चौथा कार्यक्रम रहा। इस बार कम्बलो की संख्या 200 और गर्म कपड़ों की संख्या 2000 रही। औ

पार्क के विकास कार्य का बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह व गौरव सोलंकी ने किया शिलान्यास

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर 3ए के 80 वर्षीय बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह व गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर शुरू कराया गली के पार्क में होने वाले विकास कार्य का शिलान्यास। सेक्टर 3ए के मकान संख्या 232 के बराबर वाले पार्क में पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी जी द्वारा कराए जा रहे सुधार कार्य के शिलान्यास के वक्त गौरव सोलंकी जी के साथ गली की आरडब्ल्यूए के समस्त पदाधिकारियों के साथ डॉक्टर सुरेंद्र हून जी, श्री राजेश दुआ जी, अग्रवाल जी, दिनेश त्यागी जी, पंकज त्यागी जी, अनिल त्यागी जी, अमित त्यागी जी, श्री जय कृष्ण जी, श्री महिम जैन जी,  श्रीनलाल जी, ए के ग्रोवर जी, राजीव शर्मा जी, हरीश दुआ जी, एवं  गली के अन्य निवासीगण मौजूद रहे।                 

शिक्षा एक अमूल्य धन है: श्रीमती रंजीता धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। लोनी क्षेत्र की अल्वी नगर कालोनी मे क्रांति फाउंडेशन एनजीओ के दूारा गरीब बच्चों को लेखन सामग्री वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।  कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुची ।  एनजीओ के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा का फूल-माला पहनाकर व एनजीओ की अध्यक्ष नेहा सिंह ने बुके देकर स्वागत किया ।  इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सैकड़ों की संख्या मे गरीब व जरूरतमंद परिवार के बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की लेखन सामग्री पाकर गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे ।  लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने क्रांति फाउंडेशन की अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि समाज के पिछडे व दुबले कुचले वर्ग के लिये क्रांति फाउंडेशन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है अनेकों बार मुझे एनजीओ के पदाधिकारीयों से सूचना मिलती रहती है कि किस प्रकार से समाज कै लिये संस्था काम कर रही है  मुझे बेहद अच्छा लगता है जब इस तरह के लोगों से मिलना होता है एवं आप सभी के माध्यम से मुझे भी इस

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शम्भू दयाल कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिविर का आयोजन

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। शम्भू दयाल कॉलेज में 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने लोकतंत्र में आस्था रखने एवं उसकी गरिमा,मर्यादा और अक्षुणता को बनाये रखने की शपथ ली। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मंजू गोयल ने सभी को उक्त शपथ दिलवाई। तत्पश्चात 11 बजे पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएँ सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में कराई गयीं। पोस्टर या स्लोगन निम्न विषयों में से किसी एक पर महाविद्यालय में ही बनाना था- आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश, उन्नति की ओर अग्रसर अपना प्रदेश, उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, मतदान मेरा अधिकार बी.एड़. विभाग के विद्यार्थियों ने भी "उन्नति की ओर अग्रसर अपना प्रदेश" विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। साथ ही अन्य प्रतियोगिताओ में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।विजेता विद्यार्थियों को महाविद्यालय के स्थापना दिवस 2 फरवरी को पुरस्कृत किया जाएगा ।शिविर के समापन पर

“सन्ध्या व देवयज्ञ कर मनुष्य जीवन को शुद्ध व पवित्र बनाना चाहिये”

Image
मनुष्य का जीवन शुद्ध व पवित्र होना चाहिये। शुद्ध एवं पवित्र जीवन के अनेक लाभ होते हैं। इससे आत्मा आस्तिक, बलवान तथा शुभ कर्मों को करने में प्रवृत्त होने के साथ अशुभ व पाप कर्मों को करने से दूर भी होता है। मनुष्य जीवन हमें परमात्मा से प्राप्त हुआ है जो स्वयं में एक शुद्ध एवं पवित्र सत्ता है। परमात्मा जो कार्य करते हैं वह सभी शुभ, शुद्ध व पवित्र ही होते हैं। अतः उनकी सन्तान होने के कारण हमारा भी कर्तव्य है कि हम भी उनके अनुरूप व उनकी वेदाज्ञानुसार सत्य पर आधारित अपने सभी कर्मों को शुद्ध व पवित्र होने पर ही करें तथा अशुभ, अशुद्ध व अपवित्र कर्मों का त्याग कर दें। ऐसा करने से हमें वर्तमान जीवन सहित दूरगामी लाभ होंगे। हमारी आत्मा व जीवन की उन्नति होगी। परजन्मों में भी हम श्रेष्ठ मनुष्य योनि में जन्म लेंगे। ऐसा करने पर हमें प्रत्येक जन्म में धार्मिक माता, पिता, आचार्य व मित्र आदि प्राप्त होंगे। यदि हमारे कर्म शुद्ध व पवित्र नहीं होंगे तो हमारे इस जीवन में हमारे कर्मानुसार अधिक कष्ट व दुःख आ सकते हैंै। इससे हमारा भावी परजन्म व उसके बाद के जन्म भी कर्म-फल सिद्धान्त के अनुसार प्रभावित होकर हमें

यूपी स्थापना दिवस: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मनाया गया यूपी स्थापना दिवस

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है। यू0पी0 आज 71 साल का हो गया। 24 जनवरी के दिन यू0पी0 स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं हैं। 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था। वहीं, पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर पहला दिवस मनाया गया था। आज यू0पी0 का चौथा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया और कार्यक्रम की शुरुआत की। आज दिनांक 24 जनवरी 2021 को हिंदी भवन सभागार लोहिया नगर में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को स्टाल के माध्यम से प्रदर्शित कर मेले का रूप दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कल्याण श्री अतुल गर्ग जी द्वारा मेले के भ्रमण के पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने अपने उद्बोधन में क

"खेल जीवन का अभिन्न अंग": रंजीता धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज लोनी। जी ब्लाक रामलीला मैदान मे आयोजित वालीबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पँहुची भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा।  कमेटी के पदाधिकारीयों के दूारा लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर व पुष्प वर्षा करते हुये जोरदार स्वागत किया गया।  टूर्नामेंट के विषय मे जानकारी देते हुये हरेन्द्र रावत ने बताया कि एक दिवसीय टूर्नामेंट मे विभिन्न जनपदों से आयी 16 टीमों ने भाग लिया फाइनल मुकाबला शाहदरा जोन की टीम व बुराडी की टीम के बीच खेला गया जिसमे देर शाम तक चले रोमांचक मुकाबले मे बुराडी की टीम ने शाहदरा जोन की टीम को बेहद ही नजदीकी मुकाबले मे शिकस्त दी तथा विजयी हुयी।  टूर्नामेंट मे आयी हुई सभी टीमों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन करते हुये दर्शकों को अच्छा खेल दिखाया तथा एक शानदार टूर्नामेंट की छाप क्षेत्र मे छोडी।  इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने विजयी टीम के कप्तान को प्रथम पुरस्कार 8100रूपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम को दूितीय पुरस्कार देकर व टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व

यूपी स्थापना दिवस:71 साल का हुआ उत्तर प्रदेश

Image
धनसिंह-समीक्षा न्यूज      मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने दी उत्तर प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं आज उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आत्मनिर्भर उ0प्र0 महिला, युवा, किसान, सबका विकास-सबका सम्मान दिवस दिनांक 24 जनवरी 2021 से 26 जनवरी 2021 तक का शुभारंभ हिंदी भवन लोहिया नगर से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतुल गर्ग मा0 राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल अग्रवाल मा0 सांसद राज्यसभा की गरिमामय उपस्थिति में हुआ शुरू जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर किया जिला प्रशासन का नेतृत्व उत्तर प्रदेश का आज स्थापना दिवस है। यू0पी0 आज 71 साल का हो गया। 24 जनवरी के दिन यू0पी0 स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दीं हैं। 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को यह नाम मिला था। वहीं, पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पहल पर पहला

अश्वनी त्यागी का जोरदार स्वागत किया: डा विजय उपाध्याय जोगी

Image
  धनसिंह-समीक्षा न्यूज   उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं विधान परिषद सदस्य एमएलसी चुने जाने पर महानगर गाजियाबाद में प्रथम आगमन पर नंदग्राम मेरठ रोड पर विधायक सुनील शर्मा जी के नेतृत्व में नंदग्राम मंडल अध्यक्ष पंकज राय जी प्रेम त्यागी जी पार्षद संजीव त्यागी पार्षद पति  वीरेंद्र त्यागी पार्षद पति टिशू त्यागी पूर्व पार्षद जय किशन पाल  विधायक प्रतिनिधि हरिश चंद शर्मा पूर्व पार्षद  राकेश पंडित जी पूर्व पार्षद राजेंद्र मौर्या पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र पाल मंडल उपाध्यक्ष छिद्धा पाल पूर्व मंडल मंत्री राजपाल राघव पंकज भारद्वाज बबली त्यागी डाःविजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष जोगी उपाध्याय समाज. सैक्टर संयोजक. नंन्दग्राम मंडल. व सभी  कार्यकर्ता हो बंधुओं ने  अश्वनी त्यागी का जोरदार स्वागत  किया डाःविजय उपाध्याय जोगी जी ने सभी का आभार किया

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म दिन समारोह आयोजित

Image
धनसिंह-समीक्षा न्यूज    लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा ज्ञानपीठ केन्द्र के प्रांगण में जन नायक कर्पूरी ठाकुर समाजवादी चिन्तक, स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, कुशल राजनीतिज्ञ का जन्म दिन समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी रहे, अध्यक्षता वरिष्ट समाजसेवी हीरा लाल सैन ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, संचालन सैन समाज उत्तर प्रदेश के महासचिव वीर सिंह सैन ने किया| कार्यक्रम “समता-सम्मान दिवस” के रूप में मनाया गया, समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं और पत्रकार बन्धुओं को शाल भेंटकर तथा गर्म वस्त्र देकर सम्मानित किया गया| बच्चों में भी गर्म कपडे का वितरण हुआ| कार्यक्रम को वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, सैन समाज के प्रदेश सचिव बाबू लाल सैन, मुकेश शर्मा शिक्षाविद ने भी सम्बोधित किया| कर्पूरी ठाकुर जी के सम्मान में बिन्दू राय महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गीत प्रस्तुत किया| चमन सिंह सैन, सतीश सैन, सतीश पत्रकार, वीरपाल छोकर, डा0 छत्रपाल सैन, विजयपाल सैन, रामभूल सैन, राजेश्वर सैन, राम औतार, विजय भाटी, मंगल