Friday, 24 March 2023

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में भाजपा एवंम शहीद स्थल समिति की ओर से "एक शाम शहीदों के नाम" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्री कपिल देव अग्रवाल जी स्वतन्त्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश जी द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि जलि अर्पित करी गयी। कपिल देव अग्रवाल जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लाखों की संख्या में लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो शहीद होने के बाद अमर हो गए। शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ऐसे ही देश के सपूत थे, जो हमेशा युवाओं और पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत रहेंगे। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मोदी सरकार द्वारा दी गयी है। मोदी सरकार ने देश हित में जो बड़े फैसले लिए हैं, उन्हें लेने की हिम्मत कोई नहीं जुटा सकता। साहिबाबाद विधानसभा के लिए यह सम्मान और गौरव की बात है कि यहां शहीदों की प्रतिमाएं लगाई जा रही हैं। मॅक्सह का कुशल संचालन केके मिश्रा और सुमन सती द्वारा किया गया। इस दौरान फायर द बीट के बच्चों ने गणेश वंदना से आयोजन का शुभारम्भ किया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से जुड़े गानो पर डांस किया कवितायेँ गाई। विद्या बाल भवन वसुंधरा स्कूल के बच्चों ने जुडो कराटे दिखा कर एवं बच्चों ने योग के जरिये , कवि नंदनी श्रीवास्तव मोनू त्यागी जी आदि कलाकारों ने देश भक्ति की कवितायेँ पढ़ समा बांध दिया। दशमेश पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को फांसी दिए जाने का मंचन किया। पुलवामा हमले के डांस के दौरान एक बच्चे को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बनाया गया। जी20 के ऊपर भी बच्चों द्वारा सुन्दर कार्यक्रम किया। आयोजन में काफी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम शाम से शुरू हुआ यह कार्यक्रम देर रात तक चला।  इस कार्यक्रम में विधायक अजीत पाल त्यागी पूर्व एमएलसी सुरेश कश्यप बलदेव राज शर्मा महानगर उपाध्यक्ष रनीता सिंह युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भरद्वाज अनुसूचित जाती मोर्चा अध्यक्ष अनिल कल्याणी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मयंक गोयल  प्रतीक माथुर भूषण लाल प्रेम त्यागी केशव सक्सेना सुनील शर्मा जितेंद्र कुमार निशा चौहान सुमन सती अनिता राना मुनेश कसाना के के शर्मा प्रेम त्यागी राहुल शर्मा श्याम शर्मा भुपेन्द्र गोस्वामी राजेंद्र कोकरिया आरपी सिंह सुनीता चौहान प्रियंका सोलंकी सीमा सिंह जय श्री सिन्हा आदि सम्मिलित हुए।








सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

बागपत। नगर के सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

स्कूल के प्रबन्धक अजय गोयल व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की प्रतिमा के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके महान व्यक्तित्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। अजय गोयल ने कहा कि 23 मार्च वर्ष 1931 भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के इतिहास का एक अत्यन्त दुःखद और अविस्मरणीय दिवस है। इस दिन देश के अमर शहीदों भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू को अंग्रेजों द्वारा फांसी दी गयी थी। भारत माता के सच्चे सपूत, जन्मजात देशभक्त इन रत्नों की शहीदी पर हर आंख रोई थी। कहा कि 23 मार्च शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता। शहीद दिवस पर हिन्दुस्तान के नागरिकों द्वारा वीर शहीदों के त्याग व बलिदान को याद किया जाता है और उनको नमन किया जाता है। श्रद्धांजलि सभा में इमरान, अंकुर, गौरव, सागर, विक्रान्त, अजित, विष्णुकांत, ऋतुराज, अनुज, ललित, दीपक, कृष्ण, संजय, पंकज, बबलेश, गौरव, गीता, सना, शबनम, हिना, शशी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।

श्री सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर बधाई फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री सनातन धर्म सेवा समिति वैशाली द्वारा आयोजित हिन्दू नववर्ष के प्रथम दिवस पर गत बुद्धवार को बधाई फेरी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसे क्षेत्र में सभी लोगों ने पूरे उल्लासपूर्ण तरीके से एक पर्व के रूप में मनाया। यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा और इससे क्षेत्र में सनातन नव वर्ष को लेकर बहुत जागरूकता आयी। लोगों ने स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा की और जलपान वितरण किया। इसमें शिव शंकर उपाध्याय, नरेंद्र वर्मा और प्रशांत वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह उनके ही सौजन्य से हुआ। 

वहीं संस्था के पदाधिकारियों में प्रवीण अग्रवाल (संयोजक), प्रदीप जायसवाल (सह संयोजक), सुनील सर्राफ (सचिव), कृष्ण गोपाल गोयल (सह सचिव), अभिनव शर्मा (कोषाध्यक्ष) एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों के अभूतपूर्व उत्साह और परिश्रम की वजह से ऐसा कार्यक्रम सफल हो सका। वहीं युवा सदस्यों में अभिषेक सिंह, शुभम सिंह,अभय चतुर्वेदी ने काफी अथक प्रयास करके कार्यक्रम को सफल बनाया। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल व संजीव झा (मंत्री नगर भाजपा) ने ओजस्वी उद्बोधन दिया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है। भारत में मुसलमान के आने के बाद भी यह धर्म खत्म नहीं हुआ। मुसलमानों की लाख कोशिश के बाद भी यह धर्म बढ़ता चला गया। अंग्रेजी शासकों द्वारा हिंदू नव वर्ष कैलेंडर खत्म करके अपना कैलेंडर 1 जनवरी से लागू किया गया। अब हमें अपना हिन्दू कैलेंडर चाहिए।

क्षेत्रीय पार्षद को उनके प्रशासनिक सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया। फलाहारी जलपान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर अवधेश कटिहार, आत्मप्रकाश त्रिपाठी, उमेश गोस्वामी, किशन गोयल, विमला भट्ट, गीता, प्रार्थना जुयाल, पूनम कपूर, विमला चौधरी सहित क्षेत्र के सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया।





Thursday, 23 March 2023

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल 2022-23 सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

- शत-प्रतिशत विद्यार्थी हुए पास, प्रथम-द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

- ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के विद्यार्थियों ने अनुशासन, अच्छे संस्कार व बेहतरीन शिक्षा के क्षेत्र में बटौरी खूब प्रशंसा   

बागपत। बागपत के मवीकलां गांव स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां खेकड़ा का वार्षिक परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। जिसमें स्कूल के शत-प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जविलत करके किया गया। सम्मान समारोह में प्रत्येक कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल मवीकलां के वार्षिक परीक्षा परिणाम में नर्सरी कक्षा में अक्ष ने प्रथम, सुहाना ने द्वितीय, काव्या ने तृतीय, एलकेजी कक्षा में राम ने प्रथम, देवांश ने द्वितीय, तनिष्क ने तृतीय, यूकेजी कक्षा में अवनि ने प्रथम, अक्षा ने द्वितीय, आर्यन ने तृतीय, पहली कक्षा में गुंजन ने प्रथम, देव ने द्वितीय, शिवम ने तृतीय, दूसरी कक्षा में रोहित ने प्रथम, शौर्य ने द्वितीय, सारिका ने तृतीय, तीसरी कक्षा में महिमा ने प्रथम, तनवी ने द्वितीय, पीहू ने तृतीय, चौथी कक्षा में आरव पाराशर ने प्रथम, संचिता ने द्वितीय, आर्यन ने तृतीय, पांचवी कक्षा में प्रियांशी ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय, आरजू ने तृतीय, छठी कक्षा में खुशी ने प्रथम, वंशिका ने द्वितीय, अनुष्का ने तृतीय, सातवी कक्षा में सानिया ने प्रथम, वीर ने द्वितीय, अमन ने तृतीय, आठवी कक्षा में अदिति ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय, खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल में विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सतीश कौशिक व रामकुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि विपुल जैन व आभा शर्मा सहित अनेको अतिथियों ने अपने सम्बोधन में बच्चों को पढाई के महत्व से अवगत कराया और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अधिक अंक लाने के लिए प्रोत्साहित किया और स्कूल के अनुशासन व विद्यार्थियों को प्रदान किये जा रहे अच्छे संस्कारो व बेहतरीन शिक्षा की जमकर सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयसिंह शर्मा ने की और मंच संचालन स्कूल के प्रबन्धक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर रामकिशोर शर्मा, प्रवेन्द्र, सचिन, शिशुपाल यादव, ओमबीरी, संगीता शर्मा, इन्दू शर्मा, दीपा जैन, शिवानी, मोनिका, शालू सहित स्कूल के समस्त शिक्षक, स्टॉफ, अभिभावकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।

नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ का प्रयास सराहनीय है- डा0 सोमेन्द्र तोमर





समीक्षा न्यूज— सनोवर खान

नेहरू युवा केन्द्र हापुड़ व्दारा जिला स्तरीय पडोस युवा संसद का आयोजन

जी 20 पर भाषण और भारतीय संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवाओं ने किया प्रतिभाग

हापुड़। नेहरू युवा केंद्र हापुड़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय पड़ोस संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा0 सोमेंद्र तोमर ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं एवं नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए हुए कहा कि संगठन युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सैदैव तत्पर रहता है इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के कौशल और प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें मंच प्रदान करते है। 

इस अवसर पर श्रीमती पारुल त्यागी, प्रधानाचार्य, जैन कन्या इंटर कॉलेज, अध्यक्ष रोटरी क्लब श्री धनेश जैन, उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा, रोट्रेरियन अंकुर बाना, उमेश राणा जिलाध्यक्ष भाजपा हापुड़, श्रीमती पारुल गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उसके बाद जी 20 पर युवाओं के विचार पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे इकरा, जीनत एवं ईसरा ने क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया, एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रेरणा ने प्रथम, प्रियांशु ने द्वितीय, भूपेंद्र ने तृतीय स्थान; युगल नृत्य में भूपेंद्र और प्रियांशु ने प्रथम तथा शिवानी और ट्विंकल ने द्वितीय स्थान तथा आयुषी गोस्वामी और सिद्धि गौतम ने तृतीय स्थान ; समूह नृत्य में घूमर नृत्य  ने प्रथम, भूपेंद्र कुमार समूह एवं पंजाबी नृत्य ने द्वितीय, वर्षा कश्यप समूह एवं शिवानी समूह ने तृतीय स्थान और कालबेलिया नृत्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रजनी तोमर और पूनम ग्रोवर, अर्ची  ने अपनी भूमिका निभाई। उसके बाद साथी फाउंडेशन की अध्यक्ष काजल छिब्बर के सहयोग से एन डी आर एफ के उन जवानों का सम्मान किया गया जिनके द्वारा तुर्की में भूकंप में राहत शिविर में अपनी भूमिका निभाई थी। इस दौरान मिस्बा और सना द्वारा कविता, लबी और अलफिसा द्वारा एकल गीत भी प्रस्तुत किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में एन वाई वी लोनी तालिब, पूर्व एनवाईवी सनोवर खान, सौरभ तोमर, वसीम, हाशिम कस्सार को भी सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा ने तथा भाषण प्रतियोगिता का संचालन सनोवर खान के द्वारा किया गया।

युवाओं ने मनाया शहीद दिवस



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

मुरादनगर। शहीदी दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को मुरादनगर के युवाओ ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा नमन किया। इस दौरान गुलशन राजपूत ने शहीदो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके दिखाए रास्ते पर चलकर देश के लिए क़ुर्बान हो जाने का संकल्प लिया। साथ ही  2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया और समाप्ति पर वंदे मातरम, भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर गुलशन राजपूत मोहित त्यागी, रोहित शर्मा, गुरुदत्त शर्मा, राजू, सुशील आदि लोग मौजूद रहे ।

अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

शहीदों का बलिदान सदेव मार्ग प्रशस्त करता रहेगा -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि अमर शहीदों का बलिदान सदियों तक समाज का मार्ग प्रशस्त करता रहेगा।उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती से प्रेरणा लेकर हज़ारों नौजवान आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। आज शहीदों के बलिदान को नयी पीढ़ी को बतलाने की आवश्कता है।यह आजादी क्रांतिकारियों के बलिदान से ही मिली है इसकी रक्षा व अखण्डता का सबको संकल्प लेना होगा। 

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि देश को अर्पित किया जिन वीरों ने तन मन धन,उन शहीदों के लिए शत नमन शत शत नमन कर दी श्रद्धांजलि।

गायिका पिंकी आर्य, प्रवीना ठक्कर, रविन्द्र गुप्ता, सुदेश आर्य, अंजू खरबंदा, कमलेश चांदना, कृष्णा पाहुजा आदि के मधुर भजन हुए।

टूर्नामेंट् रंगरेज प्रीमियर लीग का आयोजित, लोनी लॉइंस बनी विजेता



समीक्षा न्यूज—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लोनी स्थित सरपंच दरगाई स्टेडियम में एक टूर्नामेंट् रंगरेज प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच बड़ौत यूनाइटेड और लोनी के समाजसेवी मुशाहिद ख़ान की टीम लोनी लॉइंस के बीच में हुआ। टॉस जीतकर बड़ौत यूनाइटेड ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लोनी लॉइंस ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 145 रन का लक्ष्य बड़ौत यूनाइटेड को दिया। वही बड़ौत यूनाइटेड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। मैच के मैन ऑफ द मैच नाज़िर रेहान रहे। वही तौसीफ़ जकी रिजवान अहमद शादाब और आरिफ की घातक बॉलिंग के सामने बड़ौत यूनाइटेड की टीम टिक नहीं पाई। इस तरह दो टूर्नामेंट के चैंपियन बड़ौत यूनाइटेड को लोनी लॉइंस ने हराकर जीत हासिल की। टूर्नामेंट् का आयोजन वसीम अनवर जावेद हसन और मुशाहिद ख़ान के द्वारा कराया गया।



शहीदी दिवस पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा हवन आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के नेतृत्व में बलिदान दिवस के अवसर पर वार्ड 78 शालीमार गार्डन शहीद स्थल पर राष्ट्र के लिए समर्पित शहीद भगत सिंह जी राजगुरु जी सुखदेव जी को श्रदांजलि देने के लिए, क्षेत्र के विकास के लिए और निवासियों की सुरक्षा और उनत्ति के लिए हवन का आयोजन किया गया जिसमे भाजपा कार्यकर्त्ता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पदाधिकारी निवासी सम्मिलित हुए। उक्त जानकारी प्रतीक माथुर सह संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद ने दी।

शहीद भगतसिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु जी के शहीदी दिवस पर दी श्रृद्धांजलि

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी) द्वारा जगदीश नगर स्थित कार्यालय शहीद-ए-आजम भगतसिंह जी शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु जी के 93वें शहीदी दिवस पर श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। ज्ञात रहे कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में क्रूर अंग्रेजों ने भारत माता के तीनों लालों को मानवता को तार-तार करने वाले निर्णय लेकर शाम के समय ही फाँसी दे दी थी। शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए सुभासवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने  कहा भारत माता को अंग्रेजों के दास्ता से मुक्त कराने के लिए शहीद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु ने भारत माता के श्री चरणों में अपना शीश अर्पित किए, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पास विस्तृत रुप रेखा थी कि किस प्रकार देश को आजाद कराकर देश के करोड़ों भारतीयों को एक सूत्र में परोकर भारत का परचम विश्व में लहरायें, भगतसिंह और उनके साथियों के क्रांतिकारी कदमों से अंग्रेज सरकार थर्रा उठी थी आज भी हम शहीद-ए-आजम की समाज को एक रखने वाली सामाजिक विचारधारा को धरातल पर उतारकर मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं। श्रृद्धांजलि देते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा कि भारत को आजाद कराने वाले नायकों, क्रान्तिकारियों शहीद-ए-आजम भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाषचन्द्र बोस जैसे लोगों के विचारों को अपनाकर और समाज में उनका प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरुक कर जब हम, एक भारत, सुन्दर भारत और शक्तिशाली भारत का निर्माण करेंगे, तो यही हमारी इन शहीदों के प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि होगी, उन्होंने सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि अपने शहीदों-क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के आदर्शों को अपनाकर भारतवर्ष में फैलायें क्योंकि पार्टी का मूल उद्देश्य यही है। श्रृद्धांजलि देते हुए सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के ग़ाज़ियाबाद के मेयर उम्मीदवार बी एल बत्रा ने कहा हमारे क्रांतिकारी शहीद और स्वतंत्रता सेनारियों के बीच में कभी भी किसी प्रकार का आपस में भेद-भाव नहीं रहा वह सब भारत माता को आजाद कराने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करते चले गए और अपने-अपने रास्तों से भारत माता को आजाद कराने को प्रयत्न करते रहे जबकि कुछ लोग जिन्होंने आजादी के आन्दोलन में कोई भी योगदान न दिया वह इन लोगों के मध्य दीवार खड़ी करने में लगे हुए है, ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना चाहिए।  

साथ ही साथ आज सुभासवादी भारतीय समाजवादी पार्टी का स्थापना दिवस भी मनाया गया जिसमें शहीदों क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत भारत माता को नमन करते हुए पार्टी संयोजक ने बताया की दिनांक 23 मार्च 2018 को शहीदों क्रांतिकारियों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और संघर्ष को जन जन तक पहुंचाने हेतु ही आज के दिन सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी का गठन किया गया था।

 श्रृद्धाजलि देने वालों में मुख्य रुप से एड़वोकेट सूरजभान सिंह, मनोज कुमार शर्मा ‘होदिया’ अभिनन्दन तिवारी, सियाराम यादव, रामकुमार शर्मा, रामअवतार यादव, दीपक चित्तोड़िया, गोपाल सिंह, रामगणेश सिंह, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, राजेश यादव, श्रेंयाश, श्रीवास्तव, रिषेक, पन्नालाल प्रसाद, एडवोकेट राजीव गौतम, गाजियाबाद विधानसभा प्रभारी बीरपाल यादव, साहिबाबाद विधानसभा प्रभारी सुजित तिवारी, राधेश्याम शर्मा, विनोद अकेला, उमेश चंद दीक्षित, अनिल मिश्रा, एन.डी. दीक्षित, कमल यादव, नरसिंह राय, कृपाल सिंह, सोनू, पवन, सन्दीप कुमार, रामगोपाल, रिंकू, जगदीश राय गोयल, नसरुदद्ीन मलिक, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, अक्षय, दीपक पाल आदि सैंकड़ों मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Wednesday, 22 March 2023

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित



समीक्षा न्यूज—विवेक जैन

बागपत। बागपत शहर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व स्कूल के सीनियर टीचर्स द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया। अच्छे अंक प्राप्त करके छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के सीनियर कक्षाओं के बच्चे परिश्रम करके आईआईटी, मेडिकल, एनडीए आदि कंपटीशनस में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अतः छोटी कक्षा के बच्चों को भी उनके पद चिन्हों का अनुसरण करके भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करनी चाहिए। इस अवसर पर अनोखी, लावण्या, विहान, अथर्व, इशिका, अनन्या, अवंतिका, नायरा, दृष्टि आदि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में अमन, शिवम, अमित, ज्योति, उजाला, संजू, कोमल, शशि, अंजलि आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है: धर्मेंद्र त्यागी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। विश्व जल संरक्षण दिवस स्वच्छ भारत अभियान ब्रांड एंबेसडर नगर पालिका लोनी धर्मेंद्र त्यागी ने जल बचाने की शपथ दिलाई। धर्मेंद्र त्यागी ने कहा जल है तो कल है जल बनाया नहीं जा सकता लेकिन बचाया जा सकता है लोगों को पानी के संतुलित प्रयोग के लिए जागरूक होना वर्षा जल संग्रह जल पुनर्भरण और रिफाइलिंग जैसे कदम आवश्यक हैं इस दिशा में प्रयास करना हर नागरिक का कर्तव्य है जन सहभागिता के बिना जल संकट से निपटने असंभव है केवल सरकारी योजना बनाने से समाधान नहीं निकलता समाधान तभी संभव है जब हर व्यक्ति जल संकट और उसके दुष्परिणामों से अवगत हो प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में जल का सदुपयोग करने से प्रयास करने होंगे और बच्चों को भी इसका महत्व समझाना होगा जल है तो कल है नहीं बचाया तो कल आपको पानी के प्रति हाहाकार और मारामारी होने से रोकने के लिए कदम उठाने जरूरी है।

Tuesday, 21 March 2023

न्यूज 18 इंडिया चैनल द्वारा अयोजित चौपाल में पहुंचे ऋषभ राणा और उनके पिता




समीक्षा न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली/गाजियाबाद। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव ऋषभ राणा और उनके पिता वरिष्ट समाजसेवी सुरिंदर राणा नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में न्यूज 18 इंडिया चैनल द्वारा अयोजित चौपाल में पहुंच कर शिरकत की।






सेवानिवृत्ति पर झलकी आदर्श शिक्षक की कर्मठता



समीक्षा न्यूज—वाचस्पति रयाल

छात्र-छात्राओं की सिसकियों के बीच गमगीन,मगर भव्यता लिए था, शिक्षक मलिक का विदाई समारोह

नरेन्द्रनगर। अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के बाद विकासखंड नरेंद्रनगर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बेड़धार के शिक्षक सोहनवीर सिंह मलिक के भव्य विदाई समारोह ने साबित कर दिया कि यदि व्यक्ति लग्न, निष्ठा व उच्च आदर्शों का निर्वहन करते हुए अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे तो समाज में उसका रुतबा किसी आदर्श हीरो से कम नहीं होता।

ऐसी विदाई समारोह की बानगी उस वक्त देखने को मिली जब 24 वर्षों तक बेड़धार उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक रहे सोहन वीर सिंह मलिक के सेवा निवृत्ति विदाई समारोह में शिरकत करने पहुंचे सेवानिवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ,जूनियर हाईस्कूल शि०सं०,शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ व क्षेत्र वासियों तथा विद्यालय के सुबकते व सिसकियां लेते छात्र-छात्राएं।

नोटों व फूलों से पिरोई, फूल मालाओं से लवरेज अपने आदर्श शिक्षक मलिक की विदाई समारोह के समापन पर उन्हें ढोल-दमाउँ की थाप पर विद्यालय परिसर से नम आँखों से विदाई देने वाला दृश्य विछोह की यादगार बानगी परिलक्षित कर रहा था।

अपनी विदाई समारोह की भव्यता देख जहाँ सोहन वीर मलिक अपने को विदाई देने वाले सभी संगठनों,क्षेत्रवासियों व छात्र-छात्राओं के प्रति गद-गद थे,वहीं विदाई लेने वाले आइडल शिक्षक की उत्कृष्ट कर्तव्य निष्ठा व करिश्माई व्यक्तित्व से सभी भावविभोर से दिख रहे थे।

इतना ही जब विदाई लेने वाले शिक्षक मलिक के कदम समारोह में मौजूद भीड़ के बीच से आगे बढ़ते हुए विद्यालय परिसर की चहरदीवारी से बाहर रास्ते की तरफ बढ़े तो अपने देवतुल्य गुरू से बिछोह बेला पर सुबकने-सिसकते छात्र-छात्राओं ने विदाई के इस माहौल को और गमगीन बना डाला।

इस विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए सेवा निवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष विरेन्द्र कृषाली ने आदर्श शिक्षक मलिक को कुशल प्रशासक,व्यवहार कुशल व्यक्तित्व,कौशल पूर्ण शिक्षण दाता व अपने कार्य के प्रति समर्पित बहुआयामी व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि अपनी बेजोड़ प्रतिभा के बल पर समूचे क्षेत्र का दिल जीतने वाले शिक्षक की व्यक्तित्व की झलक इन बच्चों के चेहरों पर साफ झलकती नजर आ रही है।

इस अवसर पर सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन के प्रान्तीय प्रवक्ता जबर सिंह पंवार ने अपने सम्बोधन में शिक्षक मलिक की अद्वितीय कार्य क्षमता, कर्तव्यनिष्ठा व व्यवहार कुशलता को औरों के लिए प्रेरणाप्रद बताया।

विभिन्न संगठनों, क्षेत्रवासियों, विद्यालय स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित अपने विदाई समारोह के संबोधन की शूरूआत करते हुए सोहन वीर सिंह मलिक ने भव्य विदाई समारोह आयोजन के लिए जहाँ तहेदिल से सभी का आभार जताया।वहीँ इन पंक्तियों को उदृत करते हुए कि:-

काम ऐसा करो कि पहचान बन जाए, कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए; यहां जिंदगियां तो सभी काट लेते हैं मगर जिओ इस कदर कि औरों के लिए मिसाल बन जाए

कहते हुए छात्र-छात्राओं को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने का स्नेहिल पूर्ण आह्वान करते हुए आशीर्वचन दिये।मलिक ने कहा शिक्षक समाज के मार्गदर्शक के रूप में निष्ठापूर्वक काम करते हुए निश्चित ही समाज की दशा और दिशा बदलने में सक्षम होता है।उन्होंने कहा राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक को, राष्ट्र निर्माता के कर्तव्यों के बारे में ज्ञान होना आवश्यक है।

विदाई समारोह को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ज्योति प्रसाद कुकरेती,सेवा निवृत्त राजकीय पेन्शनर्स संगठन मुनिकीरेती -ढालवाला के अध्यक्ष शूरबीर सिंह चौहान,प्रदेश मंत्री हृदय राम सेमवाल,राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन नरेंद्रनगर ब्लाक अध्यक्ष महेश गुसांईं,राजकीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत आदि ने संम्बोधित किया।

इस मौके पर प्रधान जितेन्द्र सिल्स्वाल, पूरण सिंह मनवाल, राकेश कुमार,शंकर मणि भट्ट,रमेश कृषाली,मनमोहन सिंह रांगड,विमल लखेडा,सुरेन्द्र लिंगवाल,सुनील शाह,लोकन्द्र बिजल्वाण,अहमद खां,मुमताज अंसारी,सुभाष सिल्स्वाल,नीलम नेगी,अंशु अरोड़ा, हिमानी, सपना, साक्षी,शिखा,सोनिया,सोनिका, नंदिनी,रुक्मणी, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।

वॉइस ऑफ खाकी एक बहुत ही जागरूक संस्था: मनोज धामा



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। वॉइस ऑफ खाकी संस्था के द्वारा ग्राम पंचायत हकीकत पुर उर्फ खुदाबास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा जी को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समिति के पदाधिकारियों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।



इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वॉइस ऑफ खाकी एक बहुत ही जागरूक संस्था है जिसके माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गों के लिए जैसे छोटे बच्चों के लिए जूडो कराटे, मार्शल आर्ट व ताईकवांडो की ट्रेनिंग कराई जा रही है तथा महिलाओं व बच्चों के लिए योगा में सेल्फ डिफेंस जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा अन्य समाज के वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका लाभ समाज के सभी वर्गों को मिल रहा है। इस अवसर पर मनोज धामा ने छोटे-छोटे बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह बच्चे ही हमारे देश का सुंदर भविष्य है बच्चों ने बहुत ही सुंदर कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति मंच के माध्यम से दी है तथा मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इस अवसर पर मनोज धामा ने सभी बच्चों को ट्रॉफी देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम के समापन पर वही वाइस आफ खाकी संस्था के पदाधिकारियों ने मनोज धामा का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद दिया । इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष युसूफ इदरीसी, अक्षय जांगिड, निमित पंवार, सूफिया खान, एवं गाजियाबाद ए सी पी रमन पाल सिंह, वरुण यादव, लवली शर्मा, अमित कुमार एवं अन्य सम्मानित लोग मंच पर उपस्थित रहे ।

रामनवमी व रमजान के दृष्टिगत थाना कौशाम्बी में शांति समिति की बैठक आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गोयल ने मीट और शराब की दुकानें बंद रखने का सुझाव दिया

गाजियाबाद। हिंदुओं का सुप्रसिद्ध पर्व चैत्र नवरात्र (रामनवमी) और मुस्लिमों के प्रमुख त्यौहार रमजान को देखते हुए गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस सक्रिय हो गई है।पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार कौशांबी थाने पर स्थानीय शांति व सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े लोगों और संभ्रांत व्यक्तियों की एक विचार विनिमय बैठक बुलाई गई, जिसका नेतृत्व थाना निरीक्षक प्रभात दीक्षित द्वारा किया गया। 

इस मौके पर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए उन्होंने आवश्यक हिदायतें दीं और अपेक्षितनसुझाव  मांगे। इस पर वरिष्ठ भाजपा नेता व क्षेत्रीय कार्यवाहक पार्षद मनोज गोयल द्वारा कहा गया कि सभी मीट की दुकान नवरात्रों में बंद रखी जाए। इसके अलावा जो शराब के ठेके मंदिरों के पास हैं, उनको भी बंद कराया जाए।

इस अवसर पर कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, जैन मंदिर के अध्यक्ष मिहिम जैन, राम तिवारी, आनंद गौतम, श्याम सुंदर सिंह, दुष्यंत गौतम, हरिओम गुप्ता, भीरघु  नाथ सिंह राजलानी सतीश बैसला सहित क्षेत्र के अन्य निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में आया है अभूतपूर्व सुधार: विधायक नंदकिशोर गुर्जर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। मंगलवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बेहटा हाजीपुर स्थित एसआरबी  लपब्लिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान  स्कूल प्रबंधन ने स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर और वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मनित किया। वहीं विधायक ने खेलकूद एवं अध्ययन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विद्यार्थियों का हौसला अफजाई की।

"छात्रों को संबोधन में कहा सामाजिक जारूकता को भी बनाएं अध्ययन का हिस्सा, आप तय करेंगे विश्वगुरु भारत की रूपरेखा":



विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि *शिक्षा और खेलकूद का विद्यार्थी जीवन में बहुत ही महत्व है। इनके बिना मनुष्य और पशु में ज्यादा अंतर नहीं है। भारतीय लोग शुरू से ही मेहनती और तीक्ष्ण बुध्दि के रहे हैं हमने समय-समय पर विश्व का नेतृत्व किया है। आज ज्ञान, विज्ञान, शिक्षा, चिकित्सा, देश-विदेश सभी को प्रौद्योगिकी हमारे छात्रों ने विश्व को आश्चर्य करने पर मजबूर किया है यह सब सम्भव हुआ है मौजूदा सरकार द्वारा शिक्षा पर दिये जा रहे विशेष ध्यान एवं छात्रों को सींचने वाले कर्मठ अध्यापको के कारण। आज प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, चिकित्सा, इंजीनियरिंग आदि सभी क्षेत्रों में भारतीय प्रतिभा का लोहा पूरा विश्व मानता है चाहे वो विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन के सीईओ भारतीय मूल के हो या फिर बेंगलुरु, नोएडा, चंडीगढ़, गुरुग्राम और विदेशों तक विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किये गए प्रयासों का परिणाम है कि  छात्रों को उन्नत शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त हो रहे है। साथ ही जरूरी है कि हम सभी अध्ययन के कार्य के अतिरिक्त एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों को भी आत्मसात करें।





“प्रधान जी विश्राम यादव, मां श्रीमती संतराजी का स्मृति दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा प्रधान जी विश्राम यादव नि:शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय के प्रांगण में “प्रधान जी विश्राम यादव, मां श्रीमती संतराजी का स्मृति दिवस” कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सूर्य नाथ यादव शिक्षाविद  मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दरोगा सरोज रहे, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव कार्यक्रम में शामिल रहे, आयोजन आलोक यादव ने किया, मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल जुद्दन यादव, पंधारी यादव, सतीश सिंह, सुरेश यादव, रामजीत यादव, भिलई राय, संजय सिंह, अवनीश यादव, अजयपाल, सुनील राय, जोखू भारद्वाज, राम सहाय राय, भोलानाथ यादव, राहुल, राम प्रसाद, अजय सिंह, मक्खन ठाकुर, अनिल कान्त राय आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया। 



विशाल भोजन भंडारे का सभी ने आनंद लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, ड़ा0 भीमराव अंबेदकर, संत कबीर, मान्यवर काशीराम जी,  श्रीमद्भगवत गीता तथा कई विद्वानों और लेखकों की पुस्तक कार्यक्रम में भेंट की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दरोगा सरोज पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधान जी विश्राम यादव ने सोहौली गाँव का प्रधान रहते दलितों, पिछड़ों, अल्प संख्यकों तथा हर वर्ग में राजनीतिक चेतना पैदा किया, तथा विकास की गंगा बहा दिया, जाति-धर्म से ऊपर उठकर गाँव वासियों में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम और सहयोग की भावना पैदा किया, नफरत और द्वेष की भावना के समूलनाश के साथ समता, समानता के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया, आज वह हमारे बीच में नहीं है, हम उन्हे पुष्प अर्पित करते हुए कहना चाहते है कि वह गाँव के प्रधान ही नहीं समाज को समरस बनाने का काम किया।



पूर्व प्रधान सूर्यनाथ यादव ने कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधान जी विश्राम यादव तथा श्रीमती संतराजी हमेशा लोगों की मदद करते थे, हम तो जब मिलते थे आर्थिक मदद जबरदस्ती करते थे, आज मुझे गर्व और गौरव महसूस हो रहा है, इस कार्यक्रम से लोगों को अपने माता-पिता की सेवा की प्रेरणा मिलेगी।



कार्यक्रम के संयोजक राम दुलार यादव ने कहा कि लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट शिक्षा और चिकित्सा जन-जन को मिले प्रयासरत है, महापुरुषों का जन्म दिन, पुण्यतिथि मनाना संस्था का उद्देश्य है, जिससे लोगों में व्यक्ति, समाज, देश को बहुमुखी विकास की प्रेरणा मिल सके, तथा उन शहीदों, स्वतन्त्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान से अवगत हो सके। संत, महात्माओं ने समता, सद्भाव, भाईचारे का संदेश दिया, उससे अवगत हो समानता, न्याय, बंधुत्व के लिए कार्य कर सके, प्रधान जी विश्राम यादव कहा करते थे कि ईमानदारी से लोगों की सेवा करना, अन्याय का प्रतिकार करना सबसे बड़ा धर्म है, जिसके साथ रहो, खुले मन से रहो, रूढ़ियों, कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष करना सबसे बड़ा धर्म है। हजारों पुरुषों, महिलाओं ने प्रधान विश्राम यादव, मां श्रीमती संतराजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे याद किया, प्रमुख रहे-सुभाष यादव, फूलमती यादव, विकाश, सौरभ, मुन्नर भारद्वाज, संतलाल, मनोज यादव, सुल्लुर प्रजापति, पंडित धीरज पाठक, विनोद यादव, हर कुँवर राय, तीर्थ राज, सतीश यादव, राम प्यारे यादव, श्याम प्यारे यादव, अशोक, शिवम, सुखराम , कंतलाल, राजेंद्र यादव आदि हजारों लोगों ने भोजन, प्रसाद ग्रहण किया।

Monday, 20 March 2023

‘इस जीवन में आत्मा और परमात्मा को जान लेने पर ही मनुष्य का जीवन सफल होता हैः पं. सूरतराम शर्मा’



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून देश में साधना एवं उपासना का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। वर्षों से यहां लोग साधना एवं उपासना कर अपने जीवन को उसके उद्देश्य की पूर्ति में लगाते और आत्मा की उन्नति कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में यहां पर एक वेद का पारायण एवं गायत्री महायज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन 10 मार्च से 19 मार्च, 2023 तक सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में साधकों एवं याज्ञिकों ने भाग लिया। 19 मार्च 2023 को सामवेद पारायण एवं गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। इस अवसर पर यज्ञ के ब्रह्मा डा. वेदपाल जी, स्वामी चित्तेश्वरानन्द सरस्वती जी, पं. सूरतराम शर्मा जी एवं स्वामी योगेश्वरानन्द जी के सम्बोधन भी हुए। कार्यक्रम का उत्तमता से संचालन वैदिक विद्वान ऋषिभक्त श्री शैलेशमुनि सत्यार्थी जी ने किया। हम डा. वेदपाल जी एवं स्वामी चित्तेश्वरानन्द जी के सम्बोधन वा सामूहिक प्रार्थना को दिनांक 19-3-2023 के लेख द्वारा प्रस्तुत कर चुके हैं। आज हम पं. सूरतराम शर्मा एवं स्वामी योगेश्वरानन्द जी के सम्बोधन में कही गई बातों को प्रस्तुत कर रहे हैं। 

पं. सूरतराम शर्मा जी ने अपने सम्बोधन के आरम्भ में यज्ञ में अग्न्याधान में प्रयुक्त मंत्र ‘ओ३म् उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूत्र्ते संसृजेथामयं च’ का उच्चारण किया और कहा कि यज्ञ की भौतिक अग्नि तो जड़ है। वह हमारी बातों को सुन व समझ नहीं सकती। यज्ञ में उक्त मन्त्र से याज्ञिक आत्मा की अग्नि को सम्बोधित करते हैं। अग्नि को प्रज्जवलित करते हुए हमें यह नहीं समझना चाहिये कि हम यज्ञ की भौतिक अग्नि को सम्बोधित कर रहे हैं। आचार्य जी ने कुछ उदाहरण प्रस्तुत कर बताया कि हम रिक्शा वाले को ऐ रिक्शा तथा मुण्डन संस्कार में नाईं को ऐ छुरे शब्दों के द्वारा सम्बोधित करते हैं। इसी प्रकार से यज्ञ में अग्नि शब्द से यज्ञपति परमात्मा को सम्बोधित किया जाता है। आचार्य जी ने कहा कि यज्ञ में हम अग्नि शब्द से अपनी आत्मा को भी सम्बोधित करते हैं। यदि हमने आत्मा और परमात्मा को जान लिया तो ठीक है अन्यथा हमारा जीवन सफल नहीं होता। हमें यह मनुष्य जीवन आत्मा और परमात्मा को जानने के लिए मिला है। आचार्य सूरतराम शर्मा जी ने कहा कि यदि हम अपने इस जीवन में आत्मा और परमात्मा को नहीं जानेंगे तो हम अपने इस जीवन का विनाश करेंगे।

पं. सूरत राम शर्मा जी ने कहा कि यदि मनुष्य जीवन में आत्मा को नहीं जाना तो ज्ञान व विज्ञान को प्राप्त करना व्यर्थ है। यदि हमने अपने मन को नहीं साधा वा नियंत्रित नहीं किया तो हमारा योग सिद्ध नहीं होगा। यदि हमारा अपनी चित्त की वृत्तियों पर नियंत्रण नहीं होगा तो हमारी साधना और योग सिद्ध नहीं कहलायेंगे। उन्होंने कहा कि विज्ञान वरदान भी है और कहीं-कहीं अभिशाप भी है। आचार्य जी ने कहा कि विज्ञान की कुछ बातें राष्ट्र  के पतन का कारण बनती हैं। आर्यसमाज के विद्वान पण्डित आचार्य सूरतराम शर्मा जी ने कहा कि परमात्मा को जानना हमारे जीवन का ध्येय है। इस शरीर को सजाना, संवारना, इसे खिलाना व पिलाना तथा इन्हीं कामों में पूरा जीवन लगा देना जीवन के ध्येय से दूर जाना है। विद्वान वक्ता शर्मा जी ने सलाह दी की हम यज्ञ एवं साधना करते हुए आत्म-चिन्तन किया करें। जीवन में सबसे बड़ा यज्ञ अपनी आत्मा का चिन्तन कर उसे ठीक-ठीक जानना है। अपनी आत्मा के सत्य स्वरूप को जानना हमारा प्रमुख कर्तव्य है। यदि हम ऐसा करेंगे तभी हमारा मनुष्य जीवन सफल कहा जा सकता है। 

वैदिक विद्वान सूरतराम शर्मा जी ने कहा कि ऋषि दयानन्द को बाल्यावस्था में शिवरात्रि के दिन यह बोध हुआ था कि जड़ वा निर्जीव पदार्थ कभी चेतन वा ज्ञान से युक्त सत्ता वा सत्तायें नहीं हो सकती। मनुष्य जीवन में एक परमात्मदेव ही उपासना व भक्ति करने के योग्य हैं। मनुष्य आत्मा का कर्तव्य बोध वा ज्ञान को प्राप्त कर आत्मा और परमात्मा को जानना तथा परमात्मा को प्राप्त करना अर्थात् आत्मा व ईश्वर का साक्षात्कार करना है। इसी के साथ पं. सूरतराम शर्मा जी का सम्बोधन समाप्त हुआ। 

अपने सम्बोधन में स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती जी ने कहा कि संसार का उपकार करना आर्यसमाज का मुख्य उद्देश्य है अर्थात् मनुष्य की शारीरिक, आत्मिक एवं सामाजिक उन्नति करना। उन्होंने कहा कि आर्यसमाज के सभी दस नियम हमारे जीवन की आचरण की संिहता है। यदि हम नियमों का पालन करते हैं तो हम कभी दुःखों से पीड़ित नहीं होंगे। स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती जी ने आगे कहा कि हमारा शरीर एकदम स्वस्थ होना चाहिये। इसके लिए हमें अपने भोजन पर ध्यान देना चाहिये। खांसी व शरीर दर्द में हमें चावल एवं दही का सेवन नहीं करना चाहिये। हम परिश्रम नहीं करते हैं, इस कारण हमारा खाया हुआ भोजन पचता नहीं है। स्वामी जी ने कहा कि जब हम परिवर्तन लाना चाहेंगे तभी परिवर्तन आयेगा। उन्होंने कहा कि हमें यह जीवन परमात्मा से जीने व सत्कर्म करने के लिए मिला है। उन्होंने बताया कि मिर्च खाने से बवासीर होती है। अधिक चाय पीने से रक्तचाप बढ़ता है। नमक व चीनी का सेवन न करने से हमारे शरीर की हड्डियां लचीली रहती हैं। स्वामी जी ने अपने सम्बोधन में लुधियाना के एक 125 वर्षीय संन्यासी का उल्लेख किया और बताया कि वह उन्हें नागपुर में मिले थे। वह स्वामी जी इतनी अधिक आयु में भी पूर्ण स्वस्थ थे। इसका कारण स्वामी जी का भोजन एवं स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पालन करना था। स्वामी योगेश्वरानन्द जी ने श्रोताओं को कहा कि हमें प्रतिदिन सात बार धरती पर अवश्य बैठना चाहिये। हमें भोजन धरती पर बैठ कर ही करना चाहिये। यदि हम अधिक समय तक धरती पर रहा करेंगे तो धरती हमें कभी नहीं छोड़ेगी। स्वामी जी ने अपनी गलत आदतों को सुधारने की बातें भी श्रोताओं को कही। स्वामी जी ने कहा कि हमें संसार को बदलना है परन्तु सबसे पहले हमें अपने आप को बदलना पड़ेगा और वैसा बनाना पड़ेगा जैसा हम संसार को बनाना चाहते हैं। स्वामी जी गोरक्षा की बातें भी की और देश में गोहत्या किये जाने पर गहरा दुःख एवं पीड़ा व्यक्त की। अपने सम्बोधन को विराम देते हुए स्वामी योगेश्वरानन्द सरस्वती जी ने कहा कि वैदिक साधन आश्रम तपोवन को इस प्रकार के वृहद यज्ञों के आयोजन नगर के वृहद पार्कों वा उद्यानों आदि स्थानों पर करने चाहिये जिससे अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लेकर इसे समझ सकें और इसको करने कराने का हमारा प्रयोजन भी सफल हो। 

वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून में आयोजित सामवेद पारायण एवं गायत्री यज्ञ का आयोजन सफल रहा। इस आयोजन में देश के अनेक भागों से लोग पधारे थे। सभी इस यज्ञ एवं साधना में भाग लेकर प्रसन्न थे। अगले वर्ष फिर इस आयोजन में आने का विचार व स्वप्न लेकर सभी याज्ञिक व साधक विदा हो गये। ओ३म् शम्।

-मनमोहन कुमार आर्य

श्री सन्तोष यादव साधन सहकारी समिति निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित



समीक्षा न्यूज—शकील अहमद

हापुड़। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री संतोष यादव साधन सहकारी समिति देहरा के निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित घोषित किये गए हैं। उनके निर्वाचन से क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। ग्राम निवासियों का कहना है कि सन्तोष यादव के निर्वाचन से उनको खाद,बीच जैसी किसानी के लिए जरूरी वस्तुओं पर ब्लैक मेलिंग आदि से छुटकारा मिल जाएगा। व किसानों के लिए सीमिति उचित व्यवस्था करेगी। ज्ञात रहें श्री संतोष यादव इससे पूर्व भी धौलाना ब्लॉक के पहले निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख चुने गए थे। सन्तोष यादव ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा है कि वह किसान भाइयों के लिए पूर्व की भांति सदैव तैयार रहेंगे।



एन.सीर.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूटूट चिकित्सक सम्मान समारोह मैं पीसीएमए के 300 चिकित्सक हुए सम्मानित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। एन.सी.आर. हार्ट एंड किडनी रिसर्च इंस्टीट्यूट मे कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर एक सी.एम.ई. प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें पीसीएमए के लगभग 300 चिकित्सकों ने सी.एम.ई. प्रोग्राम की ट्रेनिंग ली। कैथ लैब के उद्घाटन के शुभ अवसर पर यह प्रोग्राम सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) द्वारा प्रजेंट किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ एस के शर्मा रहे चीफ गेस्ट एमडी अबू समा आई आर एस कमिश्नर सेंट्रल जीएसटी कस्टमर एंड सेंट्रल एक्साइज रायपुर, डॉ ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस व डॉ विवेक प्रिंसिपल डायरेक्टर मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल साकेत दिल्ली रहे।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता डॉ अभिषेक कुमार सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट एवं डॉ हरी मोहनोहन सीनियर कार्डोयोलॉजिस्ट के  द्वारा चिकित्सकों को ट्रेनिंग प्रोवाइड कराई। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हिमांशु अग्रवाल, डॉ शिवानी अग्रवाल, डॉ उमा किशोर एवं डॉ अरशद इकबाल एमडी रहे।

डॉ सरोजनी अग्रवाल एमएलसी (बीजेपी) ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि करोना कॉल जैसी महामारी में जिस तरह से पीसीएमए के चिकित्सकों ने सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग किया है वह प्रशंसनीय है गांव देहात एवं मलिन बस्तियों में बैठे हुए चिकित्सक जिन्हें सरकार चिकित्सा करने का अधिकार नहीं दे पाई है गांव देहात एवं मलिन बस्ती में बैठे हुए चिकित्सक यही चिकित्सक अगर करोना कॉल जैसी महामारी में आगे ना आते तो शायद ही सरकार मृत्यु दर का आंकड़ा भी ना बना पाती सरकार को जरूरत है कि वह इन चिकित्सकों को छह माह का कोई भी ब्रिज कोर्स करा कर के वह इन चिकित्सकों को चिकित्सा करने का अधिकार दे।

डॉ ओ.पी अग्रवाल चेयरमैन एनसीआर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस जी ने आए हुए सभी चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा है कि जो कार्य गांव देहात मलिन बस्तियों  में बैठे हुए चिकित्सकों के लिए पीसीएमए कर रही है वह कार्य सराहनीय है  एवं हम पीसीएमए के चिकित्सकों के साथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया एवं दूर दराज से आए हुए सभी चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा जी ने मंच से संबोधित करते हुए सभी चिकित्सकों को एक संदेश दिया है "आप लोग कमजोर नहीं है अगर जरूरत है तो सिर्फ आप सभी को एक माला में आने की क्योंकि अगर आप लोग संगठित हो तो सुरक्षित हो अगर संगठित नहीं हो तो सुरक्षित नहीं हो अभी प्राइवेट चिकित्सकों को चाहिए कि हम सभी को एक संगठन में एक ध्वज के नीचे आ जाना चाहिए तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब पीसीएमए के चिकित्सकों जल्द हि सरकार चिकित्सा करने का अधिकार देगी क्योंकि यह आवाज हमारे बीच बैठी हुई हमारी बड़ी बहन एमएलसी डॉ सरोजिनी अग्रवाल हमारी इस आवाज को संसद में उठाएगी और जल्द ही आप सभी को चिकित्सा करने का अधिकार मिलेगा।

प्रोग्राम के संयोजक डॉ अरसद इकबाल एमडी जी ने सभी चिकित्सकों को बुके देकर माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व डायरी देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में लगभग 300 चिकित्सक उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पीसीएमए के विभिन्न जिलों से चिकित्सक आए कार्यक्रम में जो चिकित्सक उपस्थित रहे वह इस प्रकार हैं पीसीएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आर के शर्मा,  राष्ट्रीय महासचिव डॉ जमील अहमद खान, राष्ट्रीय प्रमुख सचिव डॉ जुबेर त्यागी,  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आर.के वर्मा, डॉ जी के राजा, डॉ एसपी सिंह चंदेल, डॉ विनय कुमार, डॉ आर एस यादव जिला अध्यक्ष,डॉ जमुना प्रसाद, डॉ पुष्पेंद्र आर्य, डॉ आईएच अंसारी, डॉ सैम मलिक, डॉ बीपी शर्मा, डॉ विनोद, डॉ यासमीन, डॉ चमन जहां, डॉ अनिल कोरी, डॉ पवन कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ पवन कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ अमर गौतम लालाजी वासनिक, डॉ सुजाता अमर वासनिक, डॉ अमित दही वाले, डॉ किशोर थूल, डॉ अमित सुरेश खांडेकर, डॉ देवकुमार, डॉ कोमल, डॉ नानक चंद्रा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।