Posts

राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ सफल आयोजन, दुर्घटना, राजस्व सम्बंधी सहित अनेक मामले निस्तारित

Image
गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में आज दिनांक 09-09-2023 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय परिसर गाजियाबाद में श्री अनिल कुमार जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें श्री आलोक पाण्डेय, नोडल अधिकारी / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री सुनील प्रसाद सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारी गणों द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य/ शमनीय 21, 240 वादों का निस्तारण किया गया इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में अंकन 36,59,540/- रुपए अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 218 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट वाणिज्य अधिनियम 26 यूपी पुलिस अधिनियम बाट माप अधिनियम मोटर वाहन अधिनियम आबकारी अधिनियम जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 41 वाद में से 30 निस्तारित

Image
गाजियाबाद। आज दिनांक 09.09.2023 को मा० राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग लखनऊ के निर्देशन में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गाजियाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में 41 वाद नियत थे, जो कि प्रवीण कुमार जैन अध्यक्ष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजियाबाद की सूझ बूझ से 30 वाद सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित हुये। इन 30 वादों में समझौता द्वारा की गयी सेटिल धनराशि अंकन 12890175/- रूपये हैं। इस अवसर पर सदस्य श्री राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य विभागीय गणमान्य  भी मौजूद रहे।

आश्वासन समिति की बैठक के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्रियान्वित बैठक सम्पन्न

Image
*तथ्यो में पूर्ण गुणवत्ता व विवरण के साथ रिपोर्ट कर प्रेषित करें अधिकारी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह* *गाजियाबाद।* महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश विधान परिषद की आश्वासन समिति की होने वाली बैठक के सम्बंध में क्रियान्वित बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा होने वाली बैठक में जिन बिन्दुओं पर समीक्षा की जायेगी उन बिन्दुओं पर चर्चा की गयी जिनमें मुख्य रूप से प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों से विद्युत कर सामान्य दर से लिये जाने, प्रदेश में राज्य सड़क परिवहन निगम के अन्तर्गत कार्यरत संविदा चालकों को विनियमित कराये जाने, प्रदेश में 01 अप्रैल, 2005 के पूर्व नियुक्त अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक संस्कृत तथा महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की जी०पी०एफ० की धनराशि का भुगतान एवं भ्रष्टाचारियों के विरूद्ध कार्यवाही कराये जाने, उत्तर प्रदेश में 2000 बसों के माध्यम से सभी गांवो में बस की सुविधा प्रदान किये जाने, प्रदेश के जेलों में जिला कारागार है, उनमें कितने कैदियों को रखने की क्षमता, प्रदेश में कोरोना वारियर्स की मृत्यु के उ

जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में राजस्व सम्बंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न

Image
प्रत्येक 15 दिनों में होगी राजस्व की बैठक, अधिकारी रखे पूरी तैयारी: जिलाधिकारी सभी तहसीलदार राजकीय देयों की वसूली के लक्ष्य को शत—प्रतिशत पूरा करें: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में कर—करेत्तर, राजस्व प्रात्तियों एवं राजकीय देयों की वसूली की समीक्षा बैठक आहूत हुई। जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी ने बैठक में समस्त न्यायालयों में उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 की धाराओं के अन्तर्गत प्रचलित वादों के निस्तारण का वि​वरण, उoप्रo भू-राजस्व अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत प्रचलित वादों के निस्तारण का विवरण।, उ०प्र० जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत प्रचलित वादों के निस्तारण का विवरण।, जनपद में स्थित समस्त न्यायालयों में कार्यरत पीठासीन अधिकारियों द्वारा मानक के अनुसार वादों निस्तारण की स्थिति।, पीठासीन अधिकारियों द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में सूचना, राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली पोर्टल पर जनपद के समस्त न्यायालयों में पंजीकृत वादो का विवरण।,

योग एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से संपन्न

Image
श्रीकृष्ण धर्म के पर्याय थे-प्रवीण आर्य गीता ज्ञान को प्राप्तकर अर्जुन का मोह दूर हो गया था - वीना वोहरा समस्या का समाधान गीता-डा प्रमोद सक्सेना गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान जानकी वाटिका कक्षा द्वारा योग एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास से सन्त निवास,नेहरू नगर में एवं ऑनलाइन मनाया गया,जन्मोत्सव में भजन व प्रवचन के कार्यक्रम आयोजित किये गये। योगी प्रवीण आर्य ने ओ३म् की ध्वनि व गायत्री मंत्र एवं दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ किया उन्होंने साधकों को ताड़ासन,विरेचन क्रिया,आर्ट ऑफ लिविंग भास्रिका का अभ्यास कराया,हाथों पैरों के सूक्ष्म व्यायाम कराए साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने,हार्ट को मजबूत करने के अभ्यास कराए और उनके लाभों की चर्चा की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि योगीराज श्रीकृष्ण ने नीति और अध्यात्म को एक सूत्र में गूँथ कर राजनीति,समाज नीति तथा दर्शन के क्षेत्र में उत्कृष्ट क्रान्ति का शंखनाद किया।महाभारत के प्रणेता योगीराज श्रीकृष्ण धर्म के पर्याय थे।लोक संग्रह से भारत को महान् भारत बनाने वाले कृष्ण जहाँ होते थे वहाँ धर्म होता था और जहाँ धर्म होता था अन्त

इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में मेला लगाकर धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

Image
(सुशील कुमार शर्मा, स्वतन्त्र पत्रकार) ग्रेटर नोएडा।  इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में बुधवार को भक्तिभाव के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । सोसाइटी में मंडप को झालरों,  गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था ।कलाकारों ने कान्हा जी की बाल लीलाओं का मंचन किया। स्वामी श्री  योगेश्वराचार्य जी महाराज द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ। मध्यरात्रि के 12 बजे भगवान का जन्म होते ही आरती हुई और सभी आए भक्त आनंद में डूब गए। सोसायटी में बुधवार को श्रीकृष्ण भगवान को फूलों और श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों व मुकुट पहनाकर भव्य ऋंगार किये गये  मंडप में एक झूले को तरह -तरह के फूलों से सजाया गया था व लड्डू गोपाल भगवान को झूलें पर श्रद्धालुओं द्वारा बारी- बारी से झुलाया गया व भक्तों द्वारा लड्डू गोपाल भगवान से अपनी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने के आशीर्वाद की कामना की गई । मंडप में आए सोसायटी के छोटे बच्चो का कान्हा रूप श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। सोसाइटी में आये कलाकारों द्वारा कान्हा की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। जिसका श्रद्धालुओं ने भरपूर आनंद उठाया। सोसायटी परिसर में लड्डू गोपाल पूजन समिति द्वारा

उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह आयोजित

Image
साहिबाबाद। ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में उदयांचल यदुवंश कल्याण समिति द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन किया गया, समारोह में शामिल सभी भाइयों, बहनों, बेटियों ने भगवान कृष्ण की आरती दीप जला चित्र पर पुष्प अर्पित कर की, बच्चों ने अद्वितीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भक्तों को आत्म विभोर कर दिया, लोकगीत गायिका भानु श्री ने लोकगीत गाकर श्रीकृष्ण का गुणगान किया, लोकगीत सोहर गाकर सभी का दिल जीत लिया, मुख्य वक्ता राम दुलार यादव, विशिष्ट अतिथि भानु श्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, समाज सेविका फूलमती यादव भी कार्यक्रम में शामिल रही, कार्यक्रम को राजेन्द्र यादव, हिमांशु चौधरी पार्षद, एस0एस0 प्रसाद, भानु प्रताप, धर्मेन्द्र यादव, यादव महा सभा के अध्यक्ष राम अवतार यादव, कृष्णानन्द यादव, देवेन्द्र यादव, कृष्ण पाल यादव, शीश राम यादव ने भी संबोधित किया, संचालन अजीत यादव ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महा नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने सभागार में शामिल सभी भाई, बहनों, बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी पर शुभ क

मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में कृषि विभाग की बैठक सम्पन्न

Image
सभी विकास खण्ड, तहसील एवं ग्राम पंचायतें द्वारा करवाया जाये योजनाओं का प्रचार, अधिक से अधिक कृषकों को मिले लाभ: मुख्य विकास अधिकारी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में वर्ष 2023-24 में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्राप रेजिड्यू योजना एवं कृषि यन्त्रीकरण की अन्य योजनाओं के संचालन हेतु प्रक्रिया एवं पराली प्रबन्धन विषयक बैठक का आयोजन किया गया।  मुख्य विकास अधिकारी महोदय गाजियाबाद श्री अभिनव गोपाल सर्वप्रथम बैठक से सम्बंधित जानकारी से अवगत हुए। जिसमें उप कृषि निदेशक, गाजियाबाद द्वारा वर्ष 2023-24 में कृषि यन्त्रीकरण से संबंधित जारी दिशा निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया साथ में विगत वर्षों में पराली एवं गन्ने की पाती जलाने की घटनाओं से भी अवगत कराया गया। वर्ष 2023-24 में 5 फार्म मशीनरी बैंक, 6 सुपर सीडर के साथ-साथ इन सीटू कुल 36 कृषि यन्त्र एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन में कुल 140 कृषि यन्त्र ऑनलाइन टोकन के माध्यम से कृषकों क

जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समस्या को जल्द से जल्द दूर करें अधिकारी: सीडीओ श्री अभिनव गोपाल

Image
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य के प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न अत्यधिक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं जन्म—मृत्यु प्रमाण पत्र, पंजीकरण जरूरी: श्री अभिनव गोपाल गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में दुर्गावती देवी सभागार, विकास भवन में जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य के प्रभावी अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन आदि के संबंध में चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने देरी से हो रहे जन्म-मृत्यु पंजीकरण की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होनें मृत्यु पंजीकरण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए तथा उपस्थित सभी अधिकारियों को कहा कि जन्म-मृत्यु पंजीकरण कार्य को गंभीरतापूर्वक निष्पादित करना सुनिश्चित करें।  जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में जनगणना कार्य निदेशालय उत्तर प्रदेश आए लखनऊ गृह मंत्रालय भारत सरकार से आए श्री अभिमन्यु सिंह ,उपनिदेशक द्वारा

श्रीकृष्ण मानवता के रक्षक थे -आचार्य श्रुति सेतिया

Image
गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में " योगीराज श्रीकृष्ण जी" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 571 वाँ वेबिनार था। वैदिक प्रवक्ता आचार्या श्रुति सेतिया ने कहा कि भारत देश की विशेषता,महत्व,आकर्षण एवम सौभाग्य रहा कि इसे ऋषि,मुनि, तपस्वी,प्रेरक महापुरुषों की विरासत व परम्परा मिली है।  दिव्यात्मा,पुण्य आत्मा महापुरुषों की लम्बी परम्परा में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, योगिराज श्रीकृष्ण का नाम बड़ी श्रद्धा,सम्मान और पूज्यभाव से लिया जाता है।उनका व्यक्तित्व एवम कृतृत्व प्रेरक,आकर्षक, लोकोपारक,बहुआयामी तथा चुंबकीय था।श्रीकृष्ण पुण्यात्मा, धर्मात्मा,तपस्वी,त्यागी,योगी, वेदज्ञ, कूटनीतिज्ञ,लोकोपकारक,  खण्ड खण्ड भारत की अखण्ड देखने के स्वप्नदृष्टा आदि अनेक गुणों वा विशेषताओं से विभूषित थे।वे मानवता के रक्षक,पालक और उद्धारक थे।उनके जीवन का उद्देश्य था परित्राराय साधुनाम , सत्पुरुषों वा धर्मात्माओं की रक्षा हो तथा विनाशाय दृष्कृताम, पापी,अपराधी तथा दृष्ट प्रकृति के लोगों का दलन हो और धर्म संस्थापनार्थ,सत्य,धर्म,न्याय की सर्वत्र स्थापना होनी चा

वेद प्रचार सप्ताह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Image
वैदिक सिद्धान्त सर्वश्रेष्ठ हैं हमे उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए-आचार्य डा सुश्रुत ऊंच नीच के भेद भाव को खत्म कर सको तो श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाना सार्थक होगा-अंजली आर्या संस्कारित युवा पीढ़ी पर ही राष्ट्र का भविष्य टिका है-स्वामी सुर्यवेश गाजियाबाद। आर्य समाज मन्दिर नया गंज में वेद प्रचार सप्ताह  हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। पानीपत से पधारे वैदिक विद्वान व महायज्ञ के ब्रह्मा आचार्य डा सुश्रुत सामश्रमी ने सामवेदीय यज्ञ सम्पन्न कराया। वेद पाठ उदयवीर शास्त्री एवं रामोतार शास्त्री ने किया।यज्ञोपरान्त उन्होंने वेदों की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि वैदिक सिद्धान्त सर्वश्रेष्ठ हैं हमे उन्हें जीवन में अपनाना चाहिए,साथ ही कहा कि हमें आपस में एक दूसरे को अभिवादन नमस्ते जी करना चाहिये ये अपने आप में पूर्ण है,सृष्टि के आदि से महाभारत पर्यन्त तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम,योगेश्वर श्रीकृष्ण,ऋषि मुनि आदि ने इसी अभिवादन को किया करते थे, अतः हमें भी अभिवादन नमस्ते करना चाहिये।उन्होंने आगे कहा मनुष्य को अपने कर्मों का फल परमात्मा की न्याय व्यवस्था से मिलता है,अतः हमें बुराइयों से ब

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “शिक्षक दिवस” समारोह आयोजित

Image
साहिबाबाद। ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा “शिक्षक दिवस” समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य वक्ता संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद ने किया, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने सर्वपल्ली ड़ा0 राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया तथा सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना दी, सभी उपस्थित साथियों ने ड़ा0 राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे स्मरण किया, तथा उनके द्वारा देश में शिक्षा के प्रसार-प्रचार में किये गये कार्यों की सराहना की, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि भारत के द्वितीय राष्ट्रपति ड़ा0 राधा कृष्णन विलक्षण प्रतिभा के धनी, भारत रत्न के सम्मान से अलंकृत हुए, वे दार्शनिक, सरल, सहज, सादगी की प्रतिमूर्ति विदेश में प्रोफेसर रहे। बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय के कुलपति रहे| वह ल

अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान ने किया सामूहिक योग,मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

Image
श्रीकृष्ण के योग को अपना कर आप स्वस्थ रह सकते हैं-दयानंद शर्मा श्रीकृष्ण ने अन्याय कारियों का दमन कर-कराकर साधुओं व सज्जनों की रक्षा की-गीता गर्ग जातिवाद के बंधनों को तोड़कर सर्व समाज को एकता के सूत्र में पिरो कर देश हित के कार्य करने की आवश्यकता- केके अरोड़ा गाज़ियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान एवं श्रीराम वाटिका, द्वितीय एफ बलॉक,नेहरू नगर की योग कक्षा के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक योग एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। संस्थान के महामंत्री दयानन्द शर्मा ने ओ३म् की ध्वनि व गायत्री मंत्र से तथा ट्रस्टियों ने दीप प्रज्वलित कर सत्र को प्रारंभ किया।दयानंद शर्मा ने बताया कि महाभारत के समय कुरुक्षेत्र के युद्ध में अर्जुन का मोह दूर करने हेतु श्रीकृष्ण ने गीता का ज्ञान दिया जिसके 18 अध्यायों में 700 श्लोक हैं,उन्होंने कहा श्रीकृष्ण के योग को अपना कर आप स्वस्थ रह सकते हैं।आत्मा परमात्मा का मिलन योग है,जो गृहस्थी अपने कर्तव्य कर्मों को बिना आसक्ति के करता है वह भी योगी और सन्यासी की तरह हो जाता है।उन्होंने गीता अध्यन की प्रेरणा की। योगी हरिओम ने साधकों को हाथों पैरों के सूक्ष्म व्यायाम,

एलआईसी एजेंट्स ने भी मनाया शिक्षक दिवस

Image
(सुशील कुमार शर्मा,स्वतंत्र पत्रकार) गाजियाबाद। शिक्षक दिवस एवम् एजेंट्स डे पर अतुल खुराना एवम् उनकी पत्नी श्रीमती स्मृति खुराना  का उनके गुरु रोचिश माथुर  द्वारा सम्मान किया गया। अतुल खुराना एवम् स्मृति खुराना  ने अपने गुरु के सम्मान में पॉलिसियां दे कर उनका सम्मान किया। अतुल  , स्मृति  , रोचिष एवम् टीम एलआईसी  द्वारा पॉलिसी होल्डर पवन  का भी पॉलिसी लेने के लिए आभार प्रकट किया गया। इस दौरान अतुल खुराना ने एलआईसी एजेंट्स को अपने गुरु माथुर साहब के मार्गदर्शन में संबोधित किया एवम् एलआईसी द्वारा लोगों के जीवन में होने वाले फायदे तथा उनके परिवार के प्रति उनकी जिम्मेवारी का अहसास करवाया।उन्होने कहा जिस प्रकार एक व्यक्ति अपने परिवार की हर जरूरत को समझता है उसी प्रकार एलआईसी  उनके परिवार का अभिन्न अंग है। जिसका अहसास एलआईसी एजेंट्स को लोगो मैं जगाना है। उन्होने कहा बहुत से लोग एलआईसी के महत्व को नही समझते एवम् नादानी पूर्वक अपने परिवार को सुरक्षित नहीं करते, जो गलत है। जरूरत पड़ने पर सबसे पहले यही लोग एलआईसी एजेंट्स को ढूंढते है और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कहते है, पर वक्त निकल गया होत

अपर महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 13 कन्या वाहिनी एनसीसी का निरीक्षण कर सराहना की गई

Image
(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्रता पत्रकार) गाजियाबाद। कवि नगर स्थित राष्ट्रीय कैडेट कोर की 13 कन्या वाहिनी का मेजर जनरल विक्रम कुमार, अपर महानिदेशक- उत्तर प्रदेश  द्वारा निरीक्षण किया गया। अपर महानिदेशक के स्वागत में 13 कन्या वाहिनी के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। गार्ड ऑफ़ ऑनर निरीक्षण के दौरान उनके प्रदर्शन की  अपर महानिदेशक ने सराहनीय की व एनसीसी कैडेट को प्रोत्साहित करते हुए उनके भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात उन्होने गणतंत्र दिवस शिविर 2023 के  प्रतिभागी  कैडेट्स  से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया तथा महानिदेशक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले कैडेट्स को उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही उन्हें राष्ट्रभक्ति, अनुशासन,सहनशीलता, नेतृत्व जैसे विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। टीएससी 2023 में  प्रतिभाग करने जा रहे  कैडेट्स को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया तथा आगामी गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में प्रतिभाग करने वाले  कैडेट्स तथा प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारी का जायजा लिया।इस मौके पर

राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

Image
मुख्य अतिथि के रूप में रहें विधायक श्री सुनील शर्मा उपस्थित, 4 प्रधानाचार्य व 6 अध्यापक हुए पुरस्कृत गाजियाबाद। राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज विजय नगर में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद उपस्थित हुए। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय ,सहायता प्राप्त एवम गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त विद्यालय के 4 प्रधानाचार्य तथा 6 अध्यापकों (कुल १० ) को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजेश कुमार श्रीवास,सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विकास कुमार सिंह, श्री जय सिंह यादव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज नंदग्राम ,श्रीमती विभा चौहान प्रिंसिपल राजकीय कन्या इन्टर कालेज विजय नगर,जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पवन कुमार भाटी एवम  जनपद के प्रधान अध्यापक एवम अध्यापक के साथ साथ कॉलेज की छात्र छात्राएं उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील शर्मा जी ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए गुरु द्रोणाचार्य ,और चाणक्य का उदाहरण देते हुए गुरु की महत्ता पर जोर दिया साथ ह

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आई0सी0टी0 लैब की स्थापना तथा टैबलेट वितरण योजना के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण तथा शिक्षक​ दिवस सम्मान समारोह सम्पन्न

Image
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने किया आईसीटी लैब के प्रयोग के लिए शिक्षको को सम्मानित शिक्षकों के कंधों पर होती है देश के उज्जवल भविष्य की जिम्मेदारी: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह गाजियाबाद। माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा स्मार्ट क्लास सेटअप, आई0सी0टी0 लैब की स्थापना तथा टैबलेट वितरण योजना के शुभारम्भ का सजीव प्रसारण तथा शिक्षक​ दिवस सम्मान समारोह का आयोजन आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन गाजियाबाद में किया गया। जिला अधिकारी महोदय श्री राकेश कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न कार्यक्रम की शुरुआत लखनऊ से माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अभिभाषण के सीधे प्रसारण के साथ हुई। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज बेसिक विद्यालयों को टैबलेट वितरण किया तथा आईसीटी लैब के प्रयोग के लिए शिक्षको को सम्मानित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के 94 अध्यापकों को राज्य / मुख्यमंत्री शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। सजीव प्रसारण मे माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाबी देवी जी का उद्बोधन सुनने

माननीय अंजना पंवार जी की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

Image
माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी ने सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए देश में दिया विशेष स्थान: माननीय अंजना पंवार जी सफाईकर्मियों को शत—प्रतिशत मिले स्वास्थ्य जांच, ईपीएफ और ईएसआई की सुविधा: माननीय अंजना पंवार जी गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलेक्ट्रेट में आज दिनांक 05.09.2023 को माननीय अंजना पंवार उपाध्यक्ष राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग, भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में माननीय अंजना पंवार जी सफाई कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं से अवगत हुई। उन्होने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी ने हर क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों को सम्मान दिया है। यहां तक कि उन्होने वाराणसी और प्रयागराज में सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनके साथ बैठकर भोजन किया था और उन्होने कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के नाम से सम्मानित भी किया। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सफाई कर्मचारियों को समाज में विशेष स्थान देते हुए उनका सम्मान किया और कहा है कि स