Friday, 7 April 2023

जय भवानी राजपूताना संगठन के सहयोग से हनुमान जयंती पर भंडार आयोजित





अभिनव सिंह

साहिबाबाद। अर्थला क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखंड रामायण, हवन, व प्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम और शोभा यात्रा भी निकाली गयी। जिसमें जय भवानी राजपूताना संगठन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

कौशांबी की महिला मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। कौशांबी की महिला मंडल द्वारा हनुमान जयंती के अवसर पर एक शोभायात्रा जय श्री राम जय हनुमान के जयकारा लगाते हुए कौशांबी की विभिन्न गलियों से निकलता हुआ कौशांबी स्थित सेंट्रल पर मंदिर पहुंचा जगह-जगह यात्रा का लोगों ने स्वागत किया इस अवसर पर क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल उनकी धर्मपत्नी कुसुम गोयल मंजू शर्मा रीना मिगलानी रितु वर्मा आशा कमलेश रितु सविता वंदना चावला शीला चावला विभा गुप्ता मीना दुआ ज्योति तलवार किरण दुआ प्रवेश तोमर रेखा मल्होत्रा एसके गोयल मुनेश चौहान राजेंद्र गोयल सुशील चावला बीना शर्मा रेखा मल्होत्रा सुषमा अमिता सुनीता अंबिका डॉली मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया

हनुमान जयंती पर कौशांबी सेंट्रल पार्क सनातन धर्म मंदिर में सुंदरकांड पाठ आयोजित



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नम्बर 72 के कौशांबी सेंट्रल पार्क स्थित सनातन धर्म मंदिर में गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर देवेंद्र भार्गव और उनके परिवार द्वारा परम पावन सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद मनोज गोयल ने भाग लिया और सभी लोगों को हनुमान जयंती की बधाई दी। 

इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से हनुमान जयंती की षोडशोपचार पूजा की गई और अन्य पारंपरिक अनुष्ठान करते हुए प्रभु हनुमानजी की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जीडी शर्मा, राजन मल्होत्रा, आनंद भार्गव, सी एस गुप्ता, चंद्रप्रकाश, राजेंद्र गोयल, मंजू शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस शुभ दिवस का लाभ उठाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जोरदार स्वागत।



समीक्षा न्यूज संवाददाता

दिल्ली—देहरादून ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेस-वे के मुआयना प्रवास के अंतर्गत आज पहले चरण में राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग तक के सेक्शन का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद बागपत सत्यपाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ मुआयना करने जाते समय पाभी पुस्ता चौकी लोनी पर भाजपा  जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण एवं राष्ट्र के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी जी के नेतृत्व में देश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन को सुदृढ़ एवं सुन्दर बनाने में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2024 तक उत्तर प्रदेश सहित देश में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास कार्यों को पूरा करने का हमारा भरकस प्रयास रहेगा। जनरल वीके सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी शक्ति से जुट जाएं।

इस दौरान मुख्य रूप से पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र मावी, पूर्व चेयरमैन डॉ विनोद बंसल, जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, चैनपाल सिंह, जिला मंत्री सुदेश भारद्वाज, अश्वनी कुमार, आकाश गौतम, राहुल बैंसला, जिला मिडिया प्रभारी धजय खारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती मिश्रा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पंकज शर्मा, ललित शर्मा, विजय भाटी, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सुंदरपुरी चामुंडा देवी मंदिर में श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में सुन्दरकांड पाठ और भण्डारा आयोजित





समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। वार्ड नंबर 26 के सुंदरपुरी चामुंडा देवी मंदिर में श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष में श्री बालाजी समिति के सभी सदस्य गण ब सुंदरपुरी मेन मार्केट के सभी व्यापारी गण तथा सभी भक्तगण मिलकर एक भव्य सुंदरकांड पाठ ब विशाल भंडारे का आयोजन किया । श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भंडारे में मौजूद रहे श्री बालाजी समिति के डॉ बृजमोहन सिंह ( गोल्डी ),  पार्षद सुनील यादव, जितेंद्र चंदेल ( जीतू ), पं संजय शर्मा,  चौधरी सुरेंद्र सिंह धामा, पंडित देश दीपक शर्मा, पं मनीष शुक्ला, डॉ मोबिन खान, जीडी तिवारी , राजीव,मनोज यादव, राजू ( राज केबल ) ,राजीव मल्होत्रा, डॉ सनी ,अनिल चौधरी, सुनील चौधरी, नीरज कुमार , नितिन चौहान, ओमप्रकाश ( रामटेंट हाउस ),  सुनील चौधरी, ओम प्रकाश मास्टर, राजपूत दीपक ठाकुर, राजकुमार ( राजू ) , माया ठाकुर, तन्नू ठाकुर, सुनील कुमार, ओमवीर गुजर, आकाश चंदेल, नवीन चंदेल, विकास चंदेल , डब्बू चंदेल, पिंकी ठाकुर, गौरव कुमार, नरेश ठाकुर, विकास ठाकुर, शिवम ठाकुर, गौरव  शर्मा, कुनाल, आयुष ठाकुर, नितिन कुमार, पं तुषार शर्मा, पीयूष शर्मा, एमडी इहसान भारती , अभिषेक ठाकुर, चिराग ठाकुर, पं कृष्णा गौतम, निसांत ठाकुर, तथा सभी वार्ड २६ के भक्तगण ब समाजसेवी गण मौजूद रहे।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव पर भण्डारे आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न जगहों पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने हनुमान के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया कुमुद गर्ग व नवीन शर्मा व समस्त व्यापारियों ने लक्ष्मी विहार कॉलोनी एवं अनिल गुप्ता पदम सिंह अरुण गुप्ता की समस्त टीम ने भाटिया मोड़ पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद लिया भंडारा वितरण करने में मेरठ मंडल प्रभारी जिला अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रेम प्रकाश चीनी, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, विनोद अग्रवाल, सहित अनेक साथियों ने सहयोग किया।

बीमारियों को ठीक करना है तो पहले मन को ठीक करना होगा -तपस्वी श्री चैतन्य गुरु जी



सुशील कुमार शर्मा

गाजियाबाद। स्थानीय राजनगर एक्सटेंशन के वीवीआईपी  एड्रेसेस क्लब हाउस में शनिवार 8 अप्रेल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक  प्रातः व सायं 5-30 से 7-30 मात्र 9 दिन मात्र दो घंटे प्रतिदिन प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट, जयपुर ( राजस्थान ) द्वारा ध्यान मनोयोग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर  में तपस्वी चैतन्य गुरु जी साधकों को जीवन शैली, अध्यात्म  और साधना पर चर्चा करेंगे और ओमकार साधना,योग निद्रा और समाधि की दीक्षा देंगे। आयोजन से पूर्व इस संबंध में तपस्वी चैतन्य गुरु जी व ट्रस्ट की स्थानीय शाखा की मीडिया प्रभारी आरती डंग से शिविर के सम्बन्ध में वार्ता हुई। उन्होंने बताया कि हर साधक को शनिवार के परिचय सत्र में अवश्य भाग लेना है। इसके लिए आनलाइन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ‌। जिससे शिविर के सभी आयामों को स्पष्ट रूप से समझा जा सके और रविवार से उसका प्रेक्टिकल करके, सीखकर उसका लाभ उठाया जा सके ‌।

उन्होंने बताया कि यह शिविर गाजियाबाद के पूर्व साधकों एवं कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व गाजियाबाद में 15 शिविर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हो चुके हैं। जिनमें भाग लेकर हजारों लोगों ने शिविर में दिखाई जाने वाली अनूठी क्रियाओं, जीवन शैली और आहार परिवर्तन से फायदा उठाया है।यह 16वां शिविर है।इस शिविर में ओमकार साधना एवं योगनिद्रा की विशेषताएं तथा अवचेतन मन की शक्ति को किस प्रकार अपने अनुकूल बनाकर व्यक्ति अपने जीवन में उन्नति कर सकता है,यह सिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से एंटी-एजिंग, माइंड रिलेक्सेशन, मोटापा, डायबिटीज, बीपी एवं जीवनशैली से जुड़ी अन्य सभी बीमारियों का प्राकृतिक समाधान बताया जायेगा। तपस्वी चैतन्य गुरु जी ने कहा कि बीमारियों को ठीक करना है तो पहले मन को ठीक करना होगा।

तपस्वी चैतन्य गुरु जी का जन्म आन्ध्र प्रदेश में हुआ‌। विश्व विद्यालय शिक्षा के बाद पहले सरकारी नौकरी की, फिर नौकरी छोड़ अपना व्यवसाय किया। उसमें पर्याप्त धन व नाम कमाया। भौतिक जीवन में सब कुछ होते हुए भी उन्हें अपना जीवन अधूरा लग रहा था। अपने मन की शांति की खोज के लिए कई वर्षों तक मौन रहकर वह विश्व भ्रमण के लिए निकल गये। लगभग 25  से वर्षो से वह अपने अनुभवों को देश- विदेश में  अपने शिविरों के माध्यम से लोगों में बांट रहे हैं।गत  18 वर्षो में लगभग 5000 शिविर उनके लग चुके हैं। उत्तर भारत में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि अनेक स्थानों पर उनके शिविरों का आयोजन किया गया है तथा सिंगापुर, मलेशिया, थाईलैंड, हांगकांग में भी कई शिविर लग चुके हैं। लाखों लोग इन पद्धतियों को अपनाकर इसका लाभ उठा चुके हैं।इन शिविरों में अपने व्यसनों, शारीरिक व मानसिक बीमारियों तथा तनाव से मुक्ति पाने के साथ ही साथ व्यक्ति अध्यात्म की ओर अग्रसर होता है।

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में यज्ञ आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल पटेल मार्ग गाजियाबाद में एक यज्ञ का आयोजन रखा गया अश्विनी बत्रा ने सभी बच्चों के को साथ में बिठाकर हवन कराया योग क्षेम के संस्थापक राकेश शर्मा जी वहां पर पहले बच्चों को योग सिखाया करते थे और यज्ञ भी किया करते थे वहां पर उपस्थित थे उन्होंने वहां पर कहा कि यहां अमावस्या और पूर्णिमासी के दिन यज्ञ होना चाहिए और उसमें वह सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि जो शिक्षिका यहां पर हवन कराएगीं उसे वह रू.500 देंगे और हवन सामग्री का इंतजाम कर देंगे और बच्चों को हवन सिखाया जाए जो बच्चा यज्ञ करना सीकर स्कूल में यज्ञ कर आएगा उस बच्चे को भी रू.500 दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त स्कूल में पंचम एवं चतुर्थ में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया पंचम क्लास की कुमारी वैष्णवी जो  प्रथम स्थान पर थी उन्हें रू.1000 कुमारी वर्षा जो द्वितीय स्थान पर थी उन्हें रू.500 और कुमारी शिवानी जो तृतीय स्थान पर थी उन्हें रू.200 देकर सम्मानित किया गया कक्षा चतुर्थ क मास्टर सोनू जो प्रथम स्थान पर थे उन्हें रू.1000 मास्टर आयुष जो सेकंड स्थान पर थी उन्हें रू.500 और मासी एक मास्टर कार्तिक जो तृतीय स्थान पर थे उन्हें रू.200 लेकर देकर सम्मानित किया गया दयानंद बाल मंदिर स्कूल सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल है जहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ और भी संस्कारों और भी अपनी संस्कृति अवगत कराया जाता है वहां के सभी बच्चों को यज्ञ के मंत्र कंठस्थ थे जो वह यज्ञ के समय बराबर सबके साथ बोलते रहे और एक अनुशासन में रहकर उन बच्चों ने सबके साथ यज्ञ किया और अंत में सभी बच्चों को अतिथियों को और स्कूल की सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं और वहां उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद के रूप में भोजन कराया गया इस समारोह में स्कूल की प्रधानाचार्य शोभा माथुर का  विशेष योगदान रहा उप प्रधानाचार्य प्रेमलता वर्मा उन्होंने वहां की सारी प्रबंध को संभाल रखा था और सभी शिक्षिकाओं शिक्षिका रितिका गोस्वामी, पूजा, प्रीति शर्मा और पूनम शर्मा सहयोगी के रुप में उपस्थित रहे रही इसके अतिरिक्त राकेश शर्मा, दयाशंकर गुप्ता, नरेंद्र आर्य राजेंद्र पाल सब्बरवाल, सुमित जैन अश्विनी बत्रा, श्री पाल आर्य अपर्णा शर्मा योग शिक्षिका अर्चना शर्मा वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थित थे योग शिक्षिका अर्चना शर्मा ने वहां पर कहा कि वह सप्ताह में 1 दिन वहां बच्चों को योग के साथ-साथ महीने में 1 दिन यज्ञ भी कराया करेंगी।

इसके अतिरिक्त स्कूल के कार्यभार को संभालने में मामचंद कौशिक और चित्रा कौशिक का विशेष सहयोग रहा।

ममता की छांव सेवा ट्रस्ट(पंजी.) ने दिव्यांग संजय की मदद कर उसे स्वावलंबी बनाया



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से चलाए जा रहे प्रकल्प "दिवयांग सेवा" के तहत  विजय नगर सेक्टर-9 निवासी संजय जिसका केवल एक ही हाथ है,  उसे उसके पैतृक निवास हापुड़ में दुकान खुलवाकर स्वावलंबी बनाने में मदद की गई है। निस्संदेह ट्रस्ट का यह कार्य अनुकरणीय व प्रेरणादायक है।

विदित हो संजय बहुत ही नाजुक स्थिति में ममता की छांव सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों को मिला था जिसका एक हाथ और एक पैर ट्रेन एक्सीडेंट मे कट गया था तथा दूसरे पैर में शिकंजा कसा हुआ था और वो काला भी पड़ा हुआ था । ट्रस्ट की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि उसको हम ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष  डॉ. एम. एल. त्रिपाठी  के यहां उनके हॉस्पिटल लेकर गए जहा पर इनका इलाज कराया गया। जिस पैर में शिकंजा था वो भी काटना पड़ गया था । इस के इलाज में डॉक्टर साहब ने बहुत मदद की। जब संजय थोड़ा  ठीक हुआ तब ट्रस्ट के मंत्री  आमोद कपूर व सचिव सीमा शर्मा ने उसका विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया। आमोद कपूर  ने बहुत प्रयास करके संजय की पेंशन, राशन कार्ड आदि  भी बनवाये। ट्रस्ट समिति समय -समय पर संजय की आर्थिक सहायता करती रही। लेकिन अब संजय को ट्रस्ट समिती ने स्वावलंबी बनाने का निर्णय लेकर उसको एक दुकान खुलवाने का विचार किया जिससे वह अपनी और बच्चो की जीविका चला सके। 

संजय की ससुराल हापुड़ में है। वहां मकान में उसकी पत्नी और तीन बहनों का हिस्सा था। बाकी सब अपना हिस्सा बेच गये। ममता की छांव सेवा ट्रस्ट ने संजय को वहां रहने और दुकान खोलने में मदद की। विदित हो संजय के बच्चों को ममता की छांव सेवा ट्रस्ट द्वारा संत रविदास कालोनी पुराना विजय नगर में संचालित इन्दु शिशु विद्या सदन में बच्चों को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान करायी गयी‌। उल्लेखनीय है उसके परिवार में उसके माता-पिता सहित सात सदस्य हैं।


रोटरी क्लब चिरंजीव विहार ने रक्तदान शिविर व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर किया आयोजित




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा राज नगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काइपर्स सोसायटी में रक्त दान शिविर  एवम् मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का आयोजन रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार द्वारा वहां के कुछ निवासियों के सहयोग से किया गया। कार्य क्रम के दौरान 25 यूनिट रक्त एकत्रित कर रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार ने इस कार्यकाल का 87 यूनिट का लक्ष्य पूरा किया। रक्त दान में सहयोग वरदान अस्पताल ने किया। कार्यक्रम में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं जैसे कोलोस्ट्रॉल जांच, रक्तचाप, शुगर, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, आंखों की जांच आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।  सोसायटी के सभी निवासियों ने इसमें अपनी विभिन्न जांच कराई। 140 लोगों की मुफ्त बोन मिनरल डेनसिटी टेस्ट व 120 लोगों के मुफ्त कोलोस्ट्रोल टेस्ट किए गए। मैक्स असपताल द्वारा सभी जांच के लिए विशेष सहयोग रहा।  कार्यक्रम का आयोजन आरूषि पाल व ध्रुव खुराना ने अपने माता पिता के सहयोग से किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आरुषि पाल,अर्णव पाल व उनके माता पिता  राजीव पाल व श्रीमती ऋतु पाल ,  शिशु पाल सिंह चौहान,  ओम प्रकाश , श्रीमती खुशबू गुप्ता ,  अजय सैनी ,  जितेन्द्र तोमर  व  प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव  ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं रोटरी क्लब आफ चिरंजीव विहार से क्लब अध्यक्ष श्रीमती स्मृति खुराना एवम उनके पति  अतुल खुराना ने आरुषि पाल व ध्रुव खुराना के सहयोग से कार्यक्रम को आयोजित किया। कार्यक्रम में क्लब से डॉक्टर अजय कुमार  व श्रीमती मोनिका कौशल  विशेष रूप से कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहे।


बागपत के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर में धूमधाम के साथ मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव



विवेक जैन—समीक्षा न्यूज 

- हनुमान जन्मोत्सव पर 24 घंटे से चल रहे अखण्ड़ रामायण पाठ के पूर्ण होने पर लगा विशाल भंडारा

- कई राज्यों से आयी जानी-मानी हस्तियों ने की हनुमान जन्मोत्सव में शिरकत, लगाई अरदास 

बागपत। बागपत के गौरीपुर जवाहरनगर स्थित चमत्कारी संकटमोचन श्री हनुमान मन्दिर एवं सिद्ध आश्रम में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि स्थानो से आये हनुमान भक्तों ने हनुमान जी के धाम में हाजरी लगायी। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी के पावन सानिध्य में मन्दिर में 24 घंटे से चल रहे रामायण के अखण्ड़ पाठ, मूलमंत्र माला के अखण्ड़ जाप व हनुमान चालीसा के अखण्ड़ पाठ के पूर्ण होने पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी भक्तों ने पूर्णाहूति दी। विभिन्न भगवानों की आरती के उपरान्त भक्तों ने हनुमान दरबार में बढ़-चढ़कर अरदास लगायी और अपने परिवार और देश की खुशहाली, सुख, समृद्धि, उन्नति आदि के लिए प्रार्थना की। इसके उपरान्त आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से शाम तक चले इस भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि हनुमान जी का यह धाम बहुत ही चमत्कारी है। इस पवित्र धाम पर उनकी कई प्रकार की समस्याओं का हनुमान जी के आर्शीवाद से समाधान हुआ है। बताया कि इस मन्दिर में असाध्य रोग तक हनुमान जी की कृपा दृष्टि से सही हो जाते है, जिसके कई प्रमाण मौजूद है। श्रद्धालुओं ने आश्रम द्वारा बाहर से आये भक्तो के लिए निशुल्क रहने, खाने-पीने आदि की व्यवस्था और अच्छे आतिथ्य के लिए आश्रम के संचालक का आभार व्यक्त किया। आश्रम के संचालक श्री धर्मवीर भगत जी ने हनुमान जन्मोत्सव पर आने वाले सभी हनुमान भक्तों और सेवाकार्य करने वाले सेवादारों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवादार रणवीर सिंह, पंडित पुरुषोत्तम शर्मा, आनंद कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल अवार्डी विपुल जैन, प्रवीण तोमर सिरसली, अर्जुन, तेजपाल, चंद्रपाल, रमेश, डॉक्टर संजीव आर्य, मास्टर मदन पाल, डॉक्टर मदन, बाबूराम, ठेकेदार ओमप्रकाश, हेमराज ठेकेदार, कुलदीप, सोनू, बिट्टू, बबलू सहित राजनैतिक, प्रशासनिक, धार्मिक, न्यायिक, सामाजिक, शैक्षणिक आदि क्षेत्रों से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी।

श्री राम मंदिर समिति द्वारा शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे निकाली गई भव्य शोभा यात्रा



समीक्षा न्यूज संवाददाता 

साहिबाबाद। यूपी के गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में आज हनुमान जन्मोत्सव को लेकर प्राचीन श्री राम मंदिर से होकर शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। शोभा यात्रा दर्जनों कलोनी से होकर निकली जिसमे हज़ारो कि संख्या में लोग उपस्थित रहे इसी दौरान सभी यात्रा मे शामिल लोगो नें हनुमान जन्मोत्सव का खुलकर लुफ्त उठाया खूब जमकर सड़क पर जय श्री राम के नारे लगे इसी दौरान कलोनी से निकली शोभा यात्रा पर लोगो नें अपने घरो के ऊपर से पुष्प वर्षा की वह जगह जगह केले, पानी, चाय व लड्डू , हलुआ, बोंदी का प्रसाद बांटे गए।

इस बीच पत्रकारो से संवाद करते हुए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया कि श्री राम मन्दिर समिति कि तरफ से हर वर्ष यह शोभा यात्रा निकाली जाती है  उन्होंने कहा कि इस शोभा यात्रा मे पुलिस प्रशासन का उन्हें पूर्ण सहयोग मिला है भारी संख्या मे राम भक्तो कि सुरक्षा मे ट्रांस हिड्न के डी सी पी विवेक चंद्र यादव जी, एसीपी भास्कर वर्मा जी, एसएचओ रवि शंकर पाण्डेय जी एवम अन्य पुलिस प्रशासन नें शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से निकलवाया उनका हमारी समिति नें उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया एवम धनयवाद किया।

वही भाजपा नेता एवम श्रीराम मंदिर समिति के सदस्य  रवि भाटी नें कहा कि वर्षो सी श्री राम मंदिर समिति कि तरफ से शोभा यात्रा निकाली जाती है पुलिस प्रशासन पहले ही अपनी तैयारी मे जुट जाता क्योंकि हज़ारो कि संख्या मे श्री राम समिति कि तरफ से निकाली जाने वाली यात्रा मे लाखो लोग एस भव्य रैली कों देखने एवम सम्मिलित होने आते है शोभा यात्रा मे ऊठ, घोड़े रथ,हनुमान जी व भगवान शंकर पार्वती जी, भगवान श्रीराम जी दरबार राधा रानी श्रीकृष्ण कि भव्य झांकियां निकाली गई 

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पूरे गाजियाबाद में श्रीराम समिति द्वारा हनुमान जन्मोत्सव  पर  शोभायात्रा निकाली जाएगी  

शोभायात्रा दिवाली की तरह मनाई गई जगह-जगह ढोल नगाड़े वा पटाखे फोड़े गए इसी दौरान हिन्दू रक्षा दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष नें भी श्री राम सेवा समिति कि  शोभा यात्रा मे पहुंच कर श्री राम के जय कारे लगाए 

श्रीराम मन्दिर के मुख्य पुजारी पंडित राम किशोर शास्त्री जी ने बताया की श्रीराम मन्दिर समिति के अध्यक्ष श्रीमान मुकेश जी एवम अन्य समिति के लोग इस शोभा यात्रा को निकलवाते हे यह शोभा यात्रा प्राचीन श्रीराम मंदिर से प्रारम्भ होकर, विक्रम एंक्लेव, प्रयास पार्क,80 फुट रोड़, छाबड़ा कॉलोनी, स्वामी विवेकानन्द चोक, सूर्या पार्क,शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1, विजयपार्क शालीमार गार्डन ए ब्लॉक, जवाहर पार्क,शालीमार गार्डन मैन, स्वामी विवेकानन्द कंपाउंड, गौरी शंकर एंक्लेव होकर प्राचीन श्रीराम मन्दिर विक्रम एंक्लेव एक्सटेंशन पर समाप्त हुई l इस यात्रा में हजारो श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में सम्मलित होकर जय श्रीराम के नारे लगाए

इस अवसर पर पार्षद सरदार सिंह भाटी, रवि भाटी क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, कालीचारण पहलवान, राजन आर्या,कैलाश यादव , दीपक ठाकुर, अशोक भाटी, संदीप वर्मा, भोपाल यादव ,विरपाल कटारिया,सोमनाथ चौहान, अजित यादव, मुकेश यादव, अजयचंद प्रधान, तिवारी जी,बबली चौहान, दीपक मौली, उदयभान ठाकुर, गुप्ता जी, धर्मपाल चौधरी, राठोडिया जी, दीपक मिश्रा, सत्यपाल माथुर, कुशुम, पण्डित जी, विकास प्रधान,समाचार, अनिल सक्सेना, वेद प्रकाश शर्मा, राम चरण प्रधान, मुरारी,दीपक सैनी, दीपक दिवाकर, मोनू सेंगर, रामपाल उपाध्याय , विनोद यादव, श्रीकांत शर्मा, मनोज गुप्ता, रवि अवधेश ठाकुर, शर्मा जी, हरीश यशपाल , सुधीर, टिंकू,शंकर , राकेश, मीरा, ममता ,किरण, गीता ,सविता, बबिता, सुमन, पूनम पावला जी, पूजा , अशोक शाह, अंकित गिरी, सौरव शर्मा,हरेंद्र ठाकुर, नवनीत सेंगर, रिशव तिवारी, भूषण जी, धर्मेंद्र, सरवन, मुकेश, बिंदेश्वरी ठाकुर, कश्मीरी पण्डित, अशोक सिसोदिया, डॉक्टर महिमा,कर्नल देवेंद्र, दिया कौशल , डाक्टर पी के त्यागी, अरुण पाल, जोनी , बबलू पाल , अमर सिंह, धान सिंह, पिंटू, किशन पाल, दिनेश यादव, डाक्टर अजय, अमर सिंह आशुतोष अरुण चौधारी, सूरज, रोहित , राजीव सोलंकी, सुरेश सैन,कालीचरण, राहुल , पवन, बिल्लू चौधरी, जीबीएस भाना, टीनू, साबुराम यादव, मित्तल जी आदि हजारों भक्तजन शोभायात्रा में सम्मिलित हुए







हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सूर्यवंश प्रहरी परिवार ने किया विशाल भण्डारे का आयोजन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विनय जिन्दल एडवोकेट संपादक सुर्यवंश प्रहरी, गौरव जिन्दल व मयंक जिंदल द्वारा अपने प्रतिष्ठान कोहीनूर फर्नीचर, रमते राम रोड, पशु चिकित्सालय के सामने विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्री हेमंत सिंघल जी प्रदेश उपाध्यक्ष एवम मंडल प्रभारी मंडल मेरठ आई वी एफ, श्री प्रशांत सरैयां जी जिलाध्यक्ष गाजियाबाद आई वी एफ, श्री रजनीश बंसल, अध्यक्ष होजरी  एसोसिएशन गाजियाबाद, श्री राकेश स्वामी अध्यक्ष रमते राम रोड व्यापार मंडल, श्री अरुण मित्तल अध्यक्ष महाराजा अग्रसेन सेवा ट्रस्ट ग़ाज़ियाबाद, श्री पंकज भारद्वाज जी महानगर अध्यक्ष किसान मोर्चा , श्री अंकुर मित्तल के साथ साथ अनेको गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही, एवम प्रशाद वितरण किया गया।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया भाजपा का 43वां स्थापना दिवस




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गुरुवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश भर में संचारी रोगों के रोकथाम के लिए चूहा व छछूंदर पर नियंत्रण हेतु आयोजित जागरूकता कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी में अन्य राज्यों के कार्डधारकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु गिरी मार्किट समेत सभी उचित दर की दुकानों पर कैंप का भी शुभारंभ किया। वहीं शांति नगर में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पार्टी के 43वें स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया। इस दौरान पार्टी के संस्थापक पं दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर पार्टी को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्राध्यक्षों व पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के योगदान पर प्रकाश डाला गया।


आम जनमानस के जीवन को सहज और सुलभ बनाने के लिए सदैव समर्पित है-भाजपा

लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने गनोली में संचारी रोग उन्मूलन और गिरी मार्किट में उचित दर की दुकानों पर पोर्टबिलिटी राशन कार्ड कैंप का शुभारंभ करने के बाद संबोधन में कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृतव में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसित है। भाजपा सरकार के चिंतन और योजनाओं के केंद्र में सदैव पिछड़े, युवा, दलित, किसानों, महिलाओं के सशक्तिकरण, राष्ट्र प्रथम शामिल रहता है। एक देश एक राशन कार्ड योजना के दूरदृष्टि का ही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी कोने में जाकर राशन प्रपात कर सकता है बिना किसी समस्याओं का सामना किये बगैर। देश का एक भी नागरिक भूखा न सोए इसकी चिंता जा जनहितैषी वाली सरकार कर रही है। प्रदेश सरकार ने संचारी रोगों के खिलाफ सफलतापूर्वक अभियान चलाकर ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में महामारियों को रोककर लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने का कार्य किया है क्योंकि  सेवा ही संगठन और अंत्योदय के भाव ने इस पार्टी को पुष्पवित और पल्लवित किया है।

हनुमान जन्मोत्सव पर नगरपालिका क्षेत्र के दर्जनों कार्यक्रम में धुआंधार किया जनसंपर्क, भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने लिया आशीर्वाद




समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का 42वां स्थापना दिवस ग्राम अगरोला में मनाया गया। भाजपा नेत्री सोनिया ललित शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी अमर रहें के नारे लगाएं। वहीं ग्रामीणों ने भाजपा नेत्री को नगरपालिका चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया।


हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारे और सुंदर कांड में शामिल होकर लिया आशीर्वाद, धुंआधार जनसंपर्क से दिया मजबूत संदेश:

भाजपा नेत्री ने लोनी नगरपालिका परिषद के इंदिरापुरी, गुलाब वाटिका, सोनिया विहार, इलायचीपुर, पावी समेत दर्जनों स्थानों पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचकर भंडारा वितरण किया। इस दौरान भाजपा नेत्री ने हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ दिन है क्योंकि आज ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी  भाजपा का स्थापना दिवस है और संकटमोचक हनुमान जी का जन्मदिन है।  आज के ही दिन वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। तब से लेकर अब तक पार्टी ने शानदार सफर तय किया है। कार्यकर्ताओं की बदौलत दो सांसदों वाली भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार केंद्र की सत्ता में है। विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। आज पूरे भारत में डेढ़ दर्जन से अधिक राज्यों में प्रमुख रूप से भाजपा की सरकार है। साथ ही प्रदेश में भी लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटने का कीर्तिमान स्थापित किया है। आज लोनी की जनता भी पुनः भाजपा को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने का मन बना लिया है। अवसरवादी लोगों को जनता करारा जवाब देगी जो अपने 10 साल के कार्यकाल में लोनी में जलनिकासी तक की व्यवस्था नहीं कर पाए। जर्जर गलियों की तो बात ही छोड़िए। आज नगरपालिका एक परिवार का गुलाम होने के कारण भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी का अड्डा बन गई है जिसे जनहित के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। वहीं पावी पुश्ता पर गुरुवार को सोनिया ललित शर्मा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया। स्वागत से केंद्रीय मंत्री गदगद नजर आए। वहीं लोगों का मानना है कि सैकड़ों लोगों के स्वागत और धुंआधार चुनाव प्रचार से सोनिया ललित शर्मा के बढ़ते कद से विपक्ष खेमे में बेचैनी देखी गई।

जबतक कॉलोनियों में सड़क और नाली नहीं होगी, तब तक नगरपालिका नहीं वसूलेगी कोई भी टैक्स: सोनिया ललित शर्मा





समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। शुक्रवार को भाजपा नेत्री एवं मंडल कार्यकारिणी सोनिया ललित शर्मा ने लोनी नगर पालिका के आधा दर्जन वार्डों की दर्जनों कॉलोनियों  पुनीत एनक्लेव, नसबंदी कॉलोनी, अल्वी नगर, नसीब विहार, अलकनंदा कॉलोनी आदि में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीयों ने सोनिया ललित शर्मा को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा पिछले कई सालों से नगरपालिका में नेता आते है और झूठे वायदे करके अपने घर भरते है लेकिन आज भी लोनी नाली सड़क, खड़ंजे में उलझी हुई है, जलनिकासी मुंह बाएं खड़ी है।


"धुंआधार जनसंपर्क से सोनिया ललित शर्मा ने दिया मजबूत संदेश, कहा लोनी में जलनिकासी और विकास से अछूते कॉलोनियों की टैक्स माफी होगी प्राथमिकता":

भाजपा नेत्री ने लोनी नगरपालिका के दर्जनों स्थानों पर आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में पहुंचकर स्थानीय लोगों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का आभार जताते हुए कहा अगर शीर्ष नेतृतव ने हमपर भरोसा जताया तो 6 महीने में दिल्ली सहारनपुर समेत, बेहटा हाजीपुर, इंदिरापुरी, चमन विहार, विजय विहार, डीएलएफ, इलायचीपुर समेत नगरपालिका में शामिल हुए कॉलोनियों में सबसे पहले जलनिकासी पर कार्य होगा इसके बाद कोई कार्य होगा। लोनी के किसी भी उस घर से कोई टैक्स नहीं लाया जाएगा जहाँ गली नहीं होगी जहां सड़क नहीं होगी। लोनी की सबसे बड़ी समस्या जलनिकासी पर एक्सपर्ट कमिटी का गठन कर करेंगे कार्य  6 माह में सभी मुख्य मार्गों से जलनिकासी सुनिश्चित करेंगे जो लोगों द्वारा 300 करोड़ लूटने के कारण लोनी में बनी हुई है। जिन लोगों को भाजपा ने पहचान दी ऐसे अवसरवादी लोगों को जनता करारा जवाब देगी जो अपने 10 साल के कार्यकाल में लोनी में समस्याओ का अंबार खड़ा कर दिल्ली में रहने चलेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि लोनी को उन्होंने लूटकर इसको नरक बनाने का काम किया है।

राजनीतिक रूप से समाज को और मजबूत होने की जरूरत: नंदकिशोर गुर्जर



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। शुक्रवार को बागपत के घिटौरा गांव में आयोजित एकदिवसीय गुर्जर चिंतन शिविर एवं स्वागत समारोह में जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूर्व जिपं अध्यक्ष पवन मावी, करतार सिंह घिटौरा समेत गुर्जर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले लोग शामिल हुए। इस दौरान गुर्जर समाज के सामने मौजूदा चुनोतियों और समाधान के साथ राजनीतिक व शैक्षिक रूप से कैसव मजबूती हासिल की जाए पर चर्चा हुई।




"स्वावलंबी कौम है गुर्जर, जो भी हासिल किया मेहनत और प्रतिभा के बल पर"

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि गुलाम अली खटाना ने आयोजन कर्ता करतार सिंह नेताजी और चौधरी हर्ष प्रधान का भव्य कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा हमने देशभर से मुसलमानों को एकत्र कर धारा  377 को खत्म करने के लिए आंदोलन किया और उसे खत्म करने के बाद उसका स्वागत किया क्योंकि कश्मीर जैसे राज्य में गुर्जर समाज के लिए 377 किसी अभिशाप से कम नहीं था। आज गुर्जर समाज ने राजनीति में जो भी हासिल किया अपने बलबूते और अपनी प्रतिभा के बल पर हासिल किया है। कांग्रेस जैसी पार्टियों ने कश्मीर में रहने वाले गुर्जरों के साथ न जाने कितने अत्याचार किए लेकिन गुर्जर समाज ने कभी अपना सम्मान नहीं खोया, कभी कोई लोभ और लालच नहीं रखा। आज समाज को कश्मीर में हक हासिल हुआ है तो भाजपा के कारण। समाज को सदैव कश्मीर समेत अन्य स्थानों पर उसका अधिकार दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किया गया जिसमें हमें सफलता मिली। पश्चिमी यूपी में आज हमें मिलकर आगे बढ़ना है। आज देश ने विश्व में मुकाम हासिल किया है पूरा अरब और यूरोप आज मा. प्रधानमंत्री जी की आवाज को सुनते है। हमें एक राजनीतिक सोच की तरफ बढ़ना है। सियासी तौर पर मजबूत होने की जरूरत है। हर परिवार का संबंध राजनीति से होना चाहिए। युवाओं को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए समाज को एकजुट होना पड़ेगा। 


लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और नवाब सिंह नागर ने कहा सामाजिक चेतना में आया है सुधार, युवा लिख रहे है तरक्की की कहानी

वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने चिंतन शिविर में कहा कि आज राजनीति में बाबू हुकुम सिंह और राजेश पायलट जैसे आदरणीय नेताओं की जरूरत जो समाज को एकसूत्र में बांध सके, जो समाज को गोत्र, धर्म की सीमाओं से उपर एकजुट होकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक समाज को एक राजनीतिक सेाच प्रदान करके।  हमेशा हर काल में, हर युग में प्रतिहार वंश से लेकर मौजूदा समय तक गुर्जर समाज ने देश की रक्षा की है और भारत माता की सेवा की है। सदैव हमने दिल्ली से लेकर, पहाड़ी और खादर क्षेत्र में देश को सुरक्षित रखा है। पश्चिमी यूपी, एमपी, हरियाणा, महाराष्ट्र से लेकर उत्तराखंड से लेकर कश्मीर तक के गुर्जरों को एकजुट होने की जरूरी है। कुछ राजनीतिक कारणों से कुछ दूरी आई है लेकिन माननीय नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद समाज भाजपा के साथ है। माननीय मोदी जी, मा. अमित शाह जी, मा. राजनाथ सिंह जी ने जो आपपर भरोसा किया है उसका समाज सदैव ख्याल रखेगा। आज समाज के युवा राजनीतिक और शैक्षणिक चेतना के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचें है लेकिन यह मात्र शुरुआत भर है। इस दौरान लोनी विधायक ने कश्मीर से राज्यसभा के सांसद गुलाम अली खटाणा द्वारा विपरीत परिस्थितियों में समाज को एकजुट कर उन्हें सम्मान दिलाने के महत्ती कार्य के लिए शिविर की तरफ से धन्यवाद किया।

ब्राह्मण समाज ने भाजपा को सौंपा ज्ञापन



समीक्षा न्यूज संवाददाता

लोनी। विधानसभा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य होने के विषय पर भाजपा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें ब्राह्मण समाज ने बताया कि इस बार भारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार सामान्य वर्ग की महिला को ही बनाएं , विशेषकर क्षेत्र में ब्राह्मण समाज की लगभग एक लाख जनसंख्या कि आबादी है इसलिए दृष्टिगत इसी समाज में से टिकट दिया जाए।  ब्राह्मण समाज प्रारंभ से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है, लेकिन पूर्व में भी तीन बार सामान्य सीट होते हुए भी ब्राह्मण समाज को दरकिनार करके अन्य पिछड़े वर्ग को चुनाव लड़ाया गया, जिससे ब्राह्मण समाज ने उपेक्षित महसूस किया , इससे ब्राह्मण समाज में बहुत रोष है ,लेकिन समर्थन फिर भी तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी का ही किया है इसलिए ब्राह्मण समाज  को न्याय देते हुए इस बार ब्राह्मण समाज से ही लोनी नगर  पालिका परिषद अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया जाए ज्ञापन भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद और जिला प्रभारी श्रीमती कांता कर्दम जी को सौंपा जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा लोनी विधानसभा के अध्यक्ष पंडित विजेंद्र शर्मा जी,महामंत्री पं.निर्मल शर्मा, कोषाध्यक्ष पं.सुभाष शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं.परमेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजीव शर्मा (राजू) और संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Tuesday, 4 April 2023

महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी पूर्ण उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य भरेंगे हुंकार





समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। ओ•बी•सी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप जी के प्रतिनिधि श्री सौरव जयसवाल जी ने बताया कि 5 अप्रैल को गाजियाबाद  घंटा घर रामलीला मैदान में आयोजित होने वाले महर्षि कश्यप जयंती महाकुंभ की सभी तैयारी पूर्ण हो गई है रामलीला मैदान को पंडाल होर्डिंग झंडे बैनर से पाट दिया गया है तथा शहर के मुख्य मार्गो पर स्वागत द्वार बनाए गए है कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा भड़ाने के लिए गाजियाबाद की जनता को भी आमंत्रित किया गया है। आगे श्री जयसवाल ने बताया कि कश्यप जयंती महाकुंभ की तैयारी के लिए मंत्री नरेंद्र कश्यप एवं भाजपा महानगर  अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा तैयारी बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप लगभग प्रतिवर्ष अपनी आस्था एवं शक्ति का प्रदर्शन करते रहे है परंतु इस वर्ष होने वाले महाकुंभ की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है की उनके द्वारा गाजियाबाद में किए जा रहे कश्यप जयंती महाकुंभ में अधिक जनसैलाब के आने की संभावना है। श्री कश्यप गाजियाबाद के ऐसे निर्विवाद नेता है वह किसी पद पर हो या नही लेकिन उनके हजारों समर्थकों का जमावड़ा उनके साथ हमेशा रहता है कश्यप जयंती महाकुंभ उनकी शक्ति और  सामर्थ का अहसास कराने बाला है। श्री कश्यप ने कई बार घंटा घर रामलीला मैदान में सांसद व एमएलसी रहते हुए  बड़े बड़े आयोजन कर राजनीति में अपनी एक अलग जनता के प्रिय नेता के तौर पर पहचान बनाई है। अब ये देखना होगा कि आज होने वाले कश्यप महर्षि जयंती महाकुंभ प्रदेश की राजनीति में क्या संदेश देने वाला है घंटा घर रामलीला मैदान में आज आहुत हुई बैठक में मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप ,महानगर अध्यक्ष भाजपा संजीव शर्मा ,महामंत्री गोपाल अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा  मोर्चा परवेंद्र जांगड़ा, पप्पू पहलवान,मनोज यादव, जयप्रकाश कुशवाह,नितिन त्यागी ,हरेंद्र चौधरी, डॉक्टर सागर कश्यप,सिद्धार्थ कश्यप, वी•के अग्रवाल, मनोज नागर,मोनू त्यागी,उमाशंकर शर्मा  आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे

Thursday, 30 March 2023

"मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम" पर गोष्ठी सम्पन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

राम भारतीय संस्कृति और परंपरा के आधार हैं - डा राम चन्द्र(कुरुक्षेत्र)

श्रीराम के चरित्र को जीवन में अपनाये-आनन्द प्रकाश आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में रामनवमी के उपलक्ष्य में "मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 522 वां वेबिनार था। मुख्य वक्ता डा. राम चन्द्र (विभागाध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय) ने राम नवमी की सभी को बधाई देते हुए कहा कि राम भारतीय संस्कृति और परंपरा के आधार हैं उनका संपूर्ण जीवन विश्व मानवता के इतिहास में मानवीय मूल्यों के सर्वोच्च पालनकर्ता के रूप में प्राप्त होता है इसलिए विश्व के इतिहास में केवल श्रीराम के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम शब्द का प्रयोग होता है श्री राम का व्यक्तित्व आम और खास सब को प्रभावित करता है उनके अपने जीवन में तो मर्यादा के पालन का आकर्षण है ही उनके साथ जुड़े भाई बंधु पत्नी पिता माता एवं अन्य सभी जन भी मर्यादा के साथ सम्बंध होते हैं यही उनके व्यक्तित्व की खूबी है चंदन के समीपवर्ती वृक्ष में भी खुशबू का संचार होता है ऐसे ही श्रीराम के निकटवर्ती सभी लोग भी मर्यादा के साथ में जुड़ जाते हैं जहां इतिहास भाई भाई के कलह और झगड़ों से भरा हुआ है वहां संपूर्ण साम्राज्य का परित्याग करके वनवास को स्वीकार लेना यह केवल राम का ही सामर्थ्य और उदाहरण है इसका दूसरा उदाहरण दुनियां में कहीं ओर नहीं मिलता राज्य अभिषेक एवं बनवास दोनों ही स्थितियों में चेहरे की चमक की समानता राम के ही जीवन में दिखाई देती है लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद भी सोने की लंका का राज्य स्वीकार नहीं करते अपितु उसे विभीषण को सोंपकर अयोध्या की तरफ चल पड़ते हैं उनके समय में अयोध्या में किसी भी प्रकार का क्लेश और दुख नहीं था कोई भी अकाल मृत्यु का ग्रास नहीं होता था यही कारण है कि आज भी दुनियां में जब भी श्रेष्ठ राज्य की कल्पना होती है तो राम राज्य का नाम लिया जाता है। मुख्य अतिथि हापुड़ आर्य समाज के संरक्षक आनन्द प्रकाश आर्य ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन आदर्शों मान्यताओं यज्ञ-रक्षा और योग की जीवन पद्धति को अपनाना चाहिए।जैसे श्रीराम राजतिलक और वनगमन के समय समभाव रहे थे वैसे ही हमें भी जीवन की प्रत्येक परिस्थिति में स्थितप्रज्ञ होकर समभाव से रहना चाहिए। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि श्रीराम गुणों की खान थे उनका चरित्र उत्तम कोटि का था उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि आर्य समाज चरित्र की पूजा करता है,चित्र की नहीं। कैप्टन अशोक गुलाटी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारी वर्तमान पीढ़ी को चारित्रिक और वैचारिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए घर और परिवार में प्रतिदिन रामायण का पाठ किया जाना चाहिए। गायक रविन्द्र गुप्ता, प्रवीण आर्य, दीप्ति सपरा, कमला हंस, कौशल्या अरोड़ा, जनक अरोड़ा आदि ने मधुर भजनो द्वारा श्रीराम गुणगान किया जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे।

Wednesday, 29 March 2023

श्री सतेन्द्र सिसोदिया को क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाएं जाने पर भाजपा नेता कपिल पांचाल ने दी बधाई




सतीक्षा न्यूज नेटवर्क

ग़ाज़ियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के मण्डल मंत्री व विश्वकर्मा महासभा प्रदेश महासचिव ने भाजपा नवनियुक्त श्री सतेन्द्र सिसोदिया जी के निवास स्थान पर भेंट कर नवीन दायित्व मिलने पर प्रोषित बुका एवं पटका पहनाकर वं जोरदार स्वागत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी में लंबे समय से कार्य कर रहे है। सतेन्द्र सिसोदिया को क्षेत्रीय अध्यक्ष नियुक्ति किए जाने पर पार्टी के कार्यकताओ में काफी उत्साह दखने को मिल रहा हैं 

मुख रूप से मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश मंत्री एस सी मोर्चा दीपक चन्दा जी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अनुपम सक्सेना जी बूथ अध्यक्ष हेमंत कुमार जी रविन्द्र जी कृष्ण त्यागी जी उपस्थित रहे।

प्रवासी विकास मंच वचनबद्ध है नगर पालिका के समस्त वार्डों के स्वच्छ एवं सौंदर्यीकरण के कार्य में सहयोग हेतु



समीक्षा न्यूज नेटवर्क

लोनी। सामाजिक संगठन प्रवासी विकास मंच के तत्वधान में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास्तव के निर्देशन पर लोनी नगर पालिका क्षेत्र के समस्त वार्डों की कॉलोनियों के खाली पड़े प्लॉटों में हो रहे गंदे पानी के एकत्रीकरण एवं जहरीले मच्छरों के उत्पन्न से घातक बीमारियों के फैलने के डर को देखते हुए संगठन के लोनी नगर अध्यक्ष आलोक उपाध्याय ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

ज्ञापन देते हुए प्रवासी विकास मंच के नगर अध्यक्ष आलोक उपाध्याय ने कहा :

केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के मामले में लोनी नगर पालिका आज बहुत पिछड़ी हुई है, जगह-जगह वार्डों में खाली पड़े प्लॉटों में गंदे पानी का एकत्रीकरण हो रहा हैं, जिसके कारण जहरीले मच्छर पनप रहे हैं जिससे कॉलोनी में रहने वाले लोगों को डेंगू चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों का खतरा एवं गंदगी से काफी परेशानियों का सामना करना करना पड़ रहा है, कई बार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के तत्वाधान में नगर पालिका को अवगत भी कराया गया है परंतु फिर भी नगरपालिका अनदेखा करती है, आज फिर एक बार पुनः नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि लोनी के सभी वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पहुँचे, एंटी लारवा का छिड़काव हो, मच्छरों के लिए फॉगिंग, खाली प्लाटों में एकत्रित गंदे पानी को निकलवाने आदि संबंधित समस्या के लिए एवं वार्ड नं. 38, पुनीत एंक्लेव पूजा कॉलोनी में सरकारी हैंडपंप की मांग के संबंध हेतु लोनी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्रीमान शैलेंद्र सिंह जी को ज्ञापन सौंपा, जिसपर अधिशासी अधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए समस्याओं के क्रमबद्ध निस्तारण हेतु हमें आश्वस्त किया।

दोगी पट्टी के पाव की देवी इंटर कालेज में बहुउद्देश्यीय शिविर आयोजित



वाचस्पति रयाल— समीक्षा न्यूज

विभिन्न विकास कार्यों के लिए वन एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने 50 लाख देने की घोषणा की

नरेन्द्रनगर। प्रदेश सरकार का एक साल का कामकाज पूर्ण होने पर सरकार द्वारा एक साल नई मिशाल कार्यक्रम के तहत पट्टी दोगी के पाव की देवी इंटर कालेज के मैदान में क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक उनियाल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई। इस मौके पर उन्होंने 3 स्वायत्त सहकारिता समूह को 80 प्रतिशत अनुदान पर फार्म मशीनरी बैंक एवं 02 महिलाओं को आटा चक्की प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ ही शिविर में पंजीकृत जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनने के बाद शिविर में मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। शुक्रवार को देर सांय तक चले बहुउद्देशीय शिविर में 175 शिकायतें दर्ज की गयी, जिनमें  अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में छोटी-छोटी शिकायतों के आने पर मंत्रु सुबोध उनियाल ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि अधिकारी वर्ग छोटी जनसमस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीर नहीं हैं, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसमस्याओं के निस्तारण को गंभीरता से लें व समस्याओं का निदान करें।



शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत सिंगटाली की कुसुम राणा ने रेल विकास निगम लि० के अन्तर्गत कौडियाला में डम्पिंग जोन का मामला उठाया, जिस पर मंत्री द्वारा एसडीएम नरेन्द्रनगर को आरवीएनएल के साथ वार्ता कर समाधान निकालने के निर्देश दिये।

ग्राम पंचायत नाई की प्रधान लक्ष्मी देवी ने 40 रेन वाटर हार्वेस्टिंग टैंक दिलवाने का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री द्वारा स्वीकृति देते हुए मुख्य कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, वहीं मंत्री उनियाल द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं हेतु अपनी विधायक निधि से 50 लाख से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई, जिसमें सीसी मार्ग, प्रतीक्षालय, शौचालय, स्कूल प्रवेश द्वार, पुलिया निर्माण, पुश्ता मरम्मत, बारातघर मरम्मत, महिला मिलन केन्द्र आदि सम्मिलित हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। कहा कि सौर ऊर्जा में 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है, पर्यटन नीति बनाई गई है, जिसके तहत व्यापार को बढ़ाकर आर्थिकी को मजबूत करना है। उन्होंने सरकार द्वारा चुनाव से पहले उज्ज्वला गैस कनेक्शन के तहत तीन सिलेण्डर दिये जाने के वादे को क्रियान्वित किया गया। वात्सलय योजना के तहत कोविड काल में अनाथ हुए बच्चों को 18 वर्ष तक तीन हजार प्रति महीना एवं सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिये जाने पर तत्काल कार्यवाही की गई। कहा कि कुछ लोगों ने प्रतियोगिता परीक्षाओं में पैंसों का लालच देकर परीक्षाओं को प्रभावित करने का प्रयास किया, जिनके खिलाफ सरकार द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई और नकल विरोधी अध्यादेश लाया गया। 

वन मंत्री ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कहा कि राज्य सरकार ने अपने पहले साल में नीति एवं नियती को प्रदर्शित कर सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल स्थापित कर लोगों को लाभान्वित किया गया। इस मौके पर पशुपालन विभाग द्वारा 25 पशु चिकित्सा औषधि वितरण, चिकित्सा विभाग द्वारा 73 एलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक ओपीडी,समाज कल्याण विभाग द्वारा 02 वृद्धा पेंशन, 01 विधवा पुत्री शादी एवं 02 विकलांग पेंशन के फार्म वितरित व कृषि विभाग द्वारा 4 कुदाल, 6 फावड़े, 10 किलो जिंक, 15 किलो नीमफली वितरित किए गए। उद्यान विभाग द्वारा 50 पैकेट बीज, 01 स्प्रे उपकरण तथा 5 शीशी दवा वितरित किये, जबकि पंचायती राज विभाग द्वारा 4 पेंशन सत्यापन, 24 राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त होने के साथ , 2 राशन कार्ड संशोधित किये गये।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आशुतोष जोशी सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि  एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

विश्व शांति, प्रेम, सौहार्द, कल्याण का संकल्प लेकर किया गया महायज्ञ: बीके शर्मा हनुमान




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में विश्वशांति महायज्ञ सम्पन्न हुआ जिसमें विश्व कल्याण का संकल्प लिया गया। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर मंदिर के श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज के आध्यात्मिक अनुगामी ब्रहमस्वरूप के सान्निध्य में यह यज्ञ संपन्न हुआ।  इस दौरान सैकड़ों  की तादाद में विप्र जन  भक्त मौजूद रहे। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि इस यज्ञ के आयोजन से श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर  परिसर वैदिक मंत्रोच्चार से गूंज रहा था। इसके लिए पारंपरिक रूप से यज्ञशाला का निर्माण कराया गया था। यह यज्ञशाला वैदिक काल की याद दिला रही थी। उल्लेखनीय है कि यज्ञ में समस्त विश्व के लिए शांति, प्रेम और सौहार्द्र का संकल्प लिया गया। परिवार तथा समाज में एकता की प्रार्थना की गई थी। श्री दूधेश्वरनाथ पीठाधीश्वर 

श्री महंत नारायण गिरी जी  महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि 'आज के युग में भी आप जैसे संस्कृति प्रेमी भक्त हैं, जो दूसरों के लिए सेवा, समर्पण की भावना के साथ इस प्रकार विधि में सम्मिलित होते हैं, श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर  जैसे पवित्र परिसर में आपके शुभ संकल्प अवश्य सिद्ध होंगे। सभी लोगों में सद्भावना, श्रद्धा और निष्ठा की अभिवृद्धि हो यही प्रार्थना है।'  यज्ञ में शामिल होने के लिए आज विप्र बंधुओं   की बड़ी  संख्या मंदिर परिसर में मौजूद थी। पूरे मंदिर परिसर को तोरण, ध्वज ओर फूलों से सजाया गया था। यज्ञ विराम के बाद सभी विप्र बंधुओं को श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज  अपने कर कमलों द्वारा  सम्मानित किया  इस अवसर पर पंडित सहदेव शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक, पंडित महेश कुमार शर्मा संस्थापक कार्यकारी अध्यक्ष, पूनम भारद्वाज राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सीमा भार्गव कार्यकारी अध्यक्ष, पंडित आर सी शर्मा उपाध्यक्ष, पंडित लोकेश कौशिक   राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, पंडित राधेश्याम शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता,पंडित सुभाष शर्मा महासचिव, पंडितआलोक चंद्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित विनीत कुमार शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,पंडित ऋषि पाल शर्मा, पंडित मनोज शर्मा संगठन मंत्री, पंडित देवेंद्र शर्मा संगठन मंत्री, पंडित शिवकुमार शर्मा संगठन मंत्री, पंडित दिनेश शर्मा संगठन मंत्री, पंडित कपिल शर्मा संगठन मंत्री, अमित कुमार शर्मा ज्योति शर्मा शशि शुक्ला निर्मला उपाध्याय  राजेशवरी शर्मा धर्मेंद्र शर्मामौजूद थे

क्षेत्रीय अध्यक्ष को बधाई दी: पंचम चौधरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सतेन्द्र सिसौदिया जी को उनके आवास पर जाकर सभी मित्रों कार्यकर्ताओं के साथ जाकर बुका देकर सुभकामनाए दी इस अवसर पर बीजेपी नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन मनोज डागर सुनील चौधरी टीटू में सोनू चौधरी सन्नी डागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चैत्र छठ पूजा मनाई: पंचम चौधरी





धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद।  पूर्वांचल मिथिलांचल के लोगों का पवित्र छठ पूजा का त्यौहार साइट फॉर रामा कृष्णा स्थित पार्क में भव्य पूर्ण तरीके से मनाया गया इसमें साहिबाबाद गांव की पूर्वांचल मिथिलांचल समाज की सभी माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर बीजेपी वरिष्ठ नेता पंचम चौधरी पूर्व पार्षद चेयरमैन वसुंधरा जोन सुनील चौधरी टीटू भाई गुंजन श्रीवास्तव सत्य प्रकाश दलजीत सिंह संतोष मिश्रा अवधेश यादव एनएन झा लालाराम जी रामप्रवेश यादव पप्पू गुप्ता सरवन मुकेश कुमार पृथ्वी सिंह आकाश सन्नी एवं चौकी इंचार्ज नरेंद्र चौधरी धीरेंद्र शर्मा जी ने सुंदर व्यवस्था संभाली।