Posts

15% हाउस–टेक्स बढाना जनता के साथ घोर अन्याय: राम दुलार यादव

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व सिटी वोर्ड गाज़ियाबाद सदस्य राम दुलार यादव ने नगर निगम गाज़ियाबाद द्वारा गाज़ियाबाद निवासियो पर गृह – कर 15% बढ़ाने के प्रस्ताव की घोर निन्दा करते हुए उसे नगर आयुक्त, मेयर साहिबा आशा शर्मा जी से अबिलम्ब वापस लेने की मांग की है | राम दुलार यादव ने कहा है कि नोटबंदी , जी०एस०टी०. ने ब्यापारी वर्ग से लेकर गाज़ियाबाद के निवासियों की आर्थिक स्थिति को वेसे ही कमजोर कर दिया है तथा पिछले एक साल से वैश्विक महामारी कोरोनो के करण से लॉकडाउन झेल रही जनता तबाह है उसके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ऐसी भयावह स्थिति में हाउस – टेक्स 15% बढाना जनता के साथ घोर अन्याय है| नगर – निगम क्षेत्र में रहेने बाले लोगो को इस समय चिहिन्त कर जो आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोग है, उनकी आर्थिक मदद करनी चाहिए खाद्यान्नों का वितरण करना चाहिए उल्टा उन पर कर का बोझ लादना कहा तक उचित है| जनता की महंगाई से वेसे ही कमर टूट रही है, उल्टा उन पर कर का बढाना मानवता के साथ खिलवाड़ भी है| उचित कार्यवाही की अपेक्षा जन भावनाओके अनुरूप करने का आग्रह करते है |

प्राचीन श्रीराम मंदिर में नि:शुल्क कोरोना टेस्ट सिविर में 150 लोगो की जांच

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। प्राचीन श्रीराम मंदिर शालीमार गार्डन मैन साहिबाबाद गाज़ियाबाद के आइसोलेशन सेंटर में नि:शुल्क कोविड 19 आरटी—पीसीआर, रेपिड कोरोना टेस्ट एवम आँखो के केम्प मे 150 लोगो की नि:शुल्क जांच हुई पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा  सुखस्य दुःखस्य न कोऽपि दाता परो ददातीति कुबुद्धिरेषा । अहं करोमीति वृथाभिमानः स्वकर्मसूत्रे ग्रथितो हि लोकः ॥ समस्त जीवन और सृष्टि स्वकर्म के सूत्र में बंधे हुए हैं इसी सुक्ति को अपने जीवन का आधार बनाते हुए समाज की सेवा में समर्पित प्राचीन श्री राम मंदिर आइसोलेशन सेंटर में आज साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा जी के सौजन्य से आरटी—पीसीआर कोविड - 19 की जांच का निशुल्क कैंप लगाया गया. पार्षद सरदार सिंह भाटी जी ने इस कैंप में जांच कराने आये समस्त आमजनों को वैक्सीन लगवाने के साथ 2 कोविड नियमों का पालन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। रवि भाटी दूरसंचार मंत्रालय सलाहकार समिति सदस्य एवम समाजसेवक ने समस्त शुभचिंतकों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों को सदैव  उनके सामाजिक हित के कार्यों में सहयोग के लिए धन्यवाद एवं शुभेच्छा प्रकट करी.भाजपा नेता रवि भाटी ने कहा

15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश: संदीप बंसल

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूूज  गाजियाबाद। कोरोना महामारी के कारण पिछले एक वर्ष से व्यापार नही चल रहे हैं और अब कोरोना की दूसरी लहर से व्यापार जो बचा था वह भी चौपट हो गया है घर-घर बेरोजगारी हो रही है। इस बीमारी से लोगों की मौत हो रही हैं। अस्पताल में बैड आक्सीजन दवाईयां नही है कालाबाजारी हो रही है लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में आपके द्वारा 15 प्रतिशत भवनकर जलकर बढ़ाना एक शर्मनाक आदेश है। ऐसे मौके पर कर माफ करना चाहिए ना कि बढ़ाना चाहिए लोग भुखमरी की कगार पर हैं और आपका यह फरमान आपके शहर की जनता को काले पानी की सजा के जैसा है लोग बाग कर्ज में डुब गये हैं।  ऐसी विपरीत परिस्थिति में कर बढ़ाना उचित नहीं है अर्थात यह बढोतरी नहीं रोकी गई तो अखिल भा​रतीय उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में इसके खिलाफ आन्दोलन करेगा।  अतः इस टैक्सवृद्धि पर रोक लगाने की कृपा करे  धन्यबाद इस मौके पर संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, प्रेम प्रकाश, अमन शिशौदिया, महेन्द्र कुमार, राहुल गर्ग, संजय गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

विश्व हाइजीन दिवस पर दुलारी समिति ने किया सेनेटरी पैड वितरण

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूूज  साहिबाबाद। श्याम पार्क एक्सटेंशन साहिबाबाद में स्थित दुलारी समाजिक सेवा समिति पिछले कई वर्षों से महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जिसमें प्रत्येक माह की 9 तारीख को पर्सनल केयर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा परिचर्चा, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। जहां महिलाओं व बच्चियों को उनके अपने स्वास्थ्य के बारे में सचेत करना व उनके सवालों का जवाब देना, मासिक धर्म संबंधित समस्याओं का निवारण करना तथा निशुल्क सेनेटरी पैड देना और उसका इस्तेमाल करना भी सिखाया जाता है। दुलारी समिति की अध्यक्ष राधिका शर्मा ने बताया आज विश्व हाइजीन दिवस पर दुलारी समिति द्वारा आयोजित  जरुरतमंद और  गरीब महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण कार्य किया गया और उनके इस कठिन समय में महिलाओं को बुलाना -एकत्रित ठीक नहीं है इसलिये दुलारी समिति ने एक महिला को अपने आसपास रहने वाली 5 महिलाओं तक सेनेटरी पैड पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है और यह क्रम एक सप्ताह तक रोज ही चलेगा। 

भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री ने मनाई शहीद वीर सावरकर की जयंती

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा शहीद वीर सावरकर जी की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया जिसमे वार्ड अध्यक्ष भूषण लाल सुमन सती निशा चौहान राजेंद्र कोकारिया केशव सक्सेना अमित शर्मा युवा नेता श्याम शर्मा प्रशांत ठाकुर मीडिया प्रभारी प्रतीक माथुर आदि निवासी उपस्थित रहे ।  प्रतीक माथुर  समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।

श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ ने विपुल जैन को किया सम्मानित

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  बागपत। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुके पत्रकार विपुल जैन को कोरोना महामारी में अपनी पत्रकारिता और लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने के लिये श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसआर शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर डाॅ एसआर शर्मा ने कहा कि विपुल जैन ने कोरोना महामारी के समय अपने द्वारा दी गई सेवा से मानवता की नई मिसाल कायम की है। उन्होंने एक योद्धा की भांति सेवा कार्य किये है। अपनी लेखनी के माध्यम से कोरोना काल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर एक सच्ची पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया है, जिसको लेकर सभी को उन पर गर्व है। श्री परशुराम इंटरनेशनल महासंघ उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान पत्र से सम्मानित करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रदेश प्रभारी डीडी शर्मा ने कहा कि आगे भी विपुल जैन देश व समाज के लिए इसी तरह कार्य करते रहें

वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कराए आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा कौशांबी जयपुरिया एनक्लेव सोसायटी तथा सेक्टर 5 वैशाली के निवासी और सेक्टर-1 कामना मैं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए जयपुरिया सोसाइटी की जनरल सेक्रेटरी शोभा रानी बरनवाल जी ने बताया हमारे यहां पर एक महिला जो अस्पताल से घर आई है उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता है पार्षद मनोज गोयल ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाया इसके अलावा सेक्टर 1 वैशाली कामना में एक महिला का ऑक्सीजन लेवल  डाउन हो गया था उनको ऑक्सीजन सिलेंडर दिया गया मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इसी के तहत यह अभियान पार्षद मनोज गोयल द्वारा  चलाया जा रहा है इस अवसर पर समाजसेवी एस आर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मुकुल गुप्ता नवीन उप्पल पूजा मेहरा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष व महामंत्री ने किया कोविड 19 टीकाकरण डिस्पेंसरी निरक्षण

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आज प्लाट नंबर 354 मे सरकारी डिस्पेंसरी जिसमे कोरोना का टीकाकरण हो रहा है वहां का निरीक्षण किया और वहां के कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। डिस्पेंसरी मे जो भी निवासी टीकाकरण हेतु आ रहे हैं उनको कोई असुविधा न हो इसके लिए कार्यकर्तों का मार्गदर्शन किया । उनके कहे अनुसार अंदर के अलावा बाहर मे भी शालीमार मंडल से सोशल वेल्फेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी न कौल जी प्रतीक माथुर मीडिया प्रभारी अमित शर्मा युवा नेता श्याम शर्मा युवा नेता प्रशांत ठाकुर जी के द्वारा पानी की व्यवस्था करवाई गयी है । आज भी लोगों को वैक्सीन लगवायी जा रही है ।  प्रतीक माथुर  समाजसेवी एव मीडिया प्रभारी भाजपा ।

225 वां आर्य वेबिनार सोल्लास सम्पन्न

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "क्या हम सुख चाहते हैं" पर गोष्ठी व 138 वीं वीर सावरकर जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि वीर सावरकर हिंदुत्ववादी महान विचारक व योद्धा थे, उनके आदर्शों को आज अपनाने की आवश्यकता है। जब तक समस्त हिन्दू समाज एक ओ३म् ध्वज के नीचे संगठित नहीं होगा तब तक समस्या का कोई हल नहीं निकलेगा। चाहे कश्मीर हो,बंगाल या केरल वहां के संदेश व घटनाक्रम को समझने व सोचने की जरूरत है अन्यथा बहुत देर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास के सावरकर पहले व्यक्ति थे जिनको दो बार आजन्म कारावास की सजा सुनाई गई। वह राजनीति के हिन्दुकरण व हिंदुओ के सैनिकीकरण के पक्षधर थे।उनकी लिखी पुस्तक "1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम"छपने से पहले ही प्रतिबंधित हो गई थी।आज नई पीढ़ी को उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को बतलाने की आवश्यकता है। योगाचार्य प्रेम भाटिया ने कहा कि व्यक्ति सच में सुख शांति नहीं चाहता।यदि जीवन में सच्ची सुख शान्ति चाहते हो तो बुरी बातें, यादे

पार्टी नेताओं में नये उत्साह का संचार हुआ है: अभिषेक त्यागी

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। युवा रालोद के प्रदेश महासचिव अभिषेक त्यागी ने कहा कि जयंत चौधरी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने से पार्टी नेताओं में नया उत्साह है। पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जयंत चौधरी के हाथ मजबूत करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी द्वारा पार्टी की कमान संभालने से युवा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं में जोश व उत्साह देखते बन रहा है। उनके जोश व जज्बे को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब रालोद प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।

साहिबाबाद विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर एक्टिव है विधायक सुनील शर्मा: हरीचंद शर्मा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के द्वारा नीलकंठ फार्म हाऊस करहैडा कोरोना वायरस टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। हरी चंद शर्मा कार्यालय प्रभारी विधायक सुनील शर्मा ने कहा विधायक के सहयोग से विधानभा क्षेत्र में कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप लगाये जा रहे है। टेस्टिंग कैंप में कोरोना प्रोटोकॉल का भी ध्यान रखा जा रहा है। अगर किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण है तो वो तुरून्त टेस्ट कराये। टेस्ट से हमे घबराना नहीं चाहिए, अपनी सावधानी हमे खुद करनी पडेगी। समय-समय पर विधायक सुनील शर्मा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। हरी चंद शर्मा ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर विधायक सुनील शर्मा पूरी तरह से एक्टिव है और सबकी मदद करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हरिचंद शर्मा ने कहा कि मेरी आप सभी से अपील है वैक्सीन लगवाये एवं परिवार वालों को सुरक्षित करें। 2 गज की दूरी का पालन करें फेस मास्क लगाए क्योंकि यह लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इस मौके पर विजेंद्र सिंह चौहान पार्षद, पुष्पा झा

हाउस टैक्स बढ़ोतरी का में विरोध करता हूं:आसिफ चौधरी

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 48 के पार्षद एवं जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने कहा कि नगर निगम के तुगलकी फरमान से मैं आहत हूं 15 परसेंट हाउस टैक्स बढ़ोतरी का में पुरजोर विरोध करता हूं गाजियाबाद शहर की जनता को साथ लेकर न्याय दिलाने का कामत्र करूंगा उत्तर प्रदेश की भ्रष्टाचारी निकम्मी सरकार के रवैया से गाजियाबाद ही नहीं पूरा उत्तर प्रदेश त्रस्त है इस भ्रष्टाचारी सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकने का काम करें कोरोना जैसी महामारी के बीच गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारी लूट मचाने में व्यस्त हैं यह हम नहीं होने देंगे और निगम मुख्यालय पर जनता के साथ धरने पर बैठने का काम करूंगा।

हाउस टैक्स बढ़ाकर किया गया है निगम के सदन का अपमान: मनोजचौधरी

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। हाऊस टैक्स बढ़ाए जाने के संदर्भ में कांग्रेस के पार्षद मनोज चौधरी ने महापौर आशा शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि हाऊस टैक्स बढ़ोत्तरी में महापौर माननीय सदन का सम्मान बचाएं। पत्र में कांग्रेस पार्षद ने लिखा है कि पिछली बैठक में महापौर ने हाऊस टैक्स पर पार्षदों की अलग  बैठक बुलाकर सदन में पास कराने की बात की थी। इस हिसाब से टैक्स बढ़ोत्तरी की जाएगी, इस बात पर पूरा सदन सहमत हुआ था। कांग्रेस पार्षद ने सवाल उठाया है कि फिर ऐसी या मजबूरी आ गई कि महापौर ने हाऊस टैक्स बढ़ाए जाने का तत्काल समर्थन कर दिया। पार्षद मनोज चौधरी ने लिखा है कि नगर निगम अधिकारियों को नहीं, आपको चलाना है। आपको जनता ने उनके हितोंकी रक्षा करने के लिए चुना है। जनता एवं निगम के 110 पार्षदों के हितों एवं सम्मान की रक्षा करना महापौर का दायित्व है। उधर, जनता के हितों की रक्षा करना पार्षदों का भी दायित्व है। पार्षद ने लिखा है कि शहर के लोग अभी तक कोरोना की महामारी से पूरी तरह से नहीं उबरे हैं। ऐसे में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा उनपर पंद्रह प्रतिशत हाऊस टैक्स का बोझलाद दिया गया

किसान विरोधी कृषि कानूनों के विरोध में मनाया काला दिवस:चौधरी रिशिपाल अंबावता

Image
मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज   गौतम बुद्ध नगर :-संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता की उपस्थिति में कल गाजीपुर बॉर्डर पर 26 मई दिन बुधवार को सभी राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष एवं ग्राम स्तर पर अनेकों पदाधिकारियों ने वे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ काला दिवस मनाया मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शिवपाल अंबावता ने की संचालन प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर मुकेश सोलंकी ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन को 6 महीने हो चुके हैं केंद्र सरकार ने 22 जनवरी के बाद किसान नेताओं के साथ किसी प्रकार की बातचीत करने का निर्णय नहीं लिया है जिससे आज 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया उन्होंने काहे की जिस परिवार की जान चली गई किसान आंदोलन में उसको 1000000 रुपए प्रति परिवार को दिया जाए और जिस प्रकार दिल्ली सरकार हरियाणा सरकार बुढ़ापा पेंशन 3000 दे रही है प्रीति महा इसी प्रकार यूपी सरकार 3000 बुढ़ापा पेंशन विकलांग पेंशन वेडरा पेंशन लागू करें किसान इस तड

एनटीपीसी दादरी द्वारा 47 स्कूली छात्राओं को साईकिलें वितरित

Image
मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज    गौतम बुद्ध नगर:-एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 27 मई,2021 को समीपवर्ती 5 गांवों के जूनियर हाई स्कूलों की 47 छात्राओं को साईकिलें प्रदान की गयीं जिससे उन्हें स्कूल जाने आने में आसानी होगी। यह गांव हैं - चौना,मुठियानी,खुरशेड़पुर ,उपरालसी और रानोली लतीफपुर। इस अवसर पर सभी स्कूली छात्राओं को मास्क भी वितरित किये गए और उन्हें कोरोना से बचाव उपायों के बारे में जागरूक भी किया गया।स्कूली छात्राओं को साईकिल वितरण  कार्यक्रम में महाप्रबंधक कोल देबाशीष दास,महाप्रबंधक एएचपी  ए. के दत्ता,अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन के एस मूर्ति द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर कन्हैया लाल,अधिकारी सीएसआर बीरेन्द्र सिंह,अधिकारी सीएसआर पूजा भेले और  गीता शर्मा भी उपस्थित थीं।

नगर निगम द्वारा 15 प्रतिशत टेक्स का विरोध करेगा समाजवादी: पं मनमोहन झा गामा

Image
समीक्षा न्यूज—संवाददाता गाजियाबाद नगरनिगम व मेयर जनता के ऊपर महंगाई का बोझ डालने की तैयारी का मैं विरोध करता हूँ।कोरोना महामारी एवं भाजपा सरकार के गलत नीतियों की वजह से पहले ही रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गया है,नगरनिगम तो लूट भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है,गाजियाबाद नगरनिगम जनता को सुविधा देने में असफल रही है,ऊपर से अब 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने से आमलोगों की कमर को तोड़ने की तैयारी का समाजवादी पार्टी विरोध करता है,      नौजवानो से जब जब सड़के वीरान हुआ है तब तब अधिकारी व सत्ता धारी नेता वेलगाम हुआ है,गाजियाबाद के नागरिकों से अपील की युही चुप बैठे रहे तो आप तानाशाही को बढ़ावा देंगे,आप खुद सोचो कि किसान आंदोलन वृहद रूप से चलने के बाद भी सरकार गूंगी बहरी बनी हुई है,इसलिए समाज प्रदेश देश हित मे सँघर्ष करने को तैयार हो,तभी वेदर्द नेता अधिकारी पर लगाम लगा लोकतंत्र की रक्षा कर सकते हो।  पं मनमोहन झा गामा सपा गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष प्रभारी साहिबाबाद

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस: हिमांशी शर्मा

Image
समीक्षा न्यूज—संवाददाता विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस विश्वभर की महिलाओं और लड़कियों में मासिक धर्म के कारण सामना की जाने वाले चुनौतियों के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और इन चिन्हित समस्याओं के समाधान को उजागर करने के लिए प्रतिवर्ष  28 मई को आयोजित किया जाता है।  जन मानव उत्थान समिति द्वारा एक विशेष अभियान विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यह दिवस एक वैश्विक मंच है, जो कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) को बढ़ावा देने के लिए गैर सरकारी संगठन व निजी क्षेत्र, मीडिया और हर व्यक्ति को एक साथ लाता है।  एमएच दिवस की शुरूआत वर्ष 2013 में वॉश (जल स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रक्षा) द्वारा की गयी थी; और इस दिवस को पहली बार 28 मई 2014 में मनाया गया था। इसी वर्ष भी  जन मानव उत्थान समिति यह दिवस मना रहा है   संस्था का उद्देश्य   एक ऐसे विश्व का निर्माण करना, जिसमें हर महिला और लड़की जिस भी समय अपनी निजता, सुरक्षा एवं गरिमा के साथ है, अपने मासिक धर्म को स्वस्थ तरीके से प्रबंधित कर सकती है। संस्था का अभियान   मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य  रुदीवादी समाज का मौन तोड़ना और मूलभूत भूमिका के बारे म

ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों ते हित की बात नहीं करती डटे रहेंगे- सोनिया चौधरी

Image
समीक्षा न्यूज—संवाददाता गाजियाबाद: 26 मई को किसान आन्दोलन के पूरे छह माह होने पर केन्द्र सरकार के खिलाफ किसानों ने काला दिवस मनाया इसी क्रम में भाकियू लोकशक्ति की जिला प्रवक्ता ने ब्यान जारी करते हुये कहा कि ना हम थके हैं, ना हम झुकेंगे, जब तक सरकार किसानों के हित की बात नही करेगी डटे रहेंगे। उन्होने आगे कहा अभी तो छह माह हुये हैं अगर हमें अपने हक के लिये छह साल भी आन्दोलन करना पडा तो भी हम पीछे नही हटेंगे, ना ही आन्दोलन को कमजोर होने  देंगे। सरकार पर निशाना साधते हुये आगे कहा कि ये बहरी और अंधी सरकार है इसे किसानों दुख दर्द नही दिख रहा है, पिछले छह माह से किसान अपने परिवार, अपने बच्चे, अपनी खेतीबाडी को छोडकर दिल्ली की सडकों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले ठिठुरती सर्दी में और अब तपती गर्मी में किसान अपने हक के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। इस बीच हमारे कई किसान भाईयों ने अपना बलिदान भी दे दिया। यह बहरी और अंधी सरकार यह सोच रही है कि एक दिन किसान किसान अपने आप यहां परेशान होकर अपने अपने घरों को लौट जायेंगे तो वह गलत सोचते हैं, किसान अब वापस तभी लोटेंगे जब सरकार तीनो कृषि कानूनों को वापस ल

संदीप बंसल ने किया जूम एप के माध्यम से व्यापारी भाइयों से संवाद

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज    गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से संवाद किया गया जिसमें की व्यापारी भाइयों का हाल-चाल के बारे में मालूम किया गया और 1 जून 2021 से व्यापारियों को सभी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए और कोविड-19 के  अनुसार सभी बाजार सभी व्यापारी उसका पालन करेंगे और सभी व्यापारियों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लगाई जाए तथा लगभग एक महीने से सभी व्यापारियों की दुकान जो बंद है उसका बिजली का बिल माफ करा जाए तथा इस महामारी में जो हमारे व्यापारी बीच नहीं रहे उनके परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए इन्हीं विषयों को लेकर यह मीटिंग रखी गई इस मीटिंग अनिल गर्ग दीपक गर्ग संजय गुप्ता संजय बिंदल हेमंत सिंगल नितिन मित्तल अनिल गुप्ता जगमोहन सिंह ठाकुर नरेश कुमार राजेश दुआ सचिन गर्ग उदित मोहन आदि व्यापारी शामिल रहे।

डॉ विजय उपाध्याय जोगी ने मनायी गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद।  महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर बुधवार को देशभर में पूरे उल्लास के साथ मनाया गया गाजियाबाद मेरठ मुजफ्फरनगर बागपत सहित पूरे वेस्ट यूपी में प्रकट उत्सव मनाया गया इस मौके पर जोगी उपाध्याय नाथ समाज के लोगों ने अपने घरों पर रहकर दीपक जलाएं जगह जगह आयोजित  कार्यक्रमों में भगवान गुरु गोरखनाथ के बारे में जानकारी दी। आराध्य देव गुरु गोरखनाथ अक्षय जयंती के शुभ पावन अवसर पर डॉ विजय उपाध्याय जोगी जिला अध्यक्ष ने बताया कि गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव महापर्व पर सुबह के समय पहले हवन, यज्ञ  व पूजन किया गया शाम के समय नो दीपक जलाकर पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पूरे योगी समाज में  हवन आदि करके मनाया देश को करोना जैसी महामारी से मुक्ति के लिए तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई । जगत कल्याण में नो नाथो के 9 दीपक जलाकर विश्व में सुख शांति और समृद्धि की कामना की गई साथ में पूरे  योगी नाथ समाज ने विश्व की शांति के लिए दीपक जलाकर गुरु गोरखनाथ प्रकट दिवस मनाया गुरु गोरखनाथ महायोगी होने के साथ प्रकृति प्रेमी थे इसलिए वह अपने शिष्यों के साथ न

नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज   गाजियाबाद। नवभारत निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अखलाक़ अहमद के विजय नगर कार्यालय पर पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार से विजय नगर, प्रताप विहार क्षेत्र में एक बड़ा कम्बाइंड अस्पताल और एक डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग उठने और गाज़ियाबाद संगठन के विस्तार के लिए विचार विमर्श हुआ।  जिसमे पार्टी के ज़िम्मेदार सूफी मुस्तकीम साहब ( महासचिव मेरठ मंडल), जनाब हाजी जमील अहमद ख़ां प्रभारी महानगर अ.स. मोर्चा , जनाब दिलशाद ख़ान साहब (महानगर महासचिव) ने हिस्सा लिया।  इस मौके पर सभी पदाधिकारियों ने लॉकडॉउन हटने के बाद लाइन पार विजय नगर प्रताप विहार छेत्र की बड़ी आबादी को राहत प्रदान हेतु इस छेत्र में सरकार से एक बड़ा कम्बाइंड हॉस्पिटल और डिग्री कालेज बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी गाज़ियाबाद कार्यालय जा कर मुख्य मंत्री उ प्र सरकार को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। साथ ही पार्टी संगठन को तेज़ी से बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

संदीप बंसल ने जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से किया संवाद

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा जूम एप के माध्यम से अपने व्यापारी भाइयों से संवाद किया गया जिसमें की व्यापारी भाइयों का हाल-चाल के बारे में मालूम किया गया और 1 जून 2021 से व्यापारियों को सभी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए और कोविड-19 के  अनुसार सभी बाजार सभी व्यापारी उसका पालन करेंगे और सभी व्यापारियों को प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लगाई जाए तथा लगभग एक महीने से सभी व्यापारियों की दुकान जो बंद है उसका बिजली का बिल माफ करा जाए तथा इस महामारी में जो हमारे व्यापारी बीच नहीं रहे उनके परिवार को सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाए इन्हीं विषयों को लेकर यह मीटिंग रखी गई इस मीटिंग अनिल गर्ग​ दीपक गर्ग संजय गुप्ता संदीप बंसल हेमंत सिंगल नितिन मित्तल अनिल गुप्ता जगमोहन सिंह ठाकुर नरेश कुमार राजेश दुआ सचिन गर्ग उदित मोहन आदि व्यापारी शामिल रहे।

जल्द बनवाया जाये कांवड़ मार्ग: रंजीता धामा

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा के द्वारा जल निगम को दिल्ली- सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक के बीच कांवड़ मार्ग के निर्माण को लेकर रिमाइंडर पत्र जारी किया गया । लोनी नगरपालिका अध्यक्ष के द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि हम लोग लोनी नगरपालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को लेकर प्रतिबद्ध है एवं समय-समय पर करोडों रुपए के विकास कार्य क्षेत्र मे कराते रहे हैं। जिससे कि आमजन को आवागमन मे एवं जल निकासी को लेकर परेशानियों का सामना ना करना पडे तथा लोनीवासियों का जीवन सुगम बन सके । इसी कडी मे गत वर्ष भी दिल्ली-सहारनपुर रोड से लेकर बंद फाटक तक जाने वाले कांवड़ मार्ग का भी टेंडर नगरपालिका के दूारा जारी किया गया था जिसमे दोनों तरफ नाले व बीच मे सडक बनायी जानी स्वीकृत हुई थी लेकिन कुछ लोगों ने स्वार्थ वश इस कार्य को रूकवा दिया तथा विकास कार्य मे अडंगा लगा दिया कि ये मार्ग जल निगम का है वो ही इसको बना सकता है अन्य कोई संस्था इसको नही बना सकती। लोनी नगरपालिका ने संबंधित विभाग से पत्राचार किया लेकिन जल निगम ने लोनी नगरपालिका को एनओसी जारी नही कि ये रास्ता जल निगम के अधिक

पार्षद प्रदीप चौहान ने सीएम योगी को लिखा पत्र

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष व स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजकर लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सफाई कर्मचारियों पर की गई बरबरता पर सवाल खड़े किए हैं। प्रदीप चौहान ने पत्र के माध्यम से कहा है कि सरकार के सार्थक प्रयासों को समाप्तिकी तरफ ले जाया जा रहा है। जिस में मुख्य भूमिका निभाने वाले लोग फ्रंटलाइन वकर्र है। जिनमें पुलिस ,डॉक्टर,सफाई कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। अवगत कोराना है कि सबसे ज्यादा फ्रंटलाइन पर दो ही लोग काम करते हैं। डॉक्टर या सफाई कर्मचारी ,डॉक्टर मरीज को ठीक करने में अपनी पूरी जान लगा देता है और फिर उसी मरीज मल मूत्र साफ करने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारी के ऊपर निर्भर करती है। आप अवगत होंगे उत्तर प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की वेतन किस तरह से कई कई तरह सेदी जाती है। काम वो सिर्फ  सफाई का करता है परंतु वेतन उसको कहीं तरह का दिया जाता है । आपको विदित होगा आज तक भी स्थानीय निकाय विभाग सफाई कर्मचारी नियमावल

विधायक सुनील शर्मा द्वारा वार्ड 40 साहिबाबाद गांव को कराया सेनिटाइज

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। साहिबाबाद विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुनील शर्मा द्वारा वार्ड 40 साहिबाबाद गांव में सैनिटाइजर करवाया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद एवं चेयरमैन वसुंधरा जोन पंचम चौधरी वार्ड अध्यक्ष विक्रम तोमर, सेक्टर संयोजक आलोक चौधरी, गंगाराम जाटव, कल्याण सिंह रोहिल्ला, कैलाश, कृष्ण चौधरी, मोनू पंडित, धनंजय कौशिक, राजेश शर्मा, गौरी शंकर, मुंशी सिंह, रामजीलाल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर समस्त गांव वासियों ने विधायक सुनील शर्मा का दिल की गहराइयों से बहुत- बहुत धन्यवाद किया।

पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया मेरठ में चिकित्साकेंद्र का उद्धघाटन

Image
नितिन भारद्वाज—समीक्षा न्यूज  मेरठ।  पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के चिकित्सा केंद्र का फीताकाट क़र उद्धघाटन किया। इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके  कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी ।26 मई को  जिला मेरठ में पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्धघाटन आज पीसीएमए के राष्ट्रीय

पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया मेरठ में चिकित्साकेंद्र का उद्धघाटन

Image
   धनसिंह—समीक्षा न्यूज गाजियाबाद। पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा  ने जिला मेरठ में किया डॉ फुरकान अली के चिकित्सा केंद्र का फीताकाट क़र  उद्धघाटन इस अवसर पर पीसीएमए सीनियर प्रमोटर डॉ विनय कुमार त्यागी व डॉ बिट्ठल कश्यप व डॉ देविंद्र कुमार ने सभी को सम्बंधित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने कहाँ की अब मेरठ का ग्रामीण आर एम पी चिकित्सक कमजोर नहीं है जिला मेरठ में हजारों चिकित्सक हो चुके है संगठित जिले का स्वास्थ्य विभाग ना करें वेवज़ह चिकित्सकों को परेशान जिले के चिकित्सकों को कोविड पर मिले सूक्ष्म मेडिकल ट्रेनिंग ताकि ये चिकित्सक भी कोविड फ्रंटल योद्धा की तरह से क़र सके  कोविड के मरीजों का प्राथमिक इलाज एवं राज्य की सरकार व जिला प्रशासन इन सब को जल्द दे जिला मेरठ के पीसीएमए चिकित्सकों को पहचान पत्र इस अवसर पर पीसीएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ हाजी इमरान ने कहाँ की जिला मेरठ के आर एम पी चिकित्सकों को सभी सुविधाएं मुहिया कराई जाएगी jyaada 26 मई जिला मेरठ पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने किया चिकित्सा केंद्र का उद्धघाटन  आज पीसीएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष

केंद्र सरकार नये तीनों कृषि कानूनों को वापस ले : वीरेन्द्र यादव एडवोकेट

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद- जीटी रोड साहिबाबाद स्थित शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव पार्क के प्रांगण में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव गाजियाबाद एडवोकेट वीरेन्द्र यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन का समर्थन काली पट्टी बांधकर किया गया और केंद्र सरकार से मांग की गई कि सरकार अपनी हठधर्मिता छोड देश के गरीब मजदूर किसान तथा शहरी उपभोक्ताओं के हित में अविलंब तीनों कृषि कानून वापस ले।  एडवोकेट वीरेंद्र यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जन भावनाओं की कद्र करना सरकार का दायित्व है। लोकराज लोकलाज से चलता है इसलिए देश हित में कानून वापस लेना अति आवश्यक है।  किसान की पीड़ा असहनीय  है और पिछले 6 महीने से वह कड़कती ठंड तथा गर्मी और और असमय बरसात का सामना कर रहा हैं लेकिन केंद्र सरकार बेरहमी से आंदोलन को दबाना चाहती हैं  लोकतंत्र के लिए भी यह शुभ संकेत नहीं है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में रामदुलार वरिष्ठ सपा नेता, अवधेश यादव, सुरेंद्र यादव, अखिलेश शुक्ला ,मोहम्मद हीरा ,इंजीनियर धीरेंद्र यादव,  राम करण जयसवाल, पप्पू सिंह और अमर बहादुर के साथ कई लोग मौजूद रहे। 

भगवान बुद्ध ने कहा तृष्णा, लालच, ईर्ष्या, द्वेष और नफरत ही दुख का कारण है: रामदुलार यादव

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  साहिबाबाद। सत्योदय बुद्ध विहार लाजपत नगर डॉ अम्बेडकर पार्क जीo टीo रोड साहिबाबाद के प्रागण में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पपर भगवान. बुध के बताए मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा भगवान बुद्ध का स्मरण किया गया तथा लोगो को इस अवसर पर शुभकामनाये दी गयी। आज इस भयंकर वैशिक महामारी करोना का मुकाबला धर्य, त्याग, पीड़ित की हर सम्भव मदद करने का आह्वान भी संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा की भगवान बुद्ध महान मानवतावादी थे जब तक मानव जाति और यह संसार रहेगा भगवान बुद्ध के विचार प्रासंगिक रहेंगे भगवान बुद्ध का मानना था कि सत्य अहिंषा ,त्याग ,तपस्या से ही मानव के कष्ट दूर होंगे , उन्होंने कहा कि अप्पो दीपो भव: स्वयं प्रकाश आप को ही अपने जीवन में लाना है यह आन्तिरक शुद्ध हृदय से सम्भव है जो हर प्रकार की तृष्णा , लालच के त्याग से निर्मल होगा | उन्होंने सारे दुखो कारण द्वेश ईष्या लालच , नफरत को माना इस पर सद्वाव , भाईचारा , प्रेम और सहयोग से विजय प्राप्त की जा सकती है। राम दुलार या

वार्ड 78 में पप्पु पहलवान के द्वारा सैनिटीज़ करवाया गया

Image
धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गा​जियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद हमारे महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान द्वारा कोरोना काल मे बीमारी का संक्रमण ज्यादा न फैले आज क्षेत्र मे दुबारा सैनिटीज़ करवाया गया है। जिस सामर्थ्य और ताक़त से लगे हुए हैं मैं उसकी कुछ तस्वीर आप सब लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं की हम लोग बडे भाग्य के धनी है जो पप्पू पहलवान जी हमारे यहाँ के महानगर महामंत्री है। हम सब लोग आपके बहुत आभारी रहेंगे की इस कठिन समय मे सुरक्षा के साथ आप कोरोना को रोकने मे हमारा मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। क्षेत्र के सभी निवासी आपका हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं।

पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कार्य निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई फटकार

Image
  धनसिंह—समीक्षा न्यूज  गाजियाबाद। वार्ड 37 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मे चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया पार्षद सरदार सिंह भाटी ने बताया पप्पू कॉलोनी गली नंबर 2 के निवासी गण काफी समय से मेरे पास आ रहे थे इस गली का निर्माण कार्य होना है गली एवम नालिया टूटी पड़ी है जगह जगह गड्डे हो रहे है गली की हालत काफ़ी खराब है मैंने गाजियाबाद की महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी को गली के बारे में अवगत करवाया था उन्होंने इस गली के लिए 30 लाख का बजट पास करवाया जिसमें यह गली 1000 मीटर लंबी और 4 मीटर चौड़ी आरसीसी से बनेगी गली के दोनों तरफ नालियों का निर्माण होगा महापौर जी के प्रयास से इस गली का निर्माण कार्य चालू करवाया गली के निवासी रॉक भाई, दीपक दिवाकर,और रवि हिंदुस्तानी एवम अन्य लोगों की शिकायत मुझे मिल रही थी की नालियों का निर्माण कार्य चल रहा है और ठेकेदार घटिया मटेरियल प्रयोग कर रहा है नालियों का ढलान सही से नहीं बनाया गया जिसके कारण नालियों का पानी नाली मे ही भरा रहेगा मैंने आज मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जहां पाया गया निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईटे लाल पेटी की ल