Tuesday, 11 July 2023

सुभाषवादी पार्टी की कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रधानमंत्री से मांग



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )ने जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने एवं लागू कराने हेतु प्रधानमंत्री भारत सरकार को गाजियाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया।

 ज्ञापन देते समय पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज भारत विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है, और जिस प्रकार भारत की जनसंख्या आज भी निरंतर बढ़ रही है भारत के सभी प्रकार के संसाधन कम पड़ते जा रहे हैं, चाहे वे प्राकृतिक संसाधन हो अथवा रोजगार आदि के साधन हो। इसलिए जनसंख्या नियंत्रण करना भारत के लिए अति आवश्यक है। इस ज्ञापन के माध्यम से सुभाष पार्टी प्रधानमंत्री महोदय से कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग करती है और उसे शीघ्र अति शीघ्र लागू करने की भी मांग करती है ।  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के संयोजक सत्येंद्र यादव ने कहा कि सुभाषवादी पार्टी हमेशा देश हित के कार्यों के लिए ही तत्पर रहती है, चाहे वह किसी भी प्रकार का कार्य हो । क्योंकि पार्टी का मूल उद्देश्य केवल और केवल भारत एवं भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में परचम लहराने का है , क्योंकि भारतीय परंपराएं ,भारतीय संस्कृति ही पूरे विश्व को सुख शांति दे सकती है और यह तभी संभव है जब भारत स्वयं में  शक्तिशाली सुदृढ़ और विकसित राष्ट्र होगा। प्रदेश केंद्र में चाहे किसी की भी सरकार हो पार्टी को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता पार्टी अपनी एक विचारधारा पर निरंतर चल रही है और चलती रहेगी। वर्तमान समय में भारत के हित में जनसंख्या नियंत्रण कानून अति आवश्यक है, अतः पार्टी किसी भी संगठन , पार्टी के साथ इस मुद्दे पर सहयोग करने के लिए तैयार है ।महानगर अध्यक्ष श्यामवीर यादव ने सब लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस क़ानून से देश को बहुत लाभ होगा 

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से समाज सेवक राष्ट्रीय कर्मठ पार्टी के अंशुल गुप्ता मनोज कुमार शर्मा होदिया, सुनील दत्त, राजीव गौतम, गोपाल सिंह, अनिल सिन्हा, श्यामवीर सिंह यादव, पवन सक्सेना, सुभाष पाण्डेय, सुजीत तिवारी, संजय श्रीवास्तव, विनोद अकेला, अनिल मिश्रा, प्रभा शंकर सिंह, सुरेन्द्र भारती, राम बाबु सिंह, यती गिरी, दीपक प्रमुख, राम नरेश ठाकुर, राजेश यादव , राजेन्द्र यादव, अभिनन्दन तिवारी, प्रमोद श्रीवास्तव, जे0पी0 द्विवेदी, मनीष चैहान, पन्ना लाल, गणेश शर्मा, अनिल दुबे, आर0पी0 शुक्ला, चमन लाल वर्मा, अमित त्यागी, धीरेन्द्र भदौरिया, पी0के0 सिंह, राधेश्याम, प्रदीप पाठक, अशोक शर्मा, अजय श्रीवास्तव, महेश पाण्डेय, प्रदीप तिवारी, नरेन्द्र तिवारी, नरेन्द्र पाण्डेय, हरिओम तिवारी, रंजीत शर्मा, संतोष कुमार, सुरेश यादव आदि मुख्य स्थित रुप् से उपस्थित रहें।

वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर सुदामा पाल के चंद दिलकश शेर

——समीक्षा न्यूज——

दिल में बसा लिया तुम्हें, अब जाने नहीं देंगे,

ये वादा है तुमसे, कभी रुसवा होने नहीं देंगे।

हमारी ज़िद तो साथ में हंसने-हंसाने की है।

हम तुमको कभी ये पलकें, भिगोने नहीं देंगे। 

-------------------

ज़िंदगी में सबको चाह नहीं मिलती,

सफ़र में रहकर भी राह नहीं मिलती।

अच्छाईयां की भी बदनसीबी होती हैं,

नेक कामों के लिए वाह नहीं मिलती।

--------------------

तुम्हारी इन नज़रों ने घायल किया है,

इस पागल को और पागल किया है।

अपने हुनर के हमें जलवे दिखाकर,

तुमने हमको अपना कायल किया है।

-----------------

हमारी दरख्वास्त को तुम मान भी जाओ,

दिल है बसी उल्फ़त,  ये जान भी जाओ।

माना कि तुम हंसीं हो, जवां हो, सना हो,

हम भी  इक हस्ती हैं, पहचान भी जाओ।

--------------------

दिल में बसा लिया है,  छिपाते क्यों हो,

इस वेबस पर और जुल्म ढाते क्यों हो।

हार न मानेंगे हम, ये जानकर भी तुम, 

हमारे हौंलों को आज़माते क्यों हो।

---------------------

प्यार करते हैं, मगर छिपाते हैं,

क्या इश्क़ में कभी शरमाते हैं।

जो चाहतों की कद्र नहीं करते,

उनके दिल अक्सर  टूट जाते हैं।

-----------------------

खुश रहने का कोई बहाना न मिलेगा,

हमसा तुमको कोई दीवाना न मिलेगा।

आज मौसम सुहाना है, कल न रहेगा,

हमेशा हमें एक जैसा, ज़माना न मिलेगा।

---------------------

ठुकराना चाहो तो ठुकरा दो मुझे,

पाक उल्फ़त की सज़ा दो मुझे।

तुम्हारी दुनिया से दूर चला जाऊंगा,

क्या करना है, इतना बता दो मुझे।

----------------------

—सुदामा पाल

 वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर 

Monday, 10 July 2023

प्रशासन तथा मीडिया बंधुओं के साथ सामंजस्य बनाकर चलना मेरी प्राथमिकता: डीआईओ योगेन्द्र प्रताप सिंह



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। श्री योगेंद्र प्रताप सिंह ने 10 जुलाई,  2023 को पूर्वाहन में जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद का पदभार ग्रहण किया। श्री सिंह बहुत सहज, मृदुभाषी एवं मिलनसार हैं, इनका मानना है कि आज के समय सूचना सबसे महत्वपूर्ण है, सूचनाओं के माध्यम से समाज को  जागृति एवं शक्तिशाली बनाया जा सकता है। यह मूलरूप से जिला जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के हैं। पूर्व में यह समाज कल्याण विभाग इलाहाबाद में प्रवक्ता, बरेली कॉलेज बरेली में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर भी रहे हैं। यहां पर बरेली जिला सूचना अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आए हैं। इनकी मुख्य प्राथमिकता प्रशासन तथा मीडिया बंधुओं के साथ सामंजस्य बनाकर चलने की है, जिससे सरकारी योजनाओं का प्रचार—प्रसार अच्छे ढंग से हो सके।



एलएचडब्लूएस एनजीओ और एलएलसी ब्लड बैंक ट्रस्ट द्वारा किया गया सुंदरपुरी में रक्तदान शिविर आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। लाइफ़सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी ( एनजीओ ) के साथ लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक ट्रस्ट की सहयोग से कैंप की शुभारंभ किया गया।

वार्ड नं 26 के पार्षद राजकुमार (राजू) ने ब्लड कैंप की रिबन काटकर उद्घाटन किया। तथा उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए कहा की इसमें ना सिर्फ जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज सेवा में आपस में जुड़ने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। रक्तदान महादान कहा जाता हैं।

लाइफसेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी (एनजीओ) के सदस्य का मानना है कि अक्सर अपना ब्लड डोनेट सभी को करना चाहिए क्योंकि इसमें ना सिर्फ समाज की सेवा होती है बल्कि स्वास्थ्य के विशेषज्ञ का भी मानना है की ब्लड डोनेट करने से नया खून बनता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है और उनका कहना है कि साल में जरूर एक या दो बार अपना ब्लड किसी ब्लड डोनेशन में डोनेट करना चाहिए। जोकि मनुष्य की स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। लाइव सेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं बोर्ड मेंबर तथा सभी आदरणीय मेंबर गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।



इसमें मौजूद रहे लाइफसेवर हेल्थ वर्कर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ एमडी मोबिन, उपाध्यक्ष डॉ एम आसिफ सैफी ,बोर्ड मेंबर डॉ बृजमोहन सिंह , सुनील यादव पूर्व पार्षद एडवोकेट, बिल्लू यादव, एनजीओ के सचिव समाप्ति ,जितेंद्र चंदेल (जीतू ), हरीश ठाकुर,राजीव मल्होत्रा , डॉ विकास ठाकुर ,चौधरी सुरेंद्र सिंह ,मनोज यादव (पप्पी), पं संजय शर्मा ,विनोद सेठी, संजय सैगल, मोसिन सलमानी ,नोमान खान, सुंदरी यादव, अंजू सैगल, नरेश कुमार, जय प्रकाश बाबू, रवि ठाकुर, अकाश गुप्ता, नितिन ठाकुर, आदेश पाल, ठाकुर चरण सिंह, ठाकुर राजीव, बलवंत सिंह, अजीत ठाकुर, शिवम राजपूत, नवीन चंदेल ,आकाश चंदेल विकास चंदेल ,ओमवीर गुर्जर ,एमडी इहसान भारती पीयूष शर्मा , आशीष ठाकुर, चिंटू ठाकुर , मोहित ठाकुर, अर्जुन । और लाइफ लाइन ब्लड बैंक ट्रस्ट की सहयोगी टीम के योगेश कुमार ,आलम तोमर,  पूजा आर्या ,रूपा रावत, रवि कुमार आदी मौजूद रहे।








Sunday, 9 July 2023

"समान आचार संहिता की महत्ता" पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

मनुस्मृति सब मनुष्यों को समान सम्मान देती है-अतुल सहगल

समान आचार संहिता अविलंब लागू करो-राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्त्वावधान में "समान आचार संहिता की महत्ता" पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 555 वां वेबिनार था।

वैदिक प्रवक्ता अतुल सहगल ने समान अचार संहिता की विवेचना प्रस्तुत की और यह बताया कि सृष्टि के अदिकाल में सर्वज्ञ ईश्वर ने अल्पज्ञ मनुष्यों के लिए वेद प्रकाशित किये और तत्पश्चात भगवान मनु ने वेदों में निहित धर्म के आधार पर दिव्य ग्रन्थ मनुस्मृति प्रदान की।जब मनुष्यों ने सभ्य जीवन और संस्थागत जीवन में प्रवेश किया तो उन्हें मनुस्मृति की आवश्यकता पड़ी।यही मनुस्मृति सब मनुष्यों को एक समान मानती है और इसी अवधारणा के आधार पर उनके लिए एक अचार संहिता और विधान देती है।इसी मूल अवधारणा के आधार पर समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पड़़ती है।वक्ता ने फिर विश्व के कुछ उन देशों के नाम प्रस्तुत किये जहां समान नागरिक संहिता लागू है और यह कहा कि यह दुर्भाग्यवश भारत में लागू नहीं है।उन्होंने इस विषय के कुछ ऐतिहासिक और राजनीतिक पहलुओं को छुआ।इस बात को श्रोताओं के समक्ष रखा कि समान नागरिक संहिता पूर्णतः युक्ति संगत और न्यायोचित है।यह शुद्ध लोकतान्त्रिक विचारधारा के अनुरूप है।इस विचारधारा के मुख्य बिंदु हैं--समानता,न्याय और बंधुत्व।भारतीय संविधान के अनेक सम्बद्ध अनुच्छेदों की चर्चा की और इस बात पर संकेत दिया कि किस प्रकार इनमें से कुछ अनुच्छेद दूसरे अनुच्छेदों से विरोधाभास पर हैं।इन संवैधानिक त्रुटियों को सही करने की आवश्यकता है।वर्तमान सरकार की मंशा इस विषय पर ठीक है और यह समान नागरिक संहिता लाने का प्रयास कर रही है।हम सब राष्ट्रभक्त नागरिकों को सरकार की इस प्रस्तावना का पुरज़ोर समर्थन करना चाहिए। ऐसी संहिता देश की अखंडता और समाज के संगठन को दृढ़ करेगी।पंथ और धर्म में मौलिक अन्तर है और हमें इस अन्तर को पहचान के सरकार के सामने लाना चाहिए।इसके अनुसार संविधान में संशोधन करने की आवश्यकता पर बल दिया।  संविधान समान विधान का नाम है।ऐसा विधान जो पक्षपाती हो,संविधान ही नहीं कहलाया जा सकता। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि केन्द्र सरकार को समान आचार संहिता कानून शीघ्र लागू करना चाहिए यह देश हित में है, आर्य समाज इसका समर्थन करता है।

मुख्य अतिथि डॉ. गजराज सिंह आर्य व अध्यक्ष डॉ. कर्नल विपिन खेड़ा ने भी कानून को राष्ट्र हित में आवश्यक बताया। राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य स्वयं युनिफोर्म सिविल कोड के पक्षधर हैं,उन्होंने ने वक्ताओं का एवं श्रोताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। गायिका प्रवीणा ठक्कर, कमलेश चांदना, कमला हंस, ईश्वर देवी, जनक अरोड़ा, मधु खेड़ा, सुनीता अरोड़ा, विजय खुल्लर आदि के मधुर भजन हुए।

Saturday, 8 July 2023

सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का हुआ आयोजन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

पुस्तकें हमारी अच्छी मित्र और ज्ञान विज्ञान का भण्डार होती हैं-सविता गुप्ता

विद्यालय के इस प्रयास से छात्रों का आकर्षण पुस्तकों की ओर बढ़ेगा-ममता शर्मा

गाजियाबाद। सी.एस.एच.पी.पब्लिक स्कूल,प्रताप विहार में त्रिदिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।यह पुस्तक मेला 6 से 8 जुलाई तक चला।दीक्षा बुक्स पब्लिकेशन की ओर से आयोजित इस पुस्तक मेले में सभी स्तर के छात्रों के लिए यथेष्ठ सामग्री उपलब्ध थी।सभी पुस्तक स्टॉल बड़े आकर्षक ढंग से सजे हुए थे जिनमें इतिहास,ज्ञान, विज्ञान,साहित्य,यात्रा,धर्म,भाषा, जीवन- मूल्य आदि विषयों पर पुस्तकें उपलब्ध थी।पुस्तक मेले का उद्घाटन विद्यालय निर्देशिका श्रीमती सविता गुप्ता,विद्यालय प्रबंधक श्रीमान तुषार गुप्ता एवं विद्यालय प्रधानाचार्या सुश्री ममता शर्मा द्वारा किया गया।सभी छात्रों ने पुस्तक मेले में बढ़चढ़ कर भाग लिया और स्वरुचि अनुसार पुस्तकों का चयन कर भरपूर लाभ उठाया।



विद्यालय निर्देशिका सविता गुप्ता ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तकें अनमोल होती हैं।ये हमारी अच्छी मित्र है क्योंकि पुस्तकें ज्ञान- विज्ञान का भंडार होती हैं।

प्रबंधक तुषार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में यह आवश्यक है कि हम पुस्तकों का प्रयोग बढ़ाएँ।उनके अध्ययन में रुचि लें ताकि उनसे अधिकाधिक लाभ उठा सकें।

सुश्री ममता शर्मा (प्रधानाचार्या) जी ने कहा कि पुस्तकें हमारे लिए वरदान हैं।छात्र सामान्य रूप से शैक्षणिक पुस्तकों का अध्ययन करता है किंतु पुस्तक मेले में उनकी स्वरूचि के अनुसार उपलब्ध पुस्तकों द्वारा छात्र अपने पठन कौशल का विकास कर सकता है,जो धीरे- धीरे छात्रों में कम होता जा रहा है।विद्यालय के इस प्रयास से छात्रों का आकर्षण पुस्तकों की ओर बढ़ेगा।उन्होंने आगामी समय में भी और बड़े स्तर पर पुस्तक मेले के आयोजन का विश्वास दिलाया।



मीडिया प्रभारी प्रवीण आर्य ने कहा कि इस तरह के पुस्तक मेले समय समय पर लगते रहने चाहिएं जिससे विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे।

Friday, 7 July 2023

क्षेत्रीय निगम पार्षद ओमपाल भाटी ने किया शिव शक्ति प्लास्टिक बरतन भंडार का उद्घाटन




धन सिंह -समीक्षा न्यूज़  

गाजियाबाद/ वार्ड नंबर 29 कृष्णा विहार बालाजी मंदिर के पास पानी की टंकी कुटी भोपुरा गाजियाबाद में एक शिव शक्ति प्लास्टिक बरतन भंडार का उद्घाटन क्षेत्रीय निगम पार्षद भाई ओमपाल भाटी,जी सुरेंद्र सिंह चंदेल मंडल मंत्री बीजेपी द्वारा किया गया जिसमें  जिनका कार्यक्रम संयोजक दुकानदार वरिष्ठ समाजसेवी भाई कुलदीप चंदेल पत्रकार जी ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चंदेल जी ने बताया कि भाई कुलदीप जी ने यह बहुत ही बढ़िया सराहनीय कदम उठाया है क्योंकि आज के दौर में हम लोगों को नौकरी के बजाए बिजनेस पर ध्यान देना चाहिए इससे आने वाले नौजवानों को भी प्रेरणा मिलेगी ओमपाल भाटी जी निगम पार्षद जी ने कुलदीप जी को बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि आपको सावन के महीने में भोलेनाथ के आशीर्वाद से कारोबार में बढ़ोतरी मिलेगी और हम भी प्रयास करेंगे कि आपकी दुकान दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें इस अवसर पर धर्मेंद्र गौतम जी अनिल चंदेल जी सुरेंद्र सिंह चंदेल जतिन राज चंदेल राहुल चंदेल अभिनव जी,संजय सिंघानिया विजय भाई राहुल जी अन्नू भारती बाला देवी सोना बहनआशा देवी सभी मित्रगण उपस्थित रहे भाई कुलदीप जी को शुभकामनाएं बधाई दी

इंदिरापुरम के 5 भाजपा पार्षद जीडीए सचिव से मिले, जलभराव और अतिक्रमण की समस्याओं को उनके समक्ष उठाया



धन सिंह समीक्षा न्यूज़

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के पांच भाजपा निगम पार्षदों ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव बृजेश कुमार से मुलाकात की और उन्हें जीडीए उपाध्यक्ष को सम्बोधित एक सामूहिक पत्र सौंपा, जिसमें इन्दिरापुरम में होने वाले सालाना जलभराव और उससे उतपन्न आमलोगों की अंतहीन परेशानियों की चर्चा है। जीडीए सचिव श्री कुमार से मिलने वालों में इंदिरापुरम के पांच भाजपा पार्षद में पार्षद धीरज अग्रवाल, पार्षद डॉ अनिल तोमर, पार्षद संजय सिंह, पार्षद प्रीति जैन, और पार्षद हरीश कालाकोटी के अलावा पूर्व पार्षद अभिनव जैन के नाम प्रमुख हैं। इनलोगों ने जीडीए सेक्रेटरी बृजेश कुमार से मिलकर इंदिरापुरम में जलभराव की समस्या तथा अतिक्रमण की समस्या की बात उठाई और अविलम्ब कार्यवाही की मांग की। 



पत्र के मुताबिक, इन्दिरापुरम में ड्रेनेज की समस्या के कारण घुटने घुटने भर पानी भर जाता है जिसके कारण लोग अपने व्यवसाय पर नहीं जा पाते हैं और बच्चे अपने स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं, जगह-जगह पर होने वाले जल भराव के कारण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। 



पार्षदों ने उन्हें बताया है कि कुछ समय पूर्व एक बाहरी कन्सलटैन्सी कंपनी को अनुबंधित कर इस समस्या का सर्वेक्षण भी करवाया गया था, जिसने अपनी डीपीआर रिपोर्ट जीडीए में जमा कर दी है, परन्तु उस दिशा में कोई कार्य आरम्भ नहीं हुआ। वहीं, वक्त बेवक्त नालियों की सफाई की खानापूर्ति कर दी जाती है। हालांकि इसके लिए भी पूरे इन्दिरापुरम में मात्र 3-4 आदमी ही काम करते दिखाई देते हैं जो कि पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए पार्षदों ने हर वार्ड में 15-15 आदमी सफाई करने के लिए तथा सफाई करने वाली छोटी-बड़ी मशीन की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी है। साथ ही, पूरे इंदिरापुरम में जलनिकासी की लेवलिंग ठीक किए जाने और ऊँचाई का भी समाधान  करवाये जाने की मांग की है।

लोनी मे गूंज रहा बम बम भोले: रंजीता मनोज धामा

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। राष्ट्रीय लोकदल की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीत धामा व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने बॉर्डर नहर स्थित शिव कावड़ शिविरों का फीता काट वह पूजा पाठ करते हुए विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।



इस अवसर पर शिव कावड़ सेवा समिति के माध्यम से लगाये गये शिविर मे लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से शिव कावड़ सेवा समिति वह अन्य समिति लोनी बॉर्डर से लेकर बंद फाटक तक कई जगह पर भोले के भक्तों के लिए कावड़ शिविर लगाती आ रही है उन सभी को सुचारू रूप से चलाते हुए इस वर्ष भी तकरीबन 9 कांवड़ शिविर यहां पर लगाए गए हैं जिनके माध्यम से आने वाले महाशिवरात्रि पर्व तक हम सभी लोग इन शिविरों के माध्यम से भोले के भक्तों की सेवा करेंगे वह उनके लिए शुद्ध व पवित्र भोजन तथा चिकित्सीय सुविधाएं उनके सोने व नहाने ,खाने का प्रबंध समिति की तरफ से प्रबंध किया जा रहा है मैं भी आप सभी लोगों से यही कहना चाहती हूं कि सावन का पवित्र माह चल रहा है जिसमे कि इस महीने में महाशिवरात्रि जैसा पावन पर्व आता है तब लाखों- करोड़ों की संख्या में अनगिनत भोले के भक्त हरिद्वार से पवित्र जल लेकर अपने अपने गंतव्य स्थानों को चलते हैं जिनमें कुछ लोग पैदल कुछ बाइक से अपनी- अपनी श्रद्धानुसार गंगाजल अपने गंतव्य स्थान पर जाकर मंदिरों पर चढ़ाते हैं हम सभी क्षेत्रवासियों का यह फर्ज बनता है कि हम लोग उनके मार्ग में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए उन भोलों के रुकने, बैठने, खाने -पीने की व्यवस्था करें तथा रास्ते में होने वाली परेशानियों को लेकर सभी को चिकित्सीय सुविधाओं का प्रबंध करें ।



इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी हवन पूजन कर भोले बाबा पर जल अर्पित किया तथा कांवड़ शिविर में रुक रहे शिव कावंडियो की सेवा करते हुए उन्हें ताजा भोजन अपने हाथों से परोसा तथा सभी को इसी प्रकार से सेवा भाव से कांवड़ शिविरों में आकर भोले के भक्तों की सेवा करने के लिए जागरूक किया ।



इस अवसर पर जल वाले गुरुजी, अनिल शर्मा, सत्ते पंडित, सतपाल भाटी,अनिल सभासद ,टिल्लू प्रधान, लिल्ली चौधरी, उदयपाल प्रधान, विरेन्द्र चौधरी, टोनी, रेखा, अनीता, महिमा, गीता देवी, नेहा शर्मा,सरिता देवी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी द्वारा राजस्थान प्रवास पर गए सभी विस्तारकों का हुआ सम्मान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष आदरणीय संजीव शर्मा के द्वारा प्रतीक माथुर संदीप त्यागी हरमीत बक्शी सिमल शर्मा नरेंद्र हुड्डा देव कुमार प्रजापति का 10 दिन के राजस्थान प्रवास से वापस गाजियाबाद आगमन पर महानगर कार्यालय नेहरू नगर पर पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा  ने बताया की इन 6 विस्तारको ने अपना घर परिवार से दूर पहले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ' मेरा बूथ सबसे मजबूत'  संवाद में मध्य प्रदेश भोपाल में 2 दिन का सम्मेलन में भाग लिया उसके बाद भोपाल से राजस्थान प्रदेश मे जा कर स्थानीय संगठन के साथ मिलकर काम किया और राजस्थान प्रदेश जिला चितोड़गढ़ में बूथ को मजबूत करने का काम कर के गाजियाबाद महानगर का नाम को रोशन किया है ।



प्रतीक माथुर ने कहा की महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा सम्मान मिलना गर्व की बात है और इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है । जब हम लोग प्रवास पर थे तब भी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने वीडियो कॉल पर गाजियाबाद से गए सभी विस्तारकों की कुशलता के बारे में पुछा था । हमें अपने महानगर अध्यक्ष पर गर्व है ।  उक्त जानकारी प्रतीक माथुर अल्पकालीन विस्तारक संयोजक सोशल मीडिया महानगर गाजियाबाद द्वारा दी गयी।

Thursday, 6 July 2023

चन्द्र पाल सिंह का 77वां जन्म दिन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा मनाया गया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में वरिष्ठ समाजवादी संस्था के सहयोगी पूर्व अधिकारी दिल्ली प्रदेश चन्द्र पाल सिंह का 77वां जन्म दिन लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने आयोजित किया, ज्ञानपीठ के सभी सदस्यों, विद्वानों, पत्रकार साथियों ने जन्म दिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की, प्रतीक चिन्ह सत्य, अहिंसा का प्रतीक महात्मा गांधी जी का चरखा और अंग वस्त्र भेंट किया, इस अवसर पर वरिष्ठ समाजवादी चंद्रबली मौर्य, श्रमिक नेता अनिल मिश्र को भी उनकी समाज के कमजोर वर्गों की सेवा को ध्यान में रखते हुए क्रांतिकारी प्रतीक लाल रंगीन अंग वस्त्र भेंट किया गया, कार्यक्रम में लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव शिक्षाविद समाजवादी चिंतक मुख्य वक्ता भी शामिल रहे, कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरित हुआ, विनोद त्रिपाठी ने लोकगीत प्रस्तुत कर सभी को आत्म विभोर कर दिया, सी0पी0 सिंह के सम्मान में जोरदार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी चिंतक शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि अधिकारी के रूप में सी0पी0 सिंह ने नैतिक आचरण, निष्ठा, ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा में भी लगे रहे, आज भी वह जरूरतमन्द की सहायता, सेवा करते रहते है, वह बधाई के पात्र है, इस अवसर पर हम सभी उनका अभिनंदन करते है, वह जीवन भर पीड़ितों, वंचितों की मदद करते रहे, कामना करते है, आज देश का वातावरण प्रदूषित हो रहा, चारों और नफरत, अहंकार, झूठ, पाखंड, ईर्ष्या, द्वेष, लूट का बोलबाला है, हमे समाज में भाईचारा, प्रेम, सद्भाव, समता, स्वतन्त्रता तथा संपन्नता के लिए काम करना चाहिए, जिससे देश, समाज में समरसता तथा अनेकता में एकता मजबूत हो सके। कार्यक्रम में शामिल रहे, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, शीतल, रेशमा, सम्राट सिंह यादव, एस0एन0 अवस्थी, चंद्रबली मौर्य, अनिल मिश्र, विनोद त्रिपाठी, राजीव गर्ग, फूल चंद पटेल, हरेन्द्र यादव, एस0एन0 जायसवाल, हरिकृष्ण, मुनीव यादव, विजय भाटी, रवि चौहान, पंकज राय, प्रेम चंद पटेल, सुरेश कुमार आदि।

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी )ने स्वामी विवेकानंद जी की 122 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी(सुभास पार्टी) ने स्वामी विवेकानंद जी की 122 वी पुण्यतिथि पर जगदीश नगर स्थित पार्टी कार्यालय सुभाषनी ऑफसेट, पर आयोजित कार्यक्रम में  श्रद्धांजलि अर्पित की।

 सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारतीय संस्कृति और धर्म का डंका पूरे विश्व में मचा दिया, उन्होंने युवाओं को लोगों को शिक्षित करने और समाज सुधार के कामों में लगने के लिए प्रेरित किया ।अपनी श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय संयोजक सतेन्द्र यादव ने कहा स्वामी विवेकानंद एक मजबूत भारत का निर्माण करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने युवाओं का आह्वान किया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित होकर उन्हें अपना गुरु माना और सारी जिंदगी भारत माता को आजाद कराने मे अर्पित कर दी। आज युवाओं को स्वामी जी की  शिक्षा को अपनाकर अपना भविष्य व भारत का भविष्य सुंदर बना सकते हैं, स्वामी जी ने पूरा जीवन भारतीय संस्कृति और युवाओं के उत्थान में लगा दिया। स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए  अनिल सिन्हा ने कहा विवेकानंद ऐसी शख्सियत है जिनसे किसी भी परिस्थिति में संघर्ष किस प्रकार किया जाता है और अपने आप को कैसे आगे बढ़ाया जाता है सीखा जा सकता है, हमें अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और अपने राष्ट्र को आगे बढ़ाना चाहिए।

 श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से  सुरेश यादव, मनोज कुमार शर्मा "होदिया", सुजीत तिवारी,सुनील दत्त, प्रमोद श्रीवास्तव, आर.पी.शुक्ला,महेश पाण्डेय,संदीप कुमार, संजय श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, राजेश यादव, अशोक शर्मा,   जगदीश राय गोयल, दीपक कुमार ,नसरुद्दीन, रिंकू, विकास, सोनू, गोपाल सिंह ,हरीश शर्मा, विवेक ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

संदीप बंसल ने किया संगठन का विस्तार



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी ,जिलाध्यक्ष संदीप बंसल ने जिला कमेटी का किया विस्तार करते हुऐ एक नई कमेटी बनाई।

पंचवटी व्यापार मंडल संबंध अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला गाजियाबाद जिसमें अध्यक्ष दीपक गर्ग, महामंत्री प्रवीन शर्मा, चेयरमैन गौरव सिसोदिया, कोषाध्यक्ष आयुष जिंदल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता, उपाध्यक्ष बृजमोहन, उपाध्यक्ष अमित कंसल, संगठन मंत्री सौरभ गोयल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, कानूनी सलाहकार एडवोकेट हर्षित चौधरी, सचिव संजय गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य टी आर एस गुप्ता, मनोज, ईशु को बनाया गया सभी व्यापारियों को नियुक्ति पत्र एवं फूलों की माला पहना कर शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

जिला अध्यक्ष संदीप बंसल,वरिष्ठ चेयरमैन राजेश बंसल,संयोजक अनिल गर्ग,संयोजक प्रेम प्रकाश चीनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मित्तल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल कंसल शहर विधानसभा अध्यक्ष श्रीपाल यादव सहित व्यापारी उपस्थित थे।

122 वें जन्मोत्सव पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

समान आचार संहिता लागू करना डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

राष्ट्रवाद के संदेशवाहक थे डॉ मुखर्जी- प्रवीण आर्य

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 122 वें जन्मोत्सव पर ऑनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि देश में समान आचार संहिता लागू करना ही डॉ . मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होने कहा कि आर्य समाज समान आचार संहिता का पुरजोर समर्थन करता है।एक देश में एक समान कानून लागू होने ही चाहिए।उन्होने कहा कि डॉ. मुखर्जी अखण्ड भारत के स्वप्न द्रष्टा थे उन्होंने उस समय जम्मू कश्मीर की परमिट परिपाटी के विरुद्ध संघर्ष का सिंहनाद किया था।उन्होंने राष्ट्र को सन्देश दिया कि एक देश में दो प्रधान,दो विधान,दो निशान नहीं चलेंगे।वे जम्मू कश्मीर को भारत का अविभाज्य अंग बनाने के लिए बलिदान हो गए।उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा 370 व 35A समाप्त करके दी गयी है। वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम आयु के उपकुलपति बने,उन्होंने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की रक्षा के लिए उल्लेखनीय कार्य किया ।

उल्लेखनीय है कि डॉ. मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था।उनके पिता भी सर आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे।अपने पिता का अनुसरण करते हुए उन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर लीं व 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण  आर्य ने कहा कि डॉ.मुखर्जी ने राष्ट्र की एकता अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया,उनके कार्य सदियों तक आने वाली पीढ़ियों का मार्ग प्रशस्त करते रहेंगे।

आर्य नेता यशोवीर आर्य  ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।देवेन्द्र भगत ने आभार व्यक्त करते हुए डॉ.मुखर्जी को राष्ट्रवाद का प्रतीक बताया।

धर्मपाल आर्य ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है तभी हम राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत रख सकते हैं।

गायिका पिंकी आर्या,नरेन्द्र आर्य 'सुमन', सुदेश आर्या, जनक अरोड़ा, कुसुम भंडारी, रजनी गर्ग आदि ने मधुर गीत सुनाये।

"सद्गुण अपनाएं-दुर्गुण भगाएं" विषय पर गोष्ठी संपन्न



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

सद्गुणों से युक्त  नागरिक होंगे तो देश सुखों से पूरित होगा-आचार्या श्रुति सेतिया

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद् के तत्वावधान में "सद्गुण अपनाएं-दुर्गुण भगाएं" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया।यह कोरोना काल से 554 वाँ वेबिनार था।

मुख्य वक्ता वैदिक विदुषी आचार्या श्रुति सेतिया ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का कर्तव्य सद्गुणों से युक्त होना तथा दुर्गुणों को हटाना है।मनुष्य जीवन में दुर्गुण व दुर्व्यसन व्याधियों व रोगों के समान होते हैं।दुर्गुण व दुर्व्यसनों से मनुष्य का पतन होता है।इनके होते हुए मनुष्य की सर्वांगीण उन्नति नहीं हो सकती।इनको दूर करने तथा इनके स्थान पर श्रेष्ठ गुण,कर्म व स्वभाव को धारण करने पर ही मनुष्य की आत्मा व शरीर उज्वल जीवन को प्राप्त होते हैं।स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने संस्कार विधि में प्रार्थना व उपासना के पहले मंत्र का हिंदी में अनुवाद किया तथा अर्थ देते हुए कहते हैं की हे सकल जगत के उत्पत्ति कर्ता,समग्र,ऐश्वर्य युक्त, शुद्ध स्वरूप,सब सुखों के दाता परमेश्वर,आप कृपा करके हमारे समस्त दुर्गुण,दुर्व्यसन और दुखों को दूर कर दीजिए और जो कल्याण कारक गुण, कर्म व स्वभाव और पदार्थ हैं वह सब हमको प्राप्त कीजिए  स्वामी जी के इस प्रिय मंत्र पर विचार करने पर इसका महत्व ज्ञात होता है।इस मंत्र के अर्थ को आत्मसात् कर सदैव इसके अनुसार अपने जीवन को बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।इसका लाभ हमें तो होगा ही इसके साथ साथ अन्य मनुष्य जो हमारी संगति को प्राप्त होंगे उनको भी लाभ होगा।हमें महापुरुषों के जीवन का अध्ययन करना चाहिए,क्योंकि उनके जीवन में दुर्गुण व दुर्व्यसन न्यूनतम तथा सद्गुण अधिकतम होते हैं।ऋषि मुनि तथा सभी महापुरुष सब मनुष्यों को बुराइयों को छोड़ने तथा श्रेष्ठ गुणों को धारण करने का संदेश देते हैं।जो मनुष्य इस नियम व वैदिक शिक्षाओं का पालन करते हैं वह निश्चय ही प्रशंसनीय एवम् अपने जीवन को श्रेष्ठ गुणों से युक्त करने वाले बनते हैं और ऐसे मनुष्यों का जीवन सुखी व सफलता को प्राप्त होता है।मनुष्य को स्वाध्याय व वैदिक सत्संग और पंच महायज्ञ विधि सहित ईश्वर उपासना आदि कार्य करते हुए निरंतर अपने दुर्गुणों को दूर करते रहना चाहिए और वेद विहित जो सद्कर्म आदि कार्य हैं उनका आचरण व पालन करना चाहिए।जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलते हुए सद्गुणों से युक्त रहने व दुर्गुणों से रहित होने की प्रेरणा दी जाती है।देश की सरकार का भी कर्तव्य है कि वह अपनी योजनाओं को बनाते समय यह ध्यान रखे कि उसके सभी नागरिक सत्य गुणों से युक्त तथा असत्य दुर्गुणों से पृथक रहें।ऐसा देश व समाज ही उत्तम,कल्याण कारी एवम् आदर्श होता है।

मुख्य अतिथि आर्य नेत्री सुनीता रसोत्रा व अध्यक्ष श्रीमती शशि कांता ने सद्गुण अपनाने और दुर्गुण छोड़ने पर बल दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कुशल संचालन करते हुए महापुरुषों के जीवन से गुण धारण करने का आह्वान किया  एवं राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

गायिका प्रवीणा ठक्कर, कमलेश चांदना, सुनीता अरोड़ा,जनक अरोड़ा, ईश्वर देवी, कमला हंस, विजय खुल्लर, पिंकी आर्या, कुसुम भण्डारी, सरला बजाज, वीना आर्या, कौशल्या अरोड़ा आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किए।

आठ जुलाई से 16जुलाई तक होगा आनलाइन ओमकार साधना एवं योग निद्रा शिविर




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद : प्रज्ञा चैतन्य फाउंडेशन ट्रस्ट जयपुर के तत्वावधान में  8 जुलाई से 16 जुलाई तक नौ दिवसीय ऑनलाइन ध्यान मनोयोग साधना शिविर होने जा रहा है। इसमें तपस्वी चैतन्य गुरु जी नौ दिन तक जीवन शैली, आहार संबंधी आदतें,अध्यात्म और साधना पर चर्चा करेंगे । साथ ही एंटी एजिंग, माइंड रिलैक्सेशन,मोटापा डायबिटीज, बी पी एवं अन्य सभी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों का प्राकृतिक समाधान सिखाया जाएगा ।

 शिविर की मीडिया प्रभारी आरती ढंग ने बताया कि यह शिविर सुबह और शाम दो पारियों में चलेगा । प्रत्येक दिन किसी एक सत्र में जुड़ना अनिवार्य है ।

बच्चों और गृहणियों की सुबह में व्यस्तता को देखते हुए शाम के सत्र का आयोजन मुख्य रूप से महिलाओं और विद्यार्थियों  के लिए  किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में ओमकार साधना एवं योग निद्रा की विशेषताएं तथा अवचेतन मन की शक्ति को किस प्रकार अपने अनुकूल बना कर व्यक्ति जीवन में उन्नति कर सकता है, यह सिखाया जाएगा। शिविर के लिए पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।शिविर का शुभारंभ आठ जुलाई, शनिवार को सुबह छह बजे से तथा शाम को भी 6 बजे से सत्र आयोजित किया जाएगा । जिस के लिए 

जूम आई डी - 9414072157

पासवर्ड - 12345 है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9414072157 पर संपर्क कर सकते है ।

सरगम मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद: सरगम मंदिर द्वारा स्व. प. जगदीश मोहन  की स्मृति में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प. दीपक शर्मा  के शिष्यों द्वारा गायन- वादन की सुमधुर प्रस्तुतियां दी गयी।  कार्यक्रम का आरम्भ गुरु पूजा से किया गया। पूजन के बाद गुरु वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियां इतनी मोहक थी कि सबको बांधे रखा । वहीं बड़े शिष्यों ने भी अपनी सुरों का जादू बिखेरा। कार्यकर्म में ओजल, चिराग, वैष्णवी, अद्विक जैन, अद्विक शर्मा, मनन,आद्या, आहना, रेयांश, रेयांश चौहान, अंश, युवान, अक्षित, विद्दिम, आयुष, रिनिका, सयंम, माणिक और युग की प्रस्तुतियाँ सबसे ख़ास रहीं। उल्लेखनीय है पंडित जगदीश मोहन प्रख्यात संगीत गुरु एवं वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय  के संस्थापक पंडित हरिदत्त शर्मा के गुरु थे।


गाजियाबाद से चयनित विस्तारको ने राजस्थान प्रदेश में किया मेरा बूथ सबसे मजबूत पर कार्य - प्रतीक माथुर



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में गाजियाबाद से 6 विस्तारक प्रतीक माथुर संदीप त्यागी सिमल शर्मा हरमीत बक्शी नरेंद्र कुमार हुड्डा देव कुमार प्रजापति चयनित हो कर पहले मध्यप्रदेश भोपाल में प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में पहुचे जहाँ पर मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना साथ में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रिय महामंत्री विकास चुघ आदि गणमान्य राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बूथ अध्यक्षों द्वारा संवाद हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बूथ अध्यक्षों के सवालों के जवाब दिए और उनका मनोबल बढ़ाया। उसके बाद करीब 900 विस्तारको को ले कर एक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश से राजस्थान प्रदेश कोटा स्टेशन पहुची जहाँ पर सभी विस्तारकों को एक रिसोर्ट पर भेजा गया जहाँ पर  स्वागत होने के बाद सभी को बस द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ भेजा गया जहाँ पर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष द्वारा सभी विस्तारकों का स्वागत हुआ । प्रतीक माथुर ने बताया की 2023 मे राज्यों के विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गाजियाबाद से 6 विस्तारकों को राजस्थान प्रदेश प्रवास में भेजा गया । 



 उन्हें राजस्थान मे जिला चित्तौड़गढ़ विधानसभा कपासन मंडल भोपालसागर दिया गया था जहाँ पर प्रवास पर पहुचने पर सभी विस्तारको का विधायक अर्जुन लाल जिंगर द्वारा स्वागत किया गया ।  मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश मनेरिया जी के साथ मिलकर 10 शक्तिकेंद्र में 40 बूथ पर मेरा बूथ सबसे मजबूत करने का कार्य किया । मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान चला के बूथ समिति पन्ना प्रमुख समिति नव मतदाता सूची लाभार्थी सूची महिला प्रमुख एनजीओ सूची सहकारिता संस्था सूची बाइक सूची कार सूची आदि बनवायी और कार्यकर्तों के मोबाइल मे सरल एप्प नमो एप्प डाउनलोड करवाया । बूथ को मजबूत करने का , पार्टी की विचारधारा  और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का कार्य किया । जनसंपर्क अभियान चलाकर वहां के निवासियों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। राजस्थान में प्रवास के दौरान  अतिथि देवो भवः का भाव देखने को मिला और वहां के कार्यकर्तों द्वारा बहुत मान सम्मान मिला । प्रतीक माथुर ने विस्तारक के रूप में प्रवास के समय कार्यकर्तों के घर पर ही भोजन किया । प्रवास के अंतिम दिन  बूथ समिति पन्ना प्रमुख सम्मेलन शनि महाराज में करवाया गया जहाँ पर विधायक मंडल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष बूथ समिति मोर्चा के अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सम्मिलित हुए। राजस्थान प्रदेश मैं प्रवास के दौरान काफी कुछ नया सीखने को मिला । विस्तारक पार्टी के कान और आँख है और संगठन में उनका दिया हुआ फीडबैक इस चुनाव मे मददगार हो सकता है । 






Tuesday, 4 July 2023

ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में मनाया गया गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम



 

धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। पंडित मदन मोहन मालवीय नि: शुल्क पुस्तकालय, वाचनालय 5/65 वैशाली तथा ज्ञानपीठ केन्द्र 1, स्वरूप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में गुरु पुर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतियोगी छात्र, छात्राओं ने, गणमान्य विद्वानों ने, ड़ा0 विशन लाल गौड़, ड़ा0 सभापति शास्त्री, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव, अनिल मिश्र, सी0पी0 सिंह, चक्रधारी दूबे को सम्मानित किया, कार्यक्रम का संचालन अनिल मिश्र ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, कार्यक्रम को चंद्रबली मौर्य ने भी संबोधित किया, पत्रकार बंधुओं का भी स्वागत किया गया।

      लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शिक्षाविद राम दुलार यादव ने कहा कि दुनिया में किसी प्रकार के ज्ञान का जन्मदाता गुरु है, गुरु ही अंधकार, अज्ञानता से शिष्य को प्रकाश की ओर मोड देता है, नैतिकता का आचरण सत्य, सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है, उन्होने संत कबीर के दोहे को अद्घृत करते हुए कहा कि “गुरू कुम्हार शिष कुंभ है, गढि-गढि काढै खोट। अन्तर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट” ।। गुरु तो सबको समान दृष्टि से देख ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करता है, सोई हुई शक्तियों को जगाता है, लेकिन आज 21वीं सदी में उच्च शिक्षा पाकर अधिकतर लोग जिन्हे अधिकार प्राप्त हो गया वह अहंकार के कारण अन्याय, अनाचार, शोषण, भ्रष्टाचार, झूठ और लूट में लगे हुए है जिनकी सेवा करने की उनकी ज़िम्मेदारी है, उनका शोषण कर रहे है, देश के संविधान और लोकतन्त्र को कमजोर कर रहे है, गुरु ने तो नैतिकता कि शिक्षा दी थी लेकिन वह नैतिक पतन के मार्ग पर चल रहे है, आज मेरा निवेदन है उन सभी लोगों को गुरु पुर्णिमा के दिन संकल्प लेना चाहिए कि समाज में व्याप्त अहंकार, द्वेष, नफरत, असहिष्णुता, विभाजन की विभीषिका को समूल नष्ट कर देश, समाज में सद्भाव, भाईचारा, एकता, न्याय, बंधुत्व, प्रेम और सहयोग की भावना का विकास करेंगे, भ्रम, पाखंड, रूढ़िवाद, कुरीतियों को फैलाने वालों को हतोत्साहित करेंगे, नहीं तो गुरु पुर्णिमा पर चाहे कितना ही स्नान कर लो यदि आचरण ठीक नहीं तो माँ गंगा भी आप को माफ नहीं करेंगी।

         इस अवसर पर ड़ा विशन लाल गौड़ ने कहा कि आज स्थिति बदली हुई है, 21वीं सदी में न वह गुरु ही अपने कर्तव्य का सही निर्वहन कर रहे है, और शिष्य के व्यवहार में भी परिवर्तन है, हम जब शिक्षक रहे,  ईमानदारी से पूरी लगन और मेहनत से छात्रों को शिक्षित किया, इतने अंतराल में भी हम सैकड़ों छात्रों के नाम आज भी जानते है, उनसे विद्या का लगाव था, मै कार्यक्रम में शामिल सभी को आशीर्वाद देता हूँ कि आपस में सहयोग बनाए रखें, उन्होने कहा कि सरकार को शिक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी होगी नहीं तो हम आजाद होते हुए गुलाम रहेंगे।

        ड़ा0 सभापति शास्त्री ने कहा कि संत, महात्मा, शिक्षक ही गुरु नहीं सबसे प्रथम गुरु माता होती है, जो मुझे किसी प्रकार के कार्य में निपुण बनाता, वही हमारा गुरु है, हमे माता, पिता का आचार्य की तरह सम्मान करना चाहिए, उन्होने हमे मार्ग दिखाया, जिससे हम अपने को समाज में स्थापित कर सके।

  कार्यक्रम में शामिल रहे, ड़ा0 विशन लाल गौड़, ड़ा0 सभापति शास्त्री, राम दुलार यादव, ड़ा0 देवकर्ण चौहान, एस0एन0 अवस्थी, चंद्रबली मौर्य, सी0पी0 सिंह, सम्राट सिंह यादव, अनिल मिश्र, फूलचंद पटेल, हरेन्द्र यादव, एस0एन0 जायसवाल, आदित्य, मुनीव यादव, बिन्दु राय, चक्रधारी दूबे, सोनम, सोनित, फराह, रिचा, नेहा, विक्रांत, मुलेन्द्र, निशा आदि।

Monday, 3 July 2023

भागवत कथा एवम कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी ने रिबन काटकर नारियल फोड़कर किया



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। जवाहर पार्क शालीमार गार्डन क्षेत्र में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज महिलाओं ने कलश उठाकर कलश यात्रा में सम्मीलित हुई 

कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व डिप्टी मेयर सरदार सिंह भाटी, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद रवि भाटी, सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव,यात्रा सयोजक कालीचरण चौहान ने रिबन काटकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।  



  सरदार सिंह भाटी ने बताया यह भागवत कथा दिनांक 3 /7/2023 से 11 /7/2023 तक चलेगी इस भागवत कथा को कालीचरण चौहान जी हर वर्ष करवाते है यह 5 वी श्रीमद् भागवत कथा व ज्ञान यज्ञ की अमृत वर्षा है इस कथा को कथावाचक गुरु शास्त्री महावीर महाराज जी सुनाएंगे। 

कालीचरण ने बताया इस यात्रा में इस भागवत कथा के शुरू होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों महिलाए शामिल रही भगवान के भजन के साथ ढोल नगाड़े के साथ भजन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई l 

इस यात्रा में प्रदीप चौहान, उत्तम सिंह ,किताब सिंह, विनोद, रवि चौहान, राहुल,जोगेंदर ,सुनील राधारानी ,अलका ,किरण देवी ,उषा ,नीता ,शैलेश कुमारी ,पांचाल ,प्रवीण, शिवानी ,माता पूजन, जुग्गन अर्चना सक्सेना ,केसर , महेंद्री पाल आदि सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए l

Sunday, 2 July 2023

गुरूजी के नाम से विख्यात हैं पंडित हरिदत्त शर्मा, जिनके शिष्य देश ही नहीं विदेशों में भी हैं-ज्योति शर्मा





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

गाजियाबाद। जन्म के दाता मात पिता हैं, आप कर्म के दाता हैं। आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं। हे गुरू ब्रह्मा, हे गुरू विष्णु, हे शंकर भगवान आपके चरणों में। हे गुरूदेव प्रणाम आपके चरणों में। हमारे शास्त्रों में गुरू को ईश्वर का ही प्रतिरूप माना गया है। अज्ञान रूपी अंधकार को नष्ट करके जीवन मार्ग को ज्ञानरुपी प्रकाश से जो प्रशस्त करे, असफलताओं के कारण निराश हो जाने पर उत्साह वर्धन करके पुनः संघर्ष हेतु जो प्रेरित करे, वही गुरू है। गोस्वामीतुलसीदास जी के शब्दों में - गुरू बिन भवनिधि तरहिं न कोई। जो बिरंच संकर सम होई।।

अर्थात् स्वयं देवता भी गुरू कृपा के अभाव में भवसागर पार नहीं कर सकते। आज की इस व्यस्ततम जीवन शैली के चलते, हम सब अपने अपने स्वार्थ सिद्ध करने में प्रयासरत हैं, कि कैसे औरों से आगे निकल सकें। किसी की सहायता करना तो दूर, किसी का सुख दुख जानने का भी हमारे पास समय नहीं है। किंतु मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानती हूं, जो न केवल अपनों की बल्कि किसी की भी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया, की प्रवृत्ति को तन मन धन से आचरण करने वाले ऐसे व्यक्ति हैं श्रद्धेय पंडित हरिदत्त शर्मा  जिन्हें पूरा गाज़ियाबाद गुरूजी के नाम से जानता है। स्वभाव से सर्वदा सरल, निष्काम, विनम्र और प्रेममय गुरूजी पिछले पांच दशकों से संगीत व समाज की सेवा में निरंतर कार्यरत हैं। उनके हजारों शिष्य न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने गुरूजी के नाम की पताका फहरा रहे हैं। संगीत शिक्षिका ज्योति शर्मा ने बताया कि वर्ष 1978 में आपने वी. एन. भातखंडे संगीत महाविद्यालय गाजियाबाद की स्थापना करके असंख्य बालक बालिकाओं को संगीत सीखने का अवसर तो दिया ही, साथ ही शिक्षा के उपरांत उन्हें रोजगार भी उपलब्ध करवाया। आज भी महानगर के प्रत्येक स्कूल कॉलेजों में आपके ही शिष्य संगीत शिक्षक व शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। कहते हैं कि गुरू अपने शिष्यों को उनके लक्ष्य की ओर बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं, परंतु मैं कहूंगी कि हमारे गुरूजी केवल मार्ग नहीं दिखाते बल्कि अपने शिष्यों का हाथ पकड़कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचा कर ही चैन से बैठते हैं। यही कारण है कि पूरे शहर के लोग उनका नाम बड़ी श्रद्धा और आदर से लेते हैं। गुरूजी को अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हैं, किंतु जो काम गुरूजी कर रहे हैं, मैं कहूंगी कि उन कामों के लिए भारत रत्न भी बहुत कम होगा। मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऐसे महान गुरू का शिष्यत्व व परम सानिध्य मिला। गुरूजी के गुणों का बखान करना मुझ जैसी अल्पज्ञानी के लिए संभव नहीं है। आज गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर मैं उनके सभी शिष्यों की ओर से कोटि -कोटि प्रणाम करते हुए ईश्वर से कामना करती हूं कि आदरणीय गुरूजी सदा स्वस्थ, प्रसन्न तथा दीर्घायु हों और हम शिष्यों को उनका प्रेम व शुभाशीष सदा मिलता रहे। अंत में ये पंक्तियां पूज्य गुरुदेव के श्री चरणों में समर्पित करती हूं-

जब -जब जन्म लिया शंका ने, तब -तब ही समाधान मिला है।

सुर लय ताल के साथ में मुझको, जीवन का हर ज्ञान मिला है।

कोई कहे कि गुरुवर मिले हैं, तो कोई कहे विद्वान मिला है।मैं तो कहूंगी कि एक भोली भाली सी सूरत में भगवान मिला है।

Tuesday, 27 June 2023

विभिन्न विभागों के अधिकारी दिव्यागंजनो के हितों के लिए करें कार्य: नरेन्द्र कश्यप




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लखनऊ।  प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में आये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों हर सम्भव कार्य करे। उन्होंने कहा कि विभाग अपने बिल्डिंग को दिव्यांगजनों के आवागमन के लिए सुलभ बनाये, जिससे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को बसों में सफर करने मे किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग से जारी होने वाले दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी होने मे दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार पाठ्य सामग्री एवं आधुनिक तकनीकी से युक्त अध्यापन से संबंधित उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी। दिव्यांगजनों के तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य मे 1500 रूपये प्रतिमाह किये जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के पश्चात् सुलभ ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्रों का समस्त जनपदों मे प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन कराया जायेगा। नई शिक्षा नीति के अनुसार दिव्यांग बालक व बालिकाओं का जूनियर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर पर विद्यालयों मे सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाया जायेगा। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजन के पुनर्वासन एवं उनके अधिकारों  के संरक्षण एवं सशक्तीकरण के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा राज्य सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है। दिव्यांगजनों के सामाजिक आर्थिक, शैक्षिक एवं चिकित्सीय पुनर्वासन को सुनिश्चित करने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में दिव्यांगजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा विगत 06 वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। चिकित्सकीय पुनर्वासन, शल्य चिकित्सा अनुदान, काक्लियर इम्प्लांट योजना संचालित की जा रही है। इसी प्रकार भौतिक पुनर्वासन हेतु कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। 

मंत्री कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन हेतु समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों को सम्मलित करते हुए 26 नवीन विद्यालयों के संचालन हेतु कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से समस्त विद्यालयों का संचालन आगामी शैक्षिक सत्रों में प्रारम्भ किया जायेगा। विभागीय विशेष विद्यालयों द्वारा आईएसओ 9001 :  2015 प्रमाणन प्राप्त करने के लिए अपनी अद्योसंरचना एवं मानकों मे आवश्यक परिवर्तन व परिवर्धन करते हुए अद्यतन 16 विद्यालयों द्वारा आईएसओ प्रमाणन प्राप्त किया व स्मार्ट क्लास की व्यवस्था लागू की गयी। विभागीय विशेष विद्यालयों हेतु गुणवत्तापरक शिक्षा एवं तकनीकी नवाचार हेतु ई-लर्निंग रिसोर्स सेंटर की स्थापना एवं संचालन ई-लर्निग वेब पोर्टल ज्ञानन्दा से लाईव कर दिया गया है। 

दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों मे खेल प्रतिभाओं के विकास एवं राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं हेतु दिव्यांग खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय परिसर मे दिव्यांगजन हेतु बाधारहित एवं समस्त सुविधाओं से युक्त विशिष्ट स्टेडियम स्थापित किया गया है। इस कड़ी मे आगे बढ़कर प्रदेश के कुछ अन्य जनपदों में खेल कलस्टर या मिनी विशिष्ट स्टेडियम की स्थापना करायी जायेगी।

दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड बैठक मे आये सदस्यों ने दिव्यांगजन मंत्री के समक्ष दिव्यांगजनों के हितों के लिए अपने सुझाव दिये। बैठक में सदस्य विधानसभा डॉ. मुकेश चन्द्र वर्मा, अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण हेमन्त राव, विशेष सचिव दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सत्यप्रकाश पटेल, पदमश्री विजेती दीपा मलिक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।