Sunday 25 April 2021

दो कार्यकर्ताओं के निधन पर पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने दी श्रद्धांजलि



 

धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। शुक्रवार को कांग्रेस ने अपने दो कार्यकर्ता खो दिए। महिला कार्यकर्ता समेत दो कार्यकतार्ओं के निधन पर पार्टी के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। महानगर कांग्रेस कमेटी में सचिव रहीं और साहित्यकार रेणुका अरोड़ा और जिला कांग्रेस कमेटी में सचिव रहे धारा सिंह वर्मा का शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो गया। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने दोनों कार्यकतार्ओं के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि इन दोनों कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस में सक्रिय रहते हुए पार्टी के लिए कार्य किया। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने दोनों कांग्रेस कार्यकतार्ओं को श्रद्घांजलि अर्पित की है। कांग्रेस की ओर से उन्होंने कहा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। साथ ही पीड़ित परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता भी प्रदान करे। कांग्रेस दुख की इस घड़ी में दोनों शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी हुई है। 



वार्ड 17 में हुआ सेनेटाइजर व सफाई अभियान

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

पिलखुवा। शनिवार को नगर के वार्ड नं-17 में अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, भाजपा जिलामंत्री व नामित सभासद ललित गर्ग मोदी एवं सभासद प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया व सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सभी नगरवासियो से अपील है कि इस कोरोना महामारी के दौरान मास्क लगा कर रहें व दूरी बनाकर रहें। समयसमय पर हाथ साबुन से धोते रहें। अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखें। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिएं पात्र हैं वो सभी जल्द से जल्द वैक्सीन लगवालें देर ना करें। नामित सभासद ललित मोदी ने कहा कि कोरोना कि दूसरी लहर बहुत तेजी से फेल रही है। हम सब को अपना बचाव स्वयं करना होगा। बहुत जरूरी कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं। अन्यथा घर पर ही सुरक्षित रहें।





Saturday 24 April 2021

वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी घर में कोरिटाईन होने के बाद भी वार्ड में कराया सेनिटाइजर



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

आज वार्ड नंबर 37 में पार्षद सरदार सिंह भाटी घर में कोरिटाईन होने के बाद भी पार्षद  ने अपने वार्ड की चिंता करते हुए आज वार्ड में सेनिटाइजर कराया गया इस मौके पर कालीचरण पहलवान रवि भाटी  सदस्य टेलीफोन एडवाइजर कमेटी भारत सरकार कैलाश यादव अशोक भाटी  भाजपा युवा नेता आर डब्लू के अध्यक्ष  राम चरण प्रधान और समिति के सदस्य भगत करोना यौध्या सुनील पवार राजेश यौध्या ने सुबह से ही पूरे वार्ड में लगे रहे। इस मौके पर रवि भाटी ने नगर आयुक्त महोदय और महापौर आशा शर्मा  को हार्दिक आभार व्यक्त किया और कालीचरण पहलवान  ने सभी देश वासियों और भाई बहनों से आग्रह किया है कि दो गज की दूरी और मास्क लगाकर रहें अशोक भाटी  ने गौरी शंकर ईन्कलेब में किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो एक दुसरे की मदद करें यैसा आहृवान किया और कैलाश यादव ने आपस में एक दूसरे की सहायता करें और पार्षद भाई सरदार सिंह भाटी जो करोना पाज़िटिव होने पर भी हम सभी वार्ड की सेवा में लगे हैं हम पार्षद भाई सरदार सिंह भाटी  को हार्दिक आभार और धन्यवाद करते हैं और प्रभू से प्रार्थना करता हूं कि हमारे भाई पार्षद जल्दी ठीक हो कर हम सबका मार्गदर्शन करें जय हो







208 वा आर्य वेबिनार सोल्लास संम्पन्न

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में कोरोना काल में 208 वां वेबिनार ऑनलाइन जूम पर आयोजित किया गया। विषय था "सत्ता का तंत्र और संभावनाएं",साथ ही राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की 47 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि आजादी से पहले रामधारी सिंह दिनकर विद्रोही कवि और आजादी के बाद राष्ट्रवादी कवि कहलाये। वह देश भक्ति, ओज, वीर रस, विद्रोह, आक्रोश व क्रान्ति के कवि रहे। आपातकाल में उनकी रचना "सिंहासन खाली करो कि जनता आती है" ने तहलका मचा दिया। दिनकर कवि,लेखक,निबंधकार, विद्वान रहे और आपकी कविताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में अग्नि का काम किया। आपका निधन 24 अप्रैल 1974 को चेनई में हुआ था।पद्मभूषण,साहित्य अकादमी सहित अनेको पुरस्कारों से सम्मानित हुए ऐसे स्वाभिमानी कवि का जीवन आज सबके लिए आदर्श है। मुख्य वक्ता डॉ. मनोज तंवर (गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार) ने कहा कि सत्ता और तंत्र दोनों भिन्न भिन्न स्थितियां हैं वहीं दोनों को साथ रखे बिना सामाजिक संगठन भी सम्भव नही।सत्ता जहां मुख्यतया शक्ति को बांधने का प्रयास है वहीं तंत्र वो सिस्टम है जो शक्ति के बिखरे बुरे अणुओं को एक साथ रखने का प्रयास करता है!वास्तव में सत्ता का मूल शक्ति के केन्द्रीयकरण और विकेन्द्रीयकरण में निहित है!समाज पूर्णतया एक संश्लेषणात्मक प्रक्रिया है जिसका संश्लेषण स्वेच्छा से तब होता है जब प्रत्येक व्यक्ति एक सक्रिय इकाई हो जो कि सम्भव नही है और एक तंत्र के रूप में संश्लेषण तब होता है जब व्यक्तियों का गुट एक वर्ग अथवा कबिले का रुप लेता है। यहीं से राजनैतिक तंत्र की शुरुआत होती है जो समय पर राजतंत्र और लोकतंत्र जैसे तंत्रों के रुप में विकसित होता है। भविष्य में किसी अन्य तंत्र की संभावना तो नही है अपितु लोकतंत्र का ही एक ऐसा विकसित रूप प्रकट हो सकता है जिसमे समाज की सबसे छोटी इकाई एक मनुष्य भी दिन प्रतिदिन के निर्णयों में प्रत्यक्ष भागीदार होगा तथा जिसमे टेक्नोलॉजी मुख्य भूमिका निभाएगी। अध्यक्षता करते हुए प्रो.विश्राम वाचस्पति( प्रपौत्र स्वामी श्रद्धानंद  व पूर्व फीचर संपादक, हिन्दुस्तान) ने रामधारी सिंह दिनकर को नमन करते हुए क्रांतिकारी कवि बताया, उन्होंने कहा कि कोरोना-काल में जहां हर तरफ निराशा और दुख का माहौल है,वहां अनिल आर्य द्वारा लगातार संचालित किए जा रहे ऐसे आयोजन इम्युनिटी बूस्टर का काम कर रहे हैं। वहीं डॉ. मनोज तंवर  द्वारा एक गंभीर और सामयिक विषय पर चर्चा से मानसिक खुराक हासिल हुई।  केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री प्रवीण आर्य ने आज के कवियों को दिनकर जी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।योगाचार्य सौरभ गुप्ता ने कुशल संचालन किया । गायिका सुदेश आर्या, पुष्पा चुघ, उर्मिला आर्य, जनक अरोड़ा, ईश्वरदेवी, सुशांता आर्या, चंद्र कांता आर्या, नरेंद्र आर्य सुमन, नरेश खन्ना, प्रवीना ठक्कर आदि ने मधुर गीत सुनाये।







हालात अब बेकाबू हो चुके हैं जिसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है: लोकेश चौधरी

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी लोकेश चौधरी का कहना है कि कोरोना की रोकथाम करने के बजाये केंद्र सरकार और सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी अब भी बंगाल के चुनाव में बिजी हैं। भारत को छोड़कर अन्य सभी देशों ने कोरोना से लडने के इंतजामों पर काम किया लेकिन हमारी सरकार सिर्फ चुनाव में उलझी रही है। आज जब हालात बद से बत्तर हो चुके हैं, ऐसे समय में भी सरकार सिर्फ चुनाव की बात कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर कुछ सुझाव दिए उनका भी सरकार में बैठे लोगों की ओर से मजाक बनाया गया। राहुल गांधी की कही हुई बातें आज सच साबित हो रही है। लोग मर रहे हैं और देश का मुखिया बांसूरी बजा रहा है। हालात अब बेकाबू हो चुके हैं जिसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। 




निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने कर्मचारी नेताओं को जूस पिलाकर धरना कराया समाप्त




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। गुरुवार को नगर निगम में सफाई कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेताओं द्वारा सफाई कर्मचारियों की सफाई के दौरान हो रही मौतों पर निगम प्रांगण में बैठकर निर्वस्त्र होकर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांगों को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मोर्चा के नेता राजेश चौहान ने कहा कि निगम प्रशासन सफाई कर्मचारियों का गहरा शोषण कर रहा है। 2 वर्ष हो चुके हैं सफाई कर्मचारियों को अवकाश नहीं दिया गया है। उन्हें 24 घंटे काम करना पड़ रहा है। जिस दबाव के कारण उनकी मौतें हो रही हैं। राहुल जो चुनावी ड्यूटी से लौट रहा था अस्पताल में एडमिट है। मलखान जो बीमार अवस्था में चुनावी ड्यूटी में भेजा गया वह जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर मृत्यु को प्राप्त हो गया। इसके अलावा कई सफाई कर्मचारी जो कोरोना के कारण मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार ने निगम प्रांगण पहुंचकर कर्मचारी नेताओं से वार्ता की और उनकी मांगों को 1 सप्ताह के अंदर पूरा करने का आश्वासन दिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व निगम पार्षद प्रदीप चौहान ने कर्मचारी नेताओं को जूस पिलाकर उनका धरना खुलवाया। इस अवसर पर संयुक्त मोर्चा के नेता राजेश चौहान, राहुल चौहान बाल्मीकि, शक्ति जीनवाल, आजाद वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, रंजीत वाल्मीकि, प्रवीण, प्रवीण गहलोत, जोनी जीनवाल, सनी बाल्मीकि आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



पीएम मोदी करते हैं मन की बात, लेकिन जन की नहीं सुनते: सतीश शर्मा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पूर्व मंत्री सतीश शर्मा का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा मन की बातें करते हैं, लेकिन जन की बातें क्या हैं उन्हें समझने की कौशिशें नहीं करते हैं। आज जनता कोरोना महामारी से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है और देश का पीएम आज भी बंगाल के चुनाव में उलझा हुआ है। देश को अच्छे दिन आने का सपना दिखाकर आज देश भयावह दिन देख रहा है। जनता को बीच मझधार में छोड़ दिया गया है। आज अस्तपालों में बेड से लेकर , वेंटिलेटर, आक्सीजन आदि के लिए दर दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। देश आज जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार में बैठे मंत्री जिम्मेदार हैं।



कोरोना में सरकार फेल, कालाबाजारी हो चुकी है शुरू: राहुल चौधरी




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष राहुल चौधरी का कहना है कि देश में वर्तमान कोरोना के हालात बेकाबू हैं और देश में हजारों लोग मौत के आगोश में समां रहे हैं। बिना चिकित्सा के देश का युवा और बुजुर्ग सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। देश में रेमिडिसीवर इंजेक्शन तक की कालाबाजारी की जा रही है और देश की सरकार हाथ पर हाथ बैठे हुई है। प्राइवेट अस्पताल पूरी तरह से निरंकुश हैं और अस्पतालों में आक्सीजन आदि की कमी है। केंद्र सरकार को कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए पांच से छह महीने का समय मिला था लेकिन सरकार ने कोरोना से निपटने के बजाये, चुनाव में अपना पूरा फोकस लगा दिया। आज देश बबार्दी के कगार पर पहुंच गया है लेकिन पीएम मोदी के लिए सत्ता बड़ी है ना कि जनता।



कोरोना को छोड़कर , चुनाव के लिए सभी किए इंतजाम: सुरेश बंसल

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। पूर्व शहर विधायक सुरेश बंसल का कहना है कि कोरोना की रोकथाम करने के बजाये केंद्र सरकार और सरकार के मुखिया पीएम नरेंद्र मोदी अब भी बंगाल के चुनाव में बिजी हैं। भारत को छोड़कर अन्य सभी देशों ने कोरोना से लडने के इंतजामों पर काम किया लेकिन हमारी सरकार सिर्फ चुनाव में उलझी रही है। आज जब हालात बद से बत्तर हो चुके हैं, ऐसे समय में भी सरकार सिर्फ चुनाव की बात कर रही है।



भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है: राकेश यादव

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। सभापति संसदीय एवं सामाजिक सद्भाव समिति के सदस्य एवं  समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री राकेश यादव ने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि यह सरकार देश के नागरिकों को मूल मौलिक अधिकार प्रदान करने में 'पूरी तरह से विफल' रही है। उन्होंने कहा, आॅक्सीजन की अनुपलब्धता के कारण मरने वाले कोविड रोगियों के देश भर से आने वाली रिपोर्ट से पूरा देश सदमे में है। भाजपा सरकार भारत के नागरिकों को 'जीवन का अधिकार' प्रदान करने में पूरी तरह से विफल रही है। विपक्ष के नेता ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा को एक मिनट के लिए भी सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा, लोग हांफ रहे हैं और केंद्र में असंवेदनशील भाजपा सरकार बयानबाजी में व्यस्त है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को हस्तक्षेप करना चाहिए और संकट को संभालने के लिए तुरंत एक सशक्त समिति का गठन करना चाहिए।



आॅक्सीजन देने वाले पौधे अधिक से अधिक लगायें: देवेंद्र हितकारी

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। आज कोरोना काल में जब पूरे देश में आॅक्सीजन के लिए हाहाकार मचा है ऐसे में गाजियाबाद के समाजसेवी एवं योगाचार्य देवेंद्र हितकारी ने सभी लोगों को सलाह दी है कि वे अधिक आॅक्सीजन देने वाले पौधे अधिक से अधिक संख्या में लगायें। देवेंद्र हितकारी ने कहा कि पेड़- पौधों एवं प्राणियों द्वारा छोड़ी हुई कार्बन-डाई-आॅक्साइड के अपने में समाकर आक्सीजन बाहर छोड़ते रहते हैं। यह एक निरंतर सतत प्रक्रिया है। आज के महामारी के माहौल में समय से अस्पतालों में चिकित्सा और वेंटिलेटर न मिलने से सैकड़ों लोगों की जान जा रही है। हम सबको यह जरूरी हो जाता है कि हम सब अपने घरों में, पार्कों में और यथा संभव स्थानों पर अधिक आक्सीजन देने वाले पौधे जैसे बेल पत्र, पिपल, जामुन, पिलकन, नीम, आदि लगायें और उनका पोषण कर पोधों से परस्पर आक्सीजन प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ ले सकतें हैं। हितकारी ने कहा यह दीर्घ परस्पर लाभकरी प्रक्रिया है। भावी पीढ़ी व आमजनों को आक्सीजन हमें योग के प्राणायाम आदि में लाभकारी सिद्ध होगी।



गाजियाबाद में गुरुद्वारे ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंदिरापुरम के गुरुद्वारे ने अनूठी पहल शुरू की है। गुरुद्वारा संचालकों ने आॅक्सीजन लंगर शुरू किया है। लंगर में कोरोना मरीजों को आॅन रोड आॅक्सीजन दी जा रही है। लोग मरीज को ले जाकर तुरंत आक्सीजन दिलवा रहे हैं। यह सेवा गुरुवार रात से शुरू की गई है और अब तक करीब 35 लोगों को आॅक्सीजन दी जा चुकी है। संचालकों का कहना है कि प्रशासन इसमें मदद करे और आॅक्सीजन की सप्लाई लगातार दिलवाना सुनिश्चित करे। इंदिरापुरम के गुरुद्वारे में आॅक्सीजन लंगर का संचालन करने वाले खालसा हेल्प इंटरनेशनल के फाउंडर गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि शहर में आॅक्सीजन न मिलने की वजह से लगातार हो रही मौत को देखते हुए आॅक्सीजन लंगर चलाने का निर्णय लिया गया है। उनकी संस्था ने करीब 40 आॅक्सीजन सिलेंडर और आॅक्सीजन देने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जुटाए हैं। इसके साथ ही बगैर देर किए रात में ही आॅक्सीजन लंगर चालू कर दिया गया। रात से लेकर अब तक करीब 35 लोग आॅक्सीजन ले चुके हैं। गुरुप्रीत ने बताया कि कोरोना मरीज का आॅक्सीजन का लेबल अचानक गिरना शुरू होता है, परिजनों को अस्पताल में बेड या आॅक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करने में समय लगता है। ऐसे में लोग मरीज को लेकर यहां आते हैं, जिनमें से कुछ लोग अस्पतालों में बेड की व्यवस्था होने के बाद मरीज को ले जा रहे हैं और कुछ लोग यहीं रुक कर आॅक्सीजन दिलवा रहे हैं। यहां पर गाड़ियों से आने वाले मरीजों को वाहन के अंदर ही आॅक्सीजन दी जा रही है और जो आटो या दोपहिया वाहन से आते हैं, उन्हें गुरुद्वारे में रोक कर आॅक्सीजन दी जा रही है। लंगर में किसी तरह की कागजी औपचारिकता की आवश्यकता नहीं है। इस वजह से मरीज को गुरुद्वारे पहुंचते ही आॅक्सीजन मिल रही है। लोगों की जान बचाने को शुरू किए गए इस लंगर के लिए गुरुप्रीत सिंह ने प्रशासन से अपील की है कि वे आॅक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराए, जिससे मरीजों को चौबीसों घंटे आॅक्सीजन आॅन रोड उपलब्ध कराई जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। मरीजों को प्राथमिकता उपचार के लिए डॉक्टर भी मौजूद है।



पार्षद महेंद्र चौधरी ने वार्ड-61 में कराया सैनिटाइजेशन





धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। भाजपा निगम पार्षद महेंद्र चौधरी और नगर निगम कर्मचारियों ने मिल कर वार्ड के 61 वसुंधरा में विभिन्न सॉसाययटी व सेक्टर में करवाया गया जिसमें वसुंधरा सेक्टर 4 की वतार्लोक अपार्टमेंट, प्रज्ञाकुंज, एसजी, इम्प्रेशन व सेक्टर 2उ की सद्भावना सॉसाययटी में नगर निगम द्वारा किया गया। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर व महापौर आशा शर्मा संजीव व उनकी नगर निगम टीम का विशेष धन्यवाद। साथ में कांति त्यागी, अजीत सिंह का सहयोग रहा। पार्षद महेंद्र चौधरी ने बताया वसुंधरा कॉलोनी को सैनिटाइजेशन करने का काम किया, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। पूरा स्टाफ वार्ड घर- घर जाकर इलाके को सैनिटाइज करने का काम कर रहा है, जिससे संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील भी की कि यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जब तक जरूरी न हो घरों से बाहर न निकलें. जरूरी होने पर मास्क लगा कर ही बाहर निकलें. पार्षद ने जनता से कहा कि कोरोना को हराने में हमारी  जीत है।



वार्ड की हर गली मोहल्ले में किया जाएगा सैनिटाइजर और फागिंग का कार्य: तेजपाल राणा



धनसिंह-समीक्षा न्यूज  

साहिबाबाद। नगर निगम वार्ड नंबर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वार्ड - 64 गरिमा गार्ड़न के अंतर्गत शालीमार सिटी सोसाईटी, पुष्पा गार्ड़न, अशोक वाटिका व गरिमा गार्ड़न क्षेत्र के अंतर्गत क्लिनिक, जनसेवा केंद्र, स्कूल, धार्मिक स्थलों, नर्सिंग होम,मिनी मॉल, शोरूम व उन घरों को जिनमें मृत्यु हो गई है, उन घरों को भी पूरी तरह से सेनेटाइज्ड कराया गया। कल कार्यालय पर निगम कर्मचारियों को दिए गए निदेर्शों के पालन में वार्ड के हर गली मोहल्ले में सैनिटाइज्ड और फॉगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। 





आप स्वस्थ होंगे तो परिवार भी स्वस्थ होगा: हिमांशु शर्मा


 

धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। लाजपत नगर वार्ड 75 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी एवं समाजसेवी पंडित हिमांशु शर्मा ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोविड-19 जैसे खतरनाक दौर में अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखने का काम करें और इसके लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। हिमांशु शर्मा ने कहा कि मुझे आशा है की आप स्वस्थ होंगें और परिवार में भी सभी स्वस्थ होंगें। कृपया आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और कुछ समय के लिए सार्वजनिक रूप से मिलने से बचे। क्योंकि आप इस समाज की अमूल्य धरोहर हैं और मै चाहता हूं , की मेरा हर एक आदरणीय, माता, बहन, बुजुर्ग एवं युवा मित्र और उसका परिवार स्वस्थ एवम् सुरक्षित रहे। लेकिन हमें स्वस्थ रहने के लिए अपने साथ-साथ अपने परिवार के लोगों को भी जागरूक करना होगा और उन्हें बताना होगा कि हमेशामास्क लगाकर रखें और सोशल  डिस्टेंस का पूरा पालन करें ! पंडित हिमांशु शर्मा ने कहा कि अगर इस संकट में मैं किसी भी तरह आपके काम आ सकूं तो मैं आपकी सेवा में 24 घंटे सातों दिन तत्पर पर हूँ ! हम सुरक्षित होंगे तो समाज सुरक्षित होगा और जब समाज सुरक्षित होगा तो पूरा देश सुरक्षित होगा।



पार्षद तेजपाल सिंह राणा ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

साहिबाबाद। नगर निगम वार्नं बर 64 के पार्षद एवं भाजपा नेता तेजपाल सिंह राणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि वार्ड 64 गरिमा गार्ड़न के इरशाद गार्ड़न में शमशाद पब्लिक स्कूल के सामने वाली गली में 4 दिन पूर्व किये गए उद्घाटन वाले निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। मौके पर नालियों के निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंटों की क्वालिटी खराब पाई गई तो तुरंत काम रुकवाकर अच्छी क्वालिटी की ईंटों का उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए इसके साथ अन्य त्रुटियों को भी ठीक कराया गया।



Friday 23 April 2021

नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र का किया दौरा




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

लोनी। भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने लोनी नगर पालिका क्षेत्र का दौरा किया तथा कोरोना नामक भयावह बीमारी को देखते हुए एवं गंभीरता को समझते हुए लोनी नगर पालिका अधिकारियों के साथ खन्ना नगर कार्यालय पर एक बैठक की तथा अपने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को एवं अधिकारियों को दिशा निर्देशित करते हुए लोनी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने एवं सभी कालोनियों में सैनिटाइजेशन करवाने एवं पानी की बौछार करवाने के लिए निर्देशित किया किया तथा इस महामारी के दौर में सभी कर्मचारियों से अपने कार्य को लेकर पिछले वर्ष की भांति बहुत ही गंभीरता के साथ एवं अपनी सुरक्षा के साथ-साथ क्षेत्रवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के लिए कहा। रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी में हुई आकस्मिक पारिवारिक क्षति होने पर दुखी परिजनों को पहुंच कर सांत्वना दी तथा लोनी नगर पालिका अध्यक्ष ने लोनी की जनता से अपील की है की यह यह बहुत नाजुक समय है हम सभी को बहुत ही गंभीरता के साथ आने वाले समय को बिताना है महामारी का दौर जल्द ही बीत जाए ऐसी वह कामना करती है तथा लोनी की जनता से अपने आसपास सफाई रखने वह किसी भी प्रकार की वायरल फीवर होने पर घबराने या परेशान ना हो सामान्य बुखार होने पर हर प्रकार की एहतियात बरतें तथा चिकित्सक की सलाह पर दवाई का सेवन करें तथा मन एवं मस्तिष्क को स्वच्छ रखें तथा नेगेटिव सोच ना रखें जल्दी यह बुरा समय भी चल जाएगा हम सभी अपनी तरफ से प्रयास कर रहे हैं पूरी लोनी क्षेत्र में सैनिक डाइजेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है तथा साफ सफाई की व्यवस्था को युद्ध स्तर पर कराया जाएगा आप सभी लोग एक दूसरे का हौसला बढ़ाएं तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डर का माहौल ना बनाएं सकारात्मक माहौल बनाए रखें आसपास जिससे लोग बीमार होने पर भी जल्द ही स्वस्थ हो तथा अपने परिवार के बीच रहे अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना जाएं और सरकार के द्वारा किए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें ।





विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी सीएचसी और निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण

 



धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद और दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलें के मद्देनजर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुक्रवार को लोनी सीएचसी समेत लोनी के निजी अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इस दौरान विधायक ने बताया कि लोनी में प्रशासन को युध्दस्तर पर कोविड को लेकर तैयारियां की जाए। सभी जरूरतमंद अस्पतालों को ऑक्सीजन मुहैया करवा दिया गया है। कोविड टेस्ट की जांच में भी तेजी लाई गई है। कुछ अस्पतालों द्वारा वायरल को कोरोना बताकर उपचार में आनाकानी करने वाले अस्पतालों को सख्त निर्देश दिए गए है। सीएचसी के ओपीडी को आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया है। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और सेनिटाइजेशन का कार्य भी शुरू किया जा चुका है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के निरीक्षण का दिखा असर, पटरी पर लौट रही है व्यवस्था:  पिछले वर्ष की तरह  विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय मैदान में पिछले वर्ष के लॉकडाउन की भांति कार्यकर्ताओं की टीम के साथ उतर चुके है। इस दौरान विधायक लगातार प्रशासनिक इंतजामों की स्वंय समीक्षा कर रहे है और लोनी को कॉरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए है। विधायक ने बताया कि प्रशासन ने आइसोलेशन और कोविड अस्पताल बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। लोनी के लोगों को आपात सहायता पहुंचाने के लिए भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्वंयसेवी संगठनों की टीम 'विधायक कोविड हेल्प डेस्क' के माध्यम से लगातार काम कर रही है। जो लगातार लोनी और अन्य स्थानों से सोशल मीडिया एवं फ़ोन आदि पर मदद के लिए आ रहे संदेश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मदद पहुंचा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुसार कोविड के जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य भी हमारी टीम कर रही है। लोनी में कोविड से संबंधित सभी सुविधाएं पूरे तरीके से बहाल हो हो रही है। लोनी की देवतुल्य जनता से अपील है कि घबराएं नहीं, कोविड नियमों का पालन सख्ती से करें।  स्थिति नियंत्रण में है।  कोविड का कोई भी लक्षण दिखने पर चेकअप अवश्य करवाएं, छुपाएं नहीं। साथ ही विधायक ने निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समय में वायरल/मौसमी बुखार के मामले भी ज्यादा आ रहे है। कुछ अस्पतालों द्वारा उसे कोरोना समझकर इलाज से मना किया जा रहा है जिससे लोगों माहौल पैनिक हो रहा है, ऐसे अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। मुझे विश्वास है कि पिछले वर्ष की भांति ही हम सभी देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सभी सामाजिक-धार्मिक संगठन, एनजीओ, आरडब्लूए, कॅरोना वारियर्स और भाजपा कार्यकर्ता मिलकर सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण पेश करेंगे और कॅरोना को पुनः मात देने में कामयाब होंगे। 







शरीर में ऑक्सीजन कि पूर्ति करे ऐसे





साभार-इंडिया टीवी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार proning  के लिए रोगी को पेट के बल लेटना है और एक सिरहाना मुंह या गर्दन के नीचे, एक या दो सिरहाने छाती और पेट के नीचे तथा 2 सिरहाने टांगों के नीचे रखने हैं। इस क्रिया के लिए 4-5 सिरहानों की जरूरत पड़ेगी और साथ में क्रिया के दौरान रोगी को लगातार सांस लेते रहना है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह चेतावनी भी दी है कि 30 मिनट से ज्यादा  proning   की क्रिया को नहीं करना है।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने  proning  को लेकर कुछ और चेतावनी भी जारी की है जिसके अनुसार भोजन करने के बाद एक घंटे तक इस क्रिया को नहीं करना है, किया को तभी करना है जब यह करना आसान लगे। इसके अलावा गर्भावस्था होने की स्थिति या हृदयघात की स्थिति में इस क्रिया को नहीं करना है। 

पार्षद अर्चना सिंह ने खींचा ध्यान

 




धनसिंह-समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। शायद ही ऐसा कभी हुआ हो कि अस्पतालों में बेड और शमशान में चिता जलाने जलाने के लिए लोगों को इतना संघर्ष करना पड़ा हो। खासतौर पर लोगों को अंतिम संस्कार के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। हिंडन मोक्ष स्थली पर हालात पहले ही खराब हैं। इसके अलावा शहर में तीन जगह और शमशान घाट हैं। जिसमें से एक शमशान घाट शास्त्री नगर के मंहिद्रा एनक्लेव में है। बीते 15 सालों से यह शमशान घाट अस्तित्व में है। बावजूद इसके यहां कुछ कमियां अभी भी हैं। जिनकी ओर पार्षद अर्चना सिंह ने गौर करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शास्त्री नगर महिंद्रा एनक्लेव श्मशान घाट (मोक्ष स्थली) पर बीते लगभग 15 वर्ष से शवों के दाह संस्कार किए जाते हैं। लेकिन आज तक यहां पर रसीद कटने की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है। पार्षद ने नगर आयुक्त और महापौर से निवेदन किया है कि रसीद की प्रक्रिया को शुरू करवाई जाए। रसीद ना कटने की वजह से मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने संबंधित की प्रक्रिया में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा यहां पर एक कमेटी का गठन भी किया जाए या फिर नगर निगम अपने अधीन इस श्मशान स्थली को लेकर व्यवस्थित व सुचारू रूप से कार्य करवाएं। ताकि दाह संस्कार करने आने वाले लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी का सामना ना करना पड़े और आगे की भी कार्य प्रक्रिया में उन्हें सहूलियत हो।